मंगलवार, 23 अगस्त 2016

बीकानेर ऐ सी बी ने की दो बड़ी कार्यवाही।।झुंझनुऔर बीकानेर में



बीकानेर ऐ सी बी ने की दो बड़ी कार्यवाही।।झुंझनुऔर बीकानेर में



बीकानेर बीकानेर भरष्टाचार ब्यूरो विभाग की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई की के निर्देशानुसार दो बड़ी कार्यवाही कर जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को रिश्वत लेते उनके बीकानेर आवास तथा झुंझनू से अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह धनखड़ को परिवादी से कमीशन (रिश्वत)राशि लेते गिरफ्तार किया।बीकानेर की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और झुंझनू की कार्यवाही सी आई संजीव स्वामी के नेतृत्व में की गयी।दोनों को क्रमश 25 हजार और 20 हज़ार की राशि लेते गिरफ्तार किया।




पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की परिवादी जितेंद्र सिंह ने कुछ रोज पूर्व लिखित शिकायत पेश की थी की उनकी निजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी जोधपुर बीकानेर और झुंझनू में विभाग के द्वारा जारी वर्क आर्डर के अनुसार कार्य करता हैं।जिसके बिल आदि पास करवाने के लिए जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र कालरा और झुंझनू के अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह धनखड़ ने अपने कमीशन की राशि मांगी जिसके चलते पहली क़िस्त के रूप में क्रमश50 हजार और 30 हजार की राशि कमीशन के तौर पे दी।इसके बाद भी और कमीशन देने का दबाव बनाया ।।जिस पर कम्पनी के प्रोजेक्ट मेनेजर जितेंद्र सिंह ने दी।जिसकी गोपनीय तस्दीक कराई जाकर अग्रीम कार्यवाही के लिए टीमेभेज दी।जिस पर नरेंद्र कालरा को परबत सिंह के नेतृत्व में उनके बीकानेर स्थित आवास और झुंझुनू अधिशाषी अभियंता को उनके कार्यालयसे रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया।।कर्यवाही अभी जारी BNT@@$$

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें