सोमवार, 30 सितंबर 2019

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दो वर्गो में स्वर्ण पदक

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दो वर्गो में स्वर्ण पदक
राज्य में एतिहासिक उपलब्धि के लिये अकादमी के खिलाड़ियों का जिला कलक्टर नें किया बहुमान
राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर द्वारा एवं जिला प्रषासन व नगर परिशद के सहयोग से संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीमों नें षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 64 वीं विधालय राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 21 से 26 सितम्बर 2019 तक अलवर में 14 वर्शीय एवं भीलवाड़ा में आयोजित 17 वर्शीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अकादमी एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। दोनो टीमों ने प्रतियोगिता में सीकर को एकतरफा फाईनल मुकाबले में 14 वर्श में 44-19 व 17 वर्श में 102-72 के अन्तर से षिकस्त दी। अकादमी टीम के स्वर्ण पदक लेकर लौटनें पर जिला बास्केटबाॅल संघ द्वारा इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद नमित मेहता द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिन्धी एवं सचिव हरिष धनदे नें जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद नमित मेहता का स्वागत किया गया।
 इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा अकादमी के अन्तराश्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी का 3 आॅन 3 एषियन बास्केटबाॅल चेम्पियनषिप मलेषिया में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटने पर विषेश सम्मान किया गया।
   17 वर्शीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भीलवाड़ा में अकादमी के खिलाड़ी हेमन्त नायक को राजस्थान का सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर जिला कलक्टर द्वारा सम्मान किया गया। एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस उपलब्धि के लिये अकादमी के बास्केटबाॅल प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई का एवं 14 वर्श टीम के साथ गये प्रषिक्षक मनीश तंवर व राजवीर सिंह भाटी का भी सम्मान किया गया।

   ज्ञात रहे कि जैसलमेर अकादमी की 17 वर्श की टीम 2014 से एवं 14 वर्श की टीम 2015 से आज तक लगातार पदक जीतकर राज्य में नया किर्तिमान स्थापित किया है। अकादमी के खिलाड़ी अमर षहीद सागरमल गोपा राउमा विधालय के नियमित विधार्थी है। इस उपलब्धि के लिये जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर नें अपने स्वागत भाशण में बताया कि अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई के गहन प्रषिक्षण व खिलाड़ियों के नियमित अभ्यास व कठोर परिश्रम से राजस्थान में लगातार छः वर्श से अकादमी की टीम पदक जीत रही है। जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिन्धी नें बताया कि अकादमी नंे निरन्तर पदक प्राप्त कर जिले का रोषन किया है एवं जिला बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरिष धनदे नें अकादमी की इस सफलता पर बधाई देते हुए जिला कलक्टर से पूनम सिंह स्टेडियम में स्थानीय बच्चो के लिये खेल मैदान के विकास के लिये आग्रह किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता नें अपने उदबोधन में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के परिणामों की सराहना करते हुए बताया कि जिले में खेल सुविधा की और विषेश घ्यान दिया जायेगा। जिला खेल अधिकारी राकेष बिष्नोई नें अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये काबीना मन्त्री राज. सरकार षाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे अकादमी के खिलाड़ियों एवं प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को अपनी और से बधाई दी एवं इस महत्ति उपलब्धि के लिये, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सभापति नगर परिशद कविता कैलाष खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, जिला षिक्षा अधिकारी नवल किषोर गोयल एवं खिलाड़ियों के अध्यनरत विधालय अमर षहीद सागरमल गोपा के प्राचार्य डाॅ. घनष्याम गोस्वामी व जिले के विभिन्न खेल संघों नें इस उपलब्धि के लिये अकादमी के प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को बधाई दी।                                                                   
                                                               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें