मंगलवार, 25 जून 2019

पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी की पार्थिव देह को मंगलवार शाम को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. सैनी के गृह जिला मुख्यालय सीकर के पास स्थित उदादास की ढाणी, चैनपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सैनी को मुखाग्नि उनके पुत्र मनोज सैनी ने दी. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दर्जनों मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों समेत हजारों कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.

पार्टी कार्यालय से रवाना की गई पार्थिव देह


अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को सुबह राजधानी जयपुर में पार्टी कार्यालय में उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया. यहां सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत बीजेपी व कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए. उसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से सीकर ले जाया गया. रास्ते में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

सीकर में लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

उसके बाद सीकर में सर्किट हाउस, बजाज सर्किल और एसके स्कूल ग्राउंड में तीन स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन ने सैनी को श्रद्धाजंलि अर्पित की. वहां से सैनी की पार्थिव देह को उनके निवास स्थान ले जाया गया. निवास स्थान पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहां से शाम को पार्थिव देह को सीकर के समीप स्थित चैनपुरा उदादास की ढाणी ले जाया गया. वहां शाम करीब साढ़े पांच बजे सैनी का अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सीकर पहुंची और सैनी के परिजनों को ढांढस बंधाया.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष समेत ये नेता रहे मौजूद
सैनी के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, कालीचरण सराफ, श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी और परसराम मोरदिया समेत दर्जनों सासंद, विधायक, पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें