शनिवार, 15 दिसंबर 2012

मुनाबाव-खोखरापार बस पर नियमों का "पावर ब्रेक

मुनाबाव-खोखरापार बस पर नियमों का "पावर ब्रेक

बाड़मेर। मुनाबाव-खोखरापार रेल मार्ग के बाद इस रास्ते भारत-पाक के बीच बस सेवा शुरू करने पर भारत की ओर से नियमों का "पॉवर ब्रेक" लगा हुआ है। हालांकि यह बस सेवा शुरू करने में भारत एक वर्ष से प्रयासरत है तथा इसके लिए पाक भी कवायद कर चुका है। भारत ने गत वर्ष अक्टूबर में मुनाबाव और खोखरापार के बीच बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।

इस वर्ष सितम्बर में इस्लामाबाद में इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने हामी भरी। 21 सितम्बर को दोनों देशों के बीच वाणिज्य सचिवों के स्तर की बैठक में यहां से सड़क मार्ग के जरिये व्यवसायिक संबंधों की बहाली पर सहमति व्यक्त की गई। भारत के वाणिज्य सचिव एसआर राव और पाक के वाणिज्य सचिव मुनीर कुरैशी के नेतृत्व में हुई बैठक में दोनों देशों ने इस दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए एक कार्यकारी दल भी गठित किया।

प्रयास जारी है
इन नियमों में संशोधन के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी है। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्तों की बहाली के लिए इस बस सेवा की राह में आ रहे इन नियमों के रोड़े शीघ्र हटेंगे। -हरीश चौधरी, सांसद, बाड़मेर

नियमों का अड़ंगा
भारत और पाक के बीच बस सेवा शुरू करने में नियम का बड़ा अड़ंगा लगा हुआ है। बाड़मेर जिले में नेशनल हाइवे 15 के पश्चिम दिशा में विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। विदेशी नागरिक प्रतिबंधित क्षेत्र अधिनियम 1958 जिले में 16 फरवरी 1988 को लागू हुआ। दूसरे नियम दाण्डिक विधि संशोधित अधिनियम 1961 के तहत सीमावर्ती थाना क्षेत्रों को अधिसूचित कर रखा है। इसके तहत इस क्षेत्र के अलावा किसी भी भारतीय अथवा विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक है। इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए सम्बन्घित मजिस्टे्रट की अनुमति आवश्यक है।

थार एक्सप्रेस में रियायत
भारत और पाक के बीच मुनाबाव-खोखरापार के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेल इस नियमों से परे है। हालांकि थार से पाक जाने वाले यात्री को जोधपुर से बैठना पड़ता है और पाक से आने वाले यात्री को मुनाबाव में उतरने की अनुमति नहीं है। मुनाबाव से रवाना होकर थार एक्सप्रेस सीधे जोधपुर पहुंचकर ही रूकती है।

सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल

सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में न्यायालय ने छह महिलाओं की हत्या के दोषी सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल की सजा सुनाई है। राज्य के अटार्नी जनरल कार्यालय ने समाचार एजेंसी ईएफई को बताया कि सीजर अरमांडो लिब्राडो लेगोरेटा को प्रत्येक हत्या के लिए 40 वर्षो की सजा सुनाई गई है।

एक सूत्र ने बताया कि पीडितों के परिवारों द्वारा दायर मुकदमे का फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने लेगोरेटा को 20,012 डॉलर का जुर्माना भी किया है। इसके अलावा उसे मुआवजे के तौर पर 44,547 डॉलर की अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करना होगा। लेगोरेटा (29) को इसी वर्ष फरवरी में फरार हो जाने के बाद तीन मार्च को दोबारा पकड़ लिया गया था।

उसने सिटी बस चालक के तौर पर काम करते हुए पहले पीडितों का विश्वास जीता और बाद में उनकी हत्या कर दी। लेगोरेटा ने दोबारा से गिरफ्तारी के बाद स्वीकार कर लिया था कि उसने जिन भी महिलाओं का बलात्कार किया, वे सभी युवा थी और उसने बाद में पुलिस में रपट के डर के कारण उनकी हत्या कर दी।

नाबालिगों ने करा 16 साल की छात्रा से रेप

नाबालिगों ने करा 16 साल की छात्रा से रेप

पणजी। मडगाव पुलिस ने एक 16 वर्षीय स्कूल छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में एक अवयस्क लड़के को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है कि लड़की अवयस्क लड़के के साथ फिल्म देखने गई थी और फिल्म के मध्यान के समय लड़के ने शौच गृह में लड़की के साथ कथितरूप से बलात्कार किया।

इसके बाद लड़का पीडिता के साथ केटीसी बस स्टैंड तक गया और अपने एक दोस्त को भी वहीं बुला लिया और दोनों ने उस लड़की को एक सूनसान स्थान पर ले गए और वहां दोस्त ने लड़की के साथ बलात्कार किया।

इस दौरान लड़की के साथ फिल्म देखने गए लड़के ने उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में ले ली। घर पहुंचने पर लड़की ने अपनी मां को इस संबंध में सारी जानकारी दे दी जानकारी मिलने के बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 376 और गोवा बालकानून की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस दूसरे दोस्त की तलाश कर रही है।

अमरीका के स्कूल में गोलीबारी,27 मरे

अमरीका के स्कूल में गोलीबारी,27 मरे

वाशिंगटन। अमरीका के कनेक्टीकट राज्य स्थित न्यूटाउन के स्कूल में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। शुरूआती आंकड़ों के अनुसार गोलीबारी में 18 बच्चे और दो कर्मचारियों समेत नौ अन्य लोग मारे गए। गवर्नर डेनेल मैलो के प्रवक्ता एंड्रयू डोबा ने कहा कि गवर्नर हालात पर नजर रखे हुए हैं और राज्य पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। संघीय और लोकल अधिकारी भी चौकस हैं।

घटना अमरीकी समयानुसार सुबह 10.40 बजे की है। मृतकों में कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हमलावर के पास 4 बन्दूकें थी। पुलिस गोलीबारी में उसकी मौत होने की खबर है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अमरीका में पिछले कुछ महीनों के दौरान अमरीकी विद्यालयों में गोलीबारी की यह तीसरी बड़ी घटना है।

चौथी कक्षा तक के हैं बच्चे

न्यूटाउन के सेंडी हुक प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा तक के 600 बच्चे पढ़ते हैं। सूचना मिलते ही बच्चों के माता पिता स्कूल की ओर भागे। घटना के बाद इलाके के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीबीएस न्यूज के अनुसार हमले में कुछ बाहरी लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल के एक क्लासरूम में गोलीबारी की गई। हादसे की जो तस्वीरें जारी की गईं हैं, उनमें दिखाया गया है कि कैसे बहुत सारे बच्चे एक जगह पर जमा होकर बिलख रहे हैं। टीचर्स बच्चों को हमले वाली जगह से दूर ले गए हैं। स्कूल और लोकल इमरजेंसी अधिकारी बच्चों को उनके पैरंट्स तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया...
एक बालिका ने बताया "मैं घटना के समय स्कूल के जिम में थी। अचानक गोलियों की आवाज सुनी। एक पुलिस अधिकारी आया और हमें बाहर जाने को कहा। मैंने कई राउंड फायरिंग सुनी।"

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

4 बीबीयों व 10 बच्चों के चलते अरेस्ट

4 बीबीयों व 10 बच्चों के चलते अरेस्ट

बीजिंग। एक चीनी अधिकारी को जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि इस अधिकारी की चार पत्नियां और 10 बच्चे हैं, जबकि चीन में बहुविवाह एवं एक से अधिक बच्चे पैदा करना गैरकानूनी है।
शुक्रवार को ताईयुआन शहर की जियाओडियन जिला पीपुल्स कांग्रेस के डिप्टी तथा जिकुआन गांव के प्रधान ली जुनवेन (43) को कथित तौर पर जाली विवाह प्रमाणपत्र रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

घोषणा में कहा गया है कि अवैध तरीके से बच्चों के नाम पर आवास का पंजीकरण कराने में ली की मदद करने के लिए 14 अधिकारी जिम्मेदार हैं तथा उसकी विधायी योग्यता की समुचित जांच करने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है तथा पदावनत कर दिया गया है।

इन अधिकारियों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की जिवेनझुआंग शहर इकाई के सचिव, टाउनशिप पुलिस स्टेशन के प्रमुख तथा परिवार कल्याण प्रभारी कई अधिकारी शामिल हैं। चीनी विवाह कानून के अनुसार, वहां बहुविवाह और एक से अधिक बच्चे पैदा करना वर्जित है। दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति केवल विशेष परिस्थितियों में ही दी जा सकती है।

इस वर्ष मई में पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में दूसरा बच्चा पैदा करने वाले एक दम्पति पर 10.3 लाख युआन (206,677 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था। ली का विवाह हू योंगजियान के साथ 1989 में हुआ था, जिससे चार बच्चे हुए थे। ली ने और तीन विवाह किए। बाद की तीनों पत्नियों से उसके छह बच्चे हुए। चार में से एक पत्नी के नाम मकान का पंजीकरण कराने के लिए उसने जाली विवाह प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया।

परिवार कल्याण नियमों के तहत एक से अधिक विवाह से उत्पन्न बच्चे के नाम से मकान का पंजीकरण नहीं किया जा सकता।ली ने हालांकि जालसाली कर अपने नौ बच्चों के नाम से आवासीय प्रमाणपत्र बनवा रखे हैं।

मोदी के काफिले में शामिल बस खाई में गिरी, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

 10 Police Killed As Bus Falls In Gorge In Gujarat
मोदी के काफिले में शामिल बस खाई में गिरी, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

 
अहमदाबाद। अभी-अभी खबर आ रही है नरेन्‍द्र मोदी के चुनावी काफिले में शामिल एक बस हादसे का शिकार हो गई है। गहरे खाई में गिरने से 10 पुलिस वालों की मौत हो गई है जिसमें कुछ महिला कांस्‍टेबिल भी शामिल हैं। यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब बस मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के चुनावी रैली से वापस लौट रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया और शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह घटना गुजरात के लिम्‍बडी इलाके की है। दोहाद में मोदी की चुनावी रैली थी। रैली के बाद यह बस वापस लौट रही थी। सूत्रों ने बताया कि बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और बस अनियंत्रित हो गयी। अनियंत्रित होकर बस गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही बचाव दल और स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गये। सभी पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया और उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मरने वाले पुलिसवालों में महिला कांस्‍टेबिल भी हैं।

 

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को 'नागिन' ने दिखाया फन!

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को 'नागिन' ने दिखाया फन!Uttar Pradesh Nagin Gang Warns Akhilesh Over Increasing Rape Case  
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नवोदित महिला संगठन ‘नागिन गैंग' की चीफ कमांडर शीलू निषाद ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को उनका चुनावी वादा "बलात्कार पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा" याद दिलाते हुए कहा कि ‘सपा अध्यक्ष को झूठा चुनावी वादा करने के लिए महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।' नागिन गैंग की मुखिया शीलू निषाद इस समय एक दलित छात्रा के साथ हुई रेप की घटना के सिलसिले में फतेहपुर में हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार को केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग में इस वर्ष बलात्कार की 570 शिकायते आई हैं, जिनमें 319 शिकायते उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा कि बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं से साबित होता है कि प्रदेश सरकार महिला हिंसा रोंकने में विफल है और सपा का विधान सभा चुनाव में यह वादा कि उनकी सरकार बनी तो बलात्कार की पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा, झूठा साबित हो गया है। शीलू निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार में कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता, जब किसी महिला की अस्मत न लूटी जाती हो। बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। शीलू उदाहरण के तौर पर बताती हैं कि फतेहपुर शहर में एक दलित छात्रा द्वारा रेप का अभियोग दर्ज कराए जाने पर पुलिस पहले चार दिन उसे महिला थाने में बंद किए रही और अब 24 नवम्बर से नारी निकेतन में बंद किए है। पुलिस कार्रवाई पर उंगली उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि विवेचक अब तक पूर्णतः घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं कर पाए और न ही अदालत में उसका बयान ही दर्ज करा सके। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर सवाल ही नहीं किया जा सकता। इसी तरह खागा थाने के अमांवा गांव में पिछले दिनों रुबीना नामक युवती की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई, पुलिस ने अभियोग दर्ज करने में सिर्फ हत्या की धारा का उल्लेख किया है। ‘नागिन गैंग' की चीफ कमांडर का कहना है कि ‘यदि सरकार चाह ले तो पल भर में जैसे दस्यु ददुआ और ठोकिया का सफाया हो गया है, उसी तरह महिला हिंसा पर भी रोंक लग सकती है, पर सरकार ऐसा इसलिए नहीं कर रही क्योंकि इस घिनौने अपराध में ज्यादातर सत्ता में भागीदार लोग शामिल रहते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सपा प्रमुख मुलायाम सिंह यादव को अपना चुनावी वादा भूल जाने के लिए महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए या फिर अखिलेश को सत्ता से हटा देना चाहिए।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर व्यापारी से सरे राह डेढ़ लाख रुपये लुटे

   ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर व्यापारी से सरे राह डेढ़ लाख रुपये लुटे 




बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम शास्त्री नगर रेल वे फाटक पर कृषि मंदी से घर लौट रहे एक व्यापारी को स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात सवारों ने लूट लिया .लूटेरो ने व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए .घटना की जानकारी मिलाने पर पुलिस दल मौके पर पहुँच गया .घटना स्थल पर लोगो की भरी भीड़ हो गई हें ,यह रास्ता आम रास्ता होने के बावजूद लूट पाट की सरेआम घटना ने लोगो को हैरत में डाल दिया हें ,उलेखनीय हें इसी स्थान पर पूर्व में भी एक स्वर्णकार को लूटने का असफल प्रयास हो चुका हें .समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल मौके पर हें ,घटना की विस्तृत रिपोर्ट आणि शेष हें

अफीम तस्करी के आरोपियों को 10-10 वर्ष की कैद

नार्कोटिक्स एंड ड्रग्स प्रिवेंटिव स्पेशल कोर्ट (एनडीपीएस कोर्ट) ने अफीम के सवा तीन किलो दूध के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को दस-दस साल की सजा और एक-एक लाख रूपए जुर्माना भरने की सजा सुनाई है। यह आदेश कोर्ट के विशेष जज चन्द्रभान गुप्ता ने गुडा विश्नोईयां निवासी महेश व जयराम बनाम सरकार मामले का निस्तारण करते हुए सुनाई।

मामले के अनुसार 11 जनवरी 2010 को रोहट पुलिस थाना के तत्कालीन थानेदार भरत देवासी को सूचना मिली कि गुडा विश्नोईयां की ओर से एक मारूती 800 कार रोहट की तरफ आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अफभ्ीम का दूध रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने लालकी गांव के पास नाकाबंदी की तो सामने से एक मारूती कार आते हुए दिखाई दी। उसे जब रोकने का ईशारा किया तो कार चालक ने उसे झाडिय़ों की ओर मोड़ दिया व कार में सवार तीन में से मोहन नामक एक व्यक्ति भाग गया।
लेकिन पुलिस ने अन्य दो आरोपियों महेश व जयराम को पकड़ लिया। कार में सवा तीन किलो अफीम का दूध मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक नरपतसिंह भाटी ने अदालत में 14 गवाह तथा 39 दस्तावेज पेश किए। बचाव पक्ष ने आरोपियों के पहली बार जुर्म करने की दुहाई देते हुए सजा कम करने का आग्रह किया गया। अदालत ने आरोपियों को धारा 8/17 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को 10-10 वर्ष की कैद व एक-एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई।

RUMOUR: अब मर्द नहीं रहे महान बॉक्सर माइक टायसन!

RUMOUR: अब मर्द नहीं रहे महान बॉक्सर माइक टायसन!

लंदन. कहते हैं फेम के साथ कॉन्ट्रोवर्सी का गहरा संबंध है। जब इंसान के पास फेम आता है तो उसका विवादों में फंसना लाजमी सा हो जाता है। अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन के साथ भी कुछ ऐसा ही है। हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी थी। अब वे खुद एक मजाक के शिकार हो गए।

खबर है कि माइक टायसन ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया है। उन्होंने अपना नाम माइक की जगह मिशेल रख लिया है।एक ब्रिटिश वेबसाइट ने टायसन की जिंदगी में नया भूचाल लाते हुए एक भद्दा मजाक किया। साइट ने फर्जी खबर छापी कि माइक टायसन ने अपना सेक्स चेंज करा लिया है। यही नहीं, उन्होंने अपना नाम भी बदल कर 'मिशेल' रख लिया है। जोक स्टाइल में लिखी गई इस खबर को अफ्रीकी मीडिया ने गंभीरता से ले लिया और इस खबर को बड़ी-बड़ी सुर्खियों के साथ प्रकाशित कर दिया।पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन के सेक्स चेंज की खबरें पूरे अफ्रीकी मीडिया में छा गईंयह खबर सबसे पहले ब्रिटेन की वेबसाइट- न्यूजबिस्किट पर एक मजाक के तौर पर जारी की गई थी। इसके बाद सबसे पहले जिम्बॉब्वे स्टैंडर्ड ने इसे प्रकाशित किया। यही नहीं, मंगलवार तक इस न्यूज को स्पाईघाना नामक वेबसाइट ने प्रमुखता से प्रदर्शित किया। जिम्बॉब्वे स्टैंडर्ड की वेबसाइट ने तो यह तक लिखा कि लिंग परिवर्तन कराने वाले माइक टायसन के लिए मासिक चक्र का अनुभव करना एक बड़ा सपना रहा है।
अफवाहों और फर्जीवाड़े का दौर यहीं नहीं थमा। ब्रिटिश वेबसाइट पर खबर आने के बाद इसे फेसबुक पर लाइक करने वालों की कतार लग गई। हजारों लोगों ने इसे फेसबुक पर पसंद की गई खबर के रूप में दर्ज किया।टायसन ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी रॉबिन गिवेंस को हॉलीवुड स्टार ब्रेड पिट के साथ सेक्स करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इसी कारण इन दोनों के बीच तलाक की नौबत आई थी।

अमन का पैगाम लेकर आया हूं: रहमान मलिक



अमन का पैगाम लेकर आया हूं: रहमान मलिक
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. भारत के गृहराज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने उनका स्वागत किया. रहमान मलिक ने कहा कि वह अमन का पैगाम लेकर आए हैं.

मलिक ने आतंकवाद और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के बारे में कहा, 'हम भी आतंकवाद का दर्द समझते हैं. हाफिज के खिलाफ सबूत मिले तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे. कोर्ट अजमल कसाब के बयान को सबूत नहीं मानती है.'

इसके अलावा मलिक ने कहा, 'वीजा समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे. मैं अमन का पैगाम लेकर आया हूं. संपर्क बढ़ाने से ही शांति बढ़ेगी.' मलिक के भारत के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच उदारीकृत वीजा समझौता लागू होने वाला है.
 

जैसलमेर प्रशासनिक समाचार ......आज की खबर आज


जैसलमेर प्रशासनिक समाचार ......आज की खबर आज 


नवजीवन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करें  - शुचि
जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
       जैसलमेर, 14 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने नवजीवन योजना की जैसलमेर जिले मेें प्रभावी क्रियान्विति के निर्देश दिए हैं और कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी चिह्नित परिवारोें को विकास की मुख्य धारा में लाए जाने के लिए हरसंभव प्रयासों को अमल में लाया जाना चाहिए।
       जिला कलक्टर त्यागी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में नवजीवन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक मेंं पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया तथा अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि नवजीवन योजना में चिह्नित व्यक्तियों को बैंकों से ऋण मुहैया कराने की कार्यवाही तीव्र गति से पूरी की जाए।
       उन्होंने पोकरण क्षेत्र में संबंधित गांवों व बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रॉप आइट बच्चों को तालीम से जो़ड़ने के साथ ही ब्रिजकोर्स से लाभान्वित करें।
       जिला कलक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि नवीन मुकदमों की सूची सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराएं। विभागीय सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने नवजीवन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।
----000----
खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें- शुचि
जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
       जैसलमेर, 14 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले में खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों एवं एजेंसियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस माामले में सभी प्रकार की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण होनी चाहिए।
       जिला कलक्टर ने शुक्रवार को जिले में खाद-बीज की व्यवस्था के लिए सभी संबंधित विभागों और एजेेंसियों की बैठक ली और यह निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर ने बिजली की सुगम पहुंच से जुड़े हुए इलाकों में डिग्गियों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश दिए और खाद पहुंच से संबंधित रेक पाइंट के लिए राज्य सरकार के स्तर पर आग्रह की जानकारी दी तथा बताया कि यूरिया की मांग के अनुरूप प्राप्ति के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं।
--000--
विशेष योग्यजनों को पेंशन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने चाहे आवेदन
       जैसलमेर, 14 दिसंबर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विशेष योग्यजनों को पेंशन के लिए आवेदन चाहे हैं।
       विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने इस पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अपाहिजअपंग एवं अंधे व्यक्ति के पेंशन नियम 1965 में संशोधन कर किसी भी आयु के विशेष योग्यजन को जो राजस्थान के निवासी हैं तथा स्थायी रूप से राजस्थान मे निवास करते हैं तथा जो विशेष योग्यजन हैं जिसके फलस्वरूप वे अपनी आजीविका कमाने के लिये अयोग्य अथवा असमर्थ हैं तथा उनके पास जीवन निर्वाह के लिये स्वयं की एवं परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार रूपये से कम एवं शहरी क्षेत्र में 16 हजार से कम हैवे इन नियमों के अन्तर्गत पेंशन पाने के अधिकारी होंगे।  शून्य से 08 वर्ष के विशेष योग्यजन को 250/- रुपये और इससे ऊपर की आयु के विशेष योग्यजन को 500/- से 750/- रुपये पेंशन राशि देय है।
       पेंशन के पात्र विशेष योग्यजनों द्वारा अपने आवेदन पत्र तैयार कराकर सम्बन्धित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र हेतु सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत किये जाने चाहिएं।
       सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने जैसलमेर जिले के विशेष योग्यजनों से अपील है कि वे अधिकाधिक आवेदन पत्र तैयार करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें।
---000---
पालनहार योजना के आवेदन पंचायत समिति में
       जैसलमेर, 14 दिसम्बर/राज्य सरकार के नवीन आदेश के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के आवेदन पत्र अब सम्बन्धित पंचायत समितियों में स्वीकार किये जायेंगे एवं उनकी स्वीकृति सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा जारी की जायेगी। इसके बाद जारी की जाने वाली स्वीकृति आदेश की प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भेजी जायेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत पालनहारों को राशि का भुगतान किया जायेगा।
       यह जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने योजना के पात्र आवेदकों से अपील है कि वे आवेदन पत्र अपने क्षेत्र की पंचायत समिति (जैसलमेर/सम/सांकड़ा) के कार्यालय में जमा कराएं।

कापराऊ एवं बूठ राठौडान में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण


कापराऊ एवं बूठ राठौडान में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण

ग्रामीण जन के लिए उपयोगी साबित होंगे राजीव गाधी सेवा केन्द्र चौधरी


बाडमेर, 14 दिसम्बर। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने भाुक्रवार को बाडमेर जिले के कापराऊ एवं बूठ राठौडान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, चौहटन प्रधान सम्मा खान, कापराऊ सरपंच श्रीमती भानी देवी व बूठ राठौडान सरपंच लूणाराम भील सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

राजीव गांधी सेवा केन्द्रो के लोकार्पण पचात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्रामीण जन के लिए बडे उपयोगी साबित होंगे। ये केन्द्र इन्टरनेट तथा आई.टी. तकनीक से जुडेंगे जिससे गांव में संचार क्रान्ति आएगी। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण से अब तक पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर होने वाले सभी कार्य गांव में ही एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। उन्होने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र की सारसंभाल एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक कार्मिक लगाया जाएगा।

प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत के नेतृत्व में गत चार वशोर में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिये सभी वर्गो की भलाई के लिए कार्य किये है। उन्होने फ्लेगिप योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की भलाई के लिए मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 2 रूपये प्रति किलो. गेहॅू, मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत सभी श्रेणी के परिवारों को सरकारी अस्पतालों में नि:ाुल्क दवाईयां, जननी िु सुरक्षा योजना के तहत पौश्टिक आहार एवं नि:ाुल्क परिवहन की सुविधा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, कृशकों को ब्याज मुक्त ऋण, मुख्यमंत्री पाुधन नि:ाुल्क दवा योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की गई है जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोश से सहायता राि 20 हजार रूपये से बाकर 50 हजार की गई है। उन्होने कहा कि जल्दी ही चिकित्सालयों में सभी प्रकार की चिकित्सकीय जांच सुविधाएं भी नि:ाुल्क उपलब्घ होगी। प्रदो में 3000 उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएगें। जल्द ही ऐसा कोई राजस्व गांव नहीं रहेगा जहां पर उप स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा न हो। उन्होने कहा कि गुडामालानी एवं चौहटन के ग्रामीणों को जल्दी ही नर्मदा का पानी उपलब्ध होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। जहां जागरूकता होगी वहां विकास होगा। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनवरी माह में प्रासन गांवों के संग अभियान चलाकर आम जन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।







2-

इस मौके पर श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार ने 3400 करोड रूपये का ऋण लेकर बीपीएल परिवारों के पक्के आवास का सपना साकार किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता गरीब का विकास है। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत 209 करोड रूपये खर्च कर 60 फीसदी बीपीएल परिवारों को विद्युतिकृत किया जा चुका है। भोश 40 फीसदी परिवारों को विद्युत कनेकन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 100 करोड रूपये की राि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। राज्य में 38 लाख परिवारों को 2 रूपये प्रति किलो. के हिसाब से गेहॅू उपलब्ध कराया जा रहा है। राजीव गांधी सेवा केन्द्र में एक ही छत के नीचे ग्रामीणों के कई काम हो सकेंगे। अहमद ने श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीयन कराने को कहा ताकि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें।

चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने गत चार वशोर के कार्यकाल में जन कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की है। उन्होने योजनाओं की जानकारी लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। उन्होने कहा कि अस्पतालों में नि:ाुल्क दवा के साथ पाुधन के लिए भी राज्य सरकार नि:ाुल्क दवा उपलब्ध करा रही है। मेघवाल ने पालनहार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को पात्र लोगों का चयन कर लाभान्वित कराने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि चौहटन क्षेत्र में 4500 कृशि कनेकन, 18 जीएसएस एवं 132 केवी के 2 जीएसएस सांता एवं सेडवा में स्वीकृत किये गये है। उन्होने िक्षा को बावा देने की बात करते हुए ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को विद्यालय भेजने को कहा।

चौहटन प्रधान सम्मा खान ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की बदौलत बडे भाहरों की टेक्नोलोजी अब गांव एवं ाणी तक पहुंच चुकीे है। ग्रामीणों की कई समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इन सेवा केन्द्रों के जरिये हो सकेंगा। साथ ही इन सेवा केन्दों के माध्यम से दो व दुनिया की सभी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। चौहटन प्रधान ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिकाधिक फायदा उठाने को कहा।

इस अवसर पर जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ग्रामीणों को कई सुविधाएं मिलेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने नरेगा योजना में अच्छे एवं गुणवता युक्त टांकों के निर्माण करवाने के साथ नियमित रूप से विकास कार्यो के प्रस्ताव जिला परिशद में भिजवाने को कहा। इस अवसर पर तिलोक चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी। समारोह में किरतो चौधरी ने आभार जताया। समारोह में चौहटन तहसीलदार रामदेव मेहरा, विकास अधिकारी लादूराम विनोई,चौहटन उप सरपंच अजीतसिंह, जिला परिशद सदस्य पूंजाराम, भांकरदान, हुसैन खान, बरकत अली, स्वरूपसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तिलोकाराम सियाग ने किया।

0-

संसद मे पाक विस्थापित हिन्दूओं का मुद्दा,


बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने उठाया 

संसद मे   पाक विस्थापित हिन्दूओं का मुद्दा, 



नई दिल्ली। 14 दिसम्बर 2012। शुक्रवार को लोक सभा में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने पाक विस्थापित हिन्दूओं को भारतीय नागरिकता देने का मु्द्दा उठाया। सांसद मेघवाल ने लोक सभा में कहा कि पाकिस्तान से भारत में प्रवास करने वाले और देष के विभिन्न भागों मे बसे व्यक्तियों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए यह सभा सरकार से आग्रह करती है कि वह उन्हंे नागरिकता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाए और उन्हें देष के अन्य नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाऐं मुहैया कराने के लिए एक समयपबद्ध कार्य-योजना तैयार करें।इस प्रस्ताव के तीन बिन्दु है:-
1. पाकिस्तान से विस्थापित होकर आने वाले हिन्दुओं को नागरिकता प्रदान करना।
2. उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना जिसमें रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था भी सम्मिलित होे।
3. पुनर्वास की कोई एक समयबद्ध योजना तैयार हो।
पाकिस्तान में 90 के दषक में तालिबानी ताकत के कारण पेषावर मे सिख आये और फिर इण्डिया आये? पाकिस्तान से आये विस्थापित यह कहते है कि ‘‘पाकिस्तान मे हमे हमेषा ‘हिन्दू-हिन्दू’ कहकर गाली दी जाती थी और अब जब हम हमारे मुल्क मे आ गये है तो हमे नागरिकता या अन्य सुविधाऐं देेने के बजाय ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ कहकर संबोधित किया जाता है।’’
दिनांक 30 नवम्बर 2012 को इस संकल्प पर बोलते हुये जब मैने कहा था कि जम्मू कष्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान से आये विस्थापित हिन्दू जिन मे मुख्य रूप से मेघवाल, भील , बागड़ी, नल मकी , कोली जातियों के लोग है जो पूरे पाक विस्थापित मे से 90 प्रतिषत है, शेष 10 प्रतिषत मे अन्य जातियां है जिनमें राजपूत , सिंधी व अन्य है।
अभी हाल ही में जोधपुर में 171 हिन्दूओं को जो जत्था आया और जब उन्होंने यह कहना शुरू किया कि हम पाकिस्तान नहीं जायेगे क्योंकि पाकिस्तान में हमारी लड़कियां सुरक्षित नहीं है, हमारी संपत्ति को लुटा जाता है और हमसे बंधुआ मजदूरों की तरह खेतो में काम करवाया जाता है। मीडियां के लोगो ने भी जब उनसे इन्टरव्यूह लिया तो उन्होने साफ मना किया कि हम पाकिस्तान वापस किसी भी हालत मे नहीं जाना चाहते ।
जब मीडिया में खबरे आई तो भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान प्रदेष ईकाइ ने एक कमेटी बनाई । उस कमेटी मे मैं भी था, हमने पाकिस्तान से आये हिन्दूओं के कैम्प को देखा , उनसे बात की तो पाया कि वो पाकिस्तान किसी भी हालत मे नहीं जाना चाहते है।
राज्य सभा में दिनांक 30 अगस्त 2012 को एक तारांकित प्रष्न संख्या 263 जो पाकिस्तान से हिन्दूओं के पलायन से संबंधित था , का जवाब देते हुये तत्कालिन विदेष मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 के षिमला समझौते में एक दुसरे के आंतरिक मामलो मे हस्तक्षेप न करने का प्रावधान है। मैं अध्यक्ष जी , आपके माध्यम से यह सरकार से प्रष्न पुछना चाहता हॅू कि श्रीलंका में तमिल-उत्पीड़न की चर्चा सदन मे हो सकती, बंग्लादेषी घुसपैठियों की चर्चा की जा सकती है, तो फिर पाकिस्तान से आये हिन्दूओं की चर्चा यह कहकर टालना कहां तक उचित है कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है।
दैनिक जागरण के 13 अगस्त 2012 के अंक में एक लेख प्रकाषित हुआ जिसको मे यहां कोट करना चाहता हूॅ ‘‘पाक के हिन्दू परिवार धार्मिक तीर्थ यात्राओं के बहाने अस्थायी वीजा पर भारत आ रहे है। रो-रोकर उत्पीडन की कहानियंा बयान करने के बावजूद भारत सरकार का कहना है कि वीजा-अवधि खत्म होने के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटना हेागा। इस मसले पर भारत सरकार का रवैया हैरान करता है।’’ यह एक ऐसी घटना है 2012 के मध्य से ज्यादा आई है, उसका मुख्य कारण रिनकल का केस है। पाकिस्तान का मानवाधिकार आयोग भी यह मानता है कि 40-50 हिन्दू लड़कियां हर माह भगाई जाती है, जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है, संपत्ति लूटी जाती है। षिखारपूर, सिंध और रैनसम मे तीन डॉक्टरों की हत्या रिन्कल कुमारी, आषा कुमारी , मनीषा कुमारी व डॉ. लता के प्रकरण मे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और अपहरण तथा अपराध कुछ ऐसी कहानी कहते है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू किसी भी दृष्टि से सुरक्षित नहीं है।
1947 में विभाजन के समय परिवार विभाजित हो गये , भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक आदेष जारी किया कि कोई पाकिस्तान से भारत मे अपनी डिवाईडेड फैमेली के मैम्बर से मिलना चाहे कोई उसे स्पोन्सर करेगा तो ही भारत आ सकता है और उसके साथ एक शर्त जोड़ दी गई ैचवदेवतेीपच ेीवनसक इम मदकवतेमक इल ं हं्रमजजमक वििपबमत मेरा यह आपके माध्यम से प्रष्न है कि पाकिस्तान में हिन्दूओं की स्थिति इतनी खराब है कि तो ऐसी स्थिति मे कोई उसको स्पोन्सर करेगा और उस इस्पोन्सरषिप को इन्डोरस करने के लिए उसको कौन गजिटेड ऑफिसर मिलेगा?
भारत मे पाक विस्थापितों के लिए कोई पॉलिसी नहीं है। पाक विस्थापित कोई घुसपैठिये नहीं है। वैध पासपोर्ट एवं वीजा लेकर भारत आते है । धार्मिक संबंधो के कारण , सांस्कृतिक संबंधो के कारण एवं पारिवारिक संबंधो के कारण यह भारत आते है क्योंकि रामदेवरा मंदिर , हिंगलाज माता मंदिर एवं सिद्ध एवं पष्चिमी राजस्थान के क्षेत्र में सुुफी संतो का एक जैसा प्रभाव तथा यह क्षेत्र निर्गुण भक्ति वालो का क्षेत्र रहा है इसलिए इनके सांस्कृतिक संबंध मजबूत रहे । इसलिए यह भारत आते है। चूंकि पाकिस्तान में इनका जीवन सुरक्षित नहंी है, इसलिए यह भारत मे आकर शरणार्थियों जैसा जीवन जीने पर मजबूर होते है अन्यथा कोई भी व्यक्ति अपना घर परिवार, खेतीबाडी व अन्य संपत्ति छोडना नहीं चाहता। जब विषेष मजबूरी होती है तब ही व्यक्ति मजबूर होता है।
पाकिस्तान में च्ंापेजंद क्ंसपज ैवसपकंतपजल छमजूवता ;च्क्ैछ) इन्होंने पाकिस्तान सरकार से यह मांग कि है कि जब भारत मे मुसलमानों की दषा व दिषा को सुधारने के लिए सच्चर कमेटी का गठन किया जा सकता है , पाकिस्तान में हिन्दूओं की दषा व दिषा सुधारने के लिए कोई कमेटी गठित क्यों नहीं की जाती । इन्होने संवैधानिक सुधारो की भी बात की है।
भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 की विभिन्न धाराओं में भारत सरकार ने फीस मे बढ़ोतरी कर दी है। जिसके कारण एक व्यक्ति के लिए 3000 रूपये से लेकर 20 हजार तक फीस हो गई। यदि 7 व्यक्तियों का औसत परिवार मान लिया जाये तो 1) लाख से दो लाख रूपये तक एक परिवार को नागरिकता प्राप्त करने के लिए पैसे जमा करवाने होते है जो विस्थापित लोगों के लिए बहुत मुष्किल भरा काम है।
आंतरिक सुरक्षा के नाम पर भारत सरकार का गृह मंत्रालय समय - समय पर पाक विस्थापितो के लिए कठिन और मुष्किल भरे आदेष जारी करते रहते है। जैसे एक आदेष स्पोन्सरषिप का है तथा दुसरा आदेष फीस बढ़ाने का है और इन दोनों आदेषो की प्रतियां भारत सरकार के गृह मंत्रालय से विदेष मंत्रालय होते हुये पाकिस्तान स्थिति भारतीय दुतावास को प्रेषित कर दी गई जिससे इनका आना भी मुष्किल हो गया और आने के बाद उनकी नागरिकता मिलना और भी मुष्किल हो गया ।
मैं यहां पर आपके माध्यम से यह बताना चाहता हॅू कि पाक विस्थापित को आई.एस.आई. का जासूस समझा जाता है। जबकि हकीकत यह है कि अभी तक एक भी नागरिक जिनका मैं जिक्र कर रहा हूॅ आई.एस.आई. के जासूस के रूप मे नहीं पकड़ा गया है क्येाकि यह पाटीषन के समय के डिवाईडेड फैमेली है और जो मैंने ऊपर जिक्र किया उन कारणों से भारत आतें है।
भारत सरकार से मैं मुख्य मांग यह करता हॅू कि

गुजरात के विकास से विश्व अचंभित शेखावत

गुजरात के विकास से विश्व अचंभित शेखावत
युवा विजय विवास सम्मेलन में भरा जोा

वड़गांव /बनासकाठा।गुंजरात के विकास से विव अचंभित है और 2012 के विधानसभा चुनाव में संपूर्ण भारतवशर नरेंद्र मोदी की और आा भरी निगाहों से देख रहा है।यह उदगार राजस्थान के भाजपा नेता एंव वड़गांव विधानसभा चुनावप्रभारी सरेंद्रसिंह भोखावत ने भानिवार को तालुका में आयोजित युवा विजय विवास सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री भोखावत ने कहा कि गुजरात का नौजवान भाग्याली है कि उन्हे नौकरी मांगने हेतु अन्य राज्यों में याचक नही बनना पड़ता।जबकि हिंदुस्तान के प्रत्येक जिले से नौजवान नौकरी करने गुजरात आते है।
उन्होने आव्हान किया कि 17दिसंबर को मतदान वाले दिन भाजपा उम्मीदवार फकीर भाई वाघेला को जंगी जनमत से विजयी बनाकर मोदी के हाथ मजबूत करें।
विजय विवास सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।सम्मेलन को वड़गांव तालुका भाजपा अध्यक्ष फलजी भाई चौधरी,वड़गांव
युवा मोर्चा तालुका प्रमुख गोविंद भाई चौघरी,बीकानेर कृशि विवविधालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भोखावत,भाजपा देहात के जिलामंत्री आोक भाटी,प्रदो उपाध्यक्ष हितो भाई चौधरी,वड़गांव तालुका के मोर्चा महामंत्री सतीा भोजक,तालुका पंचायत के नेता प्रतिपक्ष मुको भाई चौधरी,जिला मंत्री दिलीपसिंह सोलंकी,जिला कारोबारी सदस्य कामराज चौधरी,तालुका महामंत्री प्रवीणिंसह राना,टीकूभाई प्रजापति आदि ने सभा को संबोधित किया।

भादरेश में राजस्थानी भाषा रो हेलो जनजागरण अभियान

भादरेश में राजस्थानी भाषा रो  हेलो जनजागरण अभियान


राजस्थानी की मान्यता के लिए लिखे पोस्टकार्ड


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और मोटियार परिषद् के तत्वाधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भादरेश में राजस्थानी भाषा रो हेलो जनजागरण अभियान के तहत ग्रामीणों तथा छात्रो ने राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री और सांसद को पोस्टकार्ड लिखे ,इस अवसर पर मोटियार परिषद् के तहसील संयोजक खेत दान भादरेश ,समिति के ग्रामीण अध्यक्ष अभयकरण चारण ,अक्श्यदान चारण ,नेणीदान चारण ,राजबाला सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे 

विद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा की समितिया गठित की जायेगी

राजस्थानी छात्र परिषद् की बैठक संपन

विद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा की समितिया गठित की जायेगी


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी छात्र परिषद् की जिला कार्यकारिणी की अहम् बैठक आज महावीर पार्क में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विद्यालय ,और महाविद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा की समितिया गठित करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया .राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की परिषद् के जिला संयोजक भोम सिंह बलाई ,मोटियार परिषद् के सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ,मोटियार परिषद् के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा की उपस्थिति में किया गया .बैठक को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग को लेकर जिले में चलाये जा रहे अभियान ने आम जन तक अपनी पहचान बना उन्हें जोड़ने में सफल रहा हें ,अशोक सारला ने कहा की राजस्थानी छात्र परिषद् के सक्रीय कार्यकर्ताओ ने अभियान में अपना अहम् योगदान दिया हें ,उन्होंने कहा की परिषद् विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर राजस्थानी भाषा समर्थको की समितियों का गठन किया जाएगा .रमेश सिंह इन्दा ने कहा की गाँव गाव ढाणी ढाणी तक राजस्थानी भाषा की मार्मिक आवाज़ पहुंचा कर आम जन को इससे जोड़ने के उद्देश्य में समिति सफल रही हें ,उन्होंने कहा की जल्द विद्यालय और महाविद्यालय स्तर की कम्मेतियो का गठन कर लिया जाएगा ,इस अवसर पर जीतेन्द्र फुलवारिया ने कहा की राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति एक मजबूत इरादे वाला संघठन बन चुका हें ,पूरा प्रदेश बाड़मेर के अभियान से प्रेरणा ले रहा हें ऐसे में हमारा दायित्व बढ़ जाता हें ,हमें निस्वार्थ भाव से राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का प्रयास करना हें .बैठक में विशेष आमंत्रित जायडू सरपंच रुघाराम ने कहा की राजस्थानी भाषा के साथ राजनीतिक और प्रशासनिक भेदभाव होने के कारन अभी तक मान्यता से वंचित हें मगर बाड़मेर से उठी हुंकार से नए जोश और उत्साह का संचार हुआ ,बैठक में दिग्विजय सिंह चुली ,दिनेश विश्नोई तहसील संयोजक खेतदान भादरेश ,अदरीम खान रहूमा ,राजवीर बारहट दिनेश मेघवाल ,रतन तंवर अज़ीम खान ,रमजान खान भंवरा राम देवासी ,सामाराम सारला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे .

बाड़मेर 8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद , एक व्यक्ति गिरफ्तार

बाड़मेर  8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद , एक व्यक्ति गिरफ्तार


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, बाड़मेर श्री राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले मे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बालोतरा पुलिस थाना द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीणा व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री रामेश्वरलाल ने बताया कि शुक्रवार को बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा को जरिये मुखबीर इतला मिली कि श्री टीकमाराम पुत्र श्री भैराराम जाति जाट निवासी एम0 आई0 फैक्ट्री के पास बालोतरा ने अपने रहवासी मकान मे अवैध अफीम का दूध छिपा रखा है। मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा कैलाशचन्द्र मीणा मय जाब्ता श्री चैलाराम एचसी 621, कानि0 श्री भूपेन्द्रसिंह , श्री कमलसिंह, श्री गोपीकिशन , श्री भंवरलाल , श्री ओमप्रकाश , श्री इन्द्राज मीणा, श्री बृजमोहन ार्मा ने आरोपी श्री टीकमाराम के मकान की तलाशी ली गई तो उसके घर मे 8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर अभियुक्त टीकमाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 636 दिनांक 14.12.2012 धारा 8/18 स्वापक औाधि व मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम मे पंजीबद्व कर अन्वोण किया जा रहा है।

एयर कमोडोर बी साजू ने वायुसेना स्टेशन, जोधपुर का कार्यभार एयर कमोडार आर.एन. गाकवाड़ से संभाला।



एयर कमोडोर बी साजू ने वायुसेना स्टेशन, 

जोधपुर का कार्यभार एयर कमोडार आर.एन. गाकवाड़ से संभाला।



जोधपुर एयर कमोडार बी साजू राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने के पश्चात वायुसेना की लड़ाकू शाखा में जून 1986 में कमीशन प्राप्त कर फाइटर पायलट बने। उन्होंने मिग21 हवाई जहाजों के विभिन्न प्रकारों को उड़ाने में 3000 घण्ट से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वे योग्य फाइटर सामरिकी लीडर हैं। भारतीय वायुसेना की विभिन्न कमानों में अलगअलग विशिष्ट पदों पर स्टाफ नियुक्तियों को सुशोभित किया है। जिसमें लड़ाकू स्क्वाड्र्न को कमान करने का श्रेय उन्हें जोधपुर वायुसेना स्टेशन से ही है। ये भारतीय वायुसेना के ॔अवाक्स स्क्वाड्र्न’ के कमाण्डिंग अफसर बनने तथा अवाक्स को स्थापित कर उसकी संकि्रया सुचारू करने का श्रेय भी उन्हें हासिल है। 
जोधपुर वायुसेना स्टेशन की कमान संभालने से पहले वे वायुसेना मुख्यालय में एयर डिफेंस के प्रधान निदेशक के पद पर सेवारत थे। उनके उत्तरदायित्व में विभिन्न लड़ाकू स्क्वाड्र्नों एवं जमीन से हवा में मार करने वाले शस्त्रों की कार्यप्रणाली सुचारू करने का दायित्व था। उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए 26 जनवरी 2012 को उन्हें वायुसेना मेडल से नवाजा गया है।

मोदी ने उड़ाया सोनिया गांधी का मजाक

मोदी ने उड़ाया सोनिया गांधी का मजाक
अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरकांठा में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मजाक उड़ाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बड़े बड़े नेता गुजरात का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो लोग जगहों का नाम सही से नहीं ले सकते वे क्यों प्रचार कर रहे हैं?

उनका इशारा साफ तौर पर सोनिया गांधी की ओर था,जो शुक्रवार को दिए भाषण में अटक अटक कर बोल रही थी। मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अपने भाषण में मेरी नकल करने की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए। मोदी ने कहा कि पहले चरण में जिस तरह से रिकॉर्ड मतदान हुआ है उससे भाजपा की जीत के संकेत मिलते हैं।

शराब पीने से टोका तो पत्नी को लगा दी आग!

शराब पीने से टोका तो पत्नी को लगा दी आग!

जयपुर। बस्सी में एक महिला ने अपने पति को शराब पीने से रोकना भारी पड़ा। गुस्से में पति ने पत्नी पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। शोर शराबा सुनकार स्थानीय लोगों से आग बुझाने के प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत बिगड़ने पर देर रात को जयपुर के एसएमएस के लिए रैफर किया गया। वहीं,पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इधर,घटना के संबंध में झुलसी विवाहिता के पिता की ओर से पति को आरोपित करते हुए जान से मारने की नीयत से मारने का मामला दर्ज कराया है।

बस्सी थाना प्रभारी अनवर खान ने बताया कि विवाहिता अस्सी प्रतिशत झुलसी हुई है। आरोपी पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में विवाहिता के पिता आमेर थाने के कुण्डा निवासी सत्य नारायण की ओर से राजू उर्फ राजेन्द्र जागा के खिलाफ जान से मारने की नीयत से केरोसिन उड़ेल कर आग लगाने का मामला दर्ज कराया है।

पति एचआईवी संक्रमित,पूरा परिवार बहिष्कृत

पति एचआईवी संक्रमित,पूरा परिवार बहिष्कृत

जयपुर। राजस्थान के एक गांव में एक परिवार के एक सदस्य के एचआईवी संक्रमित होने का पता चलने के बाद यहां इस पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। एक सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक सरकार द्वारा भेजे गए एक पत्र से व्यक्ति के एचआईवी संक्रमित होने का पता चला।

इस परिवार में केवल पति ही एचआईवी संक्रमित है जबकि उसकी पत्नी व तीन बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस पूरे परिवार को उसके घर से बेदखल कर दिया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि परिवार के सामाजिक समारोहों में सम्मिलित होने पर रोक लगा दी गई है। उस पर गांव की दुकानों से किराने की वस्तुएं खरीदने पर भी पाबंदी है। यह परिवार राजधानी जयपुर से करीब 1,570 किलोमीटर दूर सीकर जिले के रोलसाबसार गांव में रहता है।

स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) सीकर नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विद एचआईवी/एड्स के कार्यकर्ता विक्रम शर्मा ने बताया कि पति ने राज्य सरकार की एक योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए आवेदन किया था।

शर्मा ने कहा,उन्होंने राज्य के सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग में आवेदन किया। विभाग की ओर से 19 अक्टूबर को इसके जवाब में एक पत्र भेजा गया था। यह पत्र लिफाफे के अंदर नहीं था और इस पर ही एक स्टिकर लगाकर भेजा गया था। जब यह पत्र डाकघर में पहुंचा तो इसके खुले होने के कारण वहां कई लोगों ने इसे पढ़ लिया।

एक ग्रामीण ने बताया,उनके एचआईवी-संक्रमित होने की खबर फैल गई। तब से वह बहिष्कृत हैं। कोई भी उनसे,उनकी पत्नी,दो बेटों और एक बेटी से बात नहीं करता। वह पहले एक श्रमिक का काम करता था। वैसे लोगों से उससे काम लेना बंद कर दिया। ऎसे भी दिन आए जब इस परिवार को बिना भोजन के रहना पड़ा।

उन्होंने कहा,परिवार को कई बार फुटपाथों पर, बस स्टैंड और प्लेटफार्म पर सोना पड़ा। एक ग्रामीण ने बताया कि पति ने शिकायत दर्ज कराने के लिए सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग से सम्पर्क की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी दुर्दशा की ओर ध्यान नहीं दिया।

शर्मा ने कहा,एचआईवी-संक्रमित मरीज की पहचान उजागर नहीं की जा सकती। हमारी अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराने की योजना है।

मूवी दिखाने के बहाने क्‍लास से भगाया, रेप कर दोस्‍त को सौंपा











मरगाओ. गोवा के मरगाओ में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। बलात्‍कार की पीडित 16 साल की लड़की के साथ उसके क्‍लासमेट ने पहले खुद रेप किया फिर अपने एक दोस्‍त को सौंप दिया जिसने अलग ले जाकर लड़की से रेप किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक नाबालिग आरोपी ने इस बात से इनकार किया है कि उसने दूसरे आरोपी को बुलाया था। उसका यह भी दावा है कि दूसरे आरोपी को वह जानता तक नहीं है। उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि वह किस तरह लड़की को क्‍लास से भगाकर ले आया था। हालांकि उसने पुलिस को सिनेमाहॉल का टॉयलेट ब्‍लॉक दिखाया जहां उसने लड़की से रेप किया था।पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी नाबालिग अपनी क्‍लास में पढ़ने वाली एक लड़की को मूवी दिखाने के बहाने क्‍लास से भगा ले गया। दोनों ने मूवी भी देखी लेकिन इसके बाद लड़का अपनी क्‍लासमेट को जबरदस्‍ती मल्‍टीप्‍लेक्‍स के ही टॉयलेट में ले गया और उसके साथ रेप किया।क्‍लासमेट से कुकर्म करने के बाद आरोपी नाबालिग ने अपने एक दोस्‍त को कॉल किया जिसकी उम्र 20 साल के करीब थी। उसका दोस्‍त लड़की को जबरदस्‍ती एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया।

दिल्ली: रोहिणी में हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश



देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात एक औऱ हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि, रोहणी के सेक्टर 18 इलाके में पिछले कई दिनों से ट्रांसपोर्ट दफ्तर की आड़ में जिस्म का कारोबार चलाया जा रहा था जिसका इलाके में रहने वाले लोगों ने कई बार विरोध भी किया था बावजूद इसके जिस्म के सौदागरों ने अपना खेल बदस्तुर जारी रखा। लेकिन बीती रात पड़ोसियों ने खुद ही पहल करते हुए कोठी का ताला तोड़ कर घर में दाखिल हो गए और वहां से दो लड़कियों समेत दो ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

  गिरफ्तार की गई लड़कियों में एक विदेशी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

घटना साफ़ जाहिर कर रही है की यहां किस तरह बड़े पैमाने पर हाई प्रोफाईल सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। पूरे कमरे को देखर कहीं नहीं लग रहा था की यहां टूर और ट्रेवल्स का काम होता होगा। जगह-जगह शराब की बोतलें, बेड और अस्त व्यस्त कपडे, रंगे हाथ पकडे जाने के बाद अब यह दोनों लोग और दोनों युवतियां भी डरी हुयी है। घटना साफ़ जाहिर कर रही है की यहां किस तरह बड़े पैमाने पर हाई प्रोफाईल सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक न हो यह भी संभव नहीं था। आर.डब्लू.ए. ने कई बार पुलिस को इसके बारें में सूचित भी किया था। पुलिस इस मामले में भी लीपा पोती कर रही थी लेकिन लोगों ने खुद ताला तोड़कर इन लोगों को रंगे हाथ पकड़वाया।

देश में मरनेगा का लाभ महज 8 फीसदी परिवारों को मिला



यूपीए सरकार ने गुरूवार को माना है कि पूरे देश में महज 8 फीसदी परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिला है।

गुरूवार को लोकसभा में सौगत राय के पूरक प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि देश में 8 फीसदी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मिला है और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का औसत 50 दिनों से कम है।

उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किसी भी राज्य में धन की कोई समस्या नहीं है।

बकौल रमेश, जब राज्य से पैसे की मांग आती है, तब हम इसके बारे में उपयोगिता प्रमाणपत्र और आडिट रिपोर्ट मांगते है। ये दोनों दस्तावेज मिलने के बाद हम तत्काल राशि जारी करते हैं।

जानिये तुलसी के पौधे के अनोखे फायदे



अधिकांश हिंदू परिवारों में तुलसी का पौधा लगाने की परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है। तुलसी को देवी का रूप माना जाता है। कभी-कभी तुलसी का पौधा कुछ कारणों से सुख जाता है ऐसे हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती और अन्य बुराइयां भी घर और घरवालों से दूर ही रहती हैं।

तुलसी का पौधा घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र और कीटाणुओं से मुक्त रखता है। इसके साथ ही देवी-देवताओं की विशेष कृपा भी उस घर पर बनी रहती है जहां तुलसी होती है।

कभी-कभी कुछ कारणों से तुलसी का पौधा सूख जाता है। सूखे हुए तुलसी के पौधे को घर में नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

एक पौधा सूख जाने के बाद तुरंत ही दूसरा तुलसी का पौधा लगा लेना चाहिए। सुखा हुआ तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है। इससे विपरित परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। घर की बरकत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी वजह से घर में हमेशा पूरी तरह स्वस्थ तुलसी का पौधा ही लगाया जाना चाहिए।

तुलसी का धार्मिक महत्व तो है ही लेकिन विज्ञान के दृष्टिकोण से भी तुलसी एक औषधि है। आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बुटि के समान माना जाता है।

तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बड़ी-बड़ी जटिल बीमारियों को दूर करने और उनकी रोकथाम करने में सहायक है। तुलसी का पौधा घर में रहने से उसकी सुगंध वातावरण को पवित्र बनाती है और हवा में मौजूद बीमारी के बैक्टेरिया आदि को नष्ट कर देती है।

तुलसी की सुंगध हमें श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है। साथ ही तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से हमें कभी बुखार नहीं आएगा और इस तरह के सभी रोग हमसे सदा दूर रहते हैं। तुलसी की पत्ती खाने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है।

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले किये चुनावी वादे

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले किये चुनावी वादे
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए अभी एक साल का वक्त है लेकिन कांग्रेस सरकार अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है। यही वजह है कि बजट सत्र से पहले ही मुख्यमंत्री ने वादों का पिटारा खोल दिया है और विपक्ष सरकार पर हल्ला बोलने में जुट गई है।

राजस्थान सरकार को अपने चार साल का जश्न मनाते ही अगले चुनाव की चिंता सताने लगी है। हालांकि चुनाव होने में अभी करीब एक साल का वक्त है लेकिन सरकार ने अभी से वादों का पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए बड़े बड़े वादे किए हैं।

मसलन सरकार ने स्कूल में अव्वल आने वाले हर छात्रों को सरकार एक लैपटॉप देगी, जिसको खरीदने के लिए 330 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसका लाभ राज्य के 55 हजार 800 छात्रों को मिलेगा। छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग में अवसर देने के लिए 50 सरकारी स्कूलों में साइंस फेक्ल्टी खोली जाएगी। 8वीं पास हर लड़की जो 9वीं में दाखिला लेगी उसे एक साईकिल मिलेगी इसके साथ ही अल्पसंख्यक छात्राओं को हर महीने 500 रुपए और हायर एजुकेशन लेने वाली छात्राओं को हर महीने 1000 रुपए स्कॉलरशिप देने का वादा किया गया है। सरकार ने यह भी वादा किया है कि वो एक हजार गरीब बच्चों को बड़े प्राइवेट स्कूल में न सिर्फ दाखिला दिलाएगी बल्कि पूरा खर्चा भी उठाएगी। शेखावटी में एक स्पोर्टस यूनिवर्सिटी और झुंझुनू में सैनिक स्कूल खोलने का भी सरकार ने वादा किया है। गहलोत सरकार ने 7 अप्रैल से जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के मुफ्त इलाज का भी वादा किया है। साथ ही एक जनवरी से मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में 19 रुपए और 1999 से पहले की युद्ध विधवाओं के पेंशन में दोगुने का इजाफा भी सरकार के वादों की फेहरिस्त में शामिल है।

कुल मिलाकर चुनावों की तैयारी पक्की है लेकिन सरकार की यही तैयारी विपक्ष को नागवार गुजर रही है। विपक्ष के मुताबिक सरकार पहले के ही वादों को पूरा नहीं कर सकती है ऐसे में यह वादे जनता के साथ छलावा है।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दावों को खारिज करते नजर आए और उन्होंने साफ किया कि बजट से पहले इन वादों को करने का मतलब यह बताना है कि यह वादे चुनावी नहीं है।

खैर, मुद्दे चुनावी हैं या नहीं इसका फैसला तो चुनावों के नतीजों के बाद होगा जिसको आने में अभी लंबा वक्त है लेकिन इस बीच अगर कुछ वादे पूरे होते हैं तो राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहत जरूर है।

जैसलमेर सड़क दुर्घटना में 2 की मोत 3 अन्य घायल ,


जैसलमेर  सड़क दुर्घटना में 2 की मोत 3 अन्य घायल ,



जैसलमेर जिले खुहडी थाना क्षेत्र के पिथला गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत हो गयी .पुलिस सूत्रानुसार पिथला बाईपास के पास आल्टो कार व बोलेरो की भीडंत में बोलेरो सवार मजदूर और कार में सवार एक महिला की मौत धुंध की वजह से हुआ हादसा, घायलों का स्थानीय जवाहर अस्पताल में उपचार हो रहा है,

राज्य बदलने पर भी नहीं बदलेगा नंबर

राज्य बदलने पर भी नहीं बदलेगा नंबर

नई दिल्ली। टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एनएनपी) सेवा आगामी फरवरी तक शुरू होगी। इसके शुरू होने से यूजर्स एक से दूसरे राज्य में जाने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर रख सकेंगे।


अभी यूजर अपने सर्किल में बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदल सकता है। एनटीपी 2012 के तहत सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का फैसला किया है। इसमें अब यूजर सर्किल ही नहीं दूसरे राज्य में जाने पर भी पुराना नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। भारत में 22 टेलिकॉम सर्किल हैं।


सिब्बल ने यहां इंडिया टेलिकॉम 2012 सम्मेलन में कहा,राष्ट्रीय टेलिकॉम नीती (एनटीपी) 2012 को समय पर लागू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डीओटी) ने दिसंबर से फरवरी तक के आमागी तीन माह के लिए व्यापक एजेंडे को अंतिम रूप दिया है। फरवरी तक जो महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं उनमें स्पेक्ट्रम आवंटन व प्राइसिंग,यूनिफाइड लाइसेंज रेजीम,एम एंड ए गायडलाइन्स आदि हैं।

युवती से पुलिस अफसर ने करा रेप

युवती से पुलिस अफसर ने करा रेप

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक पुलिस उपनिरीक्षक को बुधवार देर रात युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि ओरंगनगर पहातीपुर निवासी हैदर अली की पुत्री ने फैजाबाद महिला कोतवाली में बुधवार रात तहरीर दी कि अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मान सिंह उसे बहला-फुसलाकर एक स्थानीय होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

युवती की तहरीर पर उपनिरीक्षक के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

"भाजपा की बाट जोह रही जनता"

"भाजपा की बाट जोह रही जनता"

जयपुर। प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार की विदाई तय बताते हुए कहा, यह सरकार भ्रष्टतम है, जनता बाट जोह रही है कि कब भाजपा आए और राज्य फिर विकास के रास्ते पर चले। अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर बात कर रहीं थीं।

ये चार साल कैसे रहे?
प्रदेश और पीछे हो गया है। जनता को जातिवाद, साम्प्रदायिकता व दूसरे झगड़ों में ही उलझाए रखा।
भाजपा पर आरोप है कि वह प्रभावी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाया?
विस में सरकार को लगातार घेरा। सरकार सदन छोड़ भाग जाती है।
भाजपा में अंतर्कलह है?
यह गलत है। हम मिलकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
कांग्रेस आप पर आरोप लगाती है?
मेरे खिलाफ माथुर आयोग बनाया, मैं अग्नि परीक्षा में खरी उतरी। वक्त आने पर इनके कच्चे चिटे खोलूंगी।
मंत्रिमंडल व अफसरों पर क्या कहेंगी?
जब मुखिया ही काबिल नहीं हों तो बाकी के बारे में क्या कहना।
आप पर बाहर रहने का आरोप है?
मैं हर सत्र में मौजूद रहती हूं, मुख्यमंत्री जी से तो पूछो विपक्ष में आने पर कहां रहते थे।

डिस्कॉम एसई प्रेमजीत धोबी होंगे समानित

डिस्कॉम एसई प्रेमजीत धोबी होंगे समानित 

रामसर तहसीलदार होंगे पुरस्कृत

बाड़मेर उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ई-गवर्नेस राजस्थान अवार्ड समारोह में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता, रामसर तहसीलदार व एक सेवानिवृत पटवारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार वर्ष 2011-12 में समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिया जाएगा। ई गवर्नेस राजस्थान अवार्ड 2011-12 का समारोह शुक्रवार को सिटी पैलेस उदयपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी, रामसर तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, सेवानिवृत्त पटवारी भरत आचार्य को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर समूचे राजस्थान के 24 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। धोबी ने बताया कि यह ई गवर्नेस के तहत समस्याओं के समाधान व अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

वरीयता तोड़कर दे दिए 85 कृषि बिजली कनेक्शन, दो एईएन निलंबित




वरीयता तोड़कर दे दिए 85 कृषि बिजली कनेक्शन, दो एईएन निलंबित

बाड़मेर डिस्कॉम चौहटन (बाड़मेर) व संगरिया (हनुमानगढ़) एईएन ने वरीयता तोड़कर 85 उपभोक्ताओं को कृषि बिजली कनेक्शन दे दिए। इस शिकायत की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) ने चौहटन एईएन अलपूराम चौधरी और संगरिया एईएन आरके अरोड़ा को गुरुवार को निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। बाड़मेर जिले के चौहटन के एईएन चौधरी ने 84 किसानों को वरीयता तोड़कर कनेक्शन जारी कर दिए। इन्हें ट्रांसफार्मर व कनेक्शन का सामान भी दे दिया गया और कनेक्शन भी हाथोहाथ कर दिए गए। वहीं संगरिया के एईएन अरोड़ा ने एक किसान को वरीयता तोड़कर कृषि कनेक्शन दिया। एक माह पूर्व इसकी शिकायत डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता को मिली। इस पर उन्होंने दो स्तर पर इसकी जांच कराई। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद उन्होंने दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए। इस पर सचिव (प्रशासन) ने दोनों को निलंबित कर दिया।

सामान वापस लेने की कवायद:

जारी किए गए कनेक्शनों का सामान भी वापस लेने की कवायद शुरू की गई है। उनके स्थान पर वरीयता में आगे रहे किसानों को कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके आदेश भी जारी किए गए हैं।

खर मास: भगवान पुरुषोत्तम की भक्ति करें इस महीने में


खर (मल) मास का प्रारंभ इस बार 16 दिसंबर, रविवार से हो रहा है। धर्मग्रंथों के अनुसार मल मास को भगवान पुरुषोत्तम ने अपना नाम दिया है इसलिए इस मास को पुरुषोत्तम मास मास भी कहते हैं। इस मास में भगवान की आराधना करने का विशेष महत्व है।
धर्मग्रंथों के अनुसार इस मास में प्रात:काल सूर्योदय पूर्व उठकर शौच, स्नान, संध्या आदि अपने-अपने अधिकार के अनुसार नित्यकर्म करके भगवान का स्मरण करना चाहिए और पुरुषोत्तम मास के नियम ग्रहण करने चाहिए। पुरुषोत्तम मास में श्रीमद्भागवत का पाठ करना महान पुण्यदायक है। इस मास में तीर्थों, घरों व मंदिरों में जगह-जगह भगवान की कथा होनी चाहिए। भगवान का विशेष रूप से पूजन होना चाहिए और भगवान की कृपा से देश तथा विश्व का मंगल हो एवं गो-ब्राह्मण तथा धर्म की रक्षा हो, इसके लिए व्रत-निमयादि का आचरण करते हुए दान, पुण्य और भगवान का पूजन करना चाहिए। पुरुषोत्तम मास के संबंध में धर्मग्रंथों में वर्णित है -

येनाहमर्चितो भक्त्या मासेस्मिन् पुरुषोत्तमे।
धनपुत्रसुखं भुकत्वा पश्चाद् गोलोकवासभाक्।।

अर्थात- पुरुषोत्तम मास में नियम से रहकर भगवान की विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तिपूर्वक उन भगवान की पूजा करने वाला यहां सब प्रकार के सुख भोगकर मृत्यु के बाद भगवान के दिव्य गोलोक में निवास करता है।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

पहले रिश्वत मांगी फिर रिश्वत की पेशकश

पहले रिश्वत मांगी फिर रिश्वत की पेशकश

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को चितौड़गढ़ पुलिस लाइंस में कार्यरत एएसआई घनश्याम सिंह को अड़तीस हजार रूपए की रिश्वत देते गिरफ्तार किया। एसीबी महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने बताया कि परिवादी रतन लाल जांगीड़ एक मुकदमे को लेकर जेल में बंद था।

एएसआई घनश्याम सिंह ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में अस्सी हजार रूपए की रिश्वत की मांग की। इस पर रतन लाल तैयार हो गया। उसने पहली किश्त के रूप में दस हजार रूपए घनश्याम सिंह के मित्र व वकील को दे दिए। इस बीच रतनलाल ने फरवरी में घनश्याम सिंह के खिलाफ ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवा दी। सिंह और उसके मित्र को इसकी भनक लग गई।

इसके बाद दोनों ने रतनलाल पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। दोनों ने रतनलाल से कहा कि वह उनके पक्ष में लिखित में यह बयान दें कि उसके किसी प्रकार की रिश्वत नहीं मांगी गई है। इसके बदले वे उसे एक लाख रूपए देंगे। रतनलाल इसके लिए तैयार हो गया। सौदा सिंह के मित्र भगवान सिंह के बंगले पर होना तय हुआ लेकिन रतनलाल ने चालाकी दिखाते हुए ब्यूरो में शिकायत कर दी।

इस पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर एएसआई घनश्याम सिंह को अड़तीस हजार रूपए की रिश्वत देते गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई नगर विकास न्यास (यूआईटी)के दफ्तर के बाहर हुई। सिंह रतनलाल को रिश्वत देने भगवान सिंह के बंगले पर आया था। भगवान सिंह एसीबी टीम को देखकर मौके फरार हो गया।

स्टूडेंट्स के लिए 330 करोड़ के लैपटॉप

स्टूडेंट्स के लिए 330 करोड़ के लैपटॉप

जयपुर। "राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना" के तहत राजस्थान सरकार आगामी साल की योजना के लिए 330 करोड़ रूपए के लैपटॉप खरीदेगी। स्कूल स्तर पर अव्वल रहने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की सरकार की इस योजना के तहत 1 लाख 11 हजार 600 लैपटॉप खरीदने की क्रय प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। राजस्थान में कांग्रेस की वर्तमान सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर गुरूवार को यह जानकारी मुख्मंत्री अशोक गहलोत ने दी।

उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा में "राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना" के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट के अनुसार प्रथम 10-10 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा प्रत्येक उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को "विशेष लर्निग लैपटॉप" पुरस्कार के रूप में दिए जाने की घोषणा की थी।


55800 स्टूडेंट्स को 14 इंच लैपटॉप

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि योजना के तहत सभी 55 हजार 800 स्टूडेंट्स को 14 इंच आकार के स्टैंडर्ड लैपटॉप दिए जाएंगे। इनपर करीब 165 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त इस योजना को आगामी सालों में निरन्तर जारी रखने का निर्णय भी लिया गया है। आगामी वर्ष की योजना के लिए लैपटॉप्स की जरूरत को शामिल करते हुए 330 करोड रूपए की लागत से 1 लाख 11 हजार 600 लैपटॉप खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मोदी को बताया दाऊद इब्राहिम से भी खतरनाक



अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी की कुख्यात माफिया डॉन दाउद इब्राहिम से तुलना करती हुई एक पत्रिका अहमदाबाद में चर्चा में हैं। गुरुवार को जहां पहले चरण का मतदान संपन्‍न हुआ, वहीं अहमदाबाद में घूम रही यह पत्रिका चर्चा का कारण बन गई है। इस पत्रिका में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।
मोदी को बताया दाऊद इब्राहिम से भी खतरनाक
वहीं सर क्रीक रेखा पर दिए गया नरेंद्र मोदी का बयान उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सर क्रीक रेखा मुद्दे पर पीएम को लिखे गए नरेंद्र मोदी के पत्र के वक्त पर सवाल उठाया है। यही नहीं सलमान खुर्शीद ने मुद्दे को चुनाव आयोग के समक्ष ले जाने के भी संकेत दिए।

सलमान खुर्शीद ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को चुनावी मौसम में उठाया है। सलमान खुर्शीद ने कहा, 'जब हम कुछ अच्छे फैसले लेते हैं तो हमसे कहा जाता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन अब कोई सर क्रीक रेखा जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दे को चुनावी मौसम में उठा रहा है। हम इस मुद्दे को चुनाव आयोग के समक्ष उठाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।'

मोदी पर निशाना साधते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, प्रधानमंत्री ने मोदी के पत्र का जवाब दे दिया है, मुझे उम्मीद है कि उनके पास इस जवाब को पढ़ने के वक्त होगा। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर सर क्रीक रेखा पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत ने सर क्रीक क्षेत्र पाकिस्तान को सौंप दिया है। गुजरात में मौजूद जल क्षेत्र सर क्रीक भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित मुद्दा है। मोदी चाहते हैं कि पाकिस्तान से सर क्रीक के मुद्दे पर कोई बातचीत न की जाए।

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने ट्वीट किया, 2जी घोटाले में देश की तकनीक बेच दी, सीडब्ल्यूजी घोटाले में देश का खेल बेच दिया, कोयला घोटाले में प्राकृतिक संसाधन बेच दिए और अब सर क्रीक मुद्दे पर केंद्र सरकार देश को बेचने जा रही है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अप्रैल 2012 में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा के दौरान मनमोहन सिंह ने उन्हें सर क्रीक मुद्दे पर बातचीत का भरोसा दिया था। जबकि सितंबर 2012 में तेहरान से लौटते वक्त पीएम ने कहा था कि सर क्रीक का मुद्दा सुलझाया जा सकता है। पीएम देश को धोखा देना बंद करें और बताएं कि सर क्रीक के मुद्दे पर कोई भी डील पाकिस्तान से नहीं हुई है।

दिल्ली के दिल में लगी भीषण आग,

नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई । आग भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट स्थित एक इमारत में लगी। इस इमारत में बिजली और प्लास्टिक का सामान स्टॉक किया गया था।
दिल्ली के दिल में लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें
रिपोर्टों के मुताबिक नजदीक मौजूद तमाम दमकल गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया । आग गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे लगी। सात बजे तक भी आग को काबू नहीं किया जा सका था। जहां आग लगी वो इलाका लाल किले के ठीक सामने हैं।

आग के बाद इलाके की बिजली काट दी गई । दमकल अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग को आसपास के बाजार में फैलने से रोक दिया गया।

दिल्ली के मुख्य फायर अधिकारी एके शर्मा ने शाम सात बजकर पांच मिनट पर कहा, 'आग बुझाने की कोशिशें अभी जारी । जिस इमारत में आग लगी थी वहां बिजली, प्लास्टिक और पीवीसी पदार्थ स्टॉक किए गए हैं। हमारी पहली प्राथमिकता आग को आगे बढ़ने से रोकने की है। अभी तक आग सिर्फ एक ही इमारत में लगी है और हमारी कोशिश है कि इस बेहद घने इलाके में आग को आगे फैलने से पूरी तरह रोक दिया जाए।'

एके शर्मा ने यह भी कहा कि जहां आग लगी है वहां तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं। फिलहाल होज पाइपों के जरिए पानी बिल्डिंग तक पहुंचाया गया है। एके शर्मा के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी है वो जरजर स्थिति में है और किसी भी वक्त धरासाई भी हो सकती है। दमकल विभाग को आग लगने की पहली कॉल पांच बजकर बीस मिनट पर मिली थी जिसके तुरंत बाद पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

मंदी भगाने के लिए सेक्स कारोबार का फार्मूला?

वाशिंगटन. अमेरिका में एक प्रसिद्ध चकलाघर के मालिक का कहना है कि वेश्यावृत्ति अमेरिका को मंदी से उबार सकती है। नेवादा के मूनलाइट बनी रैंच के संचालक डैनिस होफ मानते हैं कि वेश्यावृत्ति जैसा कोई व्यवसाय नहीं है।
मंदी भगाने के लिए सेक्स कारोबार का फार्मूला?
डैनिस ने अमेरिकी समाचार वेबसाइट हफिंग्टन पोस्ट से बातचीत में कहा कि देश को मंदी से उबारने के लिए वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्जा देकर उस पर टैक्स लगाना अच्छा उपाय है। डेनिस के मुताबिक वेश्यावृत्ति के धंधे में कभी मंदी नहीं आती है और अमेरिकी सरकार मंदी से निकलने के लिए इस धंधे का सहारा ले सकती है।

डेनिस होफ ने कहा, 'मैं प्रति वर्ष साढ़े तीन लाख डॉलर टैक्स में चुकाता हूं। सरकार इस पैसे को मुझ से ले सकती है या फिर इसे एक वेश्यालय चलाने में निवेश कर सकती है। यह मेरे ऊपर है कि मैं टैक्स चुकाकर अपने समुदाय की मदद करता हूं या फिर वेश्यालय को गैरकानूनी तरीके से चलाकर टैक्स चुरा सकता हूं।'

होफ ने यह भी कहा कि मंदी पर आगामी चर्चा के दौरान मैरिजुआना और वेश्यावृत्ति को कानूनन करने पर भी चर्चा होनी चाहिए। अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि वेश्यावृत्ति और नशे पर टैक्स लगाकर सरकार दोबारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सकती है।

क्रिश्चियन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सालाना 30 बिलियन डॉलर से अधिक दुनिया भर में वेश्यावृत्ति पर खर्च होते हैं। डेनिस के मुताबिक सरकार वेश्यावृत्ति को कानूनन करे या न करे लोग इस पर इतनी रकम खर्च करते रहेंगे। वेश्यावृत्ति रुकने वाली नहीं है, बेहतर है कि टैक्स लगाकर इससे सरकार कमाई करे।

डेनिस होफ कहते हैं, 'पूरे अमेरिका में लोग सालाना अरबों डॉलर वेश्यावृत्ति से कमा रहे हैं और इस पैसे का कोई हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार तक नहीं पहुंच रहा है। नेवादा प्रांत के कुछ हिस्सों को छोड़कर वेश्यावृत्ति पर कहीं भी टैक्स नहीं लगता है। आप पांबदी लगाकर वेश्यावृत्ति को नहीं रोक सकते हैं, सिर्फ इसे वैध करके पैसा कमाना ही सबसे बेहतर उपाय है।' डेनिस कहते हैं, 'मैं कानून बनाने वालों के रवैये से हैरत में हूं, वो जानते हैं कि वेश्यावृत्ति को वैध करके मंदी से उबरा जा सकता है लेकिन वो फिर भी ऐसा नहीं कर रहे हैं।'