वरीयता तोड़कर दे दिए 85 कृषि बिजली कनेक्शन, दो एईएन निलंबित
बाड़मेर डिस्कॉम चौहटन (बाड़मेर) व संगरिया (हनुमानगढ़) एईएन ने वरीयता तोड़कर 85 उपभोक्ताओं को कृषि बिजली कनेक्शन दे दिए। इस शिकायत की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) ने चौहटन एईएन अलपूराम चौधरी और संगरिया एईएन आरके अरोड़ा को गुरुवार को निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। बाड़मेर जिले के चौहटन के एईएन चौधरी ने 84 किसानों को वरीयता तोड़कर कनेक्शन जारी कर दिए। इन्हें ट्रांसफार्मर व कनेक्शन का सामान भी दे दिया गया और कनेक्शन भी हाथोहाथ कर दिए गए। वहीं संगरिया के एईएन अरोड़ा ने एक किसान को वरीयता तोड़कर कृषि कनेक्शन दिया। एक माह पूर्व इसकी शिकायत डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता को मिली। इस पर उन्होंने दो स्तर पर इसकी जांच कराई। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद उन्होंने दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए। इस पर सचिव (प्रशासन) ने दोनों को निलंबित कर दिया।
सामान वापस लेने की कवायद:
जारी किए गए कनेक्शनों का सामान भी वापस लेने की कवायद शुरू की गई है। उनके स्थान पर वरीयता में आगे रहे किसानों को कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके आदेश भी जारी किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें