शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

देश में मरनेगा का लाभ महज 8 फीसदी परिवारों को मिला



यूपीए सरकार ने गुरूवार को माना है कि पूरे देश में महज 8 फीसदी परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिला है।

गुरूवार को लोकसभा में सौगत राय के पूरक प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि देश में 8 फीसदी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मिला है और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का औसत 50 दिनों से कम है।

उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किसी भी राज्य में धन की कोई समस्या नहीं है।

बकौल रमेश, जब राज्य से पैसे की मांग आती है, तब हम इसके बारे में उपयोगिता प्रमाणपत्र और आडिट रिपोर्ट मांगते है। ये दोनों दस्तावेज मिलने के बाद हम तत्काल राशि जारी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें