सोमवार, 30 सितंबर 2019

बाड़मेर, गुमशुदा युवक की व्यापक स्तर पर तलाश शुरू

बाड़मेर, गुमशुदा युवक की व्यापक स्तर पर तलाश शुरू
-आसपास के अन्य नालांे मंे गुमशुदा युवक की तलाश मंे अभियान शुरू।


बाड़मेर, 30 सितंबर। तीन पूर्व लापता हुए शास्त्री नगर निवासी गुमशुदा युवक लालाराम की तलाश के लिए वृहद स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इसके नाले मंे बहने की आशंका के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जायजा लिया। उन्हांेने युवक के परिजनांे से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही रेस्क्यू मंे लगे कार्मिकांे को आसपास के नालांे मंे भी युवक को तलाशने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को दोपहर बाद रेस्क्यू स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने युवक के परिजनांे तथा स्थानीय लोगांे से घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनांे एवं स्थानीय लोगांे ने युवक की तलाश के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू को लेकर संतोष जताते हुए आसपास के अन्य नालांे मंे भी उसकी तलाश करने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेस्क्यू मंे लगे कार्मिकांे को अन्य संभावित स्थानांे पर तत्काल तलाशी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इससे पहले डॉग स्कवायर्ड की मदद से भी गुमशुदा युवक को तलाशने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुमशुदा युवक की तलाशी के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सचेत है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि अन्य नालांे मंे गुमशुदा युवक की तलाश जारी रखने के साथ उसकी गुमशुदगी संबंधित पोस्टर, पेम्पलेट जारी करवाया जा रहा है। इसके अलावा समाचार पत्रांे मंे विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया जा रहा है। इसके बारे मंे अन्य पुलिस स्टेशनांे मंे भी गुमशुदगी संबंधित सूचना भिजवाई जा रही है। उन्हांेने बताया कि युवक की तलाशी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें