सोमवार, 30 सितंबर 2019

बाड़मेर 979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर   979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, 2 मुलजिम गिरफ्तार

  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री खींवसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व पुलिस थाना सिणधरी व रागेष्वरी की टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक ट्रक को मेगा हाईव पर जब्त किया। कार्यवाही में 979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती की गई तथा दो मुल्जिमान् को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

       श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 29.09.2019 को जिला पुलिस की स्पेषल टीम पुलिस थाना सदर में हुई लूट की वारदात में संदिग्ध मुलजिमों की दस्याबी तथा आसूचना संकलन हेतु पुलिस थाना क्षेत्र सिणधरी में गई हुई थी। इस दौरान इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक नम्बर आर.जे. 04 जी.ए. 3239 जिसमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जो कि चितोडगढ, सिरोही, जालोर के रास्ते सिणधरी होते हुए पायला के रास्ते आगे की तरफ जाएगा, जिस सम्बंध में मेगाहाईवे पर निगरानी रखी जाकर नाकाबन्दी की जाए तो भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हो सकती है।
               उक्त सूचना विष्वसनसीय होने से श्री भाखरराम उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी व श्री जेठाराम स.उ.नि. प्रभारी, पुलिस थाना सिणधरी की एक पृथक टीम बनाई गई। इस दल को पुलिस चैकी पायला कला के आगे नाकाबन्दी स्थल पर नाकाबन्दी करने के निर्देष दिए। इस दौरान स्पेषल टीम ने गादेसरा गांव के पास उक्त ट्रक को खोज लिया जो गादेसरा से पांयला की तरफ जा रहा था, जिसका इस टीम ने गोपनीय तरीके से पीछा किया गया तथा साथ ही नाकाबन्दी कर रहे दल को इस ट्रक के बारे में अवगत करवाया। पुलिस चैकी पायला, के पास उक्त ट्रक को रूकवाया जाकर दोनों टीमों ने घेराबन्दी कर ट्रक चालक ओमप्रकाश पुत्र अमेदाराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी जाखड़ों की ढाणी सरली पुलिस थाना सदर बाडमेर व  सह चालक सुरेष कुमार पुत्र बाबुराम जाति जाट उम्र 23 वर्ष निवासी सरेली की ढाणी डंडाली पुलिस थाना सिणधरी को दस्तयाब किया।
चैकिंग के दौरान पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
         नाकाबन्दी स्थल पर ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो मुलजिमों ने बताया कि पूरे ट्रक में सीमेंट ही भरा हुआ है। परन्तु सूचना विष्वसनीय होने से जब ट्रक में उपर से तिरपाल हटाकर तलाषी ली गई तो ट्रक में सीमेंट के कट्टों के उपर थैेलेनुमा प्लास्टिक में पैक किया हुआ अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इन अवैध डोडा पोस्त के बोरियों को इस प्रकार भरा हुआ था कि साधारण तरीके से की गई चैकिंग से इसका पता नहीं लगाया जा सकता है तथा उसके उपर तिरपाल बांधकर छुपाया हुआ था।
         प्रारम्भिक पूछताछ में मुलजिमों ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त चित्तोडगढ़ के आस पास से भरवाया गया है। इन मुलजिमों को यह ट्रक हाईवे पर लाकर दिया गया था, बाड़मेर पहंुचाना था। उक्त वाहन को जब्त कर इसमें भरे अवैध डोडा पोस्त का मापतौल करने पर कुल 45 कट्टों में 979 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया जिसे जब्त किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान तथा गिरफ्तारसुदा मुलजिम से पूछताछ कर पोस्त डोडा भरवाने वाले तथा खाली करवाने वाले मुलजिमों का पता लगाया जा रहा है। इस बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गई है।


कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी का विषेष योगदान रहा -
1. स्पेषल टीम- सर्व श्री पन्ना राम सउनि., श्री मेहाराम कानि., प्रेमाराम कानि., किषोर बाना कानि,  कानाराम कमाण्डो व श्री भंवरलाल हैड कानि. चालक।
2. पुलिस थाना सिणधरी- सर्वश्री जेठाराम सउनि, आईदानराम कानि. श्री मनोहरलाल कानि. श्री रामाराम कानि. श्री उदाराम कानि., श्री वेलाराम कानि. श्री कमल कानि. चालक
3. पुलिस थाना आरजीटी टीम - सर्व श्री भाखराराम उप निरीक्षक, चैनाराम कानि., मांगीलाल कानि., श्री गणपत कानि. श्री दिनेष कानि.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें