बुधवार, 17 जुलाई 2019

बाड़मेर को जैसलमेर की तर्ज पर टूरजिम सर्किट में शामिल करें सरकार- जैन

बाड़मेर को जैसलमेर की तर्ज पर टूरजिम सर्किट में शामिल करें सरकार- जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में वन,राजस्व एवम पर्यटन की मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेते जिले में पर्यटन की संभावना,पटवारियों के रिक्त पद,डीएनपी की समस्या, डोली एवम मंदिर माफी की जमीन पर वर्षो से बैठे पुजारियों को सरकारी लाभ,अजरख प्रिंट को बढ़ावा देने तथा बाड़मेर शहर में स्थित वन क्षेत्र में आम रास्ता निकालने सम्बंधी कई मुद्दों को सदन में सरकार के सामने रखा ।
जयपुर 17 जुलाई 2019
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बुधवार को सदन में वन,राजस्व एवम पर्यटन की मांगो पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से ग्लोबल वार्मिग की स्थिति से धरती के तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।आज की स्थिति में हम सभी पक्ष प्रतिपक्ष को एकजुटता के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को एक  अभियान के तौर पर लेना चाहिए।हम सभी यह प्रण करे कि प्रत्येक सदन का सदस्य 10 पौधे लगाएगा एवम उतना ही अन्य लोगो को प्रेरित करेगा तो अवश्य वन लगेंगे अगर वनों की संख्या बढ़ेगी तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा ।जैन  के कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के 88 से अधिक गाँव जिनको डीएनपी क्षेत्र में डाल दिया भारत सरकार ने जिसके कारण इन गाँवो में बिजली,पानी सड़क निर्माण का कार्य भी नहीं हो पा रहा है।जैन ने कहा कि हमें खुशी है कि लंबे समय से प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पदों पर सरकार भर्ती कर रही है उन्होंने कहा कि पटवार सर्किल पंचायत वार होना चाहिए तथा पटवार घर में पटवारियों का ठहराव सरकार करावे ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके।जैन ने कहा कि प्रदेश में डोली एवम मन्दिरमाफी की जमीन में वर्षो से पुजारी रह रहे है ऐसे परिवारों को सरकारी सहायता नही मिल रही है सरकार ऐसी भूमि पर सरकारी सुविधाओं का विस्तार करवावे ।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि में जैसलमेर बाड़मेर में समान परिस्थितियां है सरकार बाड़मेर के पर्यटन स्थल किराडू के मंदिर,रेडाणा का रण, विरात्रा मंदिर,महाबार के टीले, नाकोड़ा,आसोतरा इत्यादि पुरातत्वस्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें ताकि देशी,विदेशी पर्यटक बाड़मेर में आ सके।उन्होंने कहा कि बाड़मेर के हस्तशिल्प उत्पादों की विदेशों में खूब मांग है लेकिन सरकारी सरक्षंण के अभाव में अजरख प्रिंट,हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद दम तोड़ रहे है जिसको सरंक्षण की जरूरत है।जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर के बीच में वन विभाग का क्षेत्र है जिसमें वन विभाग पार्क बना रहा है चूंकि वन क्षेत्र के बीचों बीच दोनों तरफ आने जाने हेतु रास्ता नही होने से आमजन को इसका फायदा नही मिल पायेगा अतः सरकार आमजन की मांग को देखते हुए वन क्षेत्र में आम रास्ते को खुलवाये जिससे कि वन क्षेत्र के उस पार बैठे लोगों को आवागमन का फायदा मिल सके ।

धौलपुर- पोक्सो विशेष न्यायालय ने 2 को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,

 धौलपुर- पोक्सो विशेष न्यायालय ने 2 को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,

नाबालिग का गैंग रेप कर हत्या कर देने के मामले में,

 विशेष न्यायाधीश मुकेश त्यागी ने सुनाई उम्रकैद की सजा  ,

50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडित,

लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने दी जानकारी,

राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्ष 2016 का मामला,

नाबालिग के साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस चौकी  व जीप में आगजनी व हुआ था उपद्रव,

जयपुर कस्टम विभाग ने सोने के दो तस्करों को दबोचा/ गुदा में अंदर भर कर कर रहे थे सोने की तस्करी/

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई /

 जयपुर कस्टम विभाग ने सोने के दो तस्करों को दबोचा/ 

गुदा में अंदर भर कर कर रहे थे सोने की तस्करी/ 

दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर लाए तस्करी का सोना/

स्पाइस जेट की फ्लाइट से पकड़े गए हैं दोनों आरोपी यात्री/

 कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं पकड़े गए दोनों यात्री/

 कस्टम आयुक्त डॉ सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई जारी /

 दोनों आरोपियों से कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ/

 दोनों यात्रियों के रेक्टम से सोना निकालने का कार्य जारी

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान में आगे बढ़ेगा तेल-गैस खोज का काम

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान में आगे बढ़ेगा तेल-गैस खोज का काम
केयर्न ऑयल एंड गैस ने खोज अभियान के लिए करार पर हस्ताक्षर किए
बाड़मेर के खोज अनुभव पर आधारित होगी ऊर्जा स्वावलंबन की नई यात्रा 


17 जुलाई 2019: केंद्र सरकार की देश को पेट्रोलियम के मामले में स्वावलंबी बनाने और घरेलू तेल भंडारों के समुचित दोहन के उद्देश्य से जारी नई पालिसी के तहत अब राजस्थान में तेल और गैस खोज को आगे बढ़ाया जाएगा। शीघ्र ही बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर कर चुनिंदा क्षेत्रों में सर्वेक्षण और ड्रिलिंग के जरिये ये काम आगे बढ़ेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड को दिये गये नये एक्सप्लोरेशन ब्लॉक्स के लिये अनुबंध हस्ताक्षरण को आधिकारिक बनाया। ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड-2 और 3 ऑक्शन के हिस्से के तौर पर सरकार ने नीलाम हुए 32 ऑयल ब्लॉक्स में से 10 केयर्न को आवंटित किये हैं, जो राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और ओडिशा में हैं।

केयर्न को मिले 10 नए ब्लॉक्‍स से इसके पोर्टफोलियो में दस हज़ार वर्ग किलोमीटर का नया क्षेत्र जुड़ जायेगा। इस संकलन से केयर्न देश में सबसे बड़े निजी एकरेज धारकों में से एक बन जाएगा। इसके कुल 58 ब्‍लॉक्‍स में सी. 5,000 वर्ग किमी के मौजूदा/उत्‍पादन ब्‍लॉक्‍स  का एकरेज दस गुणा से अधिक के उछाल के साथ  सी.65,000 वर्ग किमी पहुंच जाएगा।

इस अवसर पर वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम ओएएलपी के तहत नीलामी के तीसरे राउंड्स के सफलतापूर्वक पूरा होने पर सरकार को बधाई देते हैं। इस सरकार का प्रगतिवादी दृष्टिकोण भारत में हाइड्रोकार्बन उद्योग के विकास के लिए प्रमुख है और उन्‍होंने हम पर जो भरोसा जताया है, उसकी प्रशंसा करते हैं। ब्‍लॉक्‍स के बड़े एवं विविधीकृत पोर्टफोलियो के साथ, केयर्न भारत के घरेलू कच्‍चे तेल का 50 प्रतिशत उत्‍पादन करने के अपने प्रयासों को तेजी देगा। हमें भारत के हाइड्रोकार्बन सामर्थ्‍य में पूरा भरोसा है और यह देश को ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में बढ़ाने में मददगार साबित होगा।”

अजय कुमार दीक्षित, सीईओ,केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड ने कहा, “हम नए ब्‍लॉक्‍स में अपना एक्‍स्‍प्‍लोरेशन प्रोग्राम शुरू करने के लिए तत्‍पर हैं और हमारा मकसद घरेलू उत्‍पादन को बढ़ाना है। अब हमें प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट पार्टनर मिल गया है और कई अन्‍य साझेदारियों पर बात चल रही है,ऐसे में हम इन ब्‍लॉक्‍स में नई खोजों को आक्रामकता से अंजाम देंगे। सरकार ने प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्रों के लिए कई प्रमुख नीतिगत सुधार किये हैं और हम नई खनिज नीति  में की गई घोषणा के अनुसार साल सालों में खनिज क्षेत्र का उत्‍पादन तिगुना करने के सरकार के सपने में हिस्‍से लेने और इसे पूरा करने के लिए तैयार हैं।”

केयर्न ने मौजूदा/उत्‍पादन क्षेत्रों में अगले तीन से चार वर्षों में 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बनाई है,जिसमें से 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ठेके मिल चुके हैं, ताकि तेज एक्सप्लोरेशन,विस्तृत ऑयल रिकवरी और विकास परियोजनाओं के माध्यम से तेल और गैस का उत्पादन बढ़ सके।

अपने नये क्षेत्रों में, केयर्न की शुरुआती कार्ययोजना के अनुसार अभी 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता है, जो खोज के मामले में कई गुना बढ़ जाएगा। नये फील्‍ड से भारत के कच्‍चे तेल के उत्पादन में 50 प्रतिशत योगदान करने की केयर्न की महत्वाकांक्षा मजबूत होगी। वर्तमान में भारत के कच्‍चे तेल के उत्पादन में केयर्न की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है।

बाड़मेर रुमा देवी ने जीता डिजाईनर ऑफ दी इयर - 2019 अवार्ड

बाड़मेर  रुमा देवी ने जीता डिजाईनर ऑफ दी इयर - 2019 अवार्ड
(पैरिस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए संभावनाओ की तलाश करेगी )


कल शाम दिल्ली के प्रगति मैदान मेंTFI द्वारा आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में बाड़मेर की रुमा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्तकरडिजाईनरऑफदीइयर–2019का ख़िताब एवं अवार्ड हासिल किया |
राष्ट्रपतिद्वारानारीशक्तिपुरस्कारप्राप्तरुमादेवीने यह ख़िताब हासिल करने के बाद बताया की इस अवार्ड नेबाड़मेरएवंराजस्थानकीकलावसंस्कृतिकोदेश – विदेश में नवीन ऊँचाइयों प्रदान की है एवं बाड़मेर के क्राफ्ट क्लस्टर के दस्तकारों हेतु नवीन संभवनाओं के द्वार खोले है | अवार्ड प्राप्ति के साथ उन्हें पैरिस का टूर पैकेज भी मिला है | वो अपनी टीम के साथ फ्रांस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए नवीन संभावनाओं की तलाश करेगी |
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया टेक्सटाइलफेयर्सइंडियाद्वारा आयोजित इस कंटेंस्ट का पहला राउंड रुमा देवी ने मई माह में क्लियर कर लिया था, जिसमें पुरे भारत से 14 प्रतिभावान यंग डिजाइनर्स को सेकेण्ड राउंड के लिए चयनित किया गया | 16 जुलाई को कंटेंस्ट के फाइनल राउंड के प्रतिभागियों ने अपने कलेक्शन रेम्प पर उतारे, जिसमेंरुमादेवीकाब्लैकएंडवाइटकलेक्शनप्रथमस्थानपररहा|
इस शो में फैशन गुरु एवं डायरेक्टरप्रसाद बिड़प्पा, सुपर वुमन मोडल नयनिका चटर्जी, वरिष्ठ डिजाईनर अब्राहम एंड ठाकुर, पायल जैन, टी. एम. कृष्णामूर्ति एवं भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के 240 समूहों के प्रतिनिधि व 40 देशों के व्यापर प्रतिनिधियोंसहित फैशन जगत की विभिन्न हस्तियां उपस्थित रही | 

जैसलमेर ,जिले के छत्रेल गांव मे मिला पीने योग्य शुद्ध पानी, पेयजल के क्षेत्र में मिली एक बहुत बड़ी नई सौगात

    जैसलमेर ,जिले के छत्रेल गांव मे मिला पीने योग्य शुद्ध पानी, पेयजल के क्षेत्र में मिली एक बहुत बड़ी नई सौगात



           जैसलमेर ,17 जुलाई।  जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देषानुसार जिले में पेयजल व्यवस्था के सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासो के तहत आज गांव छत्रेल मे नलकूप का निर्माण कराया गया। जिससे पेयजल के क्षेत्र में इस जिले को एक बहुत बड़ी नई सौगात मिली है।

            प्रभारी भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग जैसलमेर डाॅ.एन.डी.इणखिया द्वारा मरुस्थ्ज्ञलीय जैसलेर जिले के छत्रेल गाव के बीच मे बहने वाले नदी क्षैत्र मे नलकूप के लिए स्थल चयन कर नलकूप की खुदाई्र शुरु कराई गई। जो छ सो फीट की गहराई तक खुदवाए गए इस नलकूप मे पीने योग्य पानी मिलने से गाव मे खुषी की लहर छा गई। ग्रामीणजनों ने नलकूप के लिए केबीनेट मंत्री, अल्प संख्यक मामलात सालेह मोहम्मद विधायक रुपाराम धणदै व जिला कलक्टर नमित मेहता का तहेदिल से बेहद आभार जताया। पानी मिलने पर गाव मे मिठाई बांटी जाकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की गई।

   जन स्वास्थ्य अभियात्रिक विभाग के अधिषासी अभियन्ता रविन्द्र पाल सिह ने बताया की छत्रेल वर्षो से पेयजल समस्या ग्रस्त था ।यहा गाव चूधी से पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन आए रोज पानी की समस्या रहती थी।

            अभाव स्थिति मे खुदवाए गए इस नलकूप से इस गाव की पेयजल समस्या का स्थाई सामाधान सम्भव हो गया है। नलकूप को शीघ्र प्रारम्भ कर पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहा स्त्रोत मिलने से छत्रेल की पेयजल समस्या का सामाधान होने के साथ चंूधी से जुडे गाव व ढाणियो को पेयजल समस्या से भी निजात मिलेगी ।

            प्रभारी भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग जैसलमेर डाॅ.एन.डी.इणखिया ने बताया की पानी के लिए अब तक नोन पोटेन्षिल माने जा रहे छत्रेल गाव मे विस्तृत सर्वे के बाद नलकूप खोदा गया है ,जो बहुत बड़ी उपलब्धी है। उल्लेखनीय है कि छः सो फीट खुदे इस नलकूप मे जल स्तर चालीस मीटर के पास है। पानी मी गुणवता पीने योग्य व पषु पेयजल के लिए उपयुक्त है। इस नए स्त्रोत के मिल जाने से आसपास के क्षैत्र मे भी नए स्त्रोत ढूढने मे मदद मिलेगी तथा पेयजल समस्या के स्थाई सामाधन मे सफलता मिलेगी ।

       

                                        ----000----

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत

जिला स्तर पर टाॅस्कफोर्स की बैठक आज

     जैसलमेर ,17 जुलाई। जिले में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’’योजना के तहत जिला स्तर पर टाॅस्कफोर्स बैठक का आयोजन जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 जुलाई ,गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

       सहायक निदेषक,महिला एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर राजेन्द्र कुमार चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

                                         --000--

      

जैसलमेर, ‘‘स्वच्छता को बढावा देकर, सुन्दर देश बनाना है‘‘ --- किसनघाट में जन चेतना रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर, ‘‘स्वच्छता को बढावा देकर, सुन्दर देश बनाना है‘‘
---
किसनघाट में जन चेतना रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन


(जैसलमेर, 17 जुलाई, 2019) भारत सरकार की मीडिया इकाई क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर की ओर से आमजन को स्वच्छता का महत्व बताने एवं स्वच्छता को जन आन्दोलन बनाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनघाट के विद्यार्थियों के सहयोग से जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ब्रजपाल खत्री एवं भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान जन जन का यही है नारा-स्वच्छता अधिकार हमारा, एक बेटी पढेगी-सात पीढी तरेगी, स्वच्छता को बढावा देकर-सुन्दर देश बनाएंगे जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए बच्चों ने किसनघाट क्षेत्र में स्वच्छता का प्रभावी संदेश दिया।

रैली के बाद संगोष्ठी मंे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मीणा ने कहा कि पढाई के साथ ही साथ आपको व्यवहार में दक्ष बनना है तथा देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभानी है। अपने घर का कचरा गली, मौहल्ले तथा नालियों में नहीं डालकर निर्धारित स्थान पर ही डालेंगे तो कचरा प्रबन्धन और निस्तारण में सहयोग होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल जाते समय विद्यार्थी यह ध्यान रखे कि रास्ते में किन किन जगहों पर कचरा या गंदगी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इस तरह की लोकेशन का पता करके स्थित के अनुसार नगर पालिका को सूचित करें, श्रमदान या समूह बनाकर कचरे और गंदगी की समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। इसके अलावा ज्ञात होने पर रास्ते, नालियों और गलियों में कचरा डालने वाले लोगों को समझाकर इसे निर्धारित स्थान पर डालने के लिए अनुरोध करते हुए स्वच्छ भारत अभियान का सार्थक बनाने में भागीदार बने।

इस अवसर पर किरण लोक कला संस्था के कलाकारों ने गीत एवं नृत्य के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सोच बदलने का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही हाथ साफ करने के सही तरीके का डेमो देकर बच्चों को खाद्य पदार्थ और नवजात शिशुओं को छूने से पहले अच्छी तरह हाथ साथ करने का महत्व बताया। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता तीन बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जैसलमेर,बीएसएफ की 149 बटालियन में वृक्षारोपण के साथ मनाया तीज महोत्सव --- लेडीज क्लब की ओर से रोचक कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर,बीएसएफ की 149 बटालियन में वृक्षारोपण के साथ मनाया तीज महोत्सव
---
लेडीज क्लब की ओर से रोचक कार्यक्रमों का आयोजन

(जैसलमेर, 17 जुलाई, 2019) बीएसएफ वाईफ्स वेलफेयर एसोेशिएसन की ओर से सीमा सुरक्षा बल की डाबला स्थित 149 बटालियन के प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ तीज महोत्सव मनाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय, जैसलमेर (दक्षिण) में संचालित एसोशिएसन की अध्यक्षा श्रीमती माधुरी राज के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में चारों वाहीनियों की 30 महिलाओं ने भाग लिया। यह क्लब महिलाओं की सृजनात्मक क्षमता को बढाने, सामाजिक समरसता से जोड़ने एवं परिसर में बेहतर समन्वय के साथ कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने का कार्य करत है। 

बल की 149 बटालियन के कमाण्डेन्ट शिवानन्द यादव ने बताया कि सावन माह के आगमन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्षा श्रीमती माधुरी राज के साथ श्रीमती अरविन्द गडियाल और श्रीमती यादव ने सौन्दर्य का प्रतीक एरेका पाॅम के पौधे लगाए। महोत्सव के दौरान महिलाओं ने झूले का आनन्द उठाया तथा तीज क्वीन, मेहन्दी और नेलपेन्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि ऐरेका पाॅम का पौधा जैसलमेर में नहीं पाया जाता है इसे अहमदाबाद से मंगाया गया है। इन पौधों को जैसलमेर की जलवायु में पनपने के लिए प्रायोगिक तौर पर लगाया गया है। इनके पनपने पर बटालियन में और पौधे लगाए जाएंगे।

कमाण्डेन्ट यादव ने बताया कि वाहिनी की महिलाओं द्वारा संचालित क्लब के माध्यम से सामाजिक सरोकार से जुडे़ अन्य सेवाकार्य भी किए जाने का निश्चय किया गया है। इसके दौरान सीमा सुरक्षा बल के परिसर में रहने वाले परिवारों से अनुरोध किया गया है कि बच्चों की पुरानी किताब और खाली काॅपियाॅं तथा काम लेने लायक पुराने कपड़े परिसर में स्थित संग्रहण केन्द्र पर जमा करें ताकि इनको जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया जा सके।
-----------

बाडमेर सनावड़ा सरहद पर बोलेरो में युवक का शव मिला,गाड़ी को आग लगा जलाया


बाडमेर सनावड़ा सरहद पर बोलेरो में युवक का शव मिला,गाड़ी को आग लगा जलाया



बाड़मेर के सनावड़ा गांव में एक युवक का संदिग्ध हालात में मिला कैम्पर गाड़ी में शव
-युवक को मारकर एक कटे में डालकर गाड़ी की बॉडी में डाल दिया
-बाड़मेर के शिवकर गांव का बगताराम पुत्र भोपाराम माली निवासी शिवकर के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त
-बाड़मेर डिप्टी मानाराम गर्ग सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुचे
-मौके पर भारी परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

बाड़मेर में 24 नवीन राजस्व गांवांे का गठन


 बाड़मेर में 24 नवीन राजस्व गांवांे का गठन

बाड़मेर, 16 जुलाई। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर में 24 नवीन राजस्व गांवों का गठन किया है। बाड़मेर की बायतु, सिणधरी, धोरीमन्ना, चौहटन, रामसर, गिडा एवं पचपदरा तहसील में नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया गया है।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि बायतु तहसील में खेमा बाबा नगर, जसनाथपुरा, रामदेव नगर, बैनिवालों की ढाणी तथा सिणधरी तहसील में आदर्श सडा, जेतेश्वर धाम नवीन राजस्व ग्राम का गठन किया गया है। इसी तरह धोरीमन्ना तहसील में नयी खरड, आथूणी भीलों की ढाणी, पदमाणियों का तला, रामदेवपुरा, देवनगरी, भीमनगर, विष्णुधाम, भाखड़ो की ढाणी, वांकलसर, विश्वकर्मा नगर तथा चौहटन तहसील में रामदेव नगर नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया गया है। राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि बाड़मेर तहसील में श्रवणनगर, रामसर तहसील में छुट्टाणियों की बस्ती, कासमाणियों की बस्ती, पुराणियों की ढाणी, गिड़ा तहसील में डेलुओं की ढाणी, पचपदरा तहसील में देवनगर सुथारों की ढाणी एवं आदर्श सिंधियों की ढाणी नवीन राजस्व ग्राम का गठन किया गया है। चौधरी ने बताया कि नवीन राजस्व गांवांे के गठन से प्रभावित मूल एवं नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के अलग- अलग संधारण के लिए इन गांवों की पृथक पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर एवं नक्शे, अभिलेखों के परिशोधन  के लिए  जिला कलक्टर बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।

 1649 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव,विभागीय अधिकारी फील्ड मंे
-टिड्डी नियंत्रण के लिए अन्य जिलांे से कृषि विभाग के कार्मिकांे को बाड़मेर भेजा।
बाड़मेर,16 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए 1649 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। टिड्डी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग के कार्मिकांे को फील्ड मंे रहकर टिड्डी दल संबंधित गतिविधियांे से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले के रामसर, गुड़ामालानी, शिव एवं गडरारोड़ क्षेत्र टिड्डी नियंत्रण के लिए अब तक 1649 हैक्टेयर मंे मेलाथियान 96 यूएलबी कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। इसके अलावा माइक्रो नियर पौध संरक्षण यंत्रांे से उपचारित कर टिड्डी नियंत्रण किया गया है। उन्हांेने बताया कि विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को फील्ड मंे रहने के साथ टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि शिव तहसील की देवका ग्राम पंचायत की चतुरगिरी की ढाणी मंे पिछले दिनांे टिड्डी दल देखे जाने पर कीटनाशक किया गया था। अब टिड्डी के निम्फ देखे जाने पर टिड्डी चेतावनी संगठन को सूचित किया गया है। यहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने बताया कि टिड्डी नियंत्रण एवं सर्वेक्षण के लिए भरतपुर, अलवर से आए कृषि विभाग के अधिकारी 21 जुलाई तक बाड़मेर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। उन्हांेने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन के पास टिड्डी नियंत्रण के लिए एक माइक्रो नियर, 5 अलवा मस्त पौध संरक्षण यंत्र जो पावर आपरेटेड तथा पावर माउंटेड उपलब्ध है। इसके अलावा 10 माइक्रो अल्वा बैटरी चलित पंप भी उपलब्ध है, जो सीधे व्यक्ति संचालित किए जाते है। मौजूदा समय मंे टिड्डी चेतावनी संगठन के पास 6 वाहन टिड्डी नियंत्रण गतिविधियांे के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अतिरिक्त आठ वाहनांे के जरिए फील्ड सर्वे किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि वर्तमान मंे टिड्डी नियंत्रण मंे है। किसी भी फसल को कोई नुकसान नहीं है। उनके मुताबिक तामलोर ग्राम पंचायत मंे तामलोर, अमी का पार, पादरिया ग्राम पंचायत के जुम्मा फकीर की बस्ती, आदर्श छोटू ग्राम पंचायत के मूलाराम सरपंच की ढाणी तथा मजरांे मंे टिड्डी नियंत्रण एवं सर्वे का कार्य चल रहा है। वर्मा ने बताया कि संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर ने दस कृषि पर्यवेक्षकांे को टिड्डी नियंत्रण के लिए बाड़मेर जिले मंे उपस्थिति देने के निर्देश दिए थे। इनको टिड्डी प्रभावित क्षेत्रांे मंे सर्वेक्षण एवं नियंत्रण कार्य के लिए भेजा गया है। इधर, संयुक्त निदेशक भरतपुर देशराजसिंह, उप निदेशक कृषि विस्तार अलवर पी.सी.मीणा, सहायक निदेशक कृषि विस्तार राजगढ़ ने टिडडी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग बाड़मेर के कार्यालय मंे सपर्क कर टिडडी नियंत्रण गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत रामसर से होते हुए गडरारोड़ इलाके के भ्रमण पर गए। इस दौरान गडरारोड़ के समीप जुम्मा फकीर की बस्ती मंे प्रभावित इलाके का दौरा करने के साथ किसानांे से मिलकर टिडडी की गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी ली। तामलोर मंे सीमा चौकी के आसपास टिडडी के निम्फ की गतिविधियां पाई गई। इस पर टिडडी चेतावनी संगठन के कार्मिकांे ने कीटनाशक का छिड़काव किया। यहां तामलोर सरपंच एवं ग्रामीणांे से संपर्क किया गया। टिडडी दल एवं निम्फ की गतिविधियां सरहदी इलाकांे मंे देखे जाने के बाद कृषि विभाग के कार्मिकांे को लगातार फील्ड मंे रहकर गतिविधियांे संबंधित सूचना नियमित रूप से विभाग तथा टिडडी चेतावनी संगठन को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

सूखा ग्रस्त गांवांे मंे अभाव की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई
बाड़मेर,16 जुलाई। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर मानसून की वर्षा नहीं होने के कारण सूखे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अभाव की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि खरीफ फसल 2018 मंे सूखाग्रस्त गांवांे मंे अभाव घोषणा के संबंध मंे पूर्व मंे 19 नवंबर 2018 को जारी अधिसूचना की अवधि 17 मई तक प्रभारी थी, उसको सूखे की स्थिति को देखते हुए 15 जुलाई 2019 तक बढाया गया था। उन्हांेने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने मानसून की वर्षा नहीं होने एवं सूखे की गंभीर स्थिति के कारण इस अभाव अवधि को बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया है। इस दौरान राहत गतिविधियांे को यथावत संचालन होता रहेगा।

केन्द्रीय टीम ने ग्रामीण इलाकांे मंे विकास कार्याें का किया अवलोकन
- केन्द्रीय टीम ने ग्रामीणांे से जल शक्ति अभियान मंे भागीदारी का आहवान किया।
बाड़मेर,16 जुलाई। जल शक्ति अभियान के लिए केन्द्रीय नोडल अधिकारी भानुप्रताप यादव की अगुवाई मंे आई केन्द्रीय दल ने दूसरे दिन मंगलवार को ग्रामीण इलाकांे मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, कृषि तथा वन विभाग के कार्याें का अवलोकन किया। उन्हांेने रामसर एवं गडरारोड़ मंे परंपरागत जल स्त्रोत बेरियांे के जीर्णाेद्धार का निरीक्षण करने के साथ इसको जल संरक्षण के लिहाज से अनूठी पहल बताया।
केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने रामसर का पार, बबुगुलेरिया एवं गडरारोड़ इलाके मंे जल संरक्षण कार्याें का अवलोकन किया। उन्हांेने बेरियांे को देखने के साथ इसमंे पानी की आवक तथा जीर्णाेद्धार के कार्य की विस्तार से जानकारी ली। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जल संरक्षण के लिए बेरियांे के जीर्णाेद्धार के साथ टांका निर्माण तथा अन्य जल संरक्षण गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। संयुक्त सचिव यादव ने विभिन्न स्थानांे पर ग्रामीणांे से रूबरू होने के साथ जल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, गणपतलाल सुथार समेत अन्य विभागीय अधिकारी तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। उन्हांेने इस दौरान पौधारोपण करते हुए आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने एवं पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करने का अनुरोध किया। उन्हांेने खड़ीन, वृक्ष कुंज, सार्वजनिक टांका निर्माण एवं तालाब निर्माण कार्याें का अवलोकन किया। इसी तरह बालोतरा, सिवाना एवं समदड़ी पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे केन्द्रीय टीम के सदस्यांे से जल संरक्षण कार्याें का अवलोकन करने के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे से रूबरू होकर जल शक्ति अभियान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलाराम एवं रामेश्वरलाल, अधिशाषी अभियंता तेजसिंह चौधरी ने जल संरक्षण गतिविधियांे के बारे मंे अवगत कराया। केन्द्रीय टीम मंे शामिल सदस्यांे ने किसानों से कम पानी में तैयार होने वाली फसलों को लेने के बारे मंे समझाइश की। उन्हांेने कहा कि बारिश के पानी का पूरा उपयोग करते हुए बून्द-बून्द सिंचाई को अधिकाधिक बढावा दें। उन्हांेने जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सबसे सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। 

जैसलमेर,मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ बेहतर ढंग से हो - मेहता सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला 1 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

जैसलमेर,मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ बेहतर ढंग से हो - मेहता

सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला 1 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

      जैसलमेर, 16 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पष्चिमी राजस्थान के  ’’ कुम्भ ’’ बाबा रामदेवरा मेला-2019 ’’ आगामी 1 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मेला व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएं चालू कर दें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चैबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें। उन्होंने मेले में दर्षन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को अतिथि मानते हुए उनकी ऐसी सेवा करें कि वे यहां की सेवा भावना को सदैव याद रखें।

      जिला कलक्टर मेहता ने मंगलवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा के सभागार में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की प्रथम समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन, आकांक्षा बैरवा, उप पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नारायणलाल सुथार,  प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

      जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान बेहतरीन सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही सफाई व्यवस्था के संबंध में टैंडर जारी कर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिष्चित कर लें। इसके साथ ही मेले के अवसर पर मेला परिसर में उच्च स्तर की साफ-सफाई एवं इसकी प्रभावी मॉनेटरिंग की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे कचरा पात्र आवष्यक रुप से रखे जाने के लिये भी व्यवस्था कर लेवें एवं दुकानदारों को भी पाबन्द कर दें कि वे भी सफाई व्यवस्था में पूरा सहायोग प्रदान करें।

      जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे मेले के दौरान टूंटी लगे हुए 16 पानी के टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गों पर 50 सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें। बैठक में जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता ने बताया कि इस बार बाबा रामदेवरा मेले के दौरान मेलार्थियों को पर्याप्त मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने भादवा मेले के दौरान पवित्र रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियो की सुविधा के लिए कुषल तैराकों की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।

       जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए मेले के दौरान लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था कर दें एंव इनके समय पर आदेष जारी करवा दें ताकि मेलार्थियों को समय पर निःषुल्क उपचार की व्यवस्था मिलती रहें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया।

      उन्होंने निर्देष दिये कि वे चैक पोस्टों का समय पर संचालन कर देने के साथ ही खाद्य प्रदार्था के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था कर दें एवं साथ ही कहा कि वे यह भी सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री बिक्री नहीं हो। प्रतिदिन 10 सेम्पल लेकर जांच करने को कहा।

      जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पूर्व वर्षो के अनुरुप मेले में चेक पोस्टें संचालित करवा दें एवं यह सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहन किसी भी सूरत में नहीं आवें और चैकिंग व्यवस्था पर विषेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया।

      उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था जुटा लें एवं ज्यों-ज्यों मेले के दौरान अधिक यात्री भार हो उस हिसाब से अतिरिक्त बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने पोकरण से रामदेवरा के बीच शटल बसें चलाने को कहा।

      जिला कलक्टर मेहता ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति 24 घण्टें सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंनें समय रहते ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने, टीन शैड के नीचे लटकते हुए खुले तारों को सही करवाने, पर्याप्त मात्रा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने, मांग के अनुरूप अस्थाई कनेक्षन करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए मेले के दौरान अबाध रूप से बिजली की आपूर्ति करें।

      जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंनें रामसरोवर घाट पर महिलाओं के लिए स्नान के लिए टेण्ट लगाकर उचित व्यवस्था कराने, फ्लड लाईट लगाने के निर्देष दिये।

      जिला कलक्टर ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त रेलों के संचालन की व्यवस्था करावें। उन्होंनें रामदेवरा रेलवे स्टेषन पर आरपीएफ का फोर्स पर्याप्त मात्रा में लगाने, मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करानें, सीसीटीवी केमरे पर्याप्त मात्रा में लगाने, रेलवे स्टेषन पर सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये।

      जिला कलक्टर मेहता ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ग्रामपंचायत के माध्यम से बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षनार्थ आने वाले लाखों पैदल यात्रियों के लिए पैदल मार्ग को महानरेगा के अन्तर्गत अधिकाधिक श्रमिक लगा कर इसमें तत्काल सुधार करावें ताकि पैदलयात्री सुगमतापूर्वक पदयात्रा कर सकें। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को भी निर्देष प्रदान किये कि वे अभी से ही रामदेवरा स्थित क्षतिग्रस्त सड़क मार्गो की शीघ्र आवष्यक मरम्मत करवा दें।

      जिला कलक्टर ने आबकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि मेला परिसर में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंद हो एवं मन्दिर परिसर से एक किलोमीटर की दूरी से अधिक पर ही शराब की दुकान का संचालन हो यह सुनिष्चित कर लें एवं इसकी कडाई से पालना की जावें।

      जिला कलक्टर ने पोकरण नगरपालिका के अधिषाषी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान पोकरण शहर में सुव्यवस्थित ढंग से बेहतर सफाई व्यवस्था रखें। वहीं  मेलार्थियों के सुविधा के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था करें। उन्होंने अग्निषमन वाहन व्यवस्था करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में चल शौचालयों की व्यवस्था समय रहते सुनिष्चित करने एवं इसके साथ ही चार फोगिंग मषीन तत्काल खरीदने के निर्देष प्रदान किए।

      जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकाधिक यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। उन्होंने बैठक में मेले में पर्याप्त मात्रा में सी.सी.कैमरे लगाने की आवष्यकता जताई ताकि हर घटना पर कड़ी नजर रखी जा सकें। उन्होंनें निजी एवं रोडवेज बसों के उपर किसी भी सूरत में कैरियर नहीं लगें यह सुनिष्चित कर लें।

      जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान लगने वाले सूचना केंन्द्रों को वन स्टॉप सेंटर बनाने को कहा तथा वहाँ पर सभी आवश्यक सूचनाएं एवं आपातकालीन सुविधाओं के साथ कार्मिक मौजूद रहे।

      मेहता ने इस अवसर पर कहा कि हम सौभाग्यषाली है कि बाबा रामसापीर जी की धरा पर आने वाले लाखों भक्तजनों की सेवा करने का सुअवसर मिला है, इसलिए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों और ग्रामपंचायत रामदेवरा के समस्त वाषिंदों को सेवाभावना में जुट कर बाबा के भक्तों की तन-मन से सेवा करना है ताकि श्रृद्धालू यहां की सेवा से प्रसन्नचित होकर जाएॅं एवं यहां का अतिथि सत्कार वे सदैव याद रखें। उन्होंने व्यापार मण्डल से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि वे पष्चिम अंचल की सुविख्यात तीर्थ स्थली रामदेवरा में पोलिथीन का कतई उपयोग नहीं करने का संकल्प लें एवं सच्चे एवं पवित्र मन से यहां आने वाले भक्तजनों की निःस्वार्थ भावना से सेवा करें। उन्होंने आषा जताई कि सभी अधिकारीगण और स्थानीय नागरिक टीम भावना से कार्य कर इस मेले में ओर अधिक बेहतर सुविधा मेलार्थियों को सुलभ करवाएगें।

      इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन ने विभागवार मेले के दौरान की जाने वाली संपूर्ण व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने मेले में कानून व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। जिला रशद अधिकारी बी. एल. मीना ने रसद आपूर्ति के बारे में जानकारी दी।

----000----

सूखा ग्रस्त गांवांे मंे अभाव की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई

      जैसलमेर, 16 जुलाई। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर मानसून की वर्षा नहीं होने के कारण सूखे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अभाव की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

      जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि खरीफ फसल 2018 मंे सूखाग्रस्त गांवांे मंे अभाव घोषणा के संबंध मंे पूर्व मंे 19 नवंबर 2018 को जारी अधिसूचना की अवधि 17 मई तक प्रभारी थी, उसको सूखे की स्थिति को देखते हुए 15 जुलाई 2019 तक बढाया गया था। उन्हांेने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने मानसून की वर्षा नहीं होने एवं सूखे की गंभीर स्थिति के कारण इस अभाव अवधि को बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया है। इस दौरान राहत गतिविधियांे को यथावत संचालन होता रहेगा।

----000----

बाड़मेर राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान मामलें मे भाजपा नेता स्वामी सुब्रमण्यन स्वामी के खिलाफ पेश परिवाद दर्ज

बाड़मेर  राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान मामलें मे भाजपा नेता स्वामी सुब्रमण्यन स्वामी के खिलाफ पेश परिवाद दर्ज



बाड़मेर। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर नशीले पदार्थ लेने का आरोप लगाने के मामलें में भाजपा नेता और राज्‍यसभा सांसद स्वामी सुब्रमण्यन स्वामी के खिलाफ बाड़मेर के मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट कोर्ट में एक परिवाद दर्ज किया गया है। यह परिवाद कांग्रेस कार्यकर्ता बाड़मेर निवासी जगदीश जाखड़ की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। न्‍यायलय ने परिवाद दर्ज कर आगामी 13 अगस्‍त को इस मामलें में परिवादी और साक्ष्‍यों के बयान दर्ज करने के आदेश दिए है।



परिवादी कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश जाखड़ के अधिवक्‍ता धनराज जोशी ने न्‍यायालय के समक्ष पेश परिवाद में बताया कि परिवादी बाड़मेर जिलें का रहने वाला है और कांग्रेस का पुराना कार्यकर्ता है। परिवाद में बताया गया कि बीती 5 जुलाई को भाजपा नेता और राज्‍यसभा सांसद स्वामी सुब्रमण्यन स्वामी ने परिवादी के नेता और उनके संगठन कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी करते हुए उन्‍हे नशेड़ी बताया था।



परिवादी ने न्‍यायालय को बताया कि भाजपा नेता का यह बयान देश के कई प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है और प्रमुख टीवी चैनलों में प्रमुखता से दिखाया गया हैा परिवादी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि को खराब कर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए जानबूझकर राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की।



परिवादी ने आरोप लगाया कि उनके नेता देश के एक सम्‍मानित नागरिक है और उन पर अपमानजनक टिप्‍पणी से पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। परिवादी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने यह बयान बदनियती से और जानबुझकर परिवादी के नेता की छवि को धुमिल करने और उन्‍हें बदनाम करने के लिए दिया है।



परिवादी जगदीश पोटलिया ने इस मामलें को भा.द.स. की धारा 500, 501(ख) और 502(ख) के तहत दर्ज कर भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी को तलब करने की मांग की। न्‍यायलय ने परिवाद दर्ज कर आगामी 13 अगस्‍त को इस मामलें में परिवादी और साक्ष्‍यों के बयान दर्ज करने के आदेश दिए है।

बाड़मेर,जल शक्ति अभियान से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ेः यादव

बाड़मेर,जल शक्ति अभियान से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ेः यादव


बाड़मेर,16 जुलाई। जल शक्ति अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को जोड़ते हुए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। जल संरक्षण के इस अभियान मंे आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। गडरारोड़ पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंचांे एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे की बैठक के दौरान केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने यह बात कही।
इस दौरान संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पानी को सहेजने की परंपरा सदियांे से रही है। इसको बरकरार रखते हुए जल संरक्षण गतिविधियांे के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि इस अभियान मंे आमजन को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जल शक्ति अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे से इसमंे अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव एवं केन्द्रीय टीम के अन्य सदस्यांे ने मुनाबाव रेलवे स्टेशन ,कांफ्रेस हाल ,तारबंदी का अवलोकन करने के साथ सुरक्षा प्रबंधन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे के साथ जल संरक्षण एवं पौधारोपण के बारे मंे चर्चा करते हुए इस अभियान मंे सहयोग का अनुरोध किया। इसके उपरांत देताणी ग्राम पंचायत मंे तालाब एवं टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 25 को
बाड़मेर, 16 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 25 जुलाई को सांय 5 बजे उनके बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गौरव सेनानियों के लिए कल्याणपुर में समस्या समाधान शिविर 19 को
बाड़मेर, 16 जुलाई। पंचायत समिति परिसर कल्याणपुर में 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से गौरव सेनानियों एवं आश्रितों के लिए समस्या समाधन शिविर को आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने बताया कि इस शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, पी.पी.ओ. में पत्नि का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति, योजना रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने संबंधित कार्य संपादित किये जाएंगे। उन्होने बतया कि इसके लिए गौरव सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 18 को 
बाड़मेर, 16 जुलाई। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक 18 जुलाई को अपराह्न 3 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों कों आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई

 जैसलमेर पूनम स्टेडियम में पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई

 जैसलमेर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में चलने वाली पतंजलि योग समिति जैसलमेर की योग क्लास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पतंजलि योग समिति जैसलमेर के जिला प्रभारी चुन्नी लाल पंवार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में नियमित चलने वाली योग क्लास में प्रातः 5:30 बजे सामूहिक योगाभ्यास एवं ध्यान के विशेष सत्र के साथ योग शिक्षको का सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग साधक आसाराम सिंधी ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहां की व्यक्ति के जीवन में गुरु एवं माता पिता से मिले ज्ञान वह संस्कार से सफलता प्राप्त होती है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग गुरु चुन्नीलाल पवार लीलाधर सोलंकी एवं सांवलाराम परिहार का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमतीशैल भाटिया  हरिया देवी श्रुति भाटिया धाई देवी चंदा देवी  ओम कंवर  मधु कंवर  शकुंतला कवर दुर्गा देवी  किशन लाल भाटिया  बाल गोविंद मिश्रा प्रेम सिंह चौहान अशोक सोलंकी चेतन शर्मा उर्जा राम प्रचार महेंद्र कुमार भाटी राजेंद्र सिंह चौहान आनंद जोशी महावीर सिंह चौहान हरीश सोनी जितेंद्र सिंह गौड़ देवी सिंह चौहान हरी शंकर सोनी राम सिंह भाटी तरुण नागौरी अजय सिंह राहर प्रेम सिंह मिलन छगन लाल सैनी प्रेम भाटिया तरुण बोरावड गजेंद्र सिंह पवार कंवरलाल पवार महेंद्र सिंह के साथ शहीद पूनम सिंह योग क्लास के योग साधक एवं साधीकाए के उपस्थित थे

जैसलमेर दवाइयों की दुकानों पर टीकाकरण अभियान के स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक किया

जैसलमेर दवाइयों की दुकानों पर टीकाकरण अभियान के स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक किया

जैसलमेर जिले में 22 जुलाई से शुरू होने वाले मीजल्स रूबैल्ला टीकाकरण अभियान को लेकर जनता में जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर पर एमआर स्टीकर लगाए गये जिला केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर के सचिव मनोज आर भाटिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा गीता आश्रम चौराया पर स्थित मेडिक के साथ शहर के विभिन्न दवाइयों की दुकानों पर मीजल्स रूबैल्ला टीकाकरण अभियान के स्टिकर लगाकर लोगों को इस अभियान में भागीदारी निभाने की अपील की इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष जयंत भाटिया विपिन जैन नटवर भाटिया राधेश्याम खत्री विशन सिंह लोद्रवा राजेश भार्गव शैतान सिंह किशन सिंह महेंद्र सेवक के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे 

जैसलमेर*पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा 01 स्‍थायी वारंटी का निस्‍तारण*

जिले में वांछित अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही*

जैसलमेर*पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा 01 स्‍थायी वारंटी का निस्‍तारण*

       पुलिस मुख्‍यालय राजस्‍थान जयपुर के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग  के  निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमर सिंह रतनु  के नेतृत्व में हैड कानि. दीप सिंह मय कानि. चंद्रवीर सिंह व शम्भूसिंह द्वारा द्वारा 01 स्‍थाई वारंटी अलदीन पुत्र निहलखां निवासी रेहडून को दस्‍तायाब कर न्‍यायालय में पेश किया गया।



 *पुलिस थाना नोख जुआ खेलते हुए 01 गिरफ्तार*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशन में  थानाधिकारी पुलिस थाना नोख हनुमानाराम  के नेतृत्व में आज  आज दिनांक 16-07-2019 को 13 RPGO ACT के तहत एक अभियुक्त देवबन पुत्र इन्द्रबन उम्र 25 साल जाती स्वामी निवासी नोख पीएस नोख को गिरफ्तार कर 740 रुपये और एक डायरी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

मोहनगढ़ (जैसलमेर) नेहड़ाई के पास नहर में एक युवक के डूबने से मौत

मोहनगढ़ (जैसलमेर) नेहड़ाई के पास नहर में एक युवक के डूबने से मौत 

मोहनगढ़ (जैसलमेर) नेहड़ाई के पास नहर में एक युवक के डूबने से मौत हो गयी । दोपहर में नहर में नहाने के दौरान हुआ हादसा। पुलिस को दी सूचना। नेहड़ाई पुलिस चौकी प्रभारी हरि राम मय जाब्ते के पहुंचे मौके पर। युवक की नहर में की जा रही है तलाश। नहर में पानी करवाया बंद। युवक सुरेश पुत्र नखतु राम, 18 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी मंधा, पुलिस थाना मोहनगढ़।

जयपुर सीआईडी अपराध शाखा की सूचना पर खो नागोरियान क्षेत्र में 2 युवक 15 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

जयपुर सीआईडी अपराध शाखा की सूचना पर खो नागोरियान क्षेत्र में  2 युवक 15 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

जयपुर 16 जुलाई। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को संयुक्त कार्रवाई कर 15 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ 2 युवको को गिरफ्तार किया है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन तथा श्री राम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन व श्री शंकर दयाल की एक टीम का गठन किया गया है।
    टीम में शामिल हेड कांस्टेबल श्री दुष्यंत व कांस्टेबल श्री मुकेश कुमार की सूचना पर सोमवार को सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं थाना खो नागोरियान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र  स्थित अक्शा मस्जिद के सामने करीम नगर में 2 युवकों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
      उन्होंने बताया कि टीम ने सोमवार देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई कर जिला करौली हाल खो नागोरियान,जयपुर पूर्व निवासी राजुद्दीन पुत्र श्री इस्माईल (32) तथा मुन्ना शाह पुत्र मोहम्मद कासम (30) को डीटेन किया। उनके कब्जे से अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर 15 किलो 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
    दोनो  अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खो नागोरियान में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।

बाड़मेर/*दो प्रेमिकाओ को साथ लेकर एक युवक ने की सामूहिक आत्महत्या,मामला प्रेम प्रसंग का*

बाड़मेर/*दो प्रेमिकाओ को साथ लेकर एक युवक ने की सामूहिक आत्महत्या,मामला प्रेम प्रसंग का*

बाड़मेर/ जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं थम नहीं पा रही है. मंगलवार को सिणधरी में दो महिलाओं और एक युवक ने एक दूसरे को दुपट्टे से बांध लिया और तालाब में कूदकर सामूहिक रूप से आ त्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवा लिया है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
*तीनों रिश्तेदारों में था प्रेम प्रसंग*

पुलिस के अनुसार सामूहिक आत्महत्या की घटना सिणधरी थाना इलाके के सणफा मानजी गांव में सुबह हुई. वहां दो महिलाओं हवली और देऊ तथा उनके दूर के रिश्तेदार युवक पूनमाराम सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. हवली और देऊ नणद-भोजाई थी. तीनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते तीनों ने एक दूसरे को एक ही दुपट्टे में बांध लिया और तालाब में कूद गए. डूबने से तीनों की मौत हो गई.

*शवों को रखवाया स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में*

सामूहिक आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने तीनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उल्लेखनीय कि बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें अधिकतर मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए पाए जा रहे हैं.

जैसलमेर साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

जैसलमेर जल सरंक्षण जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपल आगे आया

*साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

*जिला कलेक्टर के साथ ग्रुप सदस्यों की बैठक में हुआ निर्णय*

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जिला प्रशासन के साथ  सरंक्षण जागरूकता के लिए अभियान चलाएगा। जिसको लेकर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों की जिला कलेक्टर ने मेहता के साथ अहम बैठक कलेक्टर चैंबर में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य कार्य करि अधिकारी ओमप्रकाश  सहित सहयोगी संस्थाए जैसलमेर सायकिल संघ और ग्राम पंचायत अमर सागर के प्रतिनिधि उपस्थित थे ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,  पूर्व चेयरमेन  नगर परिषद अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया देवेंद्र परिहार,,डॉ हितेश चौधरी ,द्वारकादास माली ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,स्नोफर अली ,भगवानाराम परिहार ,जितेंद्र कुमार खत्री , प्रदीप गौड़ ,रमजान खान ,राजा गोपा सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मेहता ने कहा की जल सरंक्षण को लेकर देश व्यापी अभियान चल रहा हे ,संस्थाए आगे आकर सहयोग कर रही हे यह सकारात्मक पहल हे ,उन्होंने जल सरंक्षण जागरूकता के लिए साईकिल एक्सपीडिशन का स्वागत करते हुए कहा की यह जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।।उन्होंने ग्रुप सदस्यों से कहा की सायकिल रैली के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।।रैली के समापन पर अधिक से अधिक स्थानीय लोगो को जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि रैली के साथ साथ पौधारोपण और अमरसागर तालाब पर श्रमदान का आयोजन भी किया जाए।।उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पूर्व में पंजीयन कर ले।।रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी 14 साल से कम न हो यह सुनिश्चित किया जाए ।रैली के दौरान प्रतिभागियों के लिए एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था के लिए भी कलेक्टर ने सुझाव दिया।।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अशौक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, भँवर सिंह साधना ने भी सुझाव दिए वही अमर सागर निवासी समाज सेवी द्वारकादास ने अमर सागर तालाब के जल सरंक्षण की पद्धति और रिचार्ज सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी।।रैली में भाग लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल,पुलिस विभाग,जिले के महाविद्यालयी छात्र छात्राओं के साथ विभिन खेल संघों,युथ होस्टल,एयर फोर्स,माध्यमिक विद्यालयों,बी एड कॉलेज एस टी सी,नर्सिंग कॉलेज,बास्केट बॉल अकादमी के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया।।कलेक्टर नमित मेहता ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमजन को जोड़ने का आह्वान किया।।ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,वरिष्ठ सदस्य अनिल शर्मा,दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,शैतान सिंह देवड़ा सहित सभी सदस्य तैयारियों में जुट गए।।बैठक में रैली के आययोजन की पूर्व योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।।