सोमवार, 30 सितंबर 2019

बनासकांठा/(गुजरात)/*बस खाई मे गिरी 21 यात्रियों की मौत ,50 घायल*

बनासकांठा/(गुजरात)/*बस खाई मे गिरी 21 यात्रियों की मौत ,50 घायल*

बनासकांठा/(गुजरात)/ गुजरात के बनासकांठा में बड़ा बस हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। ऐसी खबरें है कि कई लोग अभी भी दबे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, ये बड़ा बस हादसा गुजरात के बनासकांठा में त्रिशुलिया घाट के पास हुआ है। अंबाजी शहर में जिस समय ये दुर्घटना हुई इसमें 50 यात्री सवार थे। इस हादसे में कम से कम दस लोगों के मरने की आशंका है। दुर्घटना तब हुई जब त्रिशूलिया घाट के पास एक लग्जरी बस पलट गई। इस हादसे में अभी भी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है।

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो गया। पुलिस टीम के साथ-साथ 108 (एंबुलेंस सेवा) की एक टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम हादसे में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

बाडमेर शरद चौधरी ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था की कमान संभाली

बाडमेर शरद चौधरी ने बाड़मेर की कानून व्यवस्था की कमान संभाली 




बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक बारमेर की कमान संभल ली ,पदभार ग्रहण करने से पहले चौधरी पुलिस लाइन स्थित माता जी के मंदिर में विधिवत पूजा करछना कर कार्यालय पहुंचे ,कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने उनका स्वागत किया ,नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक   शरद चौधरी ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, व उप अधीक्षक बाड़मेर की समस्त शाखाओं का भ्रमण कर  अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।  भ्रमण के दौरान बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान खींवसिंह भाटी, अपराध सहायक श्रीमान मूलाराम उपस्थित रहे

जैसलमेर शहीद राजेंद्र सिंह का भाई अंत्येष्टि के तुरंत बाद सेना भर्ती रैली में भाग लेने रवाना

देश और सेना के प्रति ज़ज़्बे को सलाम 

जैसलमेर शहीद राजेंद्र सिंह का भाई अंत्येष्टि के तुरंत बाद सेना भर्ती रैली में भाग लेने रवाना 
शहीद का भाई समुन्द्र सिंह 

जैसलमेर देश हुए सेना के प्रति जज़्बा आज शनिवार को शहीद हुए राजेंद्र सिंह के घर पर दिखा ,आज राजेंद्र सिंह की उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष हुई ,इधर अंत्येष्टि होते ही शहीद राजेंद्र सिंह भाटी का छोटा भाई समुन्द्र सिंह भाटी सेना में भर्ती रैली में शामिल होने रवाना हो गया, समुद्र सिंह ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर रखा था जिसकी भर्ती रैली बुधवार को उत्तरा प्रदेश के फतेहपुर में हैं ,समुन्द्र सिंह ने बताया की मुझे गर्व हे की मेरा भाई देश की रक्षा करते शहीद हुआ ,देश की रक्षा ा राजेंद्र सिंह का अधूरा काम मुझे पूरा करना हैं ,इसी उद्देश्य से मैं आज सेना में भर्ती होने के लिए रैली में भाग लेने उत्तर प्रदेश जा रहा हूँ ,उल्लेखनीय हे शहीद राजेंद्र सिंह के पिता भी सेना में थे,देश सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना का यह आदर्श उदाहरन  हैं ,शहीद का चचेरा भाई भगवन सिंह भी सेना में हैं ,समुद्र सिंह भगवान् सिंह के साथ सेना में भर्ती होने रवाना हुआ ,यह दृश्य देख गांव का हर व्यक्ति भावुक हो गया इस परिवार की देश और सेना के प्रति समर्पण देख इनके जज्बे को सलाम करता नजर आया हर कोई ,

बाड़मेर, गुमशुदा युवक की व्यापक स्तर पर तलाश शुरू

बाड़मेर, गुमशुदा युवक की व्यापक स्तर पर तलाश शुरू
-आसपास के अन्य नालांे मंे गुमशुदा युवक की तलाश मंे अभियान शुरू।


बाड़मेर, 30 सितंबर। तीन पूर्व लापता हुए शास्त्री नगर निवासी गुमशुदा युवक लालाराम की तलाश के लिए वृहद स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इसके नाले मंे बहने की आशंका के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जायजा लिया। उन्हांेने युवक के परिजनांे से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही रेस्क्यू मंे लगे कार्मिकांे को आसपास के नालांे मंे भी युवक को तलाशने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को दोपहर बाद रेस्क्यू स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने युवक के परिजनांे तथा स्थानीय लोगांे से घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनांे एवं स्थानीय लोगांे ने युवक की तलाश के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू को लेकर संतोष जताते हुए आसपास के अन्य नालांे मंे भी उसकी तलाश करने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेस्क्यू मंे लगे कार्मिकांे को अन्य संभावित स्थानांे पर तत्काल तलाशी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इससे पहले डॉग स्कवायर्ड की मदद से भी गुमशुदा युवक को तलाशने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुमशुदा युवक की तलाशी के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सचेत है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि अन्य नालांे मंे गुमशुदा युवक की तलाश जारी रखने के साथ उसकी गुमशुदगी संबंधित पोस्टर, पेम्पलेट जारी करवाया जा रहा है। इसके अलावा समाचार पत्रांे मंे विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया जा रहा है। इसके बारे मंे अन्य पुलिस स्टेशनांे मंे भी गुमशुदगी संबंधित सूचना भिजवाई जा रही है। उन्हांेने बताया कि युवक की तलाशी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। 

जैसलमेर माता रानी तनोट के दर्शन करने पैदल संघ तनोट रवाना

 जैसलमेर माता रानी तनोट के दर्शन करने पैदल संघ तनोट रवाना 

जैसलमेर आस्था की प्रतिक शक्ति पीठ माता तनोट माता के दर्शन करने जैसलमेर से पच्चीस सदस्य दल सोमवार शाम को हनुमान सर्किल से रवाना हुआ ,तनोट माता के जै करे के संघ रवाना हुए इस दल में पुरुषो के साथ महिलाएं भी शामिल हैं,उल्लेखनीय हे स्थानीय स्तर पर माता तनोट के प्रति आमजन में प्रगाढ़ आस्था हैं ,यह पैदल संघ प्रति वर्ष नवरात्रि को पैदल तनोट जाता हैं ,संघ में जीतेन्द्र सिंह भाटी ,मांगीलाल सोलंकी ,शिवनारायण सिंह भाटी ,नत्थू सिंह चौहान ,जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया ,देवी सिंह भाटी ,प्रागाराम ,डूंगर सिंह ,दामोदर सिंह ,महेंद्र सिंह ,सोनू ,श्रीमती दुर्गा देवी ,श्रीमती भंवरी देवी ,श्रीमती संतोष ,राजेंद्र सिंह ,संतोष राठोड ,सत्यनारायण राठोड कई भक्त रवाना हुए ,

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दो वर्गो में स्वर्ण पदक

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दो वर्गो में स्वर्ण पदक
राज्य में एतिहासिक उपलब्धि के लिये अकादमी के खिलाड़ियों का जिला कलक्टर नें किया बहुमान
राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर द्वारा एवं जिला प्रषासन व नगर परिशद के सहयोग से संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीमों नें षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 64 वीं विधालय राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 21 से 26 सितम्बर 2019 तक अलवर में 14 वर्शीय एवं भीलवाड़ा में आयोजित 17 वर्शीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अकादमी एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। दोनो टीमों ने प्रतियोगिता में सीकर को एकतरफा फाईनल मुकाबले में 14 वर्श में 44-19 व 17 वर्श में 102-72 के अन्तर से षिकस्त दी। अकादमी टीम के स्वर्ण पदक लेकर लौटनें पर जिला बास्केटबाॅल संघ द्वारा इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद नमित मेहता द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिन्धी एवं सचिव हरिष धनदे नें जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद नमित मेहता का स्वागत किया गया।
 इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा अकादमी के अन्तराश्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी का 3 आॅन 3 एषियन बास्केटबाॅल चेम्पियनषिप मलेषिया में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटने पर विषेश सम्मान किया गया।
   17 वर्शीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भीलवाड़ा में अकादमी के खिलाड़ी हेमन्त नायक को राजस्थान का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर जिला कलक्टर द्वारा सम्मान किया गया। एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस उपलब्धि के लिये अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई का एवं 14 वर्श टीम के साथ गये प्रषिक्षक मनीश तंवर व राजवीर सिंह भाटी का भी सम्मान किया गया।

   ज्ञात रहे कि जैसलमेर अकादमी की 17 वर्श की टीम 2014 से एवं 14 वर्श की टीम 2015 से आज तक लगातार पदक जीतकर राज्य में नया किर्तिमान स्थापित किया है। अकादमी के खिलाड़ी अमर षहीद सागरमल गोपा राउमा विधालय के नियमित विधार्थी है। इस उपलब्धि के लिये जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर नें अपने स्वागत भाशण में बताया कि अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई के गहन प्रषिक्षण व खिलाड़ियों के नियमित अभ्यास व कठोर परिश्रम से राजस्थान में लगातार छः वर्श से अकादमी की टीम पदक जीत रही है। जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिन्धी नें बताया कि अकादमी नंे निरन्तर पदक प्राप्त कर जिले का रोषन किया है एवं जिला बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरिष धनदे नें अकादमी की इस सफलता पर बधाई देते हुए जिला कलक्टर से पूनम सिंह स्टेडियम में स्थानीय बच्चो के लिये खेल मैदान के विकास के लिये आग्रह किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता नें अपने उदबोधन में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के परिणामों की सराहना करते हुए बताया कि जिले में खेल सुविधा की और विषेश घ्यान दिया जायेगा। जिला खेल अधिकारी राकेष बिष्नोई नें अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये काबीना मन्त्री राज. सरकार षाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे अकादमी के खिलाड़ियों एवं प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को अपनी और से बधाई दी एवं इस महत्ति उपलब्धि के लिये, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सभापति नगर परिशद कविता कैलाष खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, जिला षिक्षा अधिकारी नवल किषोर गोयल एवं खिलाड़ियों के अध्यनरत विधालय अमर षहीद सागरमल गोपा के प्राचार्य डाॅ. घनष्याम गोस्वामी व जिले के विभिन्न खेल संघों नें इस उपलब्धि के लिये अकादमी के प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को बधाई दी।                                                                   
                                                               

बाड़मेर 979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर   979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 मुलजिम गिरफ्तार

  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री खींवसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व पुलिस थाना सिणधरी व रागेष्वरी की टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक ट्रक को मेगा हाईव पर जब्त किया। कार्यवाही में 979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती की गई तथा दो मुल्जिमान् को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

       श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 29.09.2019 को जिला पुलिस की स्पेषल टीम पुलिस थाना सदर में हुई लूट की वारदात में संदिग्ध मुलजिमों की दस्याबी तथा आसूचना संकलन हेतु पुलिस थाना क्षेत्र सिणधरी में गई हुई थी। इस दौरान इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक नम्बर आर.जे. 04 जी.ए. 3239 जिसमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जो कि चितोडगढ, सिरोही, जालोर के रास्ते सिणधरी होते हुए पायला के रास्ते आगे की तरफ जाएगा, जिस सम्बंध में मेगाहाईवे पर निगरानी रखी जाकर नाकाबन्दी की जाए तो भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हो सकती है।
               उक्त सूचना विष्वसनसीय होने से श्री भाखरराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी व श्री जेठाराम स.उ.नि. प्रभारी, पुलिस थाना सिणधरी की एक पृथक टीम बनाई गई। इस दल को पुलिस चैकी पायला कला के आगे नाकाबन्दी स्थल पर नाकाबन्दी करने के निर्देष दिए। इस दौरान स्पेषल टीम ने गादेसरा गांव के पास उक्त ट्रक को खोज लिया जो गादेसरा से पांयला की तरफ जा रहा था, जिसका इस टीम ने गोपनीय तरीके से पीछा किया गया तथा साथ ही नाकाबन्दी कर रहे दल को इस ट्रक के बारे में अवगत करवाया। पुलिस चैकी पायला, के पास उक्त ट्रक को रूकवाया जाकर दोनों टीमों ने घेराबन्दी कर ट्रक चालक ओमप्रकाश पुत्र अमेदाराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी जाखड़ों की ढाणी सरली पुलिस थाना सदर बाडमेर व  सह चालक सुरेष कुमार पुत्र बाबुराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी सरेली की ढाणी डंडाली पुलिस थाना सिणधरी को दस्तयाब किया।
चैकिंग के दौरान पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
         नाकाबन्दी स्थल पर ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो मुलजिमों ने बताया कि पूरे ट्रक में सीमेंट ही भरा हुआ है। परन्तु सूचना विष्वसनीय होने से जब ट्रक में उपर से तिरपाल हटाकर तलाषी ली गई तो ट्रक में सीमेंट के कट्टों के उपर थैेलेनुमा प्लास्टिक में पैक किया हुआ अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इन अवैध डोडा पोस्त के बोरियों को इस प्रकार भरा हुआ था कि साधारण तरीके से की गई चैकिंग से इसका पता नहीं लगाया जा सकता है तथा उसके उपर तिरपाल बांधकर छुपाया हुआ था।
         प्रारम्भिक पूछताछ में मुलजिमों ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त चित्तोडगढ़ के आस पास से भरवाया गया है। इन मुलजिमों को यह ट्रक हाईवे पर लाकर दिया गया था, बाड़मेर पहंुचाना था। उक्त वाहन को जब्त कर इसमें भरे अवैध डोडा पोस्त का मापतौल करने पर कुल 45 कट्टों में 979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया जिसे जब्त किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान तथा गिरफ्तारसुदा मुलजिम से पूछताछ कर पोस्त डोडा भरवाने वाले तथा खाली करवाने वाले मुलजिमों का पता लगाया जा रहा है। इस बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है।


कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी का विषेष योगदान रहा -
1. स्पेषल टीम- सर्व श्री पन्ना राम सउनि., श्री मेहाराम कानि., प्रेमाराम कानि., किषोर बाना कानि,  कानाराम कमाण्डो व श्री भंवरलाल हैड कानि. चालक।
2. पुलिस थाना सिणधरी- सर्वश्री जेठाराम सउनि, आईदानराम कानि. श्री मनोहरलाल कानि. श्री रामाराम कानि. श्री उदाराम कानि., श्री वेलाराम कानि. श्री कमल कानि. चालक
3. पुलिस थाना आरजीटी टीम - सर्व श्री भाखराराम उप निरीक्षक, चैनाराम कानि., मांगीलाल कानि., श्री गणपत कानि. श्री दिनेष कानि.



बाड़मेर, - प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।


शहर मंे सफाई व्यवस्था सुधारें,विद्यालयांे की प्रभावी मोनेटरिंग करेंःडॉ. प्रधान
-प्रभारी सचिव ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।

बाड़मेर, 30 सितंबर। नगर परिषद शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ पोलीथिन की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। आमजन को कपड़े एवं कागज की थैलियां इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पोलीथिन पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने कैदियांे एवं महिलाआंे के जरिए कागज एवं कपड़े की थैलियां बनवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था मंे काफी सुधार की जरूरत है। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को सफाई व्यवस्था मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को व्यक्तिगत शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले मंे टिडडी दल के हमले एवं उसकी रोकथाम के प्रयासांे के बारे मंे जानकारी ली। प्रभारी सचिव प्रधान ने विद्यालयांे की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए नियमित रूप से अधिकारियांे को निरीक्षण करने तथा शिक्षा के स्तर मंे सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। उन्हांेने जर्जर विद्यालयांे होने की स्थिति मंे तत्काल मरम्मत करवाने तथा मिड डे मील की गुणवत्ता के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने चिकित्सालयों मंे पर्याप्त मात्रा मंे दवाइयांे की उपलब्धता के साथ मरीजांे को समुचित चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने टीम भावना के साथ काम करते हुए समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास योजनाआंे, कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि विभाग, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने डिस्काम, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने जलप्रदाय परियोजनाआंे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीकृष्ण ने सड़कांे की स्थिति ,सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया ने ऋण वितरण, जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। अन्य विभागीय अधिकारियांे ने भी अपने विभागांे से संबंधित प्रगति रिपोर्ट के बारे मंे अवगत कराया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीप्पन,  प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया, सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले बैठक की शुरूआत मंे सहायक निदेशक लोक सेवाएं ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी दी।

मरीजों को समुचित उपचार एवं सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश
- प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बाड़मेर, 30 सितंबर। प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूंगा का निरीक्षण कर चिकित्सालयों में उपलब्ध निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता और जांच सुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे को समुचित उपचार एवं चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गूंगा मंे लेबर रूम, आउटडोर तथा वार्डो का अवलोकन किया। उन्हांेने उपलब्ध दवाइयांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए चिकित्सालय मंे सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव प्रधान ने चिकित्सकीय स्टाफ से मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव में डॉ टीना गोहिल , डॉ प्रदीप एवं गूंगा में  डॉ शैलेश छंगाणी ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिव में मानसरोवर तालाब, गूंगा में पौधरोपण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में निर्मित आवास एवं मनिहारी नाडी का भी निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभार्थी मीरादेवी से आवास निर्माण से उसके जीवन मंे आए बदलाव के बारे मंे पूछा। इस पर मीरादेवी ने आवास निर्माण के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। इस दौरान शिव पंचायत समिति की विकास अधिकारी चिदम्बरा परमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत प्रभारी सचिव डा. प्रधान ने जिला मुख्यालय पर बाल किशोर सुधार गृह का निरीक्षण किया। उन्हांेने सुधार गृह मंे किशोरांे से मुलाकात करने के साथ उपलब्ध व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बाडमेर, प्लास्टिक ना-बाबा-ना जागरूकता अभियान रैली कल

बाडमेर, प्लास्टिक ना-बाबा-ना जागरूकता अभियान रैली कल


बाडमेर, 30 सितंबर। राजस्थान राज्य विघिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए प्लास्टिक ना-बाबा-ना जागरूकता अभियान रैली का आयोजन प्रातः 7 बजे स्थानीय गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन तक किया जाएगा।
तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस अभियान में स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए आवेदन पत्र तालुका विधिक सेवा समिति बाडमेर से प्राप्त कर 1 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक तालुका विधिक सेवा समिति बाडमेर पर पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी चौक पर प्रातः 6 बजे मौके पर ही उपस्थित होकर पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि इच्छुक कार्यकर्ता जो प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को कार्य करने के इच्छुक है , उनको कार्य के पश्चात् प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आम जन से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र भरकर पंजीकरण करवाने तथा 2 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे गांधी चौक पहुंचकर प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान देने के लिए जन जागृति रैली में भाग लेने का अनुरोध किया है।

बाड़मेर, समाज कल्याण सप्ताह आज से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाड़मेर, समाज कल्याण सप्ताह आज से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
-महात्मा गांधी जयंती पर बुधवार को अंहिसा चौराहे पर आयोजित होगा कार्यक्रम


बाड़मेर, 30 सितंबर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सिंधी पंचायत भवन आदर्श स्टेडियम के पास नेहरू नगर में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों का सम्मान, उनकी चिकित्सा जांच एवं आवश्यक उपकरण, दवा वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में बनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के कार्य किए जाएंगे। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने , भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके मुताबिक 6 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे समस्त छात्रावास परिसरांे में जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला,गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः

गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः अंशदीप
-भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला।


बाड़मेर, 30 सितंबर। गुड गवर्नेंस के साथ आमजन को राहत पहली प्राथमिकता रहेगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया।
नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्हांेने बताया कि जिले मंे बेहतर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे को निर्धारित समयावधि मंे पूरा करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णाेद्धार के साथ वृहद स्तर पर अन्य जल संरक्षण कार्य करवाने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभागीय अधिकारियांे से रूबरू होकर गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहुंचाने के साथ विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे सुझाव मांगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मंे जोधपुर, अलवर, भरतपुर , उपखंड अधिकारी के रूप मंे बांसवाड़ा एवं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर नई दिल्ली मंे सहायक सचिव तथा सहायक कलक्टर जोधपुर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।

जैसलमेर,सम्पर्क पोटल् के बकाया प्रकरणों के तत्काल निस्तारण की दी जिला कलक्टर मेहता ने हिदायत


जैसलमेर,सम्पर्क पोटल् के बकाया प्रकरणों के तत्काल निस्तारण की दी जिला कलक्टर मेहता ने हिदायत



जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्रतीषीघ्र गंभीरता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण कर दें, इसमें किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरते अन्यथा आवष्यक कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि लम्बे समयान्तराल से बकाया प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अनुषासनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन की परिवेदना को निस्तारित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं इस सम्बन्ध में आॅनलाईन राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संपर्क पर दर्ज छह माह से अधिक समय से बकाया प्रकरणों ं तथा 45 दिन से अधिक प्रकरणा में किसी भी विभाग के 10 से अधिक प्रकरण लम्बित होने पर अब तक निस्तारित नहीं करने पर सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्धारित समयावधि में युद्ध स्तर पर कार्य कर उक्त प्रकरणों के निस्तारण के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे संपर्क पोर्टल पर दर्ज विचाराधीन विधानसभा प्रष्नोत्तरी के प्रष्नों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना सुनिष्चित करें। जिला कलक्टर मेहता ने मुख्य जिला षिक्षाधिकारी को बैठक में कहा कि वे एलेमंेंट्री षिक्षा विभाग से संबंधितें संपर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का निस्तारण यथासमय किया जाना सुनिष्चित करें।

जिला कलक्टर ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री योजना तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने विधुत जलप्रदाय विभाग के अभियंता को वे जिले के नगरीय एवं ग्रामीणाॅंचलों में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष , अभियन्ता जलदाय सुरेषचंद जैन, पीडब्ल्यूडी बसन्त कुमार आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.जे.आर. पंवार, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत के.सी. किराडू के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।



---000---



जैसलमेर,डाॅ.मीणा के असामयिक निधन पर जिला कलक्टर मेहता ने दी श्रृद्धाजली

 जैसलमेर,डाॅ.मीणा के असामयिक निधन पर जिला कलक्टर मेहता व प्रषासनिक अधिकारियों /कार्मिकों ने

दो मिनट कर मौन रख कर उन्हें दी श्रृद्धाजली

     जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर में विगत लम्बे समयान्तराल से कार्यरत उपनिदेषक,डाॅ. बी.एल.मीणा शारीरिक अस्वस्थता के कारण राजकीय सेवा में रहते हुए असामयिक निधन हो जाने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्हें जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला प्रषासन की ओर से उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए श्रृद्धांजली व पुष्पाजली दी गई। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने भी उन्हें दो मिनट का मौन रख कर पुष्पाजली देकर श्रृद्धांजली दी।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्व. डाॅ. मीणा को एक कर्मठ ,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ ही नेकदिल इंसान बताते हुए कहा कि चाहे विधानसभा आम चुनाव या लोकसभा चुनाव अथवा रात्रि चैपाल हो एवं अन्य राजकीय कार्यो हेतु डाॅ मीणा को सौंपे गये दायित्वों एवं चुनौतियों का लगन के साथ सामना कर बखुबी बेहतरीन ढंग से निभा कर एक अमिट छाप छोड़ी। जिला कलक्टर ने स्व. डाॅ. मीणा के आकस्मिक देहावसान को एक दुःखद घटना बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की कि ईष्वर उनके परिवारजनों को इस वज्रघात सहन करने की शक्ति दें तथा मन की शांति प्रदान करें।

       इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिलापरिषद ओमप्रकाष मेहता , नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सत्यप्रकाष खत्री , सहायक निदेषक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ,मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारुपाल और कलेक्ट्रेट निजी सहायक नगेन्द्र गुप्ता व मनोज वासु समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारीगण/विभागीय कर्मचारियों ने भी डाॅ. मीणा के निधन पर उन्हें श्रृद्धपूर्वक स्मरण कर दुःख जताया एवं पुष्पाजली देकर श्रृद्धाजली दी।

     

                                         ----000----

                                  

जैसलमेर, मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना को 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक

जैसलमेर, मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना को 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक


जैसलमेर, 30 सितम्बर। जम्मू कष्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड में मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की वीरांगना श्रीमती जमना के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपये की सहायता राषि का चैक प्रदान किया गया। अल्पंसख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी, जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से शहीद की वीरांगना के लिए शहीद के छोटे भाई गोविन्दसिंह को 5 लाख रूपये की राषि का चैक मौके पर प्रदान किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग भी उपस्थित थें।

सांसद कोटे से शहीद की मूर्ति के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा

केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी ने शहीद की श्रद्वांजली के रूप में सांसद कोटे से शहीद की चिरस्थाई याद के लिए मूति के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राषि देने की घोषणा की।



----000----



जैसलमेर,सैन्य एवं राजकीय ससम्मान मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की हुई अंत्येष्टि

जैसलमेर,सैन्य एवं राजकीय ससम्मान मोहनगढ के शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी की हुई अंत्येष्टि

मुख्यमंत्री की ओर से अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रंद्वाजली

केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री ने भी पार्थिव देह पुष्प् अर्पित कर दी श्रंद्वाजली

हजारों लांेगों ने नम आंखों से शहीद को दी अन्तिम विदाई, भाई ने दी मुखाग्नि



       जैसलमेर, 30 सितम्बर। जैसलमेर जिले के मोहनगढ (सत्ता) निवासी राजेन्द्रसिंह भाटी भारतीय थल सेना के जाबांज जवान नायक राजेन्द्रसिंह भाटी 28 नवम्बर को जम्मू कष्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड में लोहा लेते हुए शहीद हुए। सोमवार को शहीद नायक राजेन्द्रसिंह भाटी का पार्थिव देह मोहनगढ में ज्यांे ही प्रवेष किया तो हजारों लोगों ने शहीद राजेन्द्रसिंह अमर रहें, भारत माता की जय के नारों के साथ शहीद को श्रंद्वाजली दी। शहीद भाटी का राजकीय एवं सैनिक ससम्मान के साथ मोहनगढ श्मसान घाट में अंत्येष्टि की गई। शहीद के भाई गोविन्द सिंह व समुन्द्रसिंह ने शहीद के पार्थिह देह को मुखाग्नि दी तो पूरा माहौल गमहीन हो गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अन्तिम विदाई दी। इस दौरान आर्मी के जवानों द्वारा शहीद के सम्मान में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।           

       मुख्यमंत्री की ओर से अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद की पार्थिह देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित की एवं कहा कि राजेन्द्रसिंह भाटी ने देष की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का न्यौछावर किया वह सदैव अमर रहेगा। केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाष चैधरी, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, पूर्व विधायक डाॅ. जितेन्द्रसिंह, छोटूसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड, सांगसिंह भाटी के साथ ही आर्मी के अधिकारियांे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड, सम समिति की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड ने भी शहीद के पार्थिह देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजली दी।

       इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर देवाराम सुथार, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, विकास अधिकारी हीराराम कलवी, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष अषोक तंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, सरपंच मोहनगढ दोस्तअली सांवरा, समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, कंवराजसिंह चैहान, एडवोकेट चैनाराम साथ ही सैंकडों लोगों ने शहीद के पार्थिह देह पर पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी।

       केन्द्रीय कृषि कल्याण मंत्री के साथ ही अल्पसंख्यक माम्लात मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद के परिजनों के साथ ही उनके छोटे भाई गोविन्दसिंह व समुन्द्रसिंह को ढांढस बंधाया एवं कहा कि शहीद की शहादत सदैव अविस्मरणीय रहेगी।

       शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी का पार्थिह देह ज्यों ही मोहनगढ उनके आवास पर पहुंचा तो पूरा माहौल गमहीन हो गया एवं उनकी दादी श्रीमती जवारांे, शहीद की वीरांगना श्रीमती जमना को भी जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान श्रीमती उषा राठौड के साथ ही उनके परिजनों ने ढांढस बंधाया एवं उस माहौल क समय सभी की आंखे शहीद की शहादत के लिए नम हो गई एवं पूरा गांव ही नहीं जैसलमेर जिले के विभिन्न अंचलों के लोग हजारों की संख्या में शहीद को अन्तिम विदाई देने के लिए एकत्रित हुए। शहीद का पार्थिव देह ज्यों ही श्मसान के लिए रवाना हुआ तो सभी लोगों ने उनके उपर पुष्पवर्षा की। शहीद की दादी एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ ही अन्य महिलाओं ने उसकी देह को देखकर रो पडी एवं पूरा माहौल गमगीन हो गया। यही नहीं शहीद के 2 वर्षीय पूत्र भूपेन्द्रसिंह को उसके चाचा गोविन्दसिंह ने अपने गोद में लेकर शहीद के अन्तिम दर्षन करवाए तो सभी की आंखों में अश्रुधारा बह उठी।

       शहीद की शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए एवं पूरे मार्ग में शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी अमर रहें-अमर रहें, राजेन्द्रसिंह तेरा यह बलिदान सदैव याद रखेगा हिन्दुस्तान, जब-तक सूरज चांद रहेगा, राजेन्द्रसिंह तेरा नाम अमर रहेगा के नारे लगाते हुए श्मषान घाट पंहुचें। मोहनगढ के वीर सपूत शहीद राजेन्द्रसिंह के  पार्थिव देह को श्मसान घाट लोगों ने दर्षन किए एवं पुष्प अर्पित कर श्रंद्वाजंली दी। शहीद राजेन्द्रसिंह ने जम्मू कष्मीर मे आतंकवादियांे से मुठभेड के दौरान अद्मय साहस दिखाते हुए कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया एवं अन्तिम दम तक लडते रहें। राजेन्द्रसिंह का अद्म्य साहस सदैव यादगार रहेगा एवं उसने देष की रक्षा के लिए नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।               

----000----