गुरुवार, 10 मार्च 2011

थाने मेंऔर पिटाई के साथ शराब और पेशाब पिलाया


रिश्वत नहीं दी तो थाने में दलित को बेरहमी से पीटा, तीन निलंबित

और पिटाई के साथ शराब और पेशाब पिलाया?


बाड़मेर . सिणधरी के एक कालबेलिया परिवार में पुलिस के डर से सदमे में है। इस परिवार के एक सदस्य का आरोप है कि उसे सिणधरी थाना पुलिस ने न सिर्फ बेहरमी से पीटा गया बल्कि थाने में बैठाए रखने के दौरान उससे र्दुव्‍यवहार भी किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर एसपी ने सिणधरी थानाधिकारी मूलाराम व दो कांस्टेबलों को जांच होने तक निलंबित कर दिया है।

दलित जाति के सिणधरी निवासी जबरनाथ ने बताया कि उसे 2 मार्च को चोरी का कथित आरोपी बताते हुए पुलिस ने बिना कागजों में गिरफ्तारी दिखाए थाने में छह दिन तक बंधक बनाए रखा। 8 मार्च तक उसे पुलिस के जवान थाने में बेहरमी से पीटते बाद में निदरेष मानते हुए पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस की यातनाओं से जबरनाथ की तबीयत बिगडने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार चल रहा है।

रिश्वत नहीं दी तो किया गिरफ्तार:
 

जबरनाथ ने बताया कि दो कांस्टेबलों ने 15 हजार रुपए की रिश्वत के पूरे रुपए नहीं देने पर उसे झूठे मामले में फंसाया है। मांगी। उसने पांच हजार रुपए दे दिए। शेष राशि नहीं चुकाने पर कांस्टेबल आए दिन उसे परेशान करते थे। 1 मार्च को पुलिस ने उसे झूठे मामले पकड़ कर ले गई।
सिणधरी थानाधिकारी
मूलाराम  से सवाल
क्या जबरनाथ को थाने में बंधक बना कर रखा गया?
थानाधिकारी : हां उसे चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए थे। बंधक नहीं बनाया।
तो फिर कागजों में इसे दर्ज क्यों नहीं किया?
थानाधिकारी : जरूरत नहीं समझी और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
जबरनाथ पर शक करने का आधार क्या था?
थानाधिकारी : वो तो एक पागी (पैरों के निशान देखकर पहचान करने वाले) को दिखाया था। उसने उसके पैर होने की बात कही।

तो क्या पुलिस के पास पागी होते हैं और रिकॉर्ड में ये बात दर्ज होती है?

थानाधिकारी : ऐसे कोई सरकारी पागी तो नहीं होते। न ही जांच में इसे माना जाता है लेकिन ऐसे ही पैर दिखा दिए थे।

लेकिन पीड़ित का आरोप है कि उसे 6 दिन थाने में रखा और पिटाई के साथ शराब और पेशाब पिलाया?

थानाधिकारी : आरोप बेबुनियाद हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आप जरा हमारा ध्यान रखना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें