शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

बीकानेर राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप



बीकानेर राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप


महाजन में खेल मैदान के समतलीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार को सात जिंदा बम मिले।मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों में बम दिखते ही खलबली मच गई। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी।

महाजन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमों को अपनी निगरानी में लिया।

महाजन सीआई लक्षमणसिंह राठौड़ ने सभी बमों को गड्ढ़ा खुदवाकर सुरक्षित रखवाया। राठौड़ ने बताया कि बमों पर 84 एमएम हीट 65.1 आरडीएक्स, टीएनटी लिखा हुआ है।


सेना के टावर से चंद फांसले पर विस्फोटक
राजस्थान: मनरेगा का काम कर रहे थे मजदूर, एक के बाद एक मिले 7 ज़िंदा बम, मचा हड़कंप
जिस स्थान पर जिंदा बम मिले उससे महज 150 मीटर की दूरी पर सेना का टावर है। जहां 24 घण्टे सेना के जवान तैनात रहते है। सैन्य अभ्यास के दौरान यह बम यहां छूटे हुए हो सकते है। हालांकि बम काफी साल पुराने प्रतीत हो रहे हैं। जो मिट्टी में सालों से दबे पड़े होने का अनुमान है। पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना की है। ताकि बमों को डिफ्यूज किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें