जैसलमेर आनंदपाल सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
जैसलमेर स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान की द्वितीय पुण्य तिथि पर सोमवार को रावणा राजपूत समाज छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,समाज अध्यक्ष कोजराज सिंह की अध्यक्षता और यु टी आई के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे समाज के युवा जिला अध्यक्ष खीम सिंह पूर्व पार्षद , शंकर सिंह करड़ा ,अरुणा देवड़ा पूर्व ,पार्षद आनंद सिंह देवड़ा ,सुखदेव सिंह पड़िहार ,नरपत सिंह देवड़ा , सोलंकी पवन सिंह परिहार विशिष्ट अतिथी के मौजूद थे ,मुख्य तंवर ने आनद पल सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित क्र कार्यक्रम की शुरुआत की , सिंगफ को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर तंवर ने कहा की आनदपाल सिंह के एनकाउंटर को दो साल बीत गए मगर पुरे प्रकरण की जांच अभी तक नहीं हुई , जिले के जसोल में पंडाल हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्दांजलि अर्पित की गयी ,समाज के सभी बंधुओ ने जवाहर चिकित्सालय पहुंच रक्तदान शिविर में भाग लिया ,सत्तर युवाओ ने इस अवसर पर रक्तदान क्र नई पहल की ,इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर सिंह ने युवाओ से नशे से दूर रहने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ से समाज के विकास में सकारात्मक भागीदारी निभाने का आह्वान किया
जैसलमेर स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान की द्वितीय पुण्य तिथि पर सोमवार को रावणा राजपूत समाज छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,समाज अध्यक्ष कोजराज सिंह की अध्यक्षता और यु टी आई के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे समाज के युवा जिला अध्यक्ष खीम सिंह पूर्व पार्षद , शंकर सिंह करड़ा ,अरुणा देवड़ा पूर्व ,पार्षद आनंद सिंह देवड़ा ,सुखदेव सिंह पड़िहार ,नरपत सिंह देवड़ा , सोलंकी पवन सिंह परिहार विशिष्ट अतिथी के मौजूद थे ,मुख्य तंवर ने आनद पल सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित क्र कार्यक्रम की शुरुआत की , सिंगफ को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर तंवर ने कहा की आनदपाल सिंह के एनकाउंटर को दो साल बीत गए मगर पुरे प्रकरण की जांच अभी तक नहीं हुई , जिले के जसोल में पंडाल हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्दांजलि अर्पित की गयी ,समाज के सभी बंधुओ ने जवाहर चिकित्सालय पहुंच रक्तदान शिविर में भाग लिया ,सत्तर युवाओ ने इस अवसर पर रक्तदान क्र नई पहल की ,इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर सिंह ने युवाओ से नशे से दूर रहने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ से समाज के विकास में सकारात्मक भागीदारी निभाने का आह्वान किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें