शनिवार, 15 दिसंबर 2012

अमरीका के स्कूल में गोलीबारी,27 मरे

अमरीका के स्कूल में गोलीबारी,27 मरे

वाशिंगटन। अमरीका के कनेक्टीकट राज्य स्थित न्यूटाउन के स्कूल में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। शुरूआती आंकड़ों के अनुसार गोलीबारी में 18 बच्चे और दो कर्मचारियों समेत नौ अन्य लोग मारे गए। गवर्नर डेनेल मैलो के प्रवक्ता एंड्रयू डोबा ने कहा कि गवर्नर हालात पर नजर रखे हुए हैं और राज्य पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। संघीय और लोकल अधिकारी भी चौकस हैं।

घटना अमरीकी समयानुसार सुबह 10.40 बजे की है। मृतकों में कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हमलावर के पास 4 बन्दूकें थी। पुलिस गोलीबारी में उसकी मौत होने की खबर है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अमरीका में पिछले कुछ महीनों के दौरान अमरीकी विद्यालयों में गोलीबारी की यह तीसरी बड़ी घटना है।

चौथी कक्षा तक के हैं बच्चे

न्यूटाउन के सेंडी हुक प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा तक के 600 बच्चे पढ़ते हैं। सूचना मिलते ही बच्चों के माता पिता स्कूल की ओर भागे। घटना के बाद इलाके के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सीबीएस न्यूज के अनुसार हमले में कुछ बाहरी लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल के एक क्लासरूम में गोलीबारी की गई। हादसे की जो तस्वीरें जारी की गईं हैं, उनमें दिखाया गया है कि कैसे बहुत सारे बच्चे एक जगह पर जमा होकर बिलख रहे हैं। टीचर्स बच्चों को हमले वाली जगह से दूर ले गए हैं। स्कूल और लोकल इमरजेंसी अधिकारी बच्चों को उनके पैरंट्स तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया...
एक बालिका ने बताया "मैं घटना के समय स्कूल के जिम में थी। अचानक गोलियों की आवाज सुनी। एक पुलिस अधिकारी आया और हमें बाहर जाने को कहा। मैंने कई राउंड फायरिंग सुनी।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें