राज्य बदलने पर भी नहीं बदलेगा नंबर
नई दिल्ली। टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एनएनपी) सेवा आगामी फरवरी तक शुरू होगी। इसके शुरू होने से यूजर्स एक से दूसरे राज्य में जाने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर रख सकेंगे।
अभी यूजर अपने सर्किल में बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदल सकता है। एनटीपी 2012 के तहत सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का फैसला किया है। इसमें अब यूजर सर्किल ही नहीं दूसरे राज्य में जाने पर भी पुराना नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। भारत में 22 टेलिकॉम सर्किल हैं।
सिब्बल ने यहां इंडिया टेलिकॉम 2012 सम्मेलन में कहा,राष्ट्रीय टेलिकॉम नीती (एनटीपी) 2012 को समय पर लागू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डीओटी) ने दिसंबर से फरवरी तक के आमागी तीन माह के लिए व्यापक एजेंडे को अंतिम रूप दिया है। फरवरी तक जो महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं उनमें स्पेक्ट्रम आवंटन व प्राइसिंग,यूनिफाइड लाइसेंज रेजीम,एम एंड ए गायडलाइन्स आदि हैं।
नई दिल्ली। टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एनएनपी) सेवा आगामी फरवरी तक शुरू होगी। इसके शुरू होने से यूजर्स एक से दूसरे राज्य में जाने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर रख सकेंगे।
अभी यूजर अपने सर्किल में बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदल सकता है। एनटीपी 2012 के तहत सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का फैसला किया है। इसमें अब यूजर सर्किल ही नहीं दूसरे राज्य में जाने पर भी पुराना नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। भारत में 22 टेलिकॉम सर्किल हैं।
सिब्बल ने यहां इंडिया टेलिकॉम 2012 सम्मेलन में कहा,राष्ट्रीय टेलिकॉम नीती (एनटीपी) 2012 को समय पर लागू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डीओटी) ने दिसंबर से फरवरी तक के आमागी तीन माह के लिए व्यापक एजेंडे को अंतिम रूप दिया है। फरवरी तक जो महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं उनमें स्पेक्ट्रम आवंटन व प्राइसिंग,यूनिफाइड लाइसेंज रेजीम,एम एंड ए गायडलाइन्स आदि हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें