शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

बाड़मेर 8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद , एक व्यक्ति गिरफ्तार

बाड़मेर  8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद , एक व्यक्ति गिरफ्तार


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, बाड़मेर श्री राहुल बारहट के निर्देशानुसार जिले मे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बालोतरा पुलिस थाना द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीणा व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री रामेश्वरलाल ने बताया कि शुक्रवार को बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा को जरिये मुखबीर इतला मिली कि श्री टीकमाराम पुत्र श्री भैराराम जाति जाट निवासी एम0 आई0 फैक्ट्री के पास बालोतरा ने अपने रहवासी मकान मे अवैध अफीम का दूध छिपा रखा है। मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा कैलाशचन्द्र मीणा मय जाब्ता श्री चैलाराम एचसी 621, कानि0 श्री भूपेन्द्रसिंह , श्री कमलसिंह, श्री गोपीकिशन , श्री भंवरलाल , श्री ओमप्रकाश , श्री इन्द्राज मीणा, श्री बृजमोहन ार्मा ने आरोपी श्री टीकमाराम के मकान की तलाशी ली गई तो उसके घर मे 8 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर अभियुक्त टीकमाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 636 दिनांक 14.12.2012 धारा 8/18 स्वापक औाधि व मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम मे पंजीबद्व कर अन्वोण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें