मंगलवार, 25 जून 2019

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत

बाडमेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभाव संवत 2075 मंे अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे के अलावा अन्य कृषकांे की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे 1 लाख 12 हजार 982 पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 91 हजार 482 बडे़ एवं 21 हजार 500 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे को छोड़कर अन्य कृषकांे की ओर से छोड़े गए पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज स्वीकृति के बाद 629 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर तहसील के विभिन्न राजस्व गांवों मंे 67, धोरीमन्ना मंे 17, बायतू मंे 55, सेड़वा मंे 56, शिव मंे 68, चौहटन मंे 83, गडरारोड़ मंे 52, गिड़ा मंे 15, गुड़ामालानी मंे 10, पचपदरा मंे 69, रामसर मंे 78, समदड़ी मंे 12, सिणधरी मंे 42 एवं सिवाना मंे 5 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि इन पशु शिविरांे को प्राथमिकता से प्रारंभ करने के साथ चारा,पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।


दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की

बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने से हताहत हुए 15 लोगांे को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार मंे प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।
प्रभारी सचिव ने घायलांे से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली
   बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बालोतरा के नाहटा अस्पताल मंे जसोल मंे पंडाल  गिरने से घायल हुए लोगांे से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने घायलांे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। डा. प्रधान ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाें मंे भर्ती घायलांे से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार एवं प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को घायलांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें