सोमवार, 7 अप्रैल 2014

जसवंत समर्थको ने शहर के विभिन वार्डो में किया जनसम्पर्क

जसवंत समर्थको ने शहर के विभिन वार्डो में किया जनसम्पर्क 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को शहर के वार्ड संख्या छह ,सात और आठ में जसवंत समर्थको ने जनसम्पर्क कर वोट मांगे ,लोगो ने जसवंत सिंह को जिताने के प्रति उत्साह दिखाया। कैलाश मेहता और महेंद्र सिंह तारातरा के नेतृत्व में सेकड़ो युवा कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर पीले चावल बाँट लोगो को जसवंत के समर्थन में वोट देने कि अपील कि कुस्त मल  ,अनिल मारूड़ी , सुलतान सिंह देवड़ा ,भूर चंद सिंघवी ,प्रेम सिंह केलनोर ,रमेश धारीवाल ,विक्रम मेहता ,राहुल बोथरा ,विक्रम माली ,मगाराम माली ,  तरुण मुखी ,इसलाम खान ,विजय सिंह तारातरा ,बांक सिंह ,राहुल वडेरा ,प्रेम सिंह राजपुरोहित , विमल वडेरा  ,सबोज खान सहित सेकड़ो कार्यकर्ता थे। 

महारानी अति कर रही हें जसवंत

महारानी अति कर रही हें जसवंत
पूर्व विदेश मंत्री व बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह ने बालोतरा ,आसोतरा और पचपदरा में सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराणी(वसुंधरा) मेरे परिवार के पीछे पड़ी हुई है। मेरे साथ अपमान व अत्याचार हुआ। अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं, फिर भी महाराणी मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है। बाड़मेर से मेरा यह चुनाव फस्ट एंड लास्ट होगा।

जसवंत ने कहा कि मैंने बाड़मेर से चुनाव लडऩे को लेकर 10 बार शीर्ष नेतृत्व के सामने बात रखी। इसमें आडवाणी जी तो जानते थे, लेकिन राजनाथसिंह अज्ञान थे। जिसके बाद चुनाव समिति ने मेरा बाड़मेर से टिकट काट दिया। अब मैं निर्दलीय मैदान में उतरा हूं, तो मुझे और पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। जसोल गांव में उन्होंने मारवाड़ी बोलते हुए कहा कि 'अब आपणे मेरी लाज राखणी है, 17 अप्रेल रै दिन टॉर्च रौ बटन दबा कै भारी वोटों सूं जिताओ तब तो बात बणै'। सोमवार को जसवंत सिंह ने बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा ब्रह्मधाम मंदिर में दर्शन कर जीत के लिए मन्नतें मांगी, जसवंत सिंह को उनके गृह क्षेत्र में आम जन से भरोसा दिलाया कि क्षेत्र कि जनता पूरी तरह उनके साथ हें। इस अवसर पर उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे .

रामसर में जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन

रामसर में जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन

बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के रामसर कार्यालय का राम नवमी को शुभारम्भ किया गया। रामसर में मुख्य बाज़ार में सोमवार प्रातः दस बजे गुरु दयाल सिंह जी ने फीता काट कर उद्घाटन किया ,इस अवसर पर सरपंच आसुराम सुथार ,मौलवी कमालुदीन खर्ची ,नारायण सिंह चादर ,मोहम्मद अली त मलियार ,हबीब खान बाग्लेशर ,रतन लाल मोहता ,सुरताराम मेघवाल ,अनोपाराम मेघवाल ,श्याम सिंह रामसर ,जोगेन्द्र सिंहपूर्व उप प्रधान ,कमल सिंह भाचभर ,पृथ्वी सिंह सोढा भाचभर ,उप सरपंच हुकम सिंह भाचभर ,हिन्दू सिंह पाबुसरिया ,सफी खान सम्मा ,आसुराम मेघवाल ,मानाराम मेघवाल ,जानु खान सुवाडा ,जीवराज सिंह इंद्रोई ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

युवाओ में दाता के प्रति जूनून बढ़ा

युवाओ में दाता के प्रति जूनून बढ़ा
बाड़मेर दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के अपने गृह जिले बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के प्रति युवाओं में जूनून बढ़ रहा हें ,अजमेर में एडवोकेट द्वारा जसवंत सिंह को टिकट ना मिलने पर सर मुंडा कर विरोध जताने के बाद बाड़मेर शहर में दाता के प्रति युवाओ में क्रेज जबर्दस्त बढ़ने लगा हें ,युवाओ ने उनके समर्थन में सर पर उनके चुनाव चिन्ह टॉर्च बेटरी का निशाँ बना कर लोगो के प्रति आकर्ष पैदा कर रहे हें ,जसवंत युवा आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जसवंत के चुनाव चिन्ह के टट्टू अपने हाथो और सर पर बनवा जसवंत के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कि वाही आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए

जसवंत सिंह बाड़मेर में विकास कि गंगा बहाएंगे चित्रा सिंह

जसवंत सिंह बाड़मेर में विकास कि गंगा बहाएंगे चित्रा सिंह
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर जैन न्याति नोहरे के पास सभा का आयोजन कर जसवंत के लिए समर्थन माँगा ,चित्र सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह अपना अंतिम चुनाव बाड़मेर से विकास के लिए लड़ रहे हें। भाजपा ने जो खेल उनके साथ खेला उससे उनकी भावनाए और स्वाभिमान आहात हुआ ,इसका जवाब आपको सत्तरह अप्रैल को उनके पक्ष में मत देकर करे। इस अवसर पर कैलाश मेहता ने कहा कि जैन समाज जसवंत सिंह के साथ खड़ा हें ,सभा में सम्पत सिंघवी ,केवल चंद बोहरा ,विमल वडेरा ,राकेश जारी सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।

चित्रा सिंह ने सिणधरी धोरीमना में सभाओं को किया सम्बोधित


चित्रा सिंह ने सिणधरी धोरीमना में सभाओं को किया सम्बोधित

महंगाई का मुंह तोड़ जवाब दे जनता। । चित्रा सिंह


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने सोमवार को सिणधरी और धोरीमना के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा । चित्रा सिंह ने सोमवार को पायलान कलां ,पायला खुर्द ,लोलावा ,सड़ा ,भैडाना ,सिन्धासवा ,लूणवा ,रतनपुरा ,भाखरपुरा ,गाँवो में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाया।
सभाओ को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में जिस कदर भरष्टाचार और महंगाई बढ़ी हें उससे आम जन त्रस्त हो गया। कांग्रेस के खिलाफ जन आक्रोस हे ,उन्होंने कहा कि आम जनता को राहत दे ऐसा जन प्रतिनिधि चुने ,चित्र सिंह ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा अति आत्मविश्वास में हें जिसके चलते अपने सिद्धांतो से समझौता कर कांग्रेस के भरष्ट नेताओ को शामिल कर रही हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी ने जसवंत सिंह के साथ अच्छा व्यव्हार नहीं किया ,वरिष्ठ नेताओ के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा हें उससे भाजपा पर अंगुलियां उठने लगी हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह के अपमान कर मलानी के स्वाभिमान को ललकारा हें जिसका जवाब आपको सत्तरह अप्रैल को भारी तादाद में पोलिंग कर के देना हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। आपके सुख दुःख में साथी रहेंगे। चित्र सिंह के साथ राकेश जारी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,सहित कई लोग साथ थे वाही बड़ी तादाद में जसवंत समर्थक उपस्थित थे

कुंवारों को उम्मीद: मोदी आएंगे तो हमारे लिए दुल्हनें लाएंगे

नई दिल्ली। बिहार के कैमूर जिले के एक गांव में युवाओं की शादियां नहीं हो रही है। ये गांव पहाड़ी पर बसा हुआ है। गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है इसलिए कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता इस गांव में नहीं करना चाहता। कुंवारों को उम्मीद: मोदी आएंगे तो हमारे लिए दुल्हनें लाएंगे
पिछले दो साल से गांव के किसी भी युवक की शादी नहीं हुई है। गांव के लोग पिछले पांच साल से चट्टानों को तोड़कर रास्ता बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। इस गांव में अभी तक कोई प्रचार करने भी नहीं गया है। गांव में कुल 100 कुंवारें हैं। इनमें से ज्यादातर की उम्र 25 से 40 साल के बीच है।

एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने कमल फूल वाले मोदी जी के बारे में जरूर सुना है। ग्रामीणों के मुताबिक मोदी भी कुंवारे हैं। उम्मीद है कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो रोड बनवाएंगे। ग्रामीण झारखण्ड और यूपी से लड़कियां खरीद कर लाने के बारे में बात करते हैं। बदवान में पिछले दो साल में किसी की शादी नहीं हुई है।

ग्रामीणों को याद है कि कुछ वक्त पहले दो युवकों की शादी हुई थी क्योंकि वे झारखण्ड से 6-6 हजार रूपए में लड़कियां खरीदकर लाए थे। बदवान कलां और बदवान खुर्द की आबाजी करीब 5 हजार है। इनमें से 14,00 योग्य मतदाता है। दोनों गांव सासाराम के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि बसपा के रामचंद्र यादव ने उन्हें धोखा दिया है।

2005 में चुनाव जीतने के बाद यादव ने वादा किया था कि जब तक सड़क नहीं बन जाती तब तक वह शादी नहीं करेंगे। लेकिन यादव ने 2007 में शादी कर दी। इसके बाद से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ गया है। मोदी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी उस वक्त मिली जब गांव के लड़के समाचार पत्र पढ़ने के लिए 15 किलोमीटर दूर भगवानपुर गए। ग्रामीण चुनावों के बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं।

बदवान के बूथों को पांच साल पहले विनोबानगर के मैदानी इलाके में ट्रांसफर किया गया था। उस वक्त ग्रामीण सड़क का वादा करने पर वोट डालने गए थे। बदवान कलां के इंदर सिंह 68 साल के हैं। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। हाल ही में रामशंकर,सरजू और रामचंद्र की मौत हो गई थी। तीनों की उम्र 75 साल थी। तीनों की शादी नहीं हुई थी। कैमूर का जिला मुख्यालय गांव से 32 किलोमीटर दूर है।

ग्रामीणों को किराने का सामान खरीदने और बीमार होने पर डॉक्टर को दिखाने के लिए भगवानपुर जाना पड़ता है। 39 साल का विष्णु रत दास अमरीका के बाल्टिमोर के एक मंदिर में काम करता है। दास की भी शादी नहीं हुई है। ग्रामीणों की समस्या के हल के लिए वह अमरीका से गांव आया। उसका ज्यादातर वक्त बदवान और बाल्टिमोर के बीच गुजरता है। दास की एक टांग टूट गई थी। उसके कृत्रिम पैर लगा हुआ है। वह यह देखकर बहुत उत्साहित है कि पहाड़ी पर रहने वाले ग्रामीणों तक चार पहिया वाहन पहुंच रहे हैं।

बदवान खुर्द में रहने वाले 33 साल के बजरंग सिंह यादव का कहना है कि जो सड़क बनाने का वादा करेगा उसे वोट देंगे। उसने कहा,मोदी को लेकर बात होती है क्योंकि वह कुंवारे हैं। उम्मीद है कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो कुंवारों के बारे में सोचेंगे। पूर्व पंचायत मुखिया राम दयाल सिंह ने बताया कि पिछले दो साल में कोई शादी नहीं हुई है।

कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी

नागौर। भाजपा के प्रधान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नागौर जिले के जायल कस्बे में हुंकार भरते हुए 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलाकर दिल्ली भेजने की बात कही। मोदी कस्बे के मेला मैदान में नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीआर चौधरी के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे।कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी
कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर
मोदी ने कहा कि जब सरकार मजबूत बनती है तो अड़ोस-पड़ोस वाले भी चुप हो जाते हैं और लाइन पर आ जाते हैं।" मोदी ने अपने 26 मिनट के संबोधन में कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा संबोधित कर कहा कि उन्हें देश की जनता व सरकार से कोई लेना-देना नही है, कोई जिम्मेदारी उन पर है नहीं, और मजे ले रहे हैं। मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर है और मैडम सोनिया भाजपा पर जहर उगलने का आरोप लगा रही है।

पानी रोकने का पाप किसने किया
मोदी ने लाखा बणजारा का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान व गुजरात में जब हम कुएं व बावडियां देखते हैं तो लाखा बणजारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि उसने लोगों को पानी पिलाने के लिए कुएं व बावडियों का उनका निर्माण करवाया था। वसुंधरा राजे ने गत कार्यकाल में नागौर जिले के लोगों का दर्द समझते हुए नहरी पानी की योजना बनाई, लेकिन गहलोत सरकार ने आपका पानी रोक दिया। इस दौरान मोदी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि "आपका पानी किसने रोका?" जवाब मिला, कांग्रेस ने। मोदी ने कहा, "पानी रोकने का यह पाप किसने किया?"जवाब मिला, "कांग्रेस ने।" इसके बाद मोदी ने कहा कि जो जनता के हक को छीन ले, ऎसी सरकार को एक बार नहीं, सात पीढ़ी तक सजा देनी चाहिए।

कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता
मोदी ने कहा कि याद रखें कांग्रेस के कार्यकाल में जुर्म बढ़े। अब उसका बचना मुश्किल है। मोदी ने जनता से पूछा, "है कोई नाम जो कांग्रेस को बचा सके, है कोई नेता जो कांग्रेस को बचा सके। जिन लोगों में पार्टी को बचाने का दम नहीं, वे देश को क्या बचाएंगे।" मोदी ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है उसका जाना तय है। अब यह आपको तय करना है कि उन्हें विदाई कैसी देनी है। कांग्रेस को ऎसी विदाई देनी है कि सात पीढ़ी तक हिन्दुस्तान को ऎसे बुरे दिन देखने को नहीं मिले।

ये रहे उपस्थित
सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, लोकसभा प्रत्याशी सीआर चौधरी मुख्य मंच पर उपस्थित रहे, जबकि जिले के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, ऊर्जा मंत्री गजेन्द्रसिंह, सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, विधायक मानसिंह किनसरिया, मनोहरसिंह राठौड़, हबीबुर्रहमान, विजयसिंह चौधरी, श्रीराम भिंचर, सुखराम नेतडिया, डॉ. मंजू बाघमार, जिला प्रमुख बिन्दू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, डॉ. सहदेव चौधरी, दुर्गसिंह चौहान, रूपाराम मुरावतिया, बिरमदेवसिंह जैसास, जगबीर छाबा, लोकसभा प्रभारी राजकुमार रिणवा आदि दूसरे मंच पर बैठे।

कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी

नागौर। भाजपा के प्रधान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नागौर जिले के जायल कस्बे में हुंकार भरते हुए 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलाकर दिल्ली भेजने की बात कही। मोदी कस्बे के मेला मैदान में नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीआर चौधरी के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे।कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी
कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर
मोदी ने कहा कि जब सरकार मजबूत बनती है तो अड़ोस-पड़ोस वाले भी चुप हो जाते हैं और लाइन पर आ जाते हैं।" मोदी ने अपने 26 मिनट के संबोधन में कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा संबोधित कर कहा कि उन्हें देश की जनता व सरकार से कोई लेना-देना नही है, कोई जिम्मेदारी उन पर है नहीं, और मजे ले रहे हैं। मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर है और मैडम सोनिया भाजपा पर जहर उगलने का आरोप लगा रही है।

पानी रोकने का पाप किसने किया
मोदी ने लाखा बणजारा का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान व गुजरात में जब हम कुएं व बावडियां देखते हैं तो लाखा बणजारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि उसने लोगों को पानी पिलाने के लिए कुएं व बावडियों का उनका निर्माण करवाया था। वसुंधरा राजे ने गत कार्यकाल में नागौर जिले के लोगों का दर्द समझते हुए नहरी पानी की योजना बनाई, लेकिन गहलोत सरकार ने आपका पानी रोक दिया। इस दौरान मोदी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि "आपका पानी किसने रोका?" जवाब मिला, कांग्रेस ने। मोदी ने कहा, "पानी रोकने का यह पाप किसने किया?"जवाब मिला, "कांग्रेस ने।" इसके बाद मोदी ने कहा कि जो जनता के हक को छीन ले, ऎसी सरकार को एक बार नहीं, सात पीढ़ी तक सजा देनी चाहिए।

कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता
मोदी ने कहा कि याद रखें कांग्रेस के कार्यकाल में जुर्म बढ़े। अब उसका बचना मुश्किल है। मोदी ने जनता से पूछा, "है कोई नाम जो कांग्रेस को बचा सके, है कोई नेता जो कांग्रेस को बचा सके। जिन लोगों में पार्टी को बचाने का दम नहीं, वे देश को क्या बचाएंगे।" मोदी ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है उसका जाना तय है। अब यह आपको तय करना है कि उन्हें विदाई कैसी देनी है। कांग्रेस को ऎसी विदाई देनी है कि सात पीढ़ी तक हिन्दुस्तान को ऎसे बुरे दिन देखने को नहीं मिले।

ये रहे उपस्थित
सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, लोकसभा प्रत्याशी सीआर चौधरी मुख्य मंच पर उपस्थित रहे, जबकि जिले के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, ऊर्जा मंत्री गजेन्द्रसिंह, सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, विधायक मानसिंह किनसरिया, मनोहरसिंह राठौड़, हबीबुर्रहमान, विजयसिंह चौधरी, श्रीराम भिंचर, सुखराम नेतडिया, डॉ. मंजू बाघमार, जिला प्रमुख बिन्दू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, डॉ. सहदेव चौधरी, दुर्गसिंह चौहान, रूपाराम मुरावतिया, बिरमदेवसिंह जैसास, जगबीर छाबा, लोकसभा प्रभारी राजकुमार रिणवा आदि दूसरे मंच पर बैठे।

रेतीली धोरों में ब्रह्मोस का सफल परीक्षण



जैसलमेर। भारतीय सेना ने सोमवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के एडवांस्ड वर्जन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण टेस्ट रेंज में रेतीली धोरों के बीच ब्रह्मोस ने तयशुदा लक्ष्य पर आसानी से लक्ष्य साध दिया। 

रेतीली धोरों में ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि,"परीक्षण सफल रहा और मिसाइल ने तय लक्ष्य पर निशाना लगाया।" मिसाइल मोबाइल ऑटोनोमस लांचर द्वारा छोड़ी गई।

इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। परीक्षण के बाद अधिकारियों ने ऑपरेशन टीम को सफलता के लिए बधाई दी। भारत और रूस की साझेदारी में बनाई गई ये मिसाइल नौसेना और थल सेना दोनों में शामिल की जा चुकी है। ये मिसाइल 290 किलोमीटर रेंज में निशाना लगाने में सक्षम है।

वसुंधरा के शिकंजे से और मजबूत हो रहे जसवंत। भाजपा कि मुस्किले और बढ़ी

वसुंधरा राजे ने जसवंत के खिलाफ पूरी ताकत झोंकी


वसुंधरा के शिकंजे से और मजबूत हो रहे जसवंत। भाजपा कि मुस्किले और बढ़ी

बाड़मेर राज्य कि मुखिया वसुंधरा राजे और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बीच मूंछ कि लड़ाई दिलचस्प होती जा रही हें जहां वसुंधरा राजे ने जसवंत लहर को ख़त्म करने के लिए अपने सभी हथियार इस्तेमाल कर करीब दो दर्जन से अधिक भाजपा नेताओ को बाड़मेर में झोंक दिया। वसुंधरा ने जसवंत को रोकने के लिए अपने विधानसभा के भाजपा के हर जाती वर्ग के विधायक को बाड़मेर भेजा। सामाजित और जाती आधारित नेताओ को भेज जसवंत पर हमला बोल जसवंत को कमज़ोर करने का पूरा प्रयास वसुंधरा राजे कर रही हें ,वसुंंधरा अपनी जिद को केंद्रीय नेतृत्व के आगे सही साबित करने के लिए हर दांव पेंच आजमा बाड़मेर सीट कर्नल सोनाराम के खाते में जुड़वाना चाहती हें ,मजे कि बात हें वसुंधरा के इतने दबाव के बाद जसवंत सिंह कमज़ोर पड़ने कि बजाय और अधिक मज़बूत होते जा रहे हें। वसुंधरा राजे के इन प्रयासो से तीसरे नंबर पर चल रहे प्रत्यासी को हो गया वो इन दिनों दूसरे नंबर पर पहुँच भाजपा के कर्नल सोनाराम को तीसरे स्थान पर धकेल दिया हें। भाजपा और कांग्रेस के परंपरागत वोट बेंक में जसवंत सिंह ने जोरदार सेंध लगा दी हें। वसुंधरा राजे के जसवंत सिंह कि खिलाफत करने बाड़मेर आये भूपेंद्र यादव तो बालोतरा से गोयल चंद घंटो के लिए सिणधरी के एक गाँव जाकर चलते बने तो ओंकार सिंह लखावत मीडिआ के सामने जरुर गरजे जसवंत सिंह पर मगर मीडिआ ने उन पर ही सवाल दाग निरुत्तर कलर दिया। ओंकार सिंह को उनके ही चारण समाज ने दो तुक कह दिया कि जसवंत को ही वोट देंगे चाहे कुछ भी हो। वासु देवनानी ने सिंधी समाज के तीस एक लोगो को मंदिर में भाजपा को वोट देने कि कसम दिलाना चाहते थे मगर सिंधी समाज ने देवनानी को जवाब दे दिया। नाई समाज से किशनाराम विधायक को उनके समाज ने आईना दिखा दिया। भाजपा के जितने भी नेता आये सभी ने एक ही बात कही पार्टी का दबाव था आने के लिए। हैम आ गए हमारा काम ख़त्म आपकी मर्जी से वोट देना। आने वाले दिनों में जनार्दन सिंह गहलोत ,गुलाब चंद कटारिया ,ज्योति किरण सहित कई नेता आ रहे हें ,कटारिया जसवंत के पुराने साथी हे उनका समाज पहले से जसवंत के साथ खुलकर आ चुका हें ,पिछले चुनावो में जनार्दन सिंह गहलोत तो उनके समाज ने घास नहीं डाली ,वसुंधरा राजे दबाव बनाए जा रही हें जितना दबाव कार्यकर्ताओ पर पद रहा हे कार्यकर्ता भाजपा से जसवंत के साथ उतनी तेजी से जुड़ रहे हें। जमीनी भाजपा जसवंत के साथ पहले दिन से हें। कुछ कार्यकर्ता पार्टी का दबाव ना आये इसीलिए भाजपा प्रत्यासी के साथ खड़े हें ,बहरहाल जसवंत सिंह का कद दिन ब दिन बढता जा रहा हें ,वसुंधरा राजे द्वारा अपने चहेते राजपूत नेताओ को बाड़मेर भेजने के सारे प्रयास असफल हो गए ,लोकेन्द्र सिंह कालवी ,गजेन्द्र सिंह शेखावत ,राजेंद्र सिंह राठोड ,देवी सिंह भाटी ,गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कोई नेता जसवंत के खिलाफ बाड़मेर आने को तैयार नहीं ,अलबता अल्पसंख्यक मंत्री युनुस खान एक दिवसीय दौरे पर आने कि चर्चा हें।


वसुंधरा राजे केदबाव बढ़ने के साथ जसवंत और उनके कार्यकर्ता दुगुने जोश के साथ हर रोज मैदान में उतर रहे हें। जसवंत को मिल रहा छतीस कौम का समर्थन जसवंत कि कहानी खुद बयान कर रहा हें। वसुंधरा के दबाव के कारन भाजपा प्रत्यासी मुस्किल में आ गए हें। जाट मतदाताओ के भरोसे जीत कि आस लगे बेठे कर्नल सोनाराम के खिलाफ अन्य जातियो ने माहौल बनाना शुरू कर दिया। जिसका फायदा हरीश चौधरी को मिलता साफ़ नज़र आ रहा हें।

युवक की हत्या के बाद कुएं में डाला शव

सिवाना। सिवाना क्षेत्र के राजस्व गांव मांगी की सरहद में शनिवार को एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इधर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े परिजन ने शव लेने से इंकार कर दिया। दिन भर चले घटनाक्रम के बाद रविवार शाम साढे पांच बजे पुलिस के भरोसे के बाद परिजनों ने शव उठाया। युवक की हत्या के बाद कुएं में डाला शव
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ के अनुसार रमेश कुमार पुत्र मसराराम मेघवाल निवासी पादरड़ी कल्ला ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बड़ा भाई चम्पालाल मेघवाल (30) राजस्व गांव मांगी सरहद में मूलसिंह के कुएं पर काश्तकारी का कार्य करते हुए परिवार सहित वहीं रहता था। शनिवार सुबह 11 बजे चम्पालाल व उसकी पत्नी भोजन की तैयारी में थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर आए गुमनाराम पुत्र सूजाराम मेघवाल निवासी जीनपुर व एक अन्य व्यक्ति ने चम्पालाल को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में ट्रैक्टर में बैठाकर अपहरण कर ले गए। यह ट्रैक्टर देवीसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत निवासी जीनपुर का बताया गया। आरोपितों ने चम्पालाल को लाठियों व सरियों से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला। शव को हरीसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत निवासी मांगी के कुएं में फेंक दिया।

गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

हत्या की वारदात के बाद बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग तथा मृतक के परिजन एकत्र हो गए। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।लगभग छह घंटे तक शव मोर्चरी में पड़ा रहा। परिजन व मेघवाल समाज के लोग इस बात पर अड़े थे कि आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। शाम साढ़े पांच बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने यहां पहुंचकर वार्ताव समझाइश की। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।तब जाकर परिजनों ने शव उठाया।


मामला दर्ज - मृतक के भाई की रिपोर्ट पर भा.द.सं. की धारा 302, 365 व एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। -सुमेरसिंह राठौड़, थानाधिकारी, सिवाना

बाड़मेर में राहुल-मोदी मुकाबला



बाड़मेर। प्रदेश की सबसे हॉट सीट बाड़मेर जैसलमेर में अब मुकाबला और तेज हो रहा है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी से दो दिन पहले 10 अप्रेल को यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाड़मेर आएंगे। वे यहां आदर्श स्टेडियम में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। 12 अप्रेल को नरेन्द्र मोदी बालोतरा के निकट चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। दोनों दलों के नेताओं के बाड़मेर आने का कार्यक्रम तय होने के बाद भाजपा और कांग्रेस की स्थानीय से लेकर प्रदेश इकाई पूरा दमखम लगाकर इन सभाओं में जुट गई है।
बाड़मेर में राहुल-मोदी मुकाबला
कांग्रेस झौंक रही ताकत- कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के पक्ष में राहुल गांधी बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सभा करने वाले है। राहुल तीसरी बार बाड़मेर आ रहे है। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित प्रदेश के कई नेता तो होंगे ही उनके इस दौरे से पहले ही बाड़मेर में कई नेताओं का जमावड़ा होने वाला है। राहुल गांधी की सभा में रिकार्ड लोगों को जमा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगने वाला है। यह सभा कांग्रेस के लिए माहौल बदलने का तुरूप का पत्ता होगी।

भाजपा की पूरी ताकत
बालोतरा के निकट होने वाली नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। यह सभा राहुल गांधी की सभा से ज्यादा बड़ी हो इसके प्रयास हो रहे है। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के लिए भी यह सभा प्रतिष्ठा से जुड़ी है। जसवंतसिंह के निर्दलीय खड़े होने के बाद सभा में उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं क नहीं पहुंचने की स्थिति होगी। नरेन्द्र मोदी दूसरी बार बाड़मेर आएंगे। पहले वे शिव मे जालमसिंह रावलोत के समर्थन में विधानसभा चुनाव में सभा कर चुके हैं।

जसवंतसिंह क्या दांव खेलेंगे

त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए यह बड़ी सभाएं होगी, लेकिन निर्दलीय जसवंतसिंह के लिए इन सभाओं के बाद क्या दांव खेलना है यह तय नहीं है।

मारवाड़ से आएंगे कार्यकर्ता
राहुल और मोदी दोनों की सभा में मारवाड़ से भीड़ जुटाई जाएगी और सभी नेता यहां होंगे।शक्ति प्रदर्शन के इस दांव में सारे नेता सक्रिय हो रहे हंै।

प्रशासन को पसीना
दो दिन में राष्ट्रीय स्तर के दो बड़े नेताओं की सभा ने पुलिस और प्रशासन के लिए व्यवस्थाओं की बड़ी चुनौती होगी।दोनों ही सभाएं दो अलग अलग जगह पर होनी है।




रविवार, 6 अप्रैल 2014

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी नेता और नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह के खिलाफ जिला प्रशासन ने रविवार को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली है। मुजफ्फरनगर में दंगा प्रभावित एक गांव मे समुदाय विशेष से अपील करते हुए शाह ने कहा था कि अगर उन्हें दंगो का बदला लेना है तो आगामी आम चुनावों में उनकी पार्टी को मत दें। कांग्रेस ने अमित शाह की इस टिप्पणी पर विरोध जताते हुए उनकी शिकायत चुनाव आयोग में कर दी थी। अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। साथ ही कांग्रेस ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक की भी आयोग से मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि शाह ने समुदायों में दुश्मनी पैदा करने वाला बयान दिया है। इससे प्रदेश का सौहार्द बिगड़ सकता है।

भाजपा नेता ने कहा कि मुगलों के समय बदला लेने के लिए तलवार और तीरों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आज के समय मे किसी मामले को सुलझा ने के लिए ऎसा नहीं किया जा सकता।

मुजफ्फरनग दंगों से निपटने मे कोताही बरतने के चलते अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, मामले में न्याय नहीं हुआ है और चुनावों में इसका बदला लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सही बटन दबाक भाजपा को सत्ता मे लाएं।

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगो में 65 लोग मारे गए थे, जबकि 50 हजार लोग बेघर हो गए थे।

चुनावो मे उत्तर प्रदेश के इन-चार्ज शाह ने बदले की बात गांधी कॉलोनी में भी लोगों को संबोधित करते हुए कही। शाह ने कहा, इंसान खाना या नींद के बिना रह सकता है। वह भूखा-प्यासा भी रह सकता है, लेकिन अगर कोई उसकी बेइज्जती कर दे तो वह नहीं रह सकता। अपमान का बदला तो लेना पड़ेगा।

मजे की बात यह है कि शाह के साथ भाजपा नेता सुरेश राना भी साथ थे जिन पर दंगें भड़काने का आरोप है। शाह ने आगे कहा, किसी में हिम्मत नहीं है कि नरेन्द्र मोदी शासित गुजरात में दंगें भड़का सके।

बिजनौर पर समर्थकों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो अगले दिन ही मुल्ला मुलायम सरकार बर्खास्त कर दी जाएगी।

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, शाह के भाषणों से फासीवादी की बू आती है। जदयू नेता के सी त्यागी ने भी भाजपा नेता के बयान की निंदा की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, शाह खुले आम एक समुदाय को दूसरे समुदाय से बदला लेने के लिए भड़का रहे हैं। उनके ऊपर कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

चित्रा सिंह सोमवार को सिणधरी धोरीमना दौरे पर

चित्रा सिंह सोमवार को सिणधरी धोरीमना दौरे पर

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह सोमवार को सिणधरी और धोरीमना के विभिन क्षेत्रो के दौरे पर रहेंगी। प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि चित्रा सिंह सोमवार को पायलान कलां ,पायला खुर्द ,लोलावा ,सड़ा ,भैडाना ,सिन्धासवा ,लूणवा ,रतनपुरा ,भाखरपुरा ,गाँवो में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाएंगी।

जसवंत युवा आर्मी ने किया जनसम्पर्क जसवंत को जिताने कि अपील कि


जसवंत युवा आर्मी ने किया जनसम्पर्क जसवंत को जिताने कि अपील कि

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में जसवंत युवा आर्मी ने शहर के विभिन क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर समर्थन माँगा। आर्मी के संघठन मंत्री छगन सिंह चौहान ने बताया कि युवाओ ने शहर कि कच्ची बस्तियों में डोर तू डोर जनसम्पर्क कर जसवंत के लिए वोट मांगे

जसवंत सिंह कल पचपदरा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे

जसवंत सिंह कल पचपदरा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सोमवार को बालोतरा पचपदरा क्षेत्र के दौरे पर ,रहेंगे ,प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि जसवंत सिंह कल बालोतरा ,आसोतरा में जन संपर्क कर लोगो का सहयोग मांगेंगे वाही शाम को पचपदरा में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह खारवाल समाज के कार्यक्रम में संभारा माता मंदिर के दर्शन कर भाग लेंगे।

बाड़मेर विधान सभा में जसवंत सिंह के समर्थन में दर्जनो गाँव आये आगे

चित्रा सिंह ने लिया जसवंत के विजयी भव का आशीर्वाद


बाड़मेर विधान सभा में जसवंत सिंह के समर्थन में दर्जनो गाँव आये आगे


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने रविवार को बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के लंगेरा ,आटी ,मारूड़ी ,जसाई ,दारूडा ,गड़ीसर ,मीठीसर , रडवा ,बालेरा ,जूना आदि गाँवों में सभाए कर जसवंत सिंह को भरी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।


सभाओ को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि बाड़मेर के समग्र विकास के लिए जसवंत सिंह ने भाजपा से अपने घर से टिकट माँगा था मगर भाजपा ने उनके साथ पार्टी के लोगो ने गद्दारी कर उनकी बजाय एक कांग्रेसी नेता जिसे दो माह पहले ही क्षेत्र कि जनता ठुकरा चुकी थी को टिकट देकर उतारा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर कि जनता जसवंत सिंह के साथ उनके सम्मान में जिस तरह खड़ा हुआ हें उनके आगे हैम नतमस्तक हें ,उन्होंने कहा सभाओ में उमड़ रही जनता साफ़ संकेत दे रही हें कि उन्हें जसवंत सिंह के अलावा कोई मंजूर नहीं। चित्रा सिंह ने कहा कि मारवाड़ कि धरती अपने स्वाभिमान कि रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हें ,उन्होंने आम जन से सत्तरह अप्रैल को बेटरी टॉर्च पर बटन दबा कर जसवंत सिंह को दिल्ली भेजने का आह्वान किया। सभाओ को सम्बोधित करते हुए असरफ अली ने कहा कि राज्य कि मुख्यमंत्री मुस्लिमो को धमकिया दे रही हें कि चुनाव के बाद किसके टुकड़े होते हें ,उन्होंने कहा कि तानाशाही से सरकारे नहीं चलती ,भारत सांप्रदायिक सद्भाव का देश हें जहा हिन्दू मुस्लिम भारत माता कि दो आँखे हें ,उन्होंने कहा कि पीर पगारो साब हमारे ही नहीं छतीस कौम के सम्मानीय महापुरुष हें। भाजपा के जिन उपाध्यक्ष महोदय ओंकार सिंह ने पीर साब पर आरोप लगाया हें कि उनकी जांच कि जायेगी पहले तो यह कि स्व्यं लखावत साब जसवंत सिंह के साथ हिंगलाज यात्रा के दौरान पीर सब कि दावत में शामिल हो चुके हें। उन्होंने कहा कि लखावत साब ने तब बयान दिया था कि हज़ और हिंगला यात्रा एक सम्मान हें। फिर आज विवाद क्यूँ। चित्रा सिंह के साथराम सिंह बोथिया ,,रिडमल सिंह दांता ,मौलवी हनीफ गड़ीसर ,दुर्जन सिंह गुडिसार , सगत सिंह परो ,कान्ता कंवर सरपंच ,रानीगांव सरपंच उगम सिंह ,प्रेम सिंह ,नीम्ब सिंह उंडाखा ,रहमतुल्लाह खान ,आसूलाल खत्री ,उतमाराम भोपा ,हदवंत सिंह मिठड़ी ,हरी सिंह दरडा चेतन राम मेघवाल ,हसन खान कुम्भार ,पर्वत सिंह जसाई ,सहित कई जसवंत समर्थक साथ थे।

‘आप‘‘.... भयमुक्त समाज का निर्माण करेंगे - गौड़


‘आप‘‘.... भयमुक्त समाज का निर्माण करेंगे - गौड़

बाड़मेर: ‘‘आप‘‘ प्रत्याशी सेवानिवृत न्यायाधीश मांगीलाल गौड़ ने रविवार को कवास, चैखला, छितर का पार, माडपुरा बरवाला में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने समाजों में भय पैदा कर रखा हैं। आम आदमी की जिन्दगी सुरक्षित नहीं हैं। जातियों में टकराव पैदा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी सता में आने पर भयमुक्त समाज का निर्माण करेंगी। गौड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी विज्ञापनों एवं थोथी घोषणाओं में विश्वास नहीं करती हैं बल्कि काम में विश्वास करती हैं और दिखावे से दूर रहती हैं। गौड़ के साथ गोविन्दराम, जेठाराम गौड़, खेमाराम, गंगाराम, महेन्द्र कुमार उपस्थित रहें। उधर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक रणवीरसिंह भादू ने रविवार को रानीगांव, तारातरा, इशरोल, लखवारा, नेतराड़ एवं बिसारणियां में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान राजनीति में पैसों से सता एवं सता से पैसा हासिल करना ही मात्र उद्देश्य रह गया हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर हम सता को सीधें आम आदमी के हाथों में सौंपेगे। भादू ने ग्रामीणों से कहा कि राजनीतिक बदलाव के लिए आम आदमी र्पाी को विजयी बनावें। बाबूलाल, भरत गौड़, दलपतसिंह रानीगांव, बांकाराम भादू, जसाराम, प्रहलाद साथ में उपस्थित रहें।

शिव: जिला कार्यकारिणी सदस्य मौलाना जाकब खां एवं आलम खां, हीयाद खां ने रविवार को गूंगा चक, धारवी कला, राजडाल मंे ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मांगीलाल गौड़ को विजयी बनाने की अपील की।

बाड़मेर शहर: ‘आप‘ प्रत्याशी की धर्मपत्नि खमादेवी, ‘आप‘ नेत्री सुगन कौर, संतोष कंवर, कमला देवी ने बाड़मेर शहर में ढाणी बाजार, गांधी चैक में जनसम्पर्क कर ‘आप‘ पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

डा. अम्बेडकर जयन्ती समारोह में प्रतिभावन छात्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा।

डा. अम्बेडकर जयन्ती समारोह में प्रतिभावन छात्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा।



जयपुर, 6 अप्रेल, 2014ः-डाॅ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफयर सोसायटी, राजास्थान द्वारा 14 अप्रेल 2014 को सायं 5 बजे वेलफयर सोसायटी प्रागंण में डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर जयन्ति समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह के संयोजक श्री बी0एल0 बैरवा ने बताया है कि उक्त समारोह में कक्षा 10वीं व 12 वीं की 70ः से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं व 75ः से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। सोसायटी द्वारा वर्ष के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। वर्ष के दौरान नये बने संरक्षक सदस्यों का व सालाना सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा। वर्ष के दौरान सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व निःशुल्क चिकित्सा जाॅंच शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया जायेगा। इस वर्ष बाबा साहेब की 124वीं जयन्ति पर कक्षा 1 से 8 तक के 124 गरीब बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जायेगा व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।

लोकसभा चुनाव 2014 … भाजपा कि खबरें

राष्ट्रहित में है भाजपा-किशनाराम

बाडमेर- 6 अप्रेल डूंगरगढ विधायक किशनाराम नाई ने बाडमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कर्नल सेानाराम चैधरी के समर्थन में बाडमेर जैसलमेर जिले के नाई समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक लेकर आव्हान किया कि देश के वर्तमान हालात नाजुक है। भ्रष्टाचार, बेराजगारी, असुरक्षा के माहोल में आम नागरिक का जीना दुश्वार हो गया है। गरीब, किसान, वंचित एवं पिछडे वर्गों के उत्थान एवं राष्ट सुरक्षा केा ध्यान में रखते हुए देश में सशक्त सरकार एवं कुशल नेतृत्व की नितान्त आवश्यकता है। अतः राष्टहित को देखते हुए स्थानीय मुददों या व्यक्तिगत मुददों को एक तरफ रख कर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बने इस हेतु बाडमेर जैसलमेर के भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी केा समाज अपना समर्थन दे तथा भारी मतदान कर विजयी बनावे ये उदगार उन्होने सैन समाज छात्रावास समिति और से आयोजित कार्यक्रम में दिये। समाज की बैठक को हीमताराम सैन पूर्व सरपंच सिणधरी,शम्भूराम रामसर, रेखाराम, बस्ताराम आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर कुम्पाराम,पुनमाराम, हीममाराम,रूपाराम तडला हनुमान तेजाराम नाई उपस्थिति थे।

कटारिया शुक्रवार को बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर। राजस्थान सरकार के पंचायतीराज व आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 11 अप्रेल शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां पर पार्टी पदाधिकारियों, संगठन के लोगों तथा वेश्य समाज के लोगों मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मत व समर्थन की अपील करेंगे।

जिला मीडिया प्रमुख श्री ललित बोथरा ने बताया कि वे हेलिकाॅप्टर से प्रातः 10 बजे बालोतरा में, 1 बजे चैहटन में व दोपहर 3 बजे बाड़मेर में लोगों से मुलाकात करेंगे। बाड़मेर में वेश्य समाज के लोगों के साथ हमीर पुरा स्थित 24 गांव कोटड़ा भवन में दोपहर 3 बजे मुलाकात करेंगे।

बोथरा ने बताया कि श्री कटारियो के दौरे को लेकर संगठन के लोगों के साथ साथ वेश्य समाज के प्रतिनिधियों ने तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। श्री कटारियां के दौरे के सफल बनाने के लिए बालोतरा से श्री गणपत बाठिया, चैहटन से डाॅ.एम.एल. डोसी व बाड़मेर में एडवोकेट अमृतलाल जैन को वेश्य समाज के कार्यक्रमों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रदेश प्रवक्ता कल बाड़मेर में

बाडमेर । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्री ज्योति किरण अपने एक दिवसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बाड़मेर के दौरे पर रहेगी। वे यहां नव मतदाता जो पहली बार वोट करेंगे के कार्यक्रम में शिरकत करेगी।

जिला मीडिया प्रमुख श्री ललित बोथरा ने बताया कि वे दोपहर दो बजे जाट चेरिटेबल ट्रस्ट संस्थान में नवमतदाता सम्मेलन में भाग लेगी।

जसवंत की बगावत के बाद बाड़मेर में कमल खिलेगा?


जसवंत की बगावत के बाद बाड़मेर में कमल खिलेगा?

आभा शर्मा

साभार बाड़मेर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए




रेगिस्तानी इलाकों में रेत के बबूले उठना आम बात है और रेत के धोरों का रातों-रात जगह बदलना भी. पर देश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र बाड़मेर की राजनीति में जो भँवर इस बार आया है वो अपनी तरह का पहला है.

राजनीतिक जीवन की संध्या में अपना 'आखिरी चुनाव' लड़ने को घर लौटे वरिष्ठ नेता 76 वर्षीय जसवंत सिंह के लिए तो यह अपनी जड़ों से जुड़ने का पहला और आखिरी मौका है. बाड़मेर में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष है जिसमें उनका मुख्य मुकाबला कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जाट नेता कर्नल सोना राम से है.

यह भी एक विचित्र संयोग ही है कि जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने भी अपना पहला चुनाव 1999 में कर्नल सोना राम के ख़िलाफ़ ही लड़ा था, हालांकि तब मानवेन्द्र जीत नहीं पाए थे. वैसे पांच साल बाद दो लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज कर मानवेन्द्र ने इस सरहदी लोकसभा सीट पर पहली बार भाजपा का परचम लहरा दिया था.

अब माहौल कुछ और है. जसवंत सिंह भाजपा से निष्कासन के बाद स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं तो जीवन भर कांग्रेस में रहे कर्नल अब भाजपा में. कांग्रेस की तरफ़ से वर्तमान सांसद हरीश चौधरी प्रत्याशी बनाए गए हैं.
'जातिगत प्रतिष्ठा'


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए भी यह प्रतिष्ठा की लड़ाई है और वो कर्नल सोनाराम की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बाड़मेर में आगामी 12 अप्रैल को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सभा भी आयोजित की गई है.

 
वैसे जसवंत सिंह इस चुनाव को 'जातिगत प्रतिष्ठा' का सवाल नहीं मानते और न ही ये उनके लिए जाट और राजपूत के बीच का संघर्ष है. उनका कहना है, "मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की." हालांकि उनके मन में इसे लेकर बड़ी पीड़ा है कि जो कभी 'पराए' थे अब वो 'अपने' हो गए और जो 'अपने' थे वो 'पराए'.

जिस पार्टी में इतना लम्बा सफ़र तय किया उसमें किसी और के अपना बन जाने और ख़ुद के बेगाना बन जाने का उन्हें बहुत दर्द है. बीबीसी से बातचीत में भाजपा से निकाले जाने पर अपनी कसक और भावना उन्होंने यूँ बयां की, "मैं बैरी सुग्रीव पियारा, अवगुन कौन नाथ मोहि मारा?"

वो यह भी स्वीकार करते हैं कि पार्टी के कांग्रेस से आए व्यक्ति को टिकट देने से बाड़मेर की जनता का अपमान हुआ है. इस संसदीय क्षेत्र के बहुत से लोग भी इस बात से सहमत हैं.
मतदाताओं की सहानुभूति


बाड़मेर शहर में एक चश्मे की दुकान के मालिक गिरीश कुमार सोनी कहते हैं, "जनता का रुझान जसवंत सिंह जी की तरफ़ है. इतने 'सीनियर लीडर को लास्ट प्वॉयंट पर किक आउट' करके भाजपा ने ठीक नहीं किया. मतदाताओं की सहानुभूति जसवंत सिंह जी के साथ है और अभी कोई चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि उनकी प्रतिष्ठा की बात ही मुख्य है."

 
इस शहर में एक गन्ने के रस की दुकान चलाने वाले कुम्हार चंद का भी यही मानना है, "निर्दलीय प्रत्याशी ही आगे हैं. उनका ही माहौल है. और कोई मुद्दा फ़िलहाल नहीं है."

बाड़मेर में टैक्सी चलाने वाले किशनराम देवासी का कहना है, "वो जातिवाद के आधार पर वोट नहीं देंगे. वो आदमी और काम देखते हैं, पार्टी नहीं. इसलिए जसवंत सिंह को वोट देंगे. उन्होंने विकास के काम किए हैं और अब भी करेंगे."

वैसे इस सरहदी रेगिस्तानी प्रदेश का विकास सभी चाहते हैं चाहे वो महाबार पीथल गाँव की अनपढ़ महिला हो या गुड़ीसर की पारु. बच्चों के पढ़ने को स्कूल, बिजली और पानी, की कमी हर किसी को खलती है. मोहनलाल जीनगर मनिहारी का ठेला लगाते हैं और उन्हें नेताओं के झूठे वादों पर कोई ऐतबार नहीं.
मरू प्रदेश की आवाज़


'छोटी-मोटी दुकान' चलाने वाले नारायण जोशी को सरहद के नज़दीक होने की वजह से क्षेत्र की सुरक्षा की भी चिंता है तो पानी और शिक्षा की कमी भी इन्हें बहुत सालती है. स्वयं जसवंत सिंह का मन भी मरुभूमि की प्यास बुझाने का है पर अभी तक यह 'अधूरा सपना' ही है.

 
इसके अलावा बाड़मेर की राजस्थान की राजधानी जयपुर से बढ़ती दूरी भी उन्हें बहुत नागवार लगती है. वो पूछते हैं, "न केवल भौगोलिक बल्कि वैचारिक, व्यावहारिक, बोलचाल सब कुछ निरंतर दूर होता जा रहा है. जब छोटे-छोटे नए प्रदेश बनाए जा रहे हैं तो मरू प्रदेश की आवाज़ क्यों नहीं सुनी जाए."

पिछला चुनाव देश के पश्चिमी छोर दार्जीलिंग से जीतने वाले जसवंत सिंह पूरब के अपने रेगिस्तानी अंचल में मिल रहे मान-सम्मान, स्नेह-समर्थन से अभिभूत हैं. वैसे वे इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि चाहे चित्तौड़ हो या जोधपुर या दार्जीलिंग, लोगों ने उन्हें अपार स्नेह दिया है.

उधर भाजपा में भी कर्नल सोना राम को टिकट दिए जाने की वजह से कार्यकर्ताओं में ज्यादा ख़ुशी नहीं है. हालांकि पार्टी अनुशासन से बंधे हुए कोई भी खुलकर अपनी नाराज़गी का इज़हार नहीं करता.
'जातिवाद' की राजनीति


जसवंत सिंह के चुनाव प्रचार की कमान उनकी पुत्रवधु चित्रा सिंह के हाथ में है.

एक स्थानीय कार्यकर्ता ने नाम न बताने की शर्त के साथ कहा कि यह दरअसल जसवंत सिंह और सोना राम के बीच की नहीं बल्कि असली और नकली भाजपा के बीच की लड़ाई है. कुछ और लोग कहते हैं, "कर्नल सोना राम ने सदा जातिवाद की राजनीति की है और उन्हें समूचे बाड़मेर के विकास का नहीं बल्कि अपने बायतु क्षेत्र का ही अधिक ख्याल रहता है."

 
यह भी कहा जा रहा है कि कर्नल सोना राम के आक्रामक तेवरों से दुखी कांग्रेस उनके पाला बदल लेने से राहत की सांस ले रही है. जब मुक़ाबला वाकई असली और नकली भाजपा के बीच दिखाई दे रहा है तो विधान सभा के नतीजों से निराश कांग्रेस अभी भी कोई ख़ास उत्साह के मूड में नहीं है.

पार्टी समर्थक मुकेश माहेश्वरी कहते हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का इंतज़ार है. यदि उनकी एक बड़ी रैली हो जाए तो निराश कार्यकर्ता सक्रिय हो सकते हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कर्नल सोना राम को जिताने के लिए पूरी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.

जसवंत सिंह के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही उनकी पुत्रवधू चित्रा सिंह का कहना है कि राजपूत नेताओं पर भाजपा की तरफ़ से बहुत दवाब डाला जा रहा है कि वे उनके ससुर का साथ न दें. छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं को भी बार-बार चेतावनी दी जा रही है.
धरती पुत्र


भौगोलिक दृष्टिकोण से देश के सबसे बड़े संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में आठ विधान सभा क्षेत्र हैं जिसमे एक जैसलमेर ज़िले का भी है.

चूँकि मानवेन्द्र सिंह वर्तमान में बाड़मेर के ही शिव विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और आधिकारिक रूप से अपने पिता के चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकते, चित्रा सिंह पूरी मेहनत और समर्पण से अपने ससुर की जीत पक्की करने में लगी है.



उनके मुताबिक, "सिंह को मुस्लिम मतदाताओं का भी पूरा समर्थन मिल रहा है और अन्य जातियों का भी. उनका कहना है "लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और सब समुदाय के लोग हमारे साथ हैं."

जो लोग अमल (अफीम) के शौक़ीन हैं वो अपने नए सांसद से डोडा पोस्त का सरकारी कोटा बढ़ाने की उम्मीद भी करते हैं. बाड़मेर में 'रियाण' की संस्कृति भी है और कर्नल सोना राम ने जनता की इसी नब्ज़ को पकड़ते हुए अपनी एक सभा में मुख्यमंत्री से डोडा पोस्त की समस्या का ज़िक्र किया और आग्रह किया कि सरकारी कोटा बढ़ाया जाए.

कर्नल सोना राम और जसवंत सिंह दोनों ही बाड़मेर के धरती पुत्र हैं और इत्तेफ़ाकन दोनों पूर्व फौजी भी. दोनों के लिए ही यह चुनाव एक नई पहचान का सवाल भी है. कुल मिलाकर बाड़मेर पर पूरे राजस्थान की निगाहें हैं कि इस दिलचस्प त्रिकोणीय संघर्ष में उलझी सीट पर ऊँट किस करवट बैठेगा?

भाजपा-कांग्रेस के लिए चुनौती बने बूटा सिंह

जालोर। राजस्थान में सोलहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण में सत्रह अप्रेल को होने वाले चुनाव में जालौर संसदीय सीट पर पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह इस बार प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस एवं बीजेपी के उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। भाजपा ने मौजूदा सांसद देवजी एम पटेल पर फिर भरोसा जताया हैं जबकि कांग्रेस ने नया उम्मीदवार पूर्व विधायक उदय लाल आंजना को चुनाव मैदान में उतारा हैं। buta singh Independent contest, bjp and congress in rajasthan election,  jalore ls seat, lok sabha election 2014
इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी सहित इस क्षेत्र से कुल सोलह उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। राजनीतिक जीवन में पचास वर्ष से भी अधिक दबदबा रखने वाले एवं पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह के इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है और वह दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए कड़ी चुनौती बन गए हैं। बूटा सिंह अब तक आठ बार सांसद रह चुके हैं और जिसमें वह वर्ष 1984, 1991, 1998 एवं 1999 में कांग्रेस के टिकट पर चार बार जालोर से सांसद चुने गए हैं। हालांकि इसके बाद वर्ष 2004 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव हार गए थे। बाद में उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया।

गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंह को टिकट नहीं दिया और वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा जिसमें भाजपा के देवजी पटेल से करीब चालीस हजार मतों से हार गए। इसके बावजूद सिंह ने हार नहीं मानी और इस बार इस क्षेत्र से फिर निर्दलीय के रूप में ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस गत लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रही संध्या चौधरी को इस बार टिकट नहीं दिया और गत विधानसभा चुनाव हार चुके आंजना को मौका दिया गया हैं लेकिन आठ विधानसभा वाले जालोर में इस बार सात भाजपा के विधायक हैं जबकि एक विधानसभा सीट कांग्रेस के पास हैं ऎसे में आंजना की चुनावी नैया पार होना आसान नहीं होगा।

इसके अलावा गत विधानसभा चुनावों से चल रही मोदी लहर एवं वयोवृद्ध एवं कद्दावर नेता बूटा सिंह के चुनाव मैदान में होने से यह राह और भी मुश्किल नजर आ रही हैं। उधर, भाजपा के देवजी पटेल दूसरी बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र में चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके और पिछले दो चुनावों कड़ी टक्कर दे रहे बूटा सिंह उनके लिए कड़ी चुनौती हैं। हालांकि गत विधानसभा में ऎतिहासिक जीत एवं युवाओं का मोदी की ओर झुकाव होने से पटेल और बूटा सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा हैं। कांग्रेस प्रत्याशी श््री आंजना विधायक रह चुके हैं लेकिन उन पर गत दिनों दुष्कर्म के आरोप भी लगे थे।

इस क्षेत्र से इनके अलावा बसपा के ओटाराम एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के चिमनाराम चुनाव मैदान में अपने किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन इस बार इनसे मतदाताओं पर कोई खास प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा हैं। क्षेत्र में अब तक हुए पन्द्रह लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक नौ बार कांग्रेस काबिज रही हैं। जिसमें सर्वाधिक चार बार बूटा सिंह, वर्ष 1957 में सूरज रतन दमानी, सन् 1962 में हरीश चंद्र माथुर, वर्ष 1971 में एन के संघी, वर्ष 1980 में वृद्धा राम पुकलवाडिया तथा सन् 1996 के लोकसभा चुनाव में परसराम मेघवाल ने एक बार चुनाव जीता।

इसी तरह भाजपा ने तीन बार यहां से चुनाव जीता जिसमें वर्ष 1989 में कैलाश मेघवाल, सन् 2004 में सुशीला एवं गत लोकसभा चुनाव में देवजी पटेल एक बार चुनाव जीतने वालों में शामिल हैं। इनके अलावा वर्ष 1967 में स्वतंत्र पार्टी के डीन एन पालोडिया, वर्ष 1977 में जनतापार्टी के हुकम राम तथा वर्ष 1952 के पहले लोकसभा चुनाव में भवानी सिंह ने भी इस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जालोर में अब तक किसी भी राजनीतिक दल के बड़े नेताओं की चुनाव सभा नहीं हुई और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभाए होने की संभावना हैं जिससे चुनावी माहौल गरमाने की उम्मीद हैं। 

... तो वसुंधरा राजे की होगी गिरफ्तारी?

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री राजे की गिरफ्तारी की मांग की है। congress demands vasundhara raje arrest
प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि वसंुधरा ने संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। कांग्रेस ने वसुंधरा राजे द्वारा करौली जिले में एक रैली में की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को चुनाव आयोग को शिकायत की।

वसुंधरा राजे ने रैली में सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि चुनाव तय करेंगे कि कौन बचेगा और किसकी बोटी काटी जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने आयोग से वसुंधरा राजे की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त बीएस संपत को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अमित शाह के खिलाफ भी कथित भडकाऊ बयान देने की शिकायत की है।

बाड़मेर ही नहीं पाली में भी जसवंत बिगाड़ेंगे भाजपा का खेल



बाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट नाक की लड़ाई में तब्दील होने लगी है। ऐसा होता है तो जसवंत फैक्टर बाड़मेर ही नहीं जोधपुर और पाली में भी समीकरण बदल सकता है। अगर राजपूत वोटों को मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन का रुख मतदान के दिन तक बना रहा तो तीनों सीटों पर इसका असर दिख सकता है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय के तौर पर बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह ने इस चुनाव को राजपूतों की नाक की लड़ाई में तब्दील कर दिया है। कांग्रेस से भाजपा में आए पार्टी प्रत्याशी कर्नल सोनाराम और कांग्रेस के हरीश चौधरी दोनों जाट नेता हैं। हालांकि, बाड़मेर जैसलमेर जाट बहुल सीट है, लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भी पर्याप्त संख्या में हैं। जसवंत को भाजपा से टिकट नहीं मिलने से क्षेत्र के राजपूतों में तो नाराजगी है ही अगर इन्हें मुस्लिम मतदाताओं का साथ मिलता है तो इस सीट पर तस्वीर बदल भी सकती है।

लद्दाख के बाद पाकिस्तान सीमा से लगी देश की इस दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा सीट के मुसलमानों पर सीमा पार के सूफी-संतों का खासा असर है। मुस्लिम परंपरागत रूप से सीमा पार से जिस प्रत्याशी को समर्थन का एलान होता है उसे ही वोट करते आए हैं। पिछले दिनों ही सीमा पार से जसवंत के समर्थन का एलान किया गया था। उसके बाद से ही मुस्लिम मतदाताओं के रुख में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं। इस सीट पर तीन लाख से ज्यादा जाट मतदाता हैं। राजपूतों की संख्या ढाई लाख के आसपास है। इनके अलावा करीब डेढ़ लाख मुस्लिम मतदाता हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के एक बेहद करीबी का मानना है कि अभी तक के रुख से यही लग रहा है कि राजपूत व मुस्लिम समीकरण इस सीट के भविष्य को तय करने में काफी प्रभावी साबित होगा। कांग्रेस से भाजपा में आए कर्नल सोनाराम को राजपूत और मुस्लिम वोटों के अलावा दूसरी जातियों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। खासतौर पर वैश्य समुदाय के जैन मतदाता कर्नल के विरोध में जा सकते हैं। इसकी वजह मौजूदा कांग्रेस विधायक मेवालाल जैन और कर्नल का आपसी विरोध बताया जा रहा है।

अगर ये समीकरण बनते हैं और क्षेत्र के राजपूत जसवंत को टिकट नहीं मिलने को नाक की लड़ाई बनाते हैं तो इसका असर जोधपुर और पाली पर भी दिख सकता है। जोधपुर का राजघराना भी जसवंत सिंह के समर्थन में है। हालांकि, ऐसा होने में मोदी फैक्टर कितना प्रभावी होता है यह देखने की बात है। पाली संसदीय क्षेत्र के सेंदड़ा में चाय की दुकान पर चुस्कियां लेते थान सिंह मानते हैं कि जसवंत के साथ नाइंसाफी हुई है, लेकिन वो ये भी मानते हैं कि देश को इस वक्त मोदी की जरूरत है। इसी तरह टैक्सी ड्राइवर ओम सिंह भी मानते हैं कि राजपूत दिल से जसवंत के साथ है, लेकिन पीएम के तौर पर मोदी को लाना भी जरूरी है। अब देखना होगा कि बाड़मेर का ऊंट किस करवट बैठता है?

बाड़मेर सीट : मटके से चुनावी जागरूकता



लोकसभा सीट बाड़मेर क्षेत्र में गर्म चुनावी माहौल के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पानी को ठंडा रखने वाली मिट्टी की मटकियों का सहारा लिया जा रहा है.
बाड़मेर सीट : मटके से चुनावी जागरूकता
चुनाव अधिकारियों ने इसके लिए खासतौर पर कुम्हारों से विशेष मटके बनवाए हैं. थार रेगिस्तान से सटे इस क्षेत्र में मतदाताओं को उनकी ताकत के बारे में समझाने के लिए विशेष मटके तैयार कराए जा रहे हैं. उन पर हिन्दी में नारे लिखे जा रहे हैं ताकि मतदाता उन्हें देखकर आकषिर्त हो सकें.

बाड़मेर लोकसभा सीट से इस बार नाक की लड़ाई है. इस सीट से पार्टी से निकाले गए भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सोनाराम चौधरी से होना है. सीट से फिल्हाल कांग्रेस के हरीश चौधरी सांसद हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में मटकों का उपयोग क्षेत्र के लगभग हर घर में होता है. ऐसे में सुदूर इलाकों सहित हर क्षेत्र में लोगों तक आसानी से पहुंचने का सबसे आसान तरीका यह मटकियां ही हैं.

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (एसवीईईपी) कार्यक्र म के तहत अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने यहां कहा ‘मटकियां आसानी से उपलब्ध हैं और दुकानों, घरों या चुनावी रैलियों हर जगह इनका उपयोग होता है. इसलिए संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए मटकियों के उपयोग के विचार पर काम किया जा रहा है.’ इन मटकियों पर नारों के अलावा मतदान की तारीख भी लिखी हुई है.

विवाहिता की दहेज के लिए हत्या का आरोप


बाड़मेर. गुडामालानी थाना क्षेत्र के बूठ गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। रावता राम पुत्र हरजीराम जाति जाट निवासी मंगले की बेरी ने मामला दर्ज करवाया कि 10 माह पूर्व उसकी पुत्री पूरो देवी का विवाह बूठ निवासी रेखाराम पुत्र पदमाराम जाट से हुआ था। शादी के समय से दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडि़त कर रहे है। जिसके बाद दो दिन पूर्व विवाहिता की हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से ससुर पक्ष के लोग विवाहिता को परेशान कर रहे थे, जिससे बाद उसे मार दिया गया। शनिवार को विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने पूरे मामले की जांच करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

शनिवार, 5 अप्रैल 2014

जसवंत युवा आर्मी कि बैठक में प्रचार रणनीति तय

जसवंत युवा आर्मी कि बैठक में प्रचार रणनीति तय

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के प्रचार प्रसार को लेकर जिला कार्यालय में जसवंत युवा आर्मी कि अहम् बैठक जिला अध्यक्ष इस्लाम खान बासनपीर कि अध्यक्षता में आयोजित कि गयी। बैठक में बाड़मेर शहर में डोर तू डोर जनसम्पर्क को लेकर चर्चा कि गयी ,रविवार से आक्रामक प्रचार युवाओ द्वारा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अशरफ अली ,मगाराम माली ,भोम सिंह बलाई ,जगदीश राजपुरोहित ,विक्रम माली ,तरुण मुखी ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सतपाल चारण ,डूंगर सिंह ,सुरेश त्रिवेदी ,रामदान चारण ,जोगराज सिंह ,राजू वडेरा ,हंसराज भील ,राहुल बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चित्रा सिंह ने सिवाना के दर्जनो गाँवों में जसवंत सिंह के लिए सभाए कि

चित्रा सिंह ने सिवाना के दर्जनो गाँवों में जसवंत सिंह के लिए सभाए कि




बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने शनिवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कुंडल ,रमणिया ,पादरू ,सैला ,हेमे कि ढ़ाणी ,गोलिया ,मोकलसर ,काठाड़ी सहित दर्जनो गाँवों में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने सिवाना मुख्यालय पर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर जसवंत सिंह को जिताने कि अपील कि। चित्रा सिंह के साथ वीर सिंह सैला ,पृथ्वी सिंह रामदेरिया ,जेठू सिंह कुंडल ,भवानी सिंह ,टीकम सिंह राजपुरोहित ,भंवर लाल भील ,भागु खान ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,रघुवीर सिंह ,सहित कई लोग मौजूद थे। चित्र सिंह ने सिवाना में घर घर संपर्क कर वोट कि अपील कि

जसवंत सिंह रविवार को सिणली ,जागसा जसोल में आम सभा

जसवंत सिंह रविवार को सिणली ,जागसा जसोल में आम सभा 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह रविवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क और सभाए करेंगे 

प्रवक्ता बद्री शारदा  ने बताया कि जसवंत सिंह रविवार को ग्यारह बजे सिणली और बारह बजे बुड़ीवाड़ा में सभाओ को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के जसोल में बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे  . 

जसवंत सिंह कि सभाओ में उमड़ा जन सैलाब



जसवंत सिंह कि सभाओ में उमड़ा जन सैलाब

छतीस कौम ने उत्साह के साथ समर्थन का दिया भरोसा

सच्चाई का साथ दे जनता। … जसवंत सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शनिवार को गुड़ा मालानी ,धोरीमना और सिणधरी ने विशाल जन सभाओ को सम्बोधित किया। जसवंत सिंह ने इस दौरान विभिन धार्मिक स्थलो पर जाकर धोक दे कर जीत कि कामना कि। जसवंत सिंह ने धोरीमना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके उत्साह ने मेरा आत्मविश्वास लौटा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चाहे मेरे साथ अच्छा नहीं किया मगर मालानी कि जनता ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया हें उससे मेरा हौंसला बढ़ा हें ,उन्होंने कहा कि यह जोश सत्तरह अप्रैल तक बरकरार रखे ,उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मूल सिद्धांतो से हट गयी हें ,आज भाजपा अतिक्रमण का शिकार हो गयी जिसके कारन मूल भाजपाई घुटन महसूस कर रहे हें ,उन्होंने कहा कि आप लोग विकास कि जो मांग करेंगे उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा ,काम और विकास में कोई कमी नहीं आएगी ,उन्होंने कहा कि नरमदा का पानी गांव गांव तक पहुंचे मेरी प्राथमिकता रहेगी।




जसवंत सिंह ने कहा कि आलमजी कि इस पावन धारा के विकास का वादा करता हूँ ,जसवंत सिंह ने सभा में उमड़े जन सैलाब के लिए जनता को साधुवाद दिया। इस अवसर परस्वरूप सिंह राठोड ने कहा कि भाजपा को अपने लोगो कि पहचान नहीं रही भाजपा ने कांग्रेसी घर कर रहे हें भाजपाईयो को बाहर किया जा रहा हें ,कार्यकर्ता इस तानाशाह रवैये से दुखी हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह जैसे राजनीतिज्ञ बाड़मेर से चुनाव लड़ रहे हें यह सौभाग्य कि बात हें। सभा को सम्बोधित करते हुए दिनेश विश्नोई ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह को छतीस कौम का समर्थन हें ,उन्हें भारी बहुमत से जीता कर उनके असम्मान का बदला लिया जायेगा। रतन सिंह बाखासर ने कहा कि आज बाड़मेर जैसलमेर में जसवंत लह्जार चल रही हें ,हर समाज वर्ग जाती धर्म के लीग जसवंत सिंह के साथ खड़े हें ,उन्होंने कहा कि भाजपा को शायद गलतफहमी हो गयी कि कार्यकर्ताओ कि अनदेखी कर वो थापे हुए उम्मीदवार को जीता देंगे। सत्तरह अप्रैल को भाजपा को जवाब मिल जाएगा। सभा में वीर सिंह भाटी ,बलराम प्रजापत ,केप्टेन हीर सिंह भाटी ,मौलाना ताज मोहम्मद ,बशीर खान धारेजा ,बहादुर सिंह बामडाला सहित कई जसवंत सिंह समर्थक मौजूद थे। जसवंत सिंह ने गुड़ा मालानी और सिणधरी में भी सभाओ को सम्बोधित कर समर्थन माँगा

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी

चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा के गाँवो में जनसभाएं करेंगी


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह रविवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में सभाए और जनसमपर्क कर समर्थन जुटाएगी।


प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि चित्रा सिंह रविवार को लंगेरा ,आटी ,मारूड़ी ,दारूडा ,गड़ीसर ,मिठीसर ,रड़वा ,बालेरा ,जसाई,जूना ,उंडाखा में सभाओ को सम्बोधित कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाएगी

चित्रासिंह है जसवंत सिंह की स्टार प्रचारक

बाड़मेर। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंतसिंह की स्टार प्रचारक इस वक्त शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की पत्नी चित्रासिंह हैं।

मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के लिए मूंछ की लड़ाई बनी इस सीट के लिए खुद वसुंधरा दो बार दौरा कर चुकी है और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी भी 12 अप्रेल को आ रहे हैं।

स्टार प्रचारकों के बूते लहर लगाने की इस कोशिश में जसवंतसिंह के लिए उनकी बहू चित्रासिंह स्टार प्रचारक बनी हुई है। चित्रासिंह प्रतिदिन दर्जनों बैठकों में भाग लेकर बेबाकी से जसवंतसिंह और उनके परिवार के साथ धोखा होने की बात कह रही है। महिलाओं के साथ वे आम लोगों से भी मुलाकात मे जुटी है।

मानवेन्द्र से ज्यादा सक्रिय
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह अभी भी भाजपा के खुलकर विरोध में नहीं आए और न ही बयान जारी कर रहे हैं। ऎसे में चित्रासिंह पर यह दारोमदार ज्यादा हो गया है।

पहले भी कमान संभाली है
मानवेन्द्रसिंह ने तीन बार लोकसभा और एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है। चित्रासिंह ने पहले भी उनके प्रचार प्रसार में भाग लिया है लेकिन इस बार वे बड़ा रोल अदा कर रही है। पत्नी - जसवंत परिवार से उनकी पत्नी शीतलकंवर जैसलमेर में कमान संभाले हैं।

...इधर प्रचारकों की भरमार
भाजपा में राष्ट्रीय स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधराराजे और कई केन्द्रीय व राज्य स्तर के नेता बाड़मेर में प्रचार प्रसार में जुटे हैं। भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ उनका बेटा रमन कमान संभाले हैं, रमन भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं।

कांग्रेस में अभी स्थानीय नेता
कांग्रेस से अभी तक स्थानीय नेता ही प्रचार प्रसार में जुटे है। प्रत्याशी हरीश चौधरी के अलावा पूर्व मंत्री हेमाराम, अमीनखां के साथ कांग्रेस के अन्य नेता है।

भाई और बेटा भी
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी का चुनावी मैनेजमेंट उनके छोटे भाई मनीष चौधरी देख रहे हैं। मनीष कांग्रेस संगठन में किसी पद पर नहीं हंै। -


वसुंधरा ने कहा, चुनाव बाद देखते हैं किसके होते हैं टुकडे

करौली। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने करौली में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद देखते हैं कि किसके कितने टुकडे होते हैं। vasundhara raje gives controversial statement in karauli
वह सपा प्रत्याशी इमरान मसूद के उस बयान पर बोल रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मोदी को बोटी-बोटी कर देंगे। जिसके बाद मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाजपा की जनसभा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने माथुर स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर हाथ को शक्ति व तरक्की का नारा दिया, लेकिन साठ सालों में न किसी को शक्ति मिली और न ही तरक्की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आमजन को धमका रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है, लेकिन यह चुनावों के बाद सामने आ जाएगा कि टुकड़े किसके होंगे।

कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने वसुंधरा के इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। - 

उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है भाजपा: कांग्रेस

उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है भाजपा: कांग्रेस
Displaying YD.JPG

बाड़मेर। निर्दलीय जसवं‍तसिंह और भाजपा नेताओं की जबानी जंग के बीच शनिवार को कांग्रेस ने अपने पुराने कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम के सहारे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए नेता तक नहीं है। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने भाजपा पर अवसरवादी और जातिगत राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उधार के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है।



जोशी ने भाजपा उम्‍मीदवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी ने इस बार बाड़मेर लोकसभा सीट पर अपनी ही विचारधारा से मेल खाते उम्‍मीदवार का चयन किया। उन्‍होनें कहा कि जिस तरह भाजपा अवसरवादी राजनीति कर रही है, उसी तरह जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे कर्नल सोनाराम चौधरी ने अवसरवादी राजनीति का परिचय देते हुए इस बार भाजपा का दामन थाम लिया।



लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए जोशी ने कहा‍ कि जसवंतसिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का सीधा नुकसान भाजपा को होगा। उन्‍होनें यह भी कहा कि अवसरवादी राजनीति करने वाली पार्टी पुरी तरह से अदंरूनी कलह के कारण बिखर चुकी है और ऐसी पार्टी का चाल-चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया। जोशी ने कहा कि जनता भाजपा की कुनीतियों से वाकिफ हो चुकी है और एक बार फिर से यूपीए-3 के रूप में देश का स्‍थायी कांग्रेसी सरकार मिलेगी।

राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में




राहुल गांधी 10 को बाड़मेर में बाड़मेर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार हरीश चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेगें। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रेल को बाड़मेर में स्‍थानीय आर्दशन स्‍टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें। जोशी ने बताया कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष के कार्यक्रम मिलने के बाद पार्टी की स्‍थानीय इकाई ने जोरो-शोरों से राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।उन्‍होनें बताया कि जिला संगठन, ब्‍लाक इकाइयां, अग्रिम संगठनों, के कार्यकर्ता शामिल होंगे 

भाजपा और कांग्रेस, दोनों भितरघात झेल रहे बाड़मेर में, कौन होगा विनर, सोनाराम या जसवंत



संसदीय चुनावों में बाड़मेर लोकसभा सीट पर यह संभवत: पहला मौका होगा जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला नहीं होगा. इस बार यहां भाजपा बनाम भाजपा और कांग्रेस बनाम कांग्रेस का सीन है. दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे को चुनौती देने के बजाय, अपने परंपरागत वोट बैंक को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. इसकी वजह हैं पाला बदल कर कांग्रेसी से भाजपाई बने कर्नल सोनाराम चौधरी और भाजपा से निष्कासित नेता जसवंत सिंह जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

बाड़मेर से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद हरीश चौधरी को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़कर कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुए सोनाराम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा उम्मीदवार चौधरी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चार बार लोकसभा चुनाव लड़कर तीन बार संसद में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दो बार विधानसभा चुनाव लड़कर एक बार राज्य विधानसभा में बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वसुंधरा लहर में विधानसभा चुनाव हारे सोनाराम
हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सोनाराम को करीब 15 हजार मतों से हराया था. शिकस्त के बाद सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस से लोकसभा का टिकट मांगा लेकिन पार्टी की ओर से हरीश चौधरी को मौका देने पर सोनाराम दलबदल कर कांग्रेसी से भाजपाई बन गए.

जसवंत का बेटा एक बार हारा सोनाराम से
बाड़मेर संसदीय सीट पर कुछ ऐसी ही स्थिति वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की भी है. भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण इसे स्वाभिमान की लड़ाई बताकर सिंह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं. बगावत के बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि, जसवंत सिंह इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन उनके पुत्र और वर्तमान में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट के विधायक मानवेंद्र सिंह इस सीट से तीन बार 1998, 2004 और 2009 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 1998 में मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के सोनाराम चौधरी से शिकस्त खाई और 2004 के चुनावों में सोनाराम चौधरी को करारी शिकस्त दी. मानवेन्द्र 2009 में कांग्रेस के हरीश चौधरी से चुनाव हार गए थे.

क्या हैं जाति समीकरण
बाड़मेर लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख मतदाताओं में से 3.5 लाख जाट, 2.5 लाख राजपूत, 4 लाख एससी-एसटी, 3 लाख अल्पसंख्यक और शेष अन्य जातियों के मतदाता हैं. विश्लेषकों का मानना है कि सोनाराम चौधरी के कारण कांग्रेसी वोट बैंक में बिखराव आ सकता है. चौधरी भी 50 फीसदी कांग्रेसी वोट मिलने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस की तरह की ही स्थिति भाजपा की है, जिसे पार्टी के परंपरागत वोट बैंक के जसवंत सिंह के पक्ष में लामबंद होने का डर सता रहा है. इसमें राजपूत और ओबीसी चारण, पुरोहित, प्रजापत जैसी जातियां शामिल हैं. सिर्फ यही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग भी जसवंत सिंह के पक्ष में खुलकर खड़ा है.


 

जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए जारी किया अपना मेनिफेस्‍टो



बीजेपी ने तो अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है, लेकिन भाजपा से निष्‍कासित जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए अपना मेनिफेस्‍टो जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट नहीं मिलने के बाद बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने अपना घोषणा पत्र जारी कर थार एक्सप्रेस रोजाना चलाने के प्रयास और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वादा किया है।
जसवंत सिंह ने 'बाड़मेर' के लिए जारी किया अपना मेनिफेस्‍टो
जसवंत सिंह ने बाड़मेर-जैसलमेर की जनता से विकास का वादा करते हुए अपने घोषणा पत्र में विकास की कई योजनाओं को जगह दी है। इसमें सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस रास्ते पर चलने वाली थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ इस साप्ताहिक रेलसेवा को प्रतिदिन कराने के प्रयास किए जाएंगे।

जसवंत सिंह के कार्यालय से जारी अधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया है कि बाड़मेर-जैसलमेर के विकास के लिए ही वह अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहते हैं। इलाके में आज भी विकास के कई काम बाकी हैं, जो पहले हो जाने चाहिए, लेकिन नहीं हो सके। घोषणा पत्र में सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने, आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

जसवंत सिंह ने कहा है कि बाड़मेर जिले में काफी खनिज सम्पदा है। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता मिलेगी। बाहरी लोगांे के बजाय स्थानीय लोगांे को इसका अधिक फायदा मिले, इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे।

भाजपा से दूसरी बार निष्कासित सिंह ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी समाप्त कराने का वादा किया है।

जसवंत ने कहा है कि बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ इलाके में सीमाशुल्क कार्यालय की सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के प्रयास भी किए जायेंगे। उन्होंने कहा है कि रेगिस्तानी इलाके में गौ संरक्षण के लिए चारागाह के निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालकों को इसका सीधा फायदा मिले।

बीकानेर की तर्ज पर बाड़मेर में अनुसन्धान केंद्र स्थापित कराने का वादा किया गया है। बाड़मेर से महानगरों के लिए व्यावसायिक विमान सेवा आरम्भ करने के प्रयास की भी बात कही गई है।

जसवंत सिंह ने पेयजल किल्लत की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा नहर और राजस्थान नहर योजना को प्राथमिकता से पूरा कराने का वादा किया। उन्होंने कहा है कि बाड़मेर, जैसलमेर जिला मुख्यालयों में अत्याधुनिक अस्पताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भी आधुनिक सुविधायु स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना का प्रयास करेंगे।

जसवंत सिंह ने बाड़मेर, जैसलमेर जिले में शिक्षा हब स्थापना के प्रयासों पर चर्चा करते हुए कहा है कि इन स्थानों पर तकनीकी शिक्षा केंद्र स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने शिव क्षेत्र में राष्ट्रीय मरू उद्यान योजना से प्रभावित गांवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया है।

 

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2014

बीजेपी उम्‍मीदवार ने वसुंधरा से कर डाली अफीम की मांग



जसवंत सिंह के बदले जिस उम्मीदवार के भरोसे बीजेपी बाड़मेर फतह की सोच रही है उसी कर्नल सोनाराम को चुनाव में जीत के लिए डोडा-पोस्त यानी अफीम पर श्रद्धा है. पार्टी की एक मीटिंग में चुनावी रणनीति बनाने जुटे कार्यकर्ताओं की सभा में सोनाराम ने वसुंधरा राजे से अफीम की मांग कर दी.
वसुंधरा राजे
पश्चिम राजस्थान में अफीम पिलाकर वोट मांगने का मामला आम है. शायद यही वजह थी कि सोनाराम की मांग पर वसुंधरा ने ना तो फटकार लगाई ना ही कोई चेतावनी दी. यानी अफीम की मांग का समर्थन किया वसुंधरा राजे ने भी. हालांकि 10 साल पहले वसुंधरा राजे के ही शासनकाल में जब जसवंत सिंह ने अपने घर पर रियाण यानी अफीम पंचायत बैठाई थी, तो सीएम साहिबा ने नार्कोटिक्स विभाग में मुकदमा दर्ज करा दिया था.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान में रियाण यानी अफीम पंचायतें तय करती हैं कि वोट किसको डलेगा. समाज के बड़े-बुजुर्ग जब वोट तय करने के लिए एक साथ बैठते हैं तो उस वक्त अफीम घोलकर पिलाया जाता है और जब एक बार किसी पार्टी की तरफ से अफीम पी ली गई, तो फिर वोट भी उसी को देना पड़ता है. रियाण में शामिल हर शख्स उस अफीम का घूंट पीता है. चनाव में गांव-गांव में रियाण चलता है. जिसे अफीम पंचायत भी कहते हैं. इसी रिवाज का हवाला देते हुए बीजेपी के बाड़मेर उम्मीदवार ने डोडा-पोस्त की मांग की, जिसपर जमकर तालियां भी बजी.



कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सोनाराम की इस करतूत की आड़ में कांग्रेस सोनाराम के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है. कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा का कहना है कि पार्टी इस बारे में शिकायत करेंगी. उन्होंने कहा, 'ये बेहद निंदनीय है कि वसुंधरा की मौजूदगी में उम्मीद्वार नशे की मांग कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं, ये बीजेपी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है'.


 

मंदिर मुद्दे पर मुरली मनोहर जोशी और मोदी में मतभेद ,घोषणा पत्र जारी नहीं

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले को लेकर किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन से भाजपा में "खलबली" मच गई है। bjp complains to ec to stop telecast of babri demolition sting
भाजपा ने चुनाव आयोग से इस स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।

कांग्रेस पर देश का माहौल खराब करने का आरोप
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने स्टिंग के समय पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह स्टिंग राजनीतिक उद्देश्य के तहत किया गया है। यह एक रणनीति के तहत चुनाव में मतों के धु्रवीकरण के लिए किया गया है।

उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव से पहले देश के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने आयोग से इसके स्टिंग के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की।

स्टिंग ऑपरेशन
गौरतलब है कि कोबरापोस्ट ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि आरएसएस के तहत आने वाले कई संगठनों ने बाबरी विध्वंस क ी साजिश रची थी, जिसे बाद में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अंजाम दिया था।

कोबरापोस्ट ने राम मंदिर आंदोलन में शामिल 23 प्रमुख लोगों से बात कर दावा किया है कि उन लोगोे के बयान के आधार पर ऎसा लगता है कि लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह और तात्कालीन पीएम नरसिंह राव को बाबरी विध्वंस साजिश की जानकारी थी।

भाजपा को इस बात का डर सता रहा है कि अगर यह स्टिंग ऑपरेशन टीवी पर प्रसारित होता है तो फिर मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। नरेंद्र मोदी भी इस बार के पार्टी के घोषणा पत्र में राम मंदिर मुद्दे को उठाने के पक्ष में नहीं हैं।

ऎसी खबरें हैं कि मंदिर मुद्दे पर मुरली मनोहर जोशी और मोदी में मतभेद होने पर ही भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। -  

"जसवंत के लिए पाक से जारी हो रहे फतवे"

बाड़मेर। पार्टी के बागी जसवंत सिंह पर भाजपा के हमले बहुत तीखे हो गए हैं। जसवंत सिंह के साथ बलूचिस्तान में हिंगलाज दर्शन यात्रा में साथी रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तान से जसवंत के समर्थन में पीर पगारो के फतवे जारी होने की सूचना आ रही है।onkar singh lakhawat target jaswant singh in barmer
यह भारत पाकिस्तान का चुनाव बनता जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिन्ना की पैरवी करने वाले जसवंत कब राममंदिर के पक्ष में होंगे?

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की यात्रा तैयारियों को लेकर बाड़मेर पहुंचे लखावत ने कहा कि ऎसे प्रमाण मिले हैं कि सीमावर्तीक्षेत्र में पाकिस्तान से फतवे जारी हो रहे हैं कि वोट किसके पक्ष में करना है? इसकी जांच करवा रहे हंै। लखावत ने मांग की कि चुनाव आयोग और गुप्तचर व सुरक्षा एजेंसियां इस पर ध्यान दें।

हिंगलाज दर्शन करने गए जब ओंकारसिंह से पूछा गया कि आप भी तो जसवंत सिंह के साथ पाकिस्तान गए थे, तब जसवंत सिंह भले कैसे थे। तब उन्होंने कहा कि मैं तो हिंगलाज माता के दर्शन करने गया था। पीर पगारो और जिन्ना की मजार पर नहीं गया।

जसवंत ने कब की पैरवी
लखावत ने कहा कि जसवंतसिंह ने कार्यकर्ता की कभी पैरवी नहीं की।केन्द्रीय मंत्री, राज्यसभा सदस्य,नेता प्रतिपक्ष और सांसद, विधायक के लिए जब भी कोईअवसर आया खुद के लिए या बेटे के लिए पद मांगा।इस बार नहीं दिया तो पार्टी के खिलाफ हो गए।

राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती

बाड़मेर. राजनीति किसी एक जाति, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती है। मैं जाट हूं और जाट मेरे साथ है या जाट इतने लाख है। इस तरह की बातें कुछ लोग गुमराह करने के लिए बना रहे हैं। 


राजनीति में विश्वास व विकास का स्थान होना चाहिए, जाति का नहीं। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने गुरूवार को मेघवाल व भील समाज की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए जाति धर्म से ऊपर हर वर्ग के विकास की सोच के साथ कार्य करने का प्रयास किया है। जनता के भरपूर समर्थन का मुझे अहसास हो रहा है। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में पिछले पांच वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विकास का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है। जिला प्रवक्ता गोविंद थोरी ने कहा कि आज हम क जाजम पर बैठे है, ये समानता का अधिकार कांग्रेस की देन है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोरधन सिंह, भील समाज अध्यक्ष भूरा राम भील, जिला परिषद सदस्य बस्ता राम, युवा नेता सोना राम टाक, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम, फूसाराम, जैसा राम, केशाराम, खरथाराम समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
पूर्व मंत्री अमीन खां ने दौरा किया : पूर्व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने शिव विधानसभा क्षेत्र के पराडिया, चाडार, शेरे का तला, सलारिया, कलारिया, हिंडिया, माणके की ढाणी समेत कई गांवों का दौरा किया। इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खां, शिव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू खां, सरपंच नगाराम ने शिव, नेगरड़ा, भीयाड़, कानासर, काश्मीर, मौखाब समेत कई गांवों का दौरा किया।
शिव प्रधान ने दौरा किया : प्रधान गंगासिंह राठौड़ ने गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में विभिन्न गांवों का दौरा किया। सिंह क्षेत्र के धोलकिया, जुणेजो की बस्ती, आकली, सरगिला, तालो का गांव, जसे का गांव समेत कई गांवों में लोगों से मिले। उनके साथ देरावरसिंह, कमल सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गंगाराम प्रजापत मौजूद थे।