जैसलमेर,डाॅ.मीणा के असामयिक निधन पर जिला कलक्टर मेहता व प्रषासनिक अधिकारियों /कार्मिकों ने
दो मिनट कर मौन रख कर उन्हें दी श्रृद्धाजली
जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर में विगत लम्बे समयान्तराल से कार्यरत उपनिदेषक,डाॅ. बी.एल.मीणा शारीरिक अस्वस्थता के कारण राजकीय सेवा में रहते हुए असामयिक निधन हो जाने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्हें जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला प्रषासन की ओर से उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए श्रृद्धांजली व पुष्पाजली दी गई। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने भी उन्हें दो मिनट का मौन रख कर पुष्पाजली देकर श्रृद्धांजली दी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्व. डाॅ. मीणा को एक कर्मठ ,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ ही नेकदिल इंसान बताते हुए कहा कि चाहे विधानसभा आम चुनाव या लोकसभा चुनाव अथवा रात्रि चैपाल हो एवं अन्य राजकीय कार्यो हेतु डाॅ मीणा को सौंपे गये दायित्वों एवं चुनौतियों का लगन के साथ सामना कर बखुबी बेहतरीन ढंग से निभा कर एक अमिट छाप छोड़ी। जिला कलक्टर ने स्व. डाॅ. मीणा के आकस्मिक देहावसान को एक दुःखद घटना बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की कि ईष्वर उनके परिवारजनों को इस वज्रघात सहन करने की शक्ति दें तथा मन की शांति प्रदान करें।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिलापरिषद ओमप्रकाष मेहता , नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सत्यप्रकाष खत्री , सहायक निदेषक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ,मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारुपाल और कलेक्ट्रेट निजी सहायक नगेन्द्र गुप्ता व मनोज वासु समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारीगण/विभागीय कर्मचारियों ने भी डाॅ. मीणा के निधन पर उन्हें श्रृद्धपूर्वक स्मरण कर दुःख जताया एवं पुष्पाजली देकर श्रृद्धाजली दी।
----000----
दो मिनट कर मौन रख कर उन्हें दी श्रृद्धाजली
जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग जैसलमेर में विगत लम्बे समयान्तराल से कार्यरत उपनिदेषक,डाॅ. बी.एल.मीणा शारीरिक अस्वस्थता के कारण राजकीय सेवा में रहते हुए असामयिक निधन हो जाने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उन्हें जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला प्रषासन की ओर से उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सहित स्मरण करते हुए श्रृद्धांजली व पुष्पाजली दी गई। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने भी उन्हें दो मिनट का मौन रख कर पुष्पाजली देकर श्रृद्धांजली दी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्व. डाॅ. मीणा को एक कर्मठ ,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के साथ ही नेकदिल इंसान बताते हुए कहा कि चाहे विधानसभा आम चुनाव या लोकसभा चुनाव अथवा रात्रि चैपाल हो एवं अन्य राजकीय कार्यो हेतु डाॅ मीणा को सौंपे गये दायित्वों एवं चुनौतियों का लगन के साथ सामना कर बखुबी बेहतरीन ढंग से निभा कर एक अमिट छाप छोड़ी। जिला कलक्टर ने स्व. डाॅ. मीणा के आकस्मिक देहावसान को एक दुःखद घटना बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की कि ईष्वर उनके परिवारजनों को इस वज्रघात सहन करने की शक्ति दें तथा मन की शांति प्रदान करें।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिलापरिषद ओमप्रकाष मेहता , नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सत्यप्रकाष खत्री , सहायक निदेषक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ,मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारुपाल और कलेक्ट्रेट निजी सहायक नगेन्द्र गुप्ता व मनोज वासु समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारीगण/विभागीय कर्मचारियों ने भी डाॅ. मीणा के निधन पर उन्हें श्रृद्धपूर्वक स्मरण कर दुःख जताया एवं पुष्पाजली देकर श्रृद्धाजली दी।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें