मंगलवार, 25 जून 2019

अलवर शादीशुदा महिला को भगा ले गई थी समलैंगिक प्रेमिका, कोर्ट में बयान के बाद खुलासा

अलवर शादीशुदा महिला को भगा ले गई थी समलैंगिक प्रेमिका, कोर्ट में बयान के बाद खुलासा
शादीशुदा महिला को भगा ले गई थी समलैंगिक प्रेमिका, कोर्ट में बयान के बाद खुलासा

राजस्थान के अलवर जिले से लापता एक विवाहित युवती को पुलिस ने 23 दिन बाद तलाशने में कामयाब रही. युवती हरियाणा के मानेसर में अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ रह रही थी. पुलिस दोनों को लेकर अलवर पहुंची और सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में जब युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी प्रेमिका के साथ ही रहने की बात कही तो उसके ससुराल पक्ष के लोग दंग रह गए. थाने में दर्ज गुमशुदा रिपोर्ट के बाद युवती मिली भी लेकिन कोर्ट में बयान के बाद वह फिर से मानेसर चली गई और ससुराल वाले देखते रह गए.

शाहजहांपुर थाने के एसएचओ अजीत सिंह बडसरा ने बताया कि कस्बे से 23 दिन पहले एक विवाहिता को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उसे हरियाणा के मानेसर से प्रेमी के साथ बरामद किया और सोमवार को एसडीएम रामसिंह शेखावत के समक्ष पेश किया. युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से मानेसर साथी युवती के साथ रहने की बात कही. इसके बाद दोनों युवतियां मानेसर लौट गईं.



लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी दोनों
शाहजहांपुर थाना पुलिस जब युवती की तलाश में हरियाणा पहुंचती तो दोनों युवतियों के संबंध का राज खुला. पूछताछ में पता चला कि विवाहित युवती अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ रहने के लिए पति का घर छोड़कर आई है. दोनों अपनी मर्जी से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं.

घरवालों को थी समलैंगिक प्रेमिका की जानकारी

समलैंगिक प्रेमिका स्कूल गेम्स की नेशनल चैंपियन रही है और दोनों के बीच पिछले 4-5 सालों से प्रेम संबंध था. युवती ने बताया कि शादी से पहले ही घरवालों को उस युवती के बारे में बता दिया था लेकिन जबरन शादी कर दी गई. उधर, इस बात से बेखबर इकताजपुर थाना गौड़ा (अलीगढ़) निवासी युवक यानी युवती के पति ने पुलिस में शिकायत दी थी कि शाहजहांपुर से 1 जून को उसकी पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई है.

बाड़मेर किसान छात्रावास में आवासीस आवेदन 30 जून तक

बाड़मेर  किसान छात्रावास में आवासी आवेदन 30 जून तक

       श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवंतसिंह चौधरी ने
बताया कि किसान छात्रावास के दोनो छात्रावास में आवेदन की अन्तिम तिथि
बढाकर 30 जून की जाती है अन्तिम तिथि के पष्चयात् प्राप्त आवेदनों पर
विचार नही किया जायेगा।
1 कक्षा 10 बॉयज छात्रावास में प्रवेष परीक्षा दिनांक 07.07.19 को आयोजित
किया जायेगा।
2 कक्षा 11 सभी संकायो के लिए प्रवेष परीक्षा का आयोजन 07.07.19 (रविवार)
को 12 बजे किसान छात्रावास कचहरी रोड़ पर आयोजन होगा।
3 प्रवेष वरीयता में प्रवेष परीक्षा व दषम् के प्राप्तांक के आधार पर
वरीयता सूची बनायी जायेगी ।
4 कक्षा 12 की प्रवेष सूची का प्रकाषन दिनांक 02.07.19 को किया जायेगा
जिसे नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया जायेगा।
5 प्रवेष के समय प्रवेषार्थी व अभिभावक का अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर
प्रवेष कमेटी से मिलकर छात्रावास गतिविधियो तथा अनुषासन, अध्यापन,
परीक्षा समय सारणी निष्चित करें ।
6 आर्थिक रूप से अत्यन्त कमजोर प्रतिभावन विद्यार्थियों के लिए भामाषाह
से स्कॉलरषिप की व्यवस्था की जाती है।
7 किसान छात्रावास कें आवासीय छात्रो के शैक्षिक उन्ययन हेतु सभी विषयो
की मासिक परीक्षा का आयोजन भी किया जायेगा तथा परिणाम के आधार पर
पुरूस्कृत किया जायेगा तथा परीक्षा परिणाम अभिभावक को बुलाकर दिखाया
जायेगा।

जैसलमेर,अवैध षराब के धंधे में लिप्त परिवारो का प्रभावी ढंग से सर्वे कर उनको अन्य स्वरोजगार से जोडने के लिए विषेष प्रयास करें- अतिरिक्त जिला कलक्टर

 जैसलमेर,अवैध षराब के धंधे में लिप्त परिवारो का प्रभावी ढंग से सर्वे कर उनको

अन्य स्वरोजगार से जोडने के लिए विषेष प्रयास करें- अतिरिक्त जिला कलक्टर

जैसलमेर, 25 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देष दिए कि वे अवैध षराब में लिप्त चिन्हित किए गए लोगों को नवजीवन योजना से जोडकर उन्हें इस धंधे से मुक्ति दिलावें एवं अन्य स्वरोजगार से जोडने के लिए विषेष प्रयास करें । उन्होनें कहा कि इस योजना की सार्थकता तभी सिद्व होगी जब इस व्यवसाय से जुडे लोग अन्य व्यवसाय कर अपना स्वरोजगार प्राप्त करेगंे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मंगलवार को आयोजित नवजीवन योजना की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देष दिए । इस बैठक में पुलिस उप अधीक्षक गोपाल लाल शर्मा, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, मरूधा संस्था के शंकरसिंह सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थंे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सेवा भावना से कार्य कर इस धंधे में लिप्त परिवारों का पुनर्वास करने के साथ ही ऐसी बस्तिओं में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनंे ऐसे परिवारों के ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय षिक्षा से जोडने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंनें स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड-नाटक एवं नारा लेखन का कार्य करावें एवं ऐसी बस्तीयों में ऐसा वातावरण बनावें कि लोग स्वयं आगे आकर इस धंधे को छोडें एवं स्वरोजगार के रूप में अन्य व्यवसाय से जुडें।

उन्होंनंे सहायक निदेषक को निर्देष दिए कि वे जैसलमेर क्षेत्र में ऐसे परिवारों का सहीं ढंग से सर्वे कराने की व्यवस्था करावें साथ ही सर्वे होने के बाद चिह्न्ति किए गए लोगो को आरएसएलडीसी से प्रषिक्षण दिलाने, श्रमिक कल्याण की योजनाओं से जोडने के लिए विषेष कार्य करावें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहें अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने योजना के अन्तर्गत अब तक की गई गतिविधियों के बारे में बैठक में विस्तार से प्रकाष डाला एवं संस्थाओं को कहा कि वे योजना के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड नाटक एवं नारा लेखन का कार्य करावें।

----000----

सिविल-मिलिट्री लाईजन समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

       जैसलमेर, 25 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सिविल-मिलिट्री लाईजन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सिविल एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विचार बिन्दुओं पर विचार से समीक्षा की गई एवं उनके निस्तारण करने के निर्देष दिए गए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही मिलिट्री, एयरफोर्स के अधिकारीगण उपस्थित थें।

       जिला कलक्टर मेहता ने मिलिट्री अधिकारियों द्वारा आर्मी को आवंटित भूमि की पैमाईष कराने के संबंध में उन्हंे विष्वास दिलाया कि इसमंे आवष्यक कार्यवाही राजस्व अधिकारियों द्वारा अमल में लाई जायेगी। वहीं एयरफोर्स के अधिकारियांे ने बताया कि उनकी दीवार के पास बस्ती के लोगों द्वारा कचरा डाल दिया जाता है उसको तत्काल हटाने की कार्यवाही करावंे। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को कहा कि वे जेसीबी से कचरा हटाने की कार्यवाही कर दें।

----000----

पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा फसली ऋण

       जैसलमेर, 25 जून। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण होन वाले फसली ऋण के लिए ई-मित्र केन्द्रों पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन शुरू हो चुका है। आगामी 06 जुलाई से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को फसली ऋण राषि का वितरण शुरू हो जाएगा।

       जैसलमेर के प्रबंध निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक डाॅ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि किसान आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड व जमाबंदी की नकल के साथ ई-मित्र केन्द्र पर निर्धारित 25 रूपये शुल्क के साथ फसली ऋण के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन करवा सकता है। कोई ई-मित्र केन्द्र संचालक किसान से तय राषि से अधिक लेता है तो उसकी षिकायत उपखण्ड अधिकारी को  की जा सकती है।



       डाॅ. गुप्ता ने बताया कि किसानों को आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन की सुविधा सिर्फ उन्ही ई-मित्र केन्द्रों पर मिलेगी जिनको बैंक द्वारा केओ कोड जारी किया जा चुका है। अब भी यदि कोई ई-मित्र केन्द्र संचालक केओ कोड लेना चाहता है तो उसे को-आॅपरेटिव बैंक में आवेदन करना होगा। किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आॅनलाईन सिस्टम से ऋण मिलेगा। अतः समय रहते किसन अपना आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन करवा लें।

----000----

चारा परिवहन अनुदान दरांे मंे परिवर्तन

       जैसलमेर, 25 जून। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा एक परिपत्र जारी कर चारा परिवहन अनुदान दरों में परिवर्तन किया गया है। संयुक्त शासन सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि 51 से 100 किमी तक 120 से बढाकर 150 रूपये, 101 से 200 किमी तक 130 से बढाकर 165 रूपये, 201 से 350 किमी तक 150 से बढाकर 190 रूपये, 351 से 500 किमी तक 180 से बढाकर 225 रूपये, हराचारा (गन्ने के अतिरिक्त) 80 रूपये से बढाकर 100 रूपये की गई है। अनुदान राषि प्रति क्विंटल रूपये के हिसाब से है। यह दरें संवत् 2075 से प्रभावी होगी।

----000----

महात्मागांधी राजकीय विद्यालय इगानप

जैसलमेर में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेष प्रारम्भ

     जैसलमेर, 25 जून। राज्य सरकार द्वारा प्रदेष के प्र्रत्येक जिला मुख्यालय पर अं्रग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना इसी षिक्षा सत्र से की गई है। जिसके अन्तर्गत जैसलमेर जिले में स्थापित महात्मागांधी राजकीय विद्यालय इगानप ,जैसलमेर में प्रवेष प्रक्रिया 18 जून ,2019 से प्रारंम्भ कर दी गई है।

       महात्मागांधी राजकीय विद्यालय इगानप ,जैसलमेर में नव नियुक्त प्रधानाचार्य रामाराम ने 24 जून को अपना इस विद्यालय में संस्था प्रधान के पद पर कार्यग्रहण करने के उपरांत इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए इच्छुक अभिभावक कक्षा 1 से 8 के लिए दिनांक 27.6.2019 तक विद्यालय से आवेदन-पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक 30-30 एवं कक्षा 3 से 8 तक 35-35 छात्रों को प्रवेष दिया जाएगा। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर लाॅटरी के माध्यम से प्रवेष दिया जाएगा।

       प्रधानाचार्य ने वर्तमान में अध्य्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अपील की गई है कि यदि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में अध्य्यनरत रखना चाहते हैं तो विद्यालय समय में उपस्थित होकर आवेदन-पत्र भर कर जमा करवाना अनिवार्य होगा ताकि उन छात्रों को लाॅटरी में शामिल किया जा सकें। विद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित निःषुल्क पाठ्य पुस्तक एवं मिड-डे-मील योजनाओं के द्वारा भी अध्य्यनरत छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।

                                         --000--

बीकानेर किश्तें नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों की भूमि खारिज की जायेगी

बीकानेर किश्तें नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों की भूमि खारिज की जायेगी


बीकानेर  जिला कलक्टर एवम् आयुक्त उपनिवेशन श्री कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में उपनिवेशन अधिकारियों की विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विभाग की वसूली एवं आवंटन कार्य की समीक्षा की गयी।
विभाग की अब तक वसूली की कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त तहसीलदारों एवं आवंटन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन काश्तकारों की किश्तें लम्बे समय से बकाया चल रही हैं उन्हें अंतिम रूप से नोटिस जारी किया जाकर अविलम्ब बकाया किश्तें राजकोष में जमा करवाने हेतु पाबन्द किया जावे।  निर्धारित अवधि तक भी बकाया नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों का आवंटन खारिज करने के प्रस्ताव तैयार कर संबंधित आवंटन अधिकारी को भिजवायें तथा आवंटन अधिकारी ऐसे काश्तकारों के आवंटन को तुरन्त खारिज कर ऐसी भूमि को राजकीय घोषित करें।
पश्चातवृति अतिक्रमियों को धारा 22 के अन्तर्गत सिविल कारावास से दण्डित कर अतिक्रमण को हतोत्साहित किया जावें।
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करने एवं जैसलमेर जिले में प्राप्त सामान्य आवंटन के फोटो फार्मो की पात्रता/अपात्रता का शीघ्र निर्धारण कर राज्य सरकार को अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपनिवेशन विभाग में रिक्त पदों को भरने हेतु सक्षम स्तर प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु पद भरने तक वर्तमान में पदस्थापित अधिकारी/कर्मचारी अपना  अधिकतम प्रयास कर राज्यहित में गुणवत्ता पूर्वक नियमानुसार अपने पद का कर्तव्य निर्वहन करें।

बाड़मेर, -प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की।

 बाड़मेर, गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं प्रभावी मोनेटरिंग के 
जरिए आमजन को राहत पहुंचाएंः प्रधान

बाड़मेर, -प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की।

बाड़मेर, 25 जून। गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ आमजन को राहत पहुंचाएं। जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा आमजन को मिले। इसके लिए विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर विकास योजनाआंे की क्रियान्विति एवं हर क्षेत्र मंे अच्छा जिला माना जाता है। इस परंपरा को बरकरार रखते हुए आईटी की मदद लेते हुए यह प्रयास किया जाए कि योजनाआंे का फायदा पात्र व्यक्ति तक कैसे पहुंचे। इसके लिए सोशियल मीडिया के जरिए भी प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। प्रभारी सचिव प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से 15 दिन की अवधि मंे निस्तारित किया जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आरओ प्लांट शुरू करवाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजकीय चिकित्सालयांे मंे नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे पशुआंे के टीकाकरण एवं उपचार के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने पेयजल योजनाओं, विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे अभाव स्थिति के दौरान राहत प्रबंधन चारा डिपो, पशु शिविर एवं जलापूर्ति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब 1900 ट्रक चारा आ चुका हैं। जिला प्रशासन की ओर से अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि जिले के 950 अभावग्रस्त इलाकांे मंे जीपीएस लगे टैंकर्स के जरिए जलापूर्ति की जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गौशाला अनुदान, बेरियांे के जीर्णोद्वार एवं बीएडीपी मंे पेयजल के कार्याें के विशेष प्राथमिकता देने के बारे मंे अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने जिले मंे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे जानकारी दी। उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी ने वन विभाग की योजनाआंे एवं पौधारोपण के बारे मंे बताया। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100-100 पौधे उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा मंे नियोजित श्रमिकांे, कार्यांे एवं भुगतान तथा अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे बताया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, शंकरलाल एवं अन्य अधिकारियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे, जलापूर्ति एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन योजनाआंे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे के संचालन एवं विभागीय योजनाआंे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने सड़क निर्माण कार्याें, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने जिले मंे विद्युतापूर्ति, कृषि कनेक्शनांे एवं घरेलू कनेक्शनांे की स्थिति, कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि विभाग की योजनाआंे एवं नवाचारांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन मितल, आयुक्त पवन मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, खनि अभियंता पूरणमल सिघाडि़या, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिराम पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कौशल को बढ़ाने एवं अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर रहने का आह्वान
- विधिक साक्षरता शिविर मंे विधि से संघर्षरत बालकों को दी विधिक जानकारी।
बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा अजीज खान के निर्देशन मंे मंगलवार प्रातः सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजीज खान ने सम्प्रेषण गृह में उपस्थित निरूद्ध बालकों को विधिक जानकारी प्रदान की और बारी-बारी से उनसे वार्तालाप किया। उन्हांेने शिविर के दौरान निरूद्ध बालकों को भविष्य में आपराधिक कार्यों से दूर रहने तथा भविष्य को सम्मानजनक एवं सुखमय बनाने के लिए कुशल कारीगर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गलती हर इंसान से हो जाती है, लेकिन पुनरावृत्ति नहीं की जानी चाहिए। उन्होने उस गलती को भूलकर भविष्य में उसके पश्चाताप् करने एवं समाज में खोए हुए सम्मान को दुबारा से प्राप्त करने के लिए किसी एक क्षेत्र में निपुण होने की जरूरत बताई। खान ने बाल अपचारियों से भविष्य में आजीविका के लिए अपने कौशल को बढ़ाने,अच्छे कार्यों की तरफ अग्रसर रहने तथा अपने परिजनों की जीविका का सहारा बनने का आह्वान किया। अंत में शिविर में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी, उपाधीक्षक सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती कमला चौधरी एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।


जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 25 जून। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि निश्चित होने पर पृथक से अवगत कराया जाएगा।


बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज


बाडमेर, 25 जून। राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक राजस्थान वित्त निगम परिसर खेड रोड रीको कार्यालय के पास बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा के प्रबन्धक एच.आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करनेे के लिए उद्यमियों को त्वरित वितीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण तथा मूल्यांकन संबंधी कार्य भी किए जाएंगे। शिविर में जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियांे का सम्मान
बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने के दौरान विद्युत तार हटाकर सैकड़ांे लोगांे की जान बचाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने दो पुलिसकर्मियांे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गोमाराम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हांेने पुलिसकर्मियांे के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि जसोल मंे रामकथा के दौरान पंडाल गिरने पर पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गोमाराम ने अपनी जान जोखिम मंे डालकर विद्युत तार हटाए। इससे विद्युत प्रवाह रूकने के साथ सैकड़ांे लोगांे की जान बच गई।
प्रभारी सचिव प्रधान ने पशु शिविर का निरीक्षण किया
बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को कालूड़ी गांव मंे संचालित पशु शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने कालूड़ी मंे संचालित पशु शिविर मंे चारे की उपलब्धता एवं छाया तथा पानी के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि यहां 200 पशुआंे के लिए शिविर स्वीकृत किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पशुआंे के लिए पेयजल की व्यवस्था टैंकर्स के माध्यम से की जा रही है।

बाड़मेर वर्षा जल संरक्षण अभियान में डब्लूएसएसओ बनेगा भागीदार

बाड़मेर वर्षा जल संरक्षण अभियान में डब्लूएसएसओ बनेगा भागीदार 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए सरपंचो को पत्र लिखकर वर्षा जल का उचित तरीके से संरक्षण की बात कही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नव अभियान के बाद जिले भर में आयोजित होने वाले जल सरंक्षण अभियान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी। डब्लूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह  ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्षा जल सरंक्षण के पत्र के बाद  जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियो  को निर्देशित किया है कि 30 जून से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन करवाएं। ग्राम सभा की थीम जल संरक्षण के श्रमदान रखी जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में वर्षा जल के भंडारण के लिए छोटे तालाबों की सफाई एवं निर्माण करने, पौधारोपण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर वर्षा जल संग्रहण के लिए टैंक निर्माण, घरेलू एवं कृषि उददेश्यो में  भूजल पुनर्भरण के लिए घरो में सोख गढों का निर्माण करने, रैलियों  के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, गावो  एवं विद्यालयों में  नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के जरिए वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने जल संरक्षण संबंधित वाल पेटिंग करवाने के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए है।इन आयोजनों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी।

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत

बाडमेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभाव संवत 2075 मंे अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे के अलावा अन्य कृषकांे की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे 1 लाख 12 हजार 982 पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 91 हजार 482 बडे़ एवं 21 हजार 500 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे को छोड़कर अन्य कृषकांे की ओर से छोड़े गए पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज स्वीकृति के बाद 629 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर तहसील के विभिन्न राजस्व गांवों मंे 67, धोरीमन्ना मंे 17, बायतू मंे 55, सेड़वा मंे 56, शिव मंे 68, चौहटन मंे 83, गडरारोड़ मंे 52, गिड़ा मंे 15, गुड़ामालानी मंे 10, पचपदरा मंे 69, रामसर मंे 78, समदड़ी मंे 12, सिणधरी मंे 42 एवं सिवाना मंे 5 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि इन पशु शिविरांे को प्राथमिकता से प्रारंभ करने के साथ चारा,पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।


दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की

बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने से हताहत हुए 15 लोगांे को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार मंे प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।
प्रभारी सचिव ने घायलांे से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली
   बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बालोतरा के नाहटा अस्पताल मंे जसोल मंे पंडाल  गिरने से घायल हुए लोगांे से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने घायलांे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। डा. प्रधान ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाें मंे भर्ती घायलांे से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार एवं प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को घायलांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।

रेप केस के गवाह दलित युवक से दरिंदगी, बेरहमी से पीटकर खींच ली जुबान



रेप केस के गवाह दलित युवक से दरिंदगी, बेरहमी से पीटकर खींच ली जुबान

रेप केस के गवाह दलित युवक से दरिंदगी, बेरहमी से पीटकर खींच ली जुबान
राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां अनुसूचित जाति के एक युवक का करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अपहरण कर न केवल बेरहमी से उससे मारपीट की, बल्कि उसकी जुबान भी खींचकर मरोड़ दी ताकि वह रेप केस में गवाही नहीं दे सके. इसके बाद आरोपी युवक को मारपीट कर एक जोहड़ में फेंक गए. युवक वहां रातभर कीचड़ में बेहोश पड़ा रहा. सुबह ग्रामीणों ने उसे देखा तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जीभ को खींचकर मरोड़ दिया

जानकारी के अनुसार, वारदात चूरू जिले के साहवा थाना इलाके के बाय गांव में सोमवार देर रात हुई. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक करीब आधा दर्जन बदमाश शीशपाल (22) का अपहरण कर उसे गांव के जोहड़ में ले गए. वहां उसके हाथ-पांव बांधकर लाठियों और धारदार हथियार से बेरहमी से उसकी पिटाई की. बाद में उसकी जुबान (जीभ) खींचकर उसे मरोड़ दिया. इससे वह बेहोश हो गया. इस पर आरोपी युवक को जोहड़ की गहराई में फेंककर फरार हो गए.



रातभर जोहड़ में पड़ा रहा युवक

युवक रात भर बेहोशी की हालत में जोहड़ में पड़ा रहा. सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. इस पर वे उसे लेकर साहवा के अस्पताल पहुंचे. वहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद तारानगर रेफर कर दिया गया. तारानगर में भी युवक की गंभीर हालत को देखते हुए से उसे चूरू जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया. वहां युवक का इलाज चल रहा है.

बोलने की स्थिति में नहीं है युवक


6 भारतीय राजनेताओं की अत्यंत खूबसूरत धर्मपत्नियाँ
जुबान मरोड़ी हुई होने के कारण पीड़ित युवक बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उसने कागज पर लिखकर अपनी आपबीती बयां की है. अस्पताल की चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी साहवा पुलिस को दे दी है. युवक ने पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है.

परिजनों का यह है आरोप

पीड़ित युवक के परिजनों की मानें तो वर्ष 2017 में श्योपुरा गांव की एक विवाहिता के साथ हुए रेप के मामले में शीशपाल और उसका चाचा श्यामलाल गवाह हैं. मारपीट करने वाले आरोपियों में इस रेप कांड का आरोपी भी शामिल हैं. फरवरी 2018 में रेप कांड के आरोपी ने श्यामलाल को भी बाइक से टक्कर मारकर मारपीट की थी. शीशपाल चाचा श्यामलाल से हुई मारपीट के मामले में भी गवाह है. परिजनों का आरोप है कि शीशपाल कोर्ट में गवाही ना दे सके इसलिए उसके साथ यह दरिंदगी की गई.

पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी की पार्थिव देह को मंगलवार शाम को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. सैनी के गृह जिला मुख्यालय सीकर के पास स्थित उदादास की ढाणी, चैनपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सैनी को मुखाग्नि उनके पुत्र मनोज सैनी ने दी. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दर्जनों मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों समेत हजारों कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.

पार्टी कार्यालय से रवाना की गई पार्थिव देह


अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को सुबह राजधानी जयपुर में पार्टी कार्यालय में उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया. यहां सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत बीजेपी व कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए. उसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से सीकर ले जाया गया. रास्ते में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

सीकर में लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

उसके बाद सीकर में सर्किट हाउस, बजाज सर्किल और एसके स्कूल ग्राउंड में तीन स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन ने सैनी को श्रद्धाजंलि अर्पित की. वहां से सैनी की पार्थिव देह को उनके निवास स्थान ले जाया गया. निवास स्थान पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहां से शाम को पार्थिव देह को सीकर के समीप स्थित चैनपुरा उदादास की ढाणी ले जाया गया. वहां शाम करीब साढ़े पांच बजे सैनी का अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सीकर पहुंची और सैनी के परिजनों को ढांढस बंधाया.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष समेत ये नेता रहे मौजूद
सैनी के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, कालीचरण सराफ, श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी और परसराम मोरदिया समेत दर्जनों सासंद, विधायक, पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.

सोमवार, 24 जून 2019

जैसलमेर आनंदपाल सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

जैसलमेर आनंदपाल सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित 






जैसलमेर स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान की द्वितीय पुण्य तिथि पर सोमवार को रावणा राजपूत समाज छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,समाज अध्यक्ष कोजराज सिंह की अध्यक्षता और यु टी आई के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे समाज के युवा जिला अध्यक्ष खीम  सिंह पूर्व पार्षद ,  शंकर सिंह करड़ा ,अरुणा देवड़ा पूर्व ,पार्षद आनंद सिंह देवड़ा ,सुखदेव सिंह पड़िहार ,नरपत सिंह देवड़ा , सोलंकी पवन सिंह परिहार विशिष्ट अतिथी के  मौजूद थे ,मुख्य  तंवर ने आनद पल सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित क्र कार्यक्रम की शुरुआत की , सिंगफ को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर तंवर ने कहा की आनदपाल सिंह के एनकाउंटर को दो साल बीत गए मगर पुरे प्रकरण की जांच अभी तक नहीं हुई ,  जिले के जसोल में पंडाल हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्दांजलि अर्पित की गयी ,समाज के सभी बंधुओ ने जवाहर चिकित्सालय पहुंच रक्तदान शिविर में भाग लिया ,सत्तर युवाओ ने इस अवसर पर रक्तदान क्र नई पहल की ,इस अवसर पर अध्यक्ष  शंकर सिंह ने युवाओ से नशे से दूर रहने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ से समाज के विकास में सकारात्मक भागीदारी निभाने का आह्वान किया   

जैसलमेर,जिले में 184 पषु षिविरों की स्वीकृति,23 हजार 797 पषुओं का होगा संरक्षण

 जैसलमेर,जिले में 184 पषु षिविरों की स्वीकृति,23 हजार 797 पषुओं का होगा संरक्षण


जैसलमेर, 24 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी किए गये एक आदेष के अनुसार जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 184 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये कुल 23797 पषुओं का बेहतरीन ढंग से संरक्षण हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रषासन द्वारा शनिवार व रविवार को दो दिवसों में राजकीय अवकाष होने के उपरांत भी शुक्रवार को ही देर रात्रि में पषुधन बाहुल्य मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के पषुधंन संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अत्यंत संवेदनषीलता एवं गंम्भीरतापूर्वक साथ एक साथ इतनेे अधिकाधिक संख्या में 184 पषुषिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है जो अपने में एक अहम् और अनूठा सद्प्रयास हैै।

जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार जैसलमेर तहसील के लिए 8990, पोकरण के लिए 5573, भणियाणा के लिए 3586 तथा फतेहगढ के लिए 5648 पषुधन के लिए पषु षिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जैसलमेर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग कुल  70 गांवों , पोकरण के  45 ग्रामों , फतेहगढ के 41 ग्रामों तथा भणियाणा के 28 गांवों के पषुओं के लिए षिविर संचालन करने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें 21323 बडे तथा 2474 छोटे पषु शामिल है। जिसके कारण जिले के अभावग्रस्त क्षेत्र के पषुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।     



----000----



                                        

बाड़मेर हैंडपम्प मरम्मत अभियान में ग्रामीणों की शिकायतों का हो रहा है तुरंत समाधान

बाड़मेर  हैंडपम्प मरम्मत अभियान में ग्रामीणों की शिकायतों का हो रहा है तुरंत समाधान 




जिले भर में चलाए जा रहे हैंडपम्प मरम्मत अभियान में जहाँ अलग अलग ग्रामीण इलाकों से खराब हैडपम्प के बारे में मिल रही जानकारी पर तुरन्त समाधान किया जा रहा है वही इस अभियान में दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में अन्य जल स्रोतों के खराब होने की शिकायतों का भी समाधान हाथोंहाथ किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि अब तक विभिन्न ग्रामीण एवम शहरी इलाकों में खराब हैडपम्प की शिकायतों का तुरन्त समाधान किया जा रहा है वही अन्य आधारों की शिकायतों का भी निवारण किया जा रहा है।इस  अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए जहाँ हर काम के छायाचित्र जियो टेगिंग के जरिये तुरंत कार्यालय में अधिकारियो को साझा किये जा रहे है वही ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य का मूल्यांकन भी मोके पर किया जा  रहा है। सोमवार  की रोज विभिन्न इलाको में हैडपम्प रिपेयरिंग के साथ साथ  ट्यूबवेल शुरू किये गए । बीते 1 मई को शुरू हुए इस अभियान में बाड़मेर शहर के आसपास के इलाकों के साथ साथ सदूर ग्रामीण इलाकों में सड़के के किनारे एवम अंदरूनी क्षेत्रो में खराब हुए हैंडपम्पों को सही किया जा रहा। नगर खण्ड के साथ साथ अन्य इलाकों में किये जा रहे कार्यो को मोनेटरिंग विभाग के अधीक्षक अभियंता हेमंत कुमार चौधरी स्वयं कर रहे है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने लोगो से अपने आसपास के खराब हैंडपम्पों और जल स्रोतों की जानकारी विभाग को साझा करने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वर्षा जल संरक्षण अभियान में डब्लूएसएसओ बनेगा भागीदार 
बाड़मेर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए सरपंचो को पत्र लिखकर वर्षा जल का उचित तरीके से संरक्षण की बात कही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नव अभियान के बाद जिले भर में आयोजित होने वाले जल सरंक्षण अभियान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी। डब्लूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह  ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्षा जल सरंक्षण के पत्र के बाद  जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियो  को निर्देशित किया है कि 30 जून से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन करवाएं। ग्राम सभा की थीम जल संरक्षण के श्रमदान रखी जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में वर्षा जल के भंडारण के लिए छोटे तालाबों की सफाई एवं निर्माण करने, पौधारोपण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर वर्षा जल संग्रहण के लिए टैंक निर्माण, घरेलू एवं कृषि उददेश्यो में  भूजल पुनर्भरण के लिए घरो में सोख गढों का निर्माण करने, रैलियों  के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, गावो  एवं विद्यालयों में  नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के जरिए वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने जल संरक्षण संबंधित वाल पेटिंग करवाने के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए है।इन आयोजनों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी।

जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन करने होंगे

 जैसलमेर, वर्षाती जल संरक्षण के लिए जिले में ग्राम सभाओं एवं श्रमदान का आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरसागर की बतनाई नाडी पर,

वर्षाती जल की एक-एक बूंद का संचय कर भावी पीढी के लिए पानी बचावें-जैसलमेर विधायक



जैसलमेर, 24 जून। भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जिले में वर्षाती जल के संरक्षण एवं तालाब व नाडीयों के श्रमदान के लिए जिले में सभी ग्राम पंचायतों में विषेष ग्रामसभाआंे का आयोजन हुआ। वहीं वर्षाती जल के पारम्परिक जलस्त्रोत नाडी व तालाब पर ग्रामीणांे ने श्रमदान कर उसकी खुदाई की। जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत अमरसागर के बतनाई नाडी पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षात में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली, विकास अधिकारी मूलाराम मंगल, अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेन्द्रचंद जैन, उप सरपंच श्रीमती नैनूदेवी, वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
       जैसलमेर विधायक धनदेव ने ग्राम सभाआंे में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सबसे अधिक महत्व जल का है इसलिए हमें इसके संरक्षण एवं संचय की प्रवृति को पैदा करनी होगी। उन्हांेने कहा कि हम आज के दिन यह संकल्प लें कि हम वर्षाती जल की एक-एक बंूद का संरक्षण करेंगे एवं उसका सही ढंग से सदपयोग करेंगें। उन्हांेने कहा कि हमारे बुजुर्ग लोग पानी के महत्व को समझते है क्योंकि यहां घी से भी ज्यादा पानी का महत्व था लेकिन सरकारी सुविधा के कारण पानी के महत्व को दिनो दिन भूल रहंे है जो हमारी भावी पीढी के लिए बहुत ही भयानक है। उन्होंने कहा कि हमें वर्षाती जल को खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में संग्रहित करना होगा तभी हम पानी को बचा पायेंगे। उन्होंने यह भी सीख दी कि वे घरों मे बने टांकों में भी वर्षाती जल का पूरा संग्रहण कर उसका सही उपयोग करें। उन्हांेने प्राचीन जलस्त्रोत नाडी, तालाब इत्यादि के आगोर में अतिक्रमण नहीं करने एवं उसकी सफाई करने का भी संदेष दिया।


  जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि पानी जैसे पुनित कार्य के लिए महिला शक्ति ने जो भागीदारी दी है वह वास्तव में तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि हमें आज के समय में पानी की कीमत को समझना होगा एवं उसके संचय एवं संरक्षण की प्रवृति को अपने जीवन में उतारना होगा तभी हम आने वाली पीढी के लिए पानी को संजोए रख सकते है। उन्होंने महिलाओं को पानी का उपयोग सीमित करने एवं उसका दुरूपयोग नहीं करने की सीख दी। उन्होंने धार्मिक पर्वों जैसे अमावस्य, पूर्णिमा, ग्यारस इत्यादि पर नाडी एवं तालाबों पर श्रमदान करने की आवष्यकता जताई ताकि इन पेयजल स्त्रोतों के प्रति ग्रामीणजनों का लगाव बना रहें।

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने कहा कि भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जल संरक्षण तथा नाडी व तालाबों में खुदाई के लिए पूरे जिले में विषेष ग्राम सभाओं एवं श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। इन विषेष ग्रामसभाआंे में लोगों को वर्षाती जल के संरक्षण के बारे में अवगत कराना एवं जल के उपयोग के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आने वाली वर्षा ऋतु के दौरान वर्षाती जल की एक-एक बंूद का संचय करें ताकि भू-जल स्तर में बढोतरी हों। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जल संरक्षण को लेकर बहुत ही गंभीर है एवं इसलिए प्रधानमंत्री महोदय ने सभी सरपंचांे को जल संरक्षण कार्यक्रम के लिए पत्र भी प्रेषित किया है।

सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली ने ग्रामसभा के दौरान प्रधानमंत्री महोदय द्वारा प्रेषित पत्र का वाचन किया एवं संदेष दिया कि वे वर्षाती जल का संरक्षण करते हुए खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में रहें उसी अनुरूप कार्य का संपादित करें। साथ ही प्राचीन जलस्त्रोतों में श्रमदान कर उसकी खुदाई करके गहरा बनावें ताकि बरसात का जल अधिक मात्रा में संग्रहित हो। उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-मित्र पर किसानांे को आवेदन करने का आह्वान किया ताकि इस योजना में पात्र किसानों को 6 हजार की सहायता राषि का लाभ मिलें।

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियांे का वार्ड पंच दीनाराम, पूर्व संरपच देवकाराम माली, वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी, उप सरपंच श्रीमती नैनू देवी के साथ ही भगवानसिंह ने हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित थें।

किया श्रमदान

अमरसागर की बतनाई नाडी पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अधिकारियों एवं महिलाओं ने श्रमदान कर नाडी की खुदाई की।

जागरूकता रैली का आयोजन
 इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं जल के संरक्षण से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी ने किया।


जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन करने होंगे

जैसलमेर, 24 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में जारी नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार अब दो हैक्टेयर से अधिक भूमि वाले काश्तकार भी योजना में पात्र होंगे। इसके लिए पात्र किसानों को 30 जून तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिले के समस्त राजस्व एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र किसानों के आवेदन करवाना सुनिश्चित करवाएं।


 जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की राशि सीधे जमा होगी। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जिन काश्तकारों की भूमि 2 हैक्टेयर से अधिक है एवं जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिला है, वे सभी काश्तकार इससे लाभाविन्त होने के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि जिला स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, भू.अभिलेख निरीक्षकों, पटवारियों, विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आगामी 30 जून तक अपने-अपने क्षेत्र के पात्र किसानों से ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करवाएं।

उनके मुताबिक नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान एवं पूर्व मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, महापौर तथा जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन मल्टी टास्क स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा। वहीं आयकर दाता किसान भी योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। उन्होने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-मित्र पर आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जमा बंदी, खेत खाता संख्या साथ लेकर जानी होगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजनीय कार्यक्रमों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त

जैसलमेर, 24 जून। प्रषासनिक सुधार विभाग के आदेषों की पालना में जिला स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजनीय विभिन्न गतिविधियांे, कार्यक्रमों के लिए गैर सरकारी सदस्यांे के रूप में संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए है। शासन सचिव कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग रंजीता गौतम द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार जैसलमेर जिले में गांधीजी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उम्मेदसिंह तंवर को संयोजक एवं रूपचन्द सोनी को सहसंयोजक मनोनीत किया है। गांधी जयन्ती के अवसर पर जैसलमेर जिले के लिए निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 15 से 17 सितम्बर तक महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी के साथ ही गांधी के ग्राम स्वराज विषय पर विचार गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।


आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित

 जैसलमेर, 24 जून। जिला कलक्टर के निर्देषांे की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। इस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02992-251621 है।अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में नियुक्त सभी कार्मिकों को आदेषित किया गया है कि वे अपने इस कार्य के साथ-साथ 27 जून 2019 से शुरू होने वाले 15 वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र से संबंधित सूचनाओं के आदान करने के लिए अपना दायित्व निर्वहन करना सुनिष्चित करेंगे। यह नियंत्रण कक्ष राउण्ड दी क्लाॅक तीन पारियांे 24 जून से अग्रिम आदेष तक संचालित रहेगा।



---000----

बाड़मेर, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया



बाड़मेर, 24 जून। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को जसोल में हुए हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चौधरी ने घायलों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को नाहटा अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को घायलों के उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जसोल गांव में मृतको के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान घाट तक खुद पैदल चलने के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि, ’ यह घटना बेहद दर्दनाक है। उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। वे जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में है। उनकी गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई है।मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है जो पीड़ितों के परिजनों तक पहुंच गया है।
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने एमडीएम अस्पताल में घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जोधपुर से बालोतरा पहुंचने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सीधे निजी अस्पतालों एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचे।
-0-
प्रभारी सचिव आज समीक्षा बैठक लेगी
बाड़मेर, 24 जून। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव वीणा प्रधान मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव वीणा प्रधान मंगलवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेगी। समस्त अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-
राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया
बाड़मेर। 24 जून। राज्यपाल  कल्याण सिंह ने बाड़मेर के जसोल में अंधड़ से हुए हादसे पर दुःख जताया है। सिंह ने इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है। राज्यपाल ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
-0-

बाड़मेर, जसोल पांडाल हादसा दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ - मुख्यमंत्री सीएम घायलों से मिले, घटनास्थल का भी जायजा लिया

बाड़मेर, जसोल पांडाल हादसा
दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ - मुख्यमंत्री
सीएम घायलों से मिले, घटनास्थल का भी जायजा लिया

बाड़मेर, 24 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार प्रातः जयपुर से बाड़मेर जिले के  जसोल पहुंचे और रामकथा के दौरान पांडाल गिरने से हुए हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री हैलीपेड से सीधे मृतकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। श्री गहलोत जसोल स्थित मुक्तिधाम भी गए और वहां मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ि़त परिवारों के साथ है।
मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का भी दौरा किया और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हादसे के समय घटना स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गेमाराम द्वारा तुरंत विद्युत तार हटाकर कई लोगों की जान बचाने की जानकारी मिलने पर दोनों पुलिसकर्मियों की सराहना की।

घायलों के समुचित इलाज के लिए दिए निर्देश

श्री गहलोत बालोतरा के नाहटा अस्पताल भी पहुंचे और वहां विभिन्न वार्डों में जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर घायलों को जोधपुर या जयपुर रेफर करने की पूरी व्यवस्था की गई है। बालोतरा में ब्लड बैंक खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि उसे जल्द खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बालोतरा में ट्रोमा सेन्टर खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही रिफाइनरी की रिव्यू मीटिंग के दौरान तय किया था कि रिफाइनरी आएगी, तो आईटीआई, स्कूल और हॉस्पिटल भी खोले जाने चाहिए। इन पर योजना बनाकर कार्य किया जा सकता है।
भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए एडवाइजरी जारी होगी

मुख्यमंत्री ने जसोल में कहा कि यह घटना बहुत दःुखद है और प्रदेश में जिसने भी इसके बारे में सुना उसका मन विचलित हुआ है। राज्य सरकार ने संभागीय आयुक्त जोधपुर को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख एवं घायलों को अधिकतम 2-2 लाख सहायता राशि की घोषणा कल ही कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो और ऐसे आयोजनों के समय पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, श्री मानवेन्द्र सिंह,राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, विधायक सर्वश्री हेमाराम चौधरी, मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पूर्व सांसद बद्री जाखड़,  एवं अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय आयुक्त श्री बीएल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल, बाड़मेर कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी एवं  विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि भी थे।
जोधपुर जाकर घायलों से मिले 

मुख्यमंत्री जसोल से जोधपुर पहुंचे और वहां मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती इस हादसे के पीडितों से मिले और चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। इसके बाद वे शास्त्री नगर गए और पांडाल हादसे में दिवंगत हुए जोधपुर गैस एजेन्सी के श्री अविनाश व्यास के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
-0-