शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

एयर कमोडोर बी साजू ने वायुसेना स्टेशन, जोधपुर का कार्यभार एयर कमोडार आर.एन. गाकवाड़ से संभाला।



एयर कमोडोर बी साजू ने वायुसेना स्टेशन, 

जोधपुर का कार्यभार एयर कमोडार आर.एन. गाकवाड़ से संभाला।



जोधपुर एयर कमोडार बी साजू राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने के पश्चात वायुसेना की लड़ाकू शाखा में जून 1986 में कमीशन प्राप्त कर फाइटर पायलट बने। उन्होंने मिग21 हवाई जहाजों के विभिन्न प्रकारों को उड़ाने में 3000 घण्ट से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वे योग्य फाइटर सामरिकी लीडर हैं। भारतीय वायुसेना की विभिन्न कमानों में अलगअलग विशिष्ट पदों पर स्टाफ नियुक्तियों को सुशोभित किया है। जिसमें लड़ाकू स्क्वाड्र्न को कमान करने का श्रेय उन्हें जोधपुर वायुसेना स्टेशन से ही है। ये भारतीय वायुसेना के ॔अवाक्स स्क्वाड्र्न’ के कमाण्डिंग अफसर बनने तथा अवाक्स को स्थापित कर उसकी संकि्रया सुचारू करने का श्रेय भी उन्हें हासिल है। 
जोधपुर वायुसेना स्टेशन की कमान संभालने से पहले वे वायुसेना मुख्यालय में एयर डिफेंस के प्रधान निदेशक के पद पर सेवारत थे। उनके उत्तरदायित्व में विभिन्न लड़ाकू स्क्वाड्र्नों एवं जमीन से हवा में मार करने वाले शस्त्रों की कार्यप्रणाली सुचारू करने का दायित्व था। उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए 26 जनवरी 2012 को उन्हें वायुसेना मेडल से नवाजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें