बुधवार, 17 जुलाई 2019

बाड़मेर रुमा देवी ने जीता डिजाईनर ऑफ दी इयर - 2019 अवार्ड

बाड़मेर  रुमा देवी ने जीता डिजाईनर ऑफ दी इयर - 2019 अवार्ड
(पैरिस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए संभावनाओ की तलाश करेगी )


कल शाम दिल्ली के प्रगति मैदान मेंTFI द्वारा आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में बाड़मेर की रुमा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्तकरडिजाईनरऑफदीइयर–2019का ख़िताब एवं अवार्ड हासिल किया |
राष्ट्रपतिद्वारानारीशक्तिपुरस्कारप्राप्तरुमादेवीने यह ख़िताब हासिल करने के बाद बताया की इस अवार्ड नेबाड़मेरएवंराजस्थानकीकलावसंस्कृतिकोदेश – विदेश में नवीन ऊँचाइयों प्रदान की है एवं बाड़मेर के क्राफ्ट क्लस्टर के दस्तकारों हेतु नवीन संभवनाओं के द्वार खोले है | अवार्ड प्राप्ति के साथ उन्हें पैरिस का टूर पैकेज भी मिला है | वो अपनी टीम के साथ फ्रांस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए नवीन संभावनाओं की तलाश करेगी |
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया टेक्सटाइलफेयर्सइंडियाद्वारा आयोजित इस कंटेंस्ट का पहला राउंड रुमा देवी ने मई माह में क्लियर कर लिया था, जिसमें पुरे भारत से 14 प्रतिभावान यंग डिजाइनर्स को सेकेण्ड राउंड के लिए चयनित किया गया | 16 जुलाई को कंटेंस्ट के फाइनल राउंड के प्रतिभागियों ने अपने कलेक्शन रेम्प पर उतारे, जिसमेंरुमादेवीकाब्लैकएंडवाइटकलेक्शनप्रथमस्थानपररहा|
इस शो में फैशन गुरु एवं डायरेक्टरप्रसाद बिड़प्पा, सुपर वुमन मोडल नयनिका चटर्जी, वरिष्ठ डिजाईनर अब्राहम एंड ठाकुर, पायल जैन, टी. एम. कृष्णामूर्ति एवं भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के 240 समूहों के प्रतिनिधि व 40 देशों के व्यापर प्रतिनिधियोंसहित फैशन जगत की विभिन्न हस्तियां उपस्थित रही | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें