बीकानेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीकानेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 जून 2019

बीकानेर गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत, वेटरनरी यूनिवर्सिटी की टीम मौके पर पहुंची*

बीकानेर गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत, वेटरनरी यूनिवर्सिटी की टीम मौके पर पहुंची*

राजस्थान के बीकानेर में दुलचासर गोशाला में 62 गायों की मौत का मामला सामने आया है, जहां फूड प्वाइजनिंग होने के कारण सभी तबियत बिगड़ गई और उपचार के अभाव में 62 गायों की मौत हो गई. सूचना के बाद वेटरनरी यूनिवर्सिटी से भी पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का दल मौके पर पहुंचा और बीमार गायों का उपचार शुरू किया.

फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी गायों की तबीयत

जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ तहसील में स्थित दुलचासर गौशाला में खाने से फूड प्वाइजनिंग होने के कारण करीब 60 से ज्यादा गाय मौत के आगोश में सो गई. बताया जा रहा है कि रात को गायों को जो चारा दिया गया था उसमें जहरीला पदार्थ मिला होने के कारण गायों की तबीयत बिगड़ने लग गई थी. काफी देर तक एक के बाद एक गाय जमीन पर तड़पती रहीं. सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उपचार के अभाव में करीब 60 गायों की मौत हो गई....

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

बीकानेर कलेक्टर गौतम पाल को सलाम।।रात दिन जनहित कार्यो के लिए निकल पड़ते है सड़को पे।।*

बीकानेर कलेक्टर गौतम पाल को सलाम।।रात दिन जनहित कार्यो के लिए निकल पड़ते है सड़को पे।।*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास रिपोर्ट*

*प्रशासनिक अधिकारियों की अपनी काम करने की शैली होती है अपना अंदाज़ होता है।।हर अधिकारी अपने क्षेत्र में बेहतरीन करने काप्रयास करते है। इसी कड़ी में बीकानेर कलेक्टर कुमार गौतम पाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है।।बीकानेर कलेक्टर लगने के बाद पहले दिन से अपने को सक्रिय रखाहे।।शहर  का निरीक्षण कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रातः करने निकल जाते है।।ऐसा कई बार हो गया।।उन्होंने शहर की व्यवस्थाओं को पैदल ही नाप दिया।।एक कलेक्टर द्वारा शहर की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने से नीचे की प्रशासनिक मशीनरी स्वतः सक्रिय हो जाती है।।कलेक्टर के निरीक्षण के ख़ौफ़ कार्मिकों में बरकरार रहना जरूरी है। कुमार गौतम पाल बखूबी यह कार्य कर रहे है।।गत रात कुमार पाल स्ट्रिंग पे निकले। राज्य सरकार ने हाल ही में शराब के ठेकों पर रात आठ बजे के बाद के बाद कड़ाई से पाबंदी लागू करने के निर्देश दिए।। ठेकों के बारे में सब जानते है कि आठ बजे के बाद ही ठेके ज्यादा सक्रिय होते है।।शटर के नीचे से या पीछे की तरफ छोटी खिड़की निकाल आर्म से शराब अबैध रूप से बेचते है।।आबकारी और पुलिस विभाग जान कर अनजान बनते है ऐसे में सवाल उठता है कि गलत को रोकेंगे कौन। कल रात कुमार पाल देर रात अचानक बीकानेर के ठेकों के स्ट्रिंग पे निकल पड़े।।यह बड़ा रिस्की भी था। कलेक्टर की जिन्दगि महत्वपूर्ण होती है।।बिना सुरक्षा बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं।हर कोई कलेक्टर को नही पहचानता।।अलबत्ता कुमार पाल स्ट्रिंग के तहत पहले ठेके पर गए तो उन्हें पहचान लिया।।मगर दूसरे ठेके पे उन्होंने सौ रुपये देकर शराब का पव्वा खरीद लिया।।इस खरीद ने आबकारी और पुलिस विभाग के दावों की पोल खुल गई।।आखिर जिन विभागों को जिम्मेदारी सरकार ने दे रखी है उसकी पालन आखिर क्यों नही होती।क्यों एक कलेक्टर को अपनी जिन्दगि खतरे में डाल के जनहित में कदम उठाने पड़ते है।।कुमार गौतम पाल के जज्बे और निष्ठा को दिल की गहराईयों से सलाम की वो जनहित के मुद्दों पर जनता के बीच जाकर राहत देने का प्रयास कर रहे है।उनका यह प्रयास अन्य जिला कलेक्टरों को भी प्रेरित करेगा।।सरकार बदलने का अहसास जनता को होना जरूरी है।।जनता की समस्याओं का समाधान मैराथन बैठकों से संभव नही है।।फील्ड में जाने पर ही वास्तविकता से हाकिम रूबरू होंगे।रात्रि को अचानक अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की पोल भी खुली।मीटिंगों में सब ठीक है के दावे करने वाले अधिकारियों की हकीकत सामने आने के बाद सुधार की संभावनाएं बढ़ती है।।*

*एक बार पुनः बीकानेर जिलाकलेक्टर कुमार गौतम पाल को  साधुवाद और सलाम*

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

*बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धि कुमारी का तोड़ हो सकता है ओबीसी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह सांखला*


*बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धि कुमारी का तोड़ हो सकता है ओबीसी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह सांखला*



*बीकानेर बीकानेर राजघराने की सदस्य सिद्धि कुमारी लगातार दो बार बीकानेर पूर्व से विधायक बन  राजनीति का केंद्र बनी है। कांग्रेस आने वाले चुनाव में सिद्धि कुमारी का तोड़ खोज रहे है।।कई उम्मीदवारों की तलाश के बाद इस सीट के जातीय समीकरण तोड़ने वाला शख्स नजर नही आया।।हाल ही में कांग्रेस के सच्चे सिपाही बीस साल से कांग्रेस के विभिन पदों पर आसीन गजेंद्र सिंह सांखला का नाम चर्चा में आया है। गजेंद्र सिंह सांखला बीकानेर का जाना पहचाना चेहरा है जो बीस साल से अधिक समय से कांग्रेस के साथ जुड़ा है।  बीकानेर पूर्व में करीब पच्चीस हजार रावणा राजपूत मतदाता  है जो परंपरागत रूप से कांग्रेस से जुड़ा है।।सांखला इनका प्रतिनिधित्व करते है।।कांग्रेस द्वारा ओबीसी को इस बार टिकट देने के निर्णय के पढचत गजेंद्र सिंह सांखला ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है।।सिद्धि कुमारी हाई प्रोफाइल विधायक होने के चलते आम मतदाताओं की पहुंच से दूर है यही उनके प्रति क्षेत्र में बड़ी नाराजगी की वजह बनी है। सिद्धि कुमारी इस बार भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है।।कांग्रेस गत दो चुनाव में प्रत्यासी बदल कर देख लिए मगर उन्हें सफलता नही मिली।।2008 में कांग्रेस ने सिद्धि कुमारी के सामने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए तनवीर मालावत को उतारा मगर वो चुनाव हार गए। 2013 में यहां से भाजपा के प्रत्यासी पैनल में स्थापित नाम गोपाल गहलोत को कांग्रेस में लाकर चुनाव लड़ाया मगर ये भी 24 हजार से अधिक मतों से हर गए। इस बार सिद्धि कुमारी का तोड़ कांग्रेस के पास ओबीसी दावेदार के रूप में गजेंद्र सिंह सांखला है। सांखला को मैदान में उतार कांग्रेस अपने से दूर जा रहे ओबीसी वर्ग को जोड़ने के साथ पूरे प्रदेश में रावण राजपूत समाज को अपने साथ जोड़ने का संदेश दे सकते है।।सचिन पायलट ने रावणा राजपूत समाज को टिकट देने का फैसला लिया था उसके अनुसार बीकानेर पूर्व में गजेंद्र सिंह सशक्त होकर उभरे है। गजेंद्र सिंह उच्च शिक्षित और आर्थिक रूप से संबल प्राप्त है।।1991 से कांग्रेस के साथ सक्रिय रूप से जुड़े है।।सांखला कांग्रेस संगठन में जिला प्रवक्ता संभाग प्रवक्ता की जिम्मेदारी वहन कर चुके है। संगठन में सचिव,सयुंक्त सचिव पद पर अपनी सेवाए दे चुके है वर्तम्मान में सांखला जिला उपाध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।।सांखला रावणा राजपूत सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और कार्यरत है।।सांखला की समाज मे अच्छी पकड़ है।।समाज के राजड़थ्सन में छह फीसदी कुल मत है।जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। गजेंद्र सिंह सांखला सिद्धि कुमारी को हराने के लिए कांग्रेस के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकते हैं।।

शनिवार, 14 जनवरी 2017

फोटो में देखिए कैसी है बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा

फोटो में देखिए कैसी है बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा

फोटो में देखिए कैसी है  बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा



बीकानेर। बीकानेर में चल रहे कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती पहली बार कुछ अलग दिखाई दे रही है। राजस्थान की संस्कृति का अलग अंदाज हम आपको यहां ऐसे व्यू में दिखा रहे हैं, जिसे पहली बार देश-दुनिया के ही नहीं, बल्कि बीकानेर के लोगों ने भी नहीं देखा। ऐसा दिखता है बीकानेर फेस्टिवल का एरियल व्यू....फोटो में देखिए कैसी है बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा
जूनागढ़ किले से लेकर करणी सिंह स्टेडियम तक का व्यू कुछ अलग अंदाज में इस बार दिखाई दे रहा है।
फोटो में देखिए कैसी है बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा
- पर्यटन विभाग के कैमल फेस्टिवल में रंगा बीकानेर विदेशी पावणों की मेहमानवाजी में डूबा है।

- ऊंटों की खूबसूरती और उनकी सज्जा के साथ राजस्थानी लोक-कला संस्कृति को देखने बड़ी संख्या में यहां देशी-विदेशी पावणे आए हुए हैं।
फोटो में देखिए कैसी है बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा
पूरी दुनिया को इस उत्सव की वास्तविकता दिखाने के लिए इस बार एरियल व्यू में फोटो शूट किए हैं।
फोटो में देखिए कैसी है बीकानेर के कैमल फेस्टिवल की खूबसूरती, पहली बार देख सकते हैं ऐसा नजारा

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

बीकानेर : बीकानेर में बिजली निगम का कर्मचारी ट्रेप, एसीबी की कार्यवाही



बीकानेर : बीकानेर में बिजली निगम का कर्मचारी ट्रेप, एसीबी की कार्यवाही


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी पर्बत सिंह के नेतृत्व में दल ने शुक्रवार को बीकानेर की जेएनवी कॉलोनी में विद्युत निगम के हेल्पर भूपेन्द्र सहारण को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

परिवादी रामलाल निवासी हिमतासर से हेल्पर ने कृषि कनेक्शन पर अधिक लौड का भय दिखाकर दस हजार रुपए रिश्वत आज सुबह अपने जेएनवी कॉलोनी स्थित आवास में ली। उसने कनिष्ट अभियंता के नाम पर 25000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इसमें से 6 हजार रुपए 12 जनवरी को ले लिए। एसीबी ने सत्यापन के बाद आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हेल्पर एईएन-7 के अधीन हिमतासर रामसर जीएसएस में कार्यरत है।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

बीकानेर फोन पर बातें कर ऐसे फांसती थी ये महिलाएं, पुलिस ने 5 को दबोचा

फोन पर बातें कर ऐसे फांसती थी ये महिलाएं, पुलिस ने 5 को दबोचा

फोन पर बातें कर ऐसे फांसती थी ये महिलाएं, पुलिस ने 5 को दबोचा
बीकानेर।राजस्थान के बीकानेर में खाजूवाला पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले की दो महिलाओं और तीन पुरुषों के गिरोह को दबोचा है। यह पांचों लोग मोबाइल पर पुरूषों को कॉल कर मीठी-मीठी बातें करते थे। फिर मिलने के लिए महिला बुलाती और पुरुष साथी उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते। ऐसे होता था ये काम...




- पुलिस के अनुसार पीड़ित 4 केजीडी खाजूवाला निवासी दलवीर सिंह ने राजकुमार, लालसिंह, गुरजीत कौर, सुनीता के खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

-आरोपी महिला ने फोन कर दलवीर सिंह को 1केएलएम ढाणी में बुलाया। मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया और कपड़े उतरवाकर वीडियो बना ली। फिर 90 हजार रुपए की मांग की।

-साथ ही खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिया। आरोपी गंगानगर जिले के रावला क्षेत्र में एक केएलएम में रिश्तेदार की ढाणी में लेजाकर वारदात करते थे। पहले महिला फोन कर मीठी मीठी बातें करती फिर मिलने के लिए बुलाकर वारदात करती। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बीकानेर.बीकानेर में सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हादसे में तीन श्रमिकों की मौत



बीकानेर.बीकानेर में सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हादसे में तीन श्रमिकों की मौत


बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सैफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान तीन सफाई कर्मियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से श्रमिकों की मौत हुई है। तीनों बारी-बारी से टैंक में उतरे और अंदर ही दम तोड़ दिया।


बीकानेर में सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान हादसे में तीन श्रमिकों की मौत




फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने टैंक की छत को तोड़ा और फिर तीनों को बाहर निकालकर पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से श्रमिकों के परिजनों में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आक्रोश है और पीबीएम में भीड़ जुटी हुई है।







जानकारी के अनुसार बीकानेर की आरसीपी कॉलोनी निवासी मूलचंद, महावीर और विक्रम नामक मजदूर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में वुलन की एक फैक्ट्री में सैफ्टी टैंक की सफाई करने गए थे।










पहले एक श्रमिक टैंक में उतरा और बाहर नहीं आया तो दूसरा टैंक में उतर गया। इसके बाद तीसरा भी अंदर चला गया। टैंक काफी गहरा था और अंदर जहरीली गैस होने से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह पहले मौके पर पहुंचे और फिर पीबीएम पहुंच गए।

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

बीकानेर अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

बीकानेर अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर
अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगलानगर में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर 20 हजार रुपए की वसूली करने पहुंचे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।

लोगों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी जुगलकिशोर (40) पुत्र तोलाराम उपाध्याय शनिवार की शाम को बंगलागनर स्थित सत्यम मेडिकल स्टोर पहुंचा।

आरोपित ने स्वयं को ड्रग्स इंस्पेक्टर बताते हुए मेडिकल स्टोर संचालक अरशद बैग से प्रतिबंधित दवाएं बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही।


बैग से कार्रवाई से बचने के लिए 20 हजार रुपए देने की मांग की।


इस पर मेडिकल स्टोर संचालक बैग को आरोपित पर शक हो गया। उसने अपने साथी मेडिकल संचालकों को बुला लिया।

मेडिकल संचालकों के एकत्रित होने पर आरोपित ने अपनी पोल खुलते ही भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।

कभी प्रेस रिपोर्टर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर

जुगलकिशोर पिछले एक महीने से लोगों से ठगी कर रहा था। जांच अधिकारी एएसआई विजेन्द्रसिंह ने बताया कि पड़ताल करने पर पता चला है कि

आरोपित जुगलकिशोर पिछले एक महीने से जिले में ठगी कर रहा था। वह अब तक पांच लोगों को ठग चुका है। इतना ही नहीं आरोपित कभी प्रेस रिपोर्टर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर बन जाता था।

पहले की धुनाई, फिर पुलिस को सौंपा

मेडिकल संचालकों व अन्य लोगों ने पहले तो आरोपित की जमकर धुनाई की। उसके बाद नयाशहर पुलिस को सूचना दी और आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।







पुलिस ने मेडिकल संचालक अरशद बैग की रिपोर्ट पर आरोपित जुगल किशोर के खिलाफ धोखाधड़ी, डरा-धमका कर वसूली करने का मामला दर्ज किया है।







बाद में आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

बीकानेर ऐ सी बी ने की दो बड़ी कार्यवाही।।झुंझनुऔर बीकानेर में



बीकानेर ऐ सी बी ने की दो बड़ी कार्यवाही।।झुंझनुऔर बीकानेर में



बीकानेर बीकानेर भरष्टाचार ब्यूरो विभाग की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई की के निर्देशानुसार दो बड़ी कार्यवाही कर जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को रिश्वत लेते उनके बीकानेर आवास तथा झुंझनू से अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह धनखड़ को परिवादी से कमीशन (रिश्वत)राशि लेते गिरफ्तार किया।बीकानेर की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और झुंझनू की कार्यवाही सी आई संजीव स्वामी के नेतृत्व में की गयी।दोनों को क्रमश 25 हजार और 20 हज़ार की राशि लेते गिरफ्तार किया।




पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की परिवादी जितेंद्र सिंह ने कुछ रोज पूर्व लिखित शिकायत पेश की थी की उनकी निजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी जोधपुर बीकानेर और झुंझनू में विभाग के द्वारा जारी वर्क आर्डर के अनुसार कार्य करता हैं।जिसके बिल आदि पास करवाने के लिए जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र कालरा और झुंझनू के अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह धनखड़ ने अपने कमीशन की राशि मांगी जिसके चलते पहली क़िस्त के रूप में क्रमश50 हजार और 30 हजार की राशि कमीशन के तौर पे दी।इसके बाद भी और कमीशन देने का दबाव बनाया ।।जिस पर कम्पनी के प्रोजेक्ट मेनेजर जितेंद्र सिंह ने दी।जिसकी गोपनीय तस्दीक कराई जाकर अग्रीम कार्यवाही के लिए टीमेभेज दी।जिस पर नरेंद्र कालरा को परबत सिंह के नेतृत्व में उनके बीकानेर स्थित आवास और झुंझुनू अधिशाषी अभियंता को उनके कार्यालयसे रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया।।कर्यवाही अभी जारी BNT@@$$

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

बीकानेर राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप



बीकानेर राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप


महाजन में खेल मैदान के समतलीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार को सात जिंदा बम मिले।मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों में बम दिखते ही खलबली मच गई। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी।

महाजन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमों को अपनी निगरानी में लिया।

महाजन सीआई लक्षमणसिंह राठौड़ ने सभी बमों को गड्ढ़ा खुदवाकर सुरक्षित रखवाया। राठौड़ ने बताया कि बमों पर 84 एमएम हीट 65.1 आरडीएक्स, टीएनटी लिखा हुआ है।


सेना के टावर से चंद फांसले पर विस्फोटक
राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप
जिस स्थान पर जिंदा बम मिले उससे महज 150 मीटर की दूरी पर सेना का टावर है। जहां 24 घण्टे सेना के जवान तैनात रहते है। सैन्य अभ्यास के दौरान यह बम यहां छूटे हुए हो सकते है। हालांकि बम काफी साल पुराने प्रतीत हो रहे हैं। जो मिट्टी में सालों से दबे पड़े होने का अनुमान है। पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना की है। ताकि बमों को डिफ्यूज किया जा सके।

बुधवार, 10 अगस्त 2016

बीकानेर अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक



बीकानेर अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक


राज्य की उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्यो व व्याख्याताओं की डीपीसी से पदस्थापन करने के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।


अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक




माध्यमिक स्कूल में रिक्त प्रधानाध्यापकों के पद शिक्षा निदेशालय द्वारा इसी माह भरने की कवायद चल रही है।







माध्यमिक शिक्षा में निदेशक का कार्य संभाल रहे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक जगदीश चन्द्र पुरोहित ने वर्ष 2016-17 की रिक्तियों के विरुद्ध शेष चयनित एवं आरक्षित सूची के करीब 450 पदोन्नत होने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची जारी कर दी है।







पुरोहित ने बताया कि काउंसलिंग में वरीयता निर्धारण के लिए विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाणों सहित जानकारी विभाग की मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।




काउंसलिंग में इन्हे मिलेगी वरीयता

हर बार की तरह इस बार भी प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन में भी प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया गया है । इसमें सबसे पहले 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।







इसके बाद विधवा व परित्यक्ता,असाध्य रोगी, एकल महिला, अन्य महिला, भूतपूर्व सैनिकों व अन्य शेष अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।







वर्ष 2016-17 की डीपीसी में शेष चयनित व आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के वर्ष 90-91 के वरिष्ठ अध्यापकों के वरिष्ठता क्रमांक 2363 तक तथा एसटी वर्ग में 97-98 के वरिष्ठता क्रमांक 2326 तक के अभ्यर्थियों के माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक बनने की संभावना है।

बीकानेर बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को



बीकानेर बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को


श्रीडूंगरगढ़. दस दिन पहले बस में सवार सूरतगढ़ सैन्य छावनी के लेखाकार को हेरोइन और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार करने के मामले की पुलिस जांच में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ।



बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को



पकड़ा गया लेखाकार बीएसएफ के तीन मुखबिरों की साजिश का शिकार हुआ था। उसे फंसाने के लिए इन मुखबिरों ने बस में उसकी सीट के नीचे विस्फोटक व मादक पदार्थ रखे तथा खुद ही बीएसएफ को सूचना दी।







पुलिस ने षडयंत्रकर्ता तीनों जनों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी तथा पूर्व में गिरफ्तार लेखाकार को रिहा करने की गुहार लगाएगी।







उप अधीक्षक जगदीश प्रसाद बोहरा ने बताया कि इस मामले में जयपुर के रामलयावाला क्षेत्र के सुरेश उर्फ लाल बहादुर, चौमूं हाड़ौता के मनोज सैनी व अजय सैनी को गिरफ्तार किया गया है।







इनमें सुरेश ने पूछताछ में बताया है कि वह बीएसएफ का मुखबिर है। अपने पैतृक गांव झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के कुहाड़वास गांव में कुछ लोगों ने उसकी सम्पति हड़प ली।







इसका मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन वहां भी वह झूठा साबित हो गया। इससे वह गांव के लोगों के साथ रंजिश रखने लगा और इसका बदला लेने के लिए अपने दो दोस्त मनोज व अजय सैनी के साथ मिलकर लेखाकार को फंसाने का षड्यंत्र रचा।




यह था मामला- सैन्य छावनी के लेखा परीक्षक से हेरोइन और विस्फोटक बरामद




तीनों ने ही बस में रखी हेरोइन

उप अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति दस दिन पूर्व चौमूं से मोटरसाइकिल पर बीकानेर आए। सुरेश ने निजी बस में अपने नाम की जयपुर के लिए टिकट बुक करवाई।







उस सीट के नीचे हेरोइन व विस्फोटक सामग्री के पैकेट रख दिए। इन पैकेटों पर जिनसे वह रंजिश रखता था उनके नाम लिखी पर्चियां भी डाल दी। ताकि रंजिश रखने वाले गिरफ्तार कर लिए जाए।







इसके बाद सुरेश, मनोज और अजय बस से नीचे उतर गए। साथ ही बस में हेरोइन के पैकेट व विस्फोटक होने की सूचना बीएसएफ तक पहुंचा दी।







इसी सूचना पर बीएसएफ एवं पुलिस ने मिलकर जयपुर जा रही बस को नेशनल हाइवे पर डूंगरगढ़ के नजदीक रोककर तलाशी ली और सूरतगढ़ सैन्य छावनी के लेखाकार समर्थलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।







आज करेंगे न्यायालय में पेश

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमाण्ड मांगा जाएगा।







रिमाण्ड मिलने के बाद इनसे गहन पूछताछ की जाएगी। वहीं पूर्व में गिरफ्तार अलवर जिले की राजगढ़ तहसील के गांव चंदूपुरा निवासी समर्थलाल मीणा की रिहाई की अपील पुलिस न्यायालय से करेगी।

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

बीकानेर पीबीएम से 302 का बंदी फरार

बीकानेर पीबीएम से 302 का बंदी फरार

पीबीएम अस्पताल में भर्ती 302 में सजायाफ्ता कैदी चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया।कैदी के फरार होने की सुचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।

जानकारी के अनुसार बीकानेर केंद्रीय कारागृह में 302 के मामले में सजा काट रहा संदीप जाट उर्फ मुन्ना पीबीएम के जेड वार्ड में भर्ती था। गुरुवार देर रात वह चालानी गार्ड को चखमा देकर फरार हो गया। चालानी गार्ड ने उसे बेड पर नहीं देखा तो कुछ देर इंतजार किया। पर उसके नहीं लौटने  पर उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन मुन्ना का कोई पता नहीं चला। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सुचना मिलने पर चालानी गार्ड के इंचार्ज अरुण मिश्रा पीबीएम अस्पताल पहुंचे।  वार्ड-वार्ड की तलाश की जा रही है। 

सोमवार, 18 जुलाई 2016

बीकानेर बीकानेर में अश्व की तीन नस्लों का संवद्र्धन



बीकानेर  बीकानेर में अश्व की तीन नस्लों का संवद्र्धन
बीकानेर में अश्व की तीन नस्लों का संवद्र्धन

बीकानेर में अश्व अनुसंधान केन्द्र में घोड़ों की मुख्यत: तीन नस्लों के संवद्र्धन का कार्य चल रहा है। यह उप केन्द्र राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र हिसार के अधीन 89 में शुरू किया गया।

इसमें अभी विभिन्न नस्लों के 93 घोड़ों पर काम चल रहा है। मुख्यत: मारवाड़ी घोड़ों (राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, हरियाणवी, यूपी) के नस्ल संवद्र्धन के अलावा जान्सकारी एवं मणिपुर नस्लों पर काम हो रहा है।
देश में भार परिवहन करने वाले बाकी पशुओं की संख्या में लगातार गिरावट के बावजूद 2012 की तुलना में घोड़ों की संख्या मं 2.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
2012 की पशु गणना में घोड़ों की संख्या 6 लाख 20 हजार है।

अश्व अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में घोड़ों के नस्ल संवद्र्धन में कृत्रिम गर्भाधान, बीमारियों की रोकथाम और घोड़ों के बछड़ों का रख-रखाव किया जाता है।


घोड़े देश में रेस, सेना एवं पुलिस में काम आने के अलावा पहाड़ी क्षेत्र में सामान ढोने, मैदानी क्षेत्र में घोड़ा गाड़ी में काम आते हैंं।
पर्यटन और परम्परागत रूप से शौक से घोड़े पाले जाते हैं। आज भी गांवों -कस्बों में घोड़ा रखना स्टेट्स सिब्बल है।

घोड़े के प्रति रुझान

हॉर्स राइडिंग, हार्स रेस जैसे खेलों में घोड़ों का उपयोग होता है। परम्परागत रूप से घोड़ों की सवारी भी पर्यटन विकास के साथ पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ी है। शादी-विवाह में भी इनकी उपयोगिता है। वहीं, पर्यटन में भी इनकी उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है।

डॉ. आरए लेघा, प्रभारी अश्व अनुसंधान केन्द्र बीकानेर

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

बीकानेर ऊंटनी देने लगी चार की जगह आठ लीटर दूध

बीकानेर ऊंटनी देने लगी चार की जगह आठ लीटर दूध
ऊंटनी देने लगी चार की जगह आठ लीटर दूध

खेती-किसानी और भार ढोने में ऊंट का उपयोग घटने के साथ ही अब अनुसंधान केन्द्र गत पांच साल से ऊंटों की भार खींचने और कृषि कार्य में ताकत बढ़ाने की जगह अब ऊंटनी के दूध देने की क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रहा है।
इसमें अनुसंधान केन्द्र को दूध देने की क्षमता में डेढ़ से दो गुणा करने में सफलता मिली है। परिणाम से उत्साहित वैज्ञानिक अब ऊंटनी के बयात (बच्चा पैदा होने) के बाद 18 से 20 महीने तक दूध देते रहने और जीवनकाल में पांच-छह से बढ़ाकर 9 बार तक बयात कराने का प्रयास है।

मंदबुद्धि का उपचार

बीकानेर के उष्ट्र केन्द्र से रोजाना 50 लीटर ऊंटनी का दूध पंजाब के फरीदकोट स्थित बाबा फरीद सेंटर जा रहा है। जहां मंदबुद्धि बच्चों को रोजाना एक-एक गिलास दूध दिया जाता है।
उष्ट्र केन्द्र प्रशासन को फरीद सेंटर से मिली रिपोर्ट भी इस दूध की उपयोगिता को साबित करती है। इसमें बताया गया है कि ऊंटनी का दूध पीने वाले बच्चों में ठीक होने की ग्रोथ रेट में साठ फीसदी तेजी आई है।

लक्ष्य बीस लीटर प्रतिदिन
बीकानेरी, जैसलमेरी और मेवाड़ी नस्ल की ऊंटनी के दूध देने की क्षमता बढ़ाने पर छह साल पहले अनुसंधान शुरू किया। केन्द्र में करीब डेढ़ सौ ऊंटनी है। पहले प्रतिदिन ऊंटनी की दूध देने की औसत क्षमता तीन से चार लीटर थी।

खान-पान, देखभाल, संतुलित आहार सहित विभिन्न पहलुओं पर काम करने से अब दूध की क्षमता आठ लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 20 लीटर प्रतिदिन पहुंचाने का है।

डॉ. एनवी पाटिल, निदेशक केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर

बीकानेर फिर डूबा शोभासर जलाशय में ईसीबी का छात्र



बीकानेर फिर डूबा शोभासर जलाशय में ईसीबी का छात्र


बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित शोभसर जलाशय में शुक्रवार को ईसीबी का छात्र डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि मृतक ईसीबी कॉलेज के तृतीय वर्ष का छात्र था।

पिछले दो दिनों वह लापता था। वह बिहार का रहने वाला था। इससे पूर्व में भी तीन छात्रों के डूबने से मौत हो चुकी है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

बीकानेर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत


बीकानेर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत

गजनेर में गुरुवार को सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक चेतनलाल पुत्र सुरजाराम मेघवाल 25 वर्षीय चाडासर गांव का निवासी है। शव को गजनेर चिकित्सालय की मौर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार चेतनलाल सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था। इस संबंध में पुलिस ने गजनेर थाने में मर्ग दर्ज की है।

बीकानेर राजियासर/सुरजनसर. पति-पत्नी का एक ही चिता पर संस्कार, बच्चो को दफनाया



बीकानेर राजियासर/सुरजनसर. पति-पत्नी का एक ही चिता पर संस्कार, बच्चो को दफनायापति-पत्नी का एक ही चिता पर संस्कार, बच्चो को दफनाया
465 आरडी के माइलेटी के पास ढाणी में रहने वाले बृजलाल ढाका के घर में मंगलवार को शाम को एक साथ चार अर्थियां उठी, तो हर किसी के आंसू बह रहे थे। शमशानघाट में एक ही चिता पर मृतक दंपती का दाह संस्कार किया। वहीं मृतक दोनों बच्चों को दफनाया गया।

सुरजनसर क्षेत्र के निकटवर्ती बीकानेर जिले का पुलिस थाना 465 आरडी के माइलेटी के पास ढाणी में रह रहे बृजलाल ढाका का पुत्र सत्यनारायण प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता था। सोमवार को वह पत्नी परमेश्वरी के साथ गोमांवाली में अध्ययनरत दोनों बच्चों नरेंद्र व राजेंद्र को लेने के लिए कैम्पर गाड़ी लेकर रवाना हुआ। परिवारजनों की सोमवार शाम तक नहीं आने पर चिंता बढ़ गई। मंगलवार सुबह ही उन्हें अनहोनी का समाचार मिला, तो वे सदमे से बाहर नहीं निकल सके।




पुलिस व ग्रामीणों की मदद से मंगलवार दोपहर बाद चारों शवों को नहर से बाहर निकाला गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करने के बाद शवों को पुलिस ने उन्हें सौंप दिया। शाम को ही मृतक सत्यनारायण, उसकी पत्नी परमेश्वरी का शमशानघाट में दाह संस्कार किया। वहीं पुत्र नरेन्द्र व राजेन्द्र को दफनाया गया। अंतिम संस्कार के समय ग्रामीण अपने आंसुओं को रोक नहीं पा सके।

बीकानेर जीप खडे ट्रक से टकराई दो मरे



बीकानेर जीप खडे ट्रक से टकराई दो मरे
बीकानेर 14 जुलाई राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर से एक जीप के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल आधी रात के बाद करीब पौने दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर छावनी क्षेत्र में सैन्य टावर के सामने एक ट्रक ट्रेलर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। लूणकरनसर से गंगानगर जा रही पिकअप जीप ट्रक के पीछे जा टकराई। जिससे नियाज (25) और गफूर (25) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाबूलाल (30) घायल हो गया। उसे इलाज के लिये बीकानेर भेजा गया है।

रविवार, 10 जुलाई 2016

बीकानेर एटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ा



बीकानेर एटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ाएटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ा


नोखा में एनएच 89 पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में लगे एसबीबीजे के एटीएम पर शनिवार रात करीब दो बजे लुटेरों ने धावा बोला।




स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो कर आये चार लुटेरों ने एटीएम को जंजीर से बांध कर गाड़ी से खींचा जिससे एटीएम उखड़ के बाहर आ गिरा। गिरने की आवाज से पास के मकान में सो रहे एक व्यक्ति ने उठ कर हल्ला मचाया तो लुटेरे एटीएम छोड़ बीकानेर की दिशा में भाग गए।




बाद में सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी भी करवाई परन्तु सुराग नही मिला। हालाँकि एटीएम पर गार्ड भी तैनात है परंतु वो भी पास ही किसी अन्य जगह पर सो रहा था।




पड़ोसी की ततपरता व सूझबूझ से एटीएम लूटने से बच गया। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 17 लाख से ज्यादा रुपए थे।