सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में न्यायालय ने छह महिलाओं की हत्या के दोषी सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल की सजा सुनाई है। राज्य के अटार्नी जनरल कार्यालय ने समाचार एजेंसी ईएफई को बताया कि सीजर अरमांडो लिब्राडो लेगोरेटा को प्रत्येक हत्या के लिए 40 वर्षो की सजा सुनाई गई है।
एक सूत्र ने बताया कि पीडितों के परिवारों द्वारा दायर मुकदमे का फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने लेगोरेटा को 20,012 डॉलर का जुर्माना भी किया है। इसके अलावा उसे मुआवजे के तौर पर 44,547 डॉलर की अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करना होगा। लेगोरेटा (29) को इसी वर्ष फरवरी में फरार हो जाने के बाद तीन मार्च को दोबारा पकड़ लिया गया था।
उसने सिटी बस चालक के तौर पर काम करते हुए पहले पीडितों का विश्वास जीता और बाद में उनकी हत्या कर दी। लेगोरेटा ने दोबारा से गिरफ्तारी के बाद स्वीकार कर लिया था कि उसने जिन भी महिलाओं का बलात्कार किया, वे सभी युवा थी और उसने बाद में पुलिस में रपट के डर के कारण उनकी हत्या कर दी।
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में न्यायालय ने छह महिलाओं की हत्या के दोषी सीरियल किलर को 240 वर्षो की जेल की सजा सुनाई है। राज्य के अटार्नी जनरल कार्यालय ने समाचार एजेंसी ईएफई को बताया कि सीजर अरमांडो लिब्राडो लेगोरेटा को प्रत्येक हत्या के लिए 40 वर्षो की सजा सुनाई गई है।
एक सूत्र ने बताया कि पीडितों के परिवारों द्वारा दायर मुकदमे का फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने लेगोरेटा को 20,012 डॉलर का जुर्माना भी किया है। इसके अलावा उसे मुआवजे के तौर पर 44,547 डॉलर की अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करना होगा। लेगोरेटा (29) को इसी वर्ष फरवरी में फरार हो जाने के बाद तीन मार्च को दोबारा पकड़ लिया गया था।
उसने सिटी बस चालक के तौर पर काम करते हुए पहले पीडितों का विश्वास जीता और बाद में उनकी हत्या कर दी। लेगोरेटा ने दोबारा से गिरफ्तारी के बाद स्वीकार कर लिया था कि उसने जिन भी महिलाओं का बलात्कार किया, वे सभी युवा थी और उसने बाद में पुलिस में रपट के डर के कारण उनकी हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें