रविवार, 10 जुलाई 2016

बीकानेर एटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ा



बीकानेर एटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ाएटीएम को जंजीर से खींचकर उखाड़ा


नोखा में एनएच 89 पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में लगे एसबीबीजे के एटीएम पर शनिवार रात करीब दो बजे लुटेरों ने धावा बोला।




स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो कर आये चार लुटेरों ने एटीएम को जंजीर से बांध कर गाड़ी से खींचा जिससे एटीएम उखड़ के बाहर आ गिरा। गिरने की आवाज से पास के मकान में सो रहे एक व्यक्ति ने उठ कर हल्ला मचाया तो लुटेरे एटीएम छोड़ बीकानेर की दिशा में भाग गए।




बाद में सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची व लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी भी करवाई परन्तु सुराग नही मिला। हालाँकि एटीएम पर गार्ड भी तैनात है परंतु वो भी पास ही किसी अन्य जगह पर सो रहा था।




पड़ोसी की ततपरता व सूझबूझ से एटीएम लूटने से बच गया। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 17 लाख से ज्यादा रुपए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें