जैसलमेर,जिले में 184 पषु षिविरों की स्वीकृति,23 हजार 797 पषुओं का होगा संरक्षण
जैसलमेर, 24 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी किए गये एक आदेष के अनुसार जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 184 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये कुल 23797 पषुओं का बेहतरीन ढंग से संरक्षण हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रषासन द्वारा शनिवार व रविवार को दो दिवसों में राजकीय अवकाष होने के उपरांत भी शुक्रवार को ही देर रात्रि में पषुधन बाहुल्य मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के पषुधंन संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अत्यंत संवेदनषीलता एवं गंम्भीरतापूर्वक साथ एक साथ इतनेे अधिकाधिक संख्या में 184 पषुषिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है जो अपने में एक अहम् और अनूठा सद्प्रयास हैै।
जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार जैसलमेर तहसील के लिए 8990, पोकरण के लिए 5573, भणियाणा के लिए 3586 तथा फतेहगढ के लिए 5648 पषुधन के लिए पषु षिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जैसलमेर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग कुल 70 गांवों , पोकरण के 45 ग्रामों , फतेहगढ के 41 ग्रामों तथा भणियाणा के 28 गांवों के पषुओं के लिए षिविर संचालन करने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें 21323 बडे तथा 2474 छोटे पषु शामिल है। जिसके कारण जिले के अभावग्रस्त क्षेत्र के पषुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
----000----
जैसलमेर, 24 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी किए गये एक आदेष के अनुसार जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 184 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये कुल 23797 पषुओं का बेहतरीन ढंग से संरक्षण हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रषासन द्वारा शनिवार व रविवार को दो दिवसों में राजकीय अवकाष होने के उपरांत भी शुक्रवार को ही देर रात्रि में पषुधन बाहुल्य मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के पषुधंन संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अत्यंत संवेदनषीलता एवं गंम्भीरतापूर्वक साथ एक साथ इतनेे अधिकाधिक संख्या में 184 पषुषिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है जो अपने में एक अहम् और अनूठा सद्प्रयास हैै।
जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार जैसलमेर तहसील के लिए 8990, पोकरण के लिए 5573, भणियाणा के लिए 3586 तथा फतेहगढ के लिए 5648 पषुधन के लिए पषु षिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जैसलमेर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग कुल 70 गांवों , पोकरण के 45 ग्रामों , फतेहगढ के 41 ग्रामों तथा भणियाणा के 28 गांवों के पषुओं के लिए षिविर संचालन करने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें 21323 बडे तथा 2474 छोटे पषु शामिल है। जिसके कारण जिले के अभावग्रस्त क्षेत्र के पषुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें