नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई । आग भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट स्थित एक इमारत में लगी। इस इमारत में बिजली और प्लास्टिक का सामान स्टॉक किया गया था।
रिपोर्टों के मुताबिक नजदीक मौजूद तमाम दमकल गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया । आग गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे लगी। सात बजे तक भी आग को काबू नहीं किया जा सका था। जहां आग लगी वो इलाका लाल किले के ठीक सामने हैं।
आग के बाद इलाके की बिजली काट दी गई । दमकल अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग को आसपास के बाजार में फैलने से रोक दिया गया।
दिल्ली के मुख्य फायर अधिकारी एके शर्मा ने शाम सात बजकर पांच मिनट पर कहा, 'आग बुझाने की कोशिशें अभी जारी । जिस इमारत में आग लगी थी वहां बिजली, प्लास्टिक और पीवीसी पदार्थ स्टॉक किए गए हैं। हमारी पहली प्राथमिकता आग को आगे बढ़ने से रोकने की है। अभी तक आग सिर्फ एक ही इमारत में लगी है और हमारी कोशिश है कि इस बेहद घने इलाके में आग को आगे फैलने से पूरी तरह रोक दिया जाए।'
एके शर्मा ने यह भी कहा कि जहां आग लगी है वहां तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं। फिलहाल होज पाइपों के जरिए पानी बिल्डिंग तक पहुंचाया गया है। एके शर्मा के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी है वो जरजर स्थिति में है और किसी भी वक्त धरासाई भी हो सकती है। दमकल विभाग को आग लगने की पहली कॉल पांच बजकर बीस मिनट पर मिली थी जिसके तुरंत बाद पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्टों के मुताबिक नजदीक मौजूद तमाम दमकल गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया । आग गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे लगी। सात बजे तक भी आग को काबू नहीं किया जा सका था। जहां आग लगी वो इलाका लाल किले के ठीक सामने हैं।
आग के बाद इलाके की बिजली काट दी गई । दमकल अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग को आसपास के बाजार में फैलने से रोक दिया गया।
दिल्ली के मुख्य फायर अधिकारी एके शर्मा ने शाम सात बजकर पांच मिनट पर कहा, 'आग बुझाने की कोशिशें अभी जारी । जिस इमारत में आग लगी थी वहां बिजली, प्लास्टिक और पीवीसी पदार्थ स्टॉक किए गए हैं। हमारी पहली प्राथमिकता आग को आगे बढ़ने से रोकने की है। अभी तक आग सिर्फ एक ही इमारत में लगी है और हमारी कोशिश है कि इस बेहद घने इलाके में आग को आगे फैलने से पूरी तरह रोक दिया जाए।'
एके शर्मा ने यह भी कहा कि जहां आग लगी है वहां तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं। फिलहाल होज पाइपों के जरिए पानी बिल्डिंग तक पहुंचाया गया है। एके शर्मा के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी है वो जरजर स्थिति में है और किसी भी वक्त धरासाई भी हो सकती है। दमकल विभाग को आग लगने की पहली कॉल पांच बजकर बीस मिनट पर मिली थी जिसके तुरंत बाद पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें