मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

बाड़मेरस्वच्छता के लिए शहरवासी आगे आएंः डा.प्रियंका - विशेष स्वच्छ नगर अभियान।

बाड़मेर स्वच्छता के लिए शहरवासी आगे आएंः डा.प्रियंका
- विशेष स्वच्छ नगर अभियान।

 




बाड़मेर, 17 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत इंदिरा कालोनी मंे आच्छो बाढाणो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आयुक्त श्रवण विश्नोई, पार्षद बलवीर माली, हाजी गनी खान, अर्जुनसिंह के आतिथ्य मंे आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम अपने घर और मौहल्ले से साकार करने की शुरूआत कर सकते है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता के प्रति आमजन का नजरिया जितना सकारात्मक है, कर्म उतना नकारात्मक। उन्हांेने कहा कि हम अपने घर की सफाई तो कर देते है मगर कचरा घर के आगे फैंक देते है। उन्हांेने कहा कि गृहणियांे को प्रति दिन कचरा संग्रहण कर डालना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता अभियान से चल रहा है। आमजन जागरूक होकर अपना योगदान दें। उन्हांेने कहा कि हम अपने गली-मौहल्ले मंे छोटे-छोटे सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता की पहल कर सकते है। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि दीपावली से पूर्व पूरी कालोनी मंे अभियान चलाकर सफाई कराएंगे। कार्यक्रम मंे चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, हाजी गनी खान, भवरू खान, आदिल भाई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मंे सराना अख्तर, रमेशसिंह इंदा, डा.हितेश चैधरी, जय माली, स्वरूपसिंह भाटी, तनू खान, सिकंदर खिलजी, सायर कंवर, हवादेवी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी की ओर से सरस्वती एवं गणेश वंदना तथा लोक गीत के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान इंदिरा कालोनी मौहल्ला विकास समिति की ओर से अतिथियांे का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर 21 अक्टूबर को 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर
21 अक्टूबर को 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

 






बाड़मेर, 17 अक्टूबर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों में आमजन की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाएगा। शिविरांे में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का निदान करेंगे। जो समस्या मौके पर समाधान योग्य है, उसका समाधान मौके पर ही किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शिविरांे में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन पत्र भी भरवाये जाएंगे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र शिविरांे में उपलब्ध होने चाहिए। जिला कलक्टर ने बताया कि 21 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर मगरा एवं जालीपा, सेड़वा की गंगासरा एवं गौड़ा, बालोतरा की सराणा एवं कनाना, गुड़ामालानी की मंगले की बेरी एवं छोटू, सिणधरी की जूना मीठा खेड़ा एवं भाटा,सिवाना की थापन एवं मूठली, चैहटन की गोलियार एवं सणाउ, शिव मंे गूंगा एवं हड़वा, धोरीमन्ना मंे दूधू एवं खुमे की बेरी, गडरारोड़ मंे जैसिंधर स्टेशन एवं जैसिंधर गांव, धनाउ मंे ईटादा एवं मीठे का तला, बायतू मंे कोलू एवं पनावड़ा, पाटोदी मंे खन्नौडा एवं सांगरानाडी, कल्याणपुर मंे ग्वालनाडा एवं गोदावास, गिड़ा मंे गिड़ा एवं हीरा की ढाणी, रामसर मंे भाचभर एवं तामलियार, समदड़ी मंे समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन मंे शिविरांे का आयोजन होगा।
शिविर में ये विभाग रहेंगेः मौजूद शिविर में पंचायती राज, चिकित्सा, महिला बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, रसद, पेयजल, विधुत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अनुसूचित जाति जनकल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

22 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक शहर म­ ‘‘न¨ पावर कट’’ जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने दिए विद्युत विभाग को निर्देश

22 अक्टूबर से  3 नवम्बर तक शहर म­ ‘‘न¨ पावर कट’’
जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने दिए विद्युत विभाग को निर्देश
साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
 
 
अजमेर,  17 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने विद्युत विभाग क¨ निर्देश दिए ह® कि त्य©हार¨ं क¨ देखते हुए  विद्युत संबंधी देखरेख, भूमिगत केबलिंग और अन्य कारण¨ं से की जा रही विद्युत कट©ती बंद की जाए। आगामी  अक्टूबर से  नवम्बर तक शहर म­ किसी भी तरह की विद्युत कट©ती नह° ह¨गी। विभाग ग्रामीण इलाक¨ं म­ भी पर्याप्त विद्युत आपू£त रखेगा। उन्ह¨ंने म©समी बीमारिय¨ं की प्रभावी र¨कथाम, पर्याप्त जलापू£त तथा सफाई के लिए भी विशेष इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने आज कलेक्ट्रेट म­ आय¨जित साप्ताहिक बैठक म­ विभिन्न विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की। उन्ह¨ंने कहा कि आगामी दिनों म­ लगातार त्य©हार ह®। ऐसे म­ आमजन की सहूलयित क¨ देखते हुए विद्युत विभाग अक्टूबर से  नवम्बर तक देखरेख, केबलिंग और अन्य काम र¨क दे ताकि अजमेर शहर के ल¨ग¨ं क¨ पूरी बिजली मिल सके। उन्ह¨ंने विभाग के अधकिारिय¨ं क¨ निर्देश दिए कि जिले के अन्य शहरी क्षेत्रा¨ं तथा गांव¨ं म­ भी बिजली की उपलब्धता पर्याप्त रख­। जलदाय विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए श्री ग¨यल ने कहा कि त्य©हार¨ं क¨ देखते हुए जलापूर्ति  पर्याप्त रख­। अजमेर म­ 24 घंट­ म­ जलापूर्ति के लिए शीघ्र  य¨जना तैयार की जाए ताकि आगे की कार्यवाही शुरू ह¨ सके। विभाग गांव¨ं और शहर¨ं म­ अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही कर­। अधिकारी यह भी सुनिश्चित  कर­ कि पानी की टंकिय¨ं की नियमित सफाई ह¨ती रहे। पुष्कर सर¨वर म­ बीसलपुर का पानी डालने के कार्य म­ तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि म©समी बीमारियों की र¨कथाम के लिए पूरी गंभीरता से काम कर­। म©सम बदल रहा है, ऐसे म­ नए र¨ग फैल सकते ह®। विभाग पूर्व तैयारी रख­ ताकि किसी भी अप्रिय स्थिती से निपटा जा सके। उन्ह¨ंने राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा जनाना चिकित्सालय प्रशासन से कहा कि निशुल्क दवा य¨जना के तहत मिलने वाली दवाओं की सम्र्पूण उपलब्धता सुनिश्चित कर­। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा य¨जना म­ भर्ती ह¨ने वाले मरीज¨ं के क्लेम से संबधित कार्यवाही भी तत्परता से की जाए। 
जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण जनता क¨ राहत देने के लिए शुरू किया गया पंंिडत दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी उपखंड अधिकारी और संबंधित विभाग इसके क्रियान्वयन म­ गंभीरता बरत­। गांव¨ं म­ विभिन्न य¨जनाओं के तहत लाभार्थियों की सूचना अपडेट रखी जाए। साथ ही जिन विभागों क¨ ग्रामीण¨ं क¨ राहत देनी है, वे भी अपने अधिकारयि¨ं क¨ शिविर म­ तैनात रख­। क¨ई विभाग अनुपस्थित रहता है त¨ इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्ह¨ंने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय¨ं क¨ र्निदेश दिए कि त्या©हार¨ं के द©रान शहरी क्षेत्रा¨ं म­ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी उपखंड अधिकारी व स्थानीय निकाय अतिक्रमण के विरुð सख्त कार्यवाही कर­। गंदगी एवं मच्छर पनपने वाले क्षेत्रा¨ं म­ फ¨गिंग की जाए।  श्री ग¨यल ने प­शन प्रकरण¨ं का समयबð निस्तारण के भी निर्देश दिए।  
उन्ह¨ंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के काम¨ं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम चरण के ज¨ काम शेष रह गए ह®, उन्ह­ समय पर पूरा किया जाए। शहरी व ग्रामीण द्वितीय चरण की डीपीआर भी जल्द तैयार कराई जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग क¨ ग©रव पथ से संबंधित कार्य तथा सड़क¨ं के पेचर्वक व मरम्मत का काम समय पर पूरा करने क¨ कहा गया। अधिकारिय¨ं क¨ स्कूल भूमि से अतिक्रमण¨ं क¨ शीघ्र हटा कर रिपर्¨ट पेश करने के निर्देश भी जारी किए गए।
श्री ग¨यल ने पुष्कर मेला  की तैयारी की समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ल­। मेला क्षेत्रा म­  पानी,बिजली व अन्य व्यवस्थाएं की जाएं। उन्ह¨ंने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अवाप्ति, एयरपर्¨ट से संबंधित प्रकरण¨ं की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण¨ं, मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की यात्रा के द©रान की गई घ¨षणाओं, कलक्टर्स काॅन्फ्र­स एवं मंत्राी समूह¨ं की बैठक म­ मिले प्रकरण¨ं का शीघ्र निराकरण कर­। कृषि विभाग क¨ खाद-बीज की आपर्ति सुनिश्चित करने क¨ कहा गया। 
बैठक म­ अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किश¨र कुमार, जिला परिषद के सीईओ श्री कमल राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, आईएएस प्रशिक्षु अंजलि राज©रिया, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दीपावली पर रहेगी सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
अजमेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर नगर निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी त्यौहारों के मध्यनजर 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक उनसे संबंधित क्षेत्रों में सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें।  इन क्षेत्रों में 24 घण्टे अग्निशमन यंत्रा भी तैनात रहेंगे। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद ब्यावर एवं किशनगढ़, नगर पालिका विजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं पुष्कर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दीपावली पर्व के मध्यनजर सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होंने 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक सम्पूर्ण रोशनी व्यवस्था रखने तथा इस अवधि के लिए सफाई व रोशनी आदि की समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। 

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जनसुनवाई में बालकपुरा को मिला पानी

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जनसुनवाई में बालकपुरा को मिला पानी
नरैना में बनेगा गुरूगोविंद सिंह पैनोरमा - जसबीर सिंह 
टोंक के अरबी पार्सियन शोध संस्थान का सूफी साहित्य होगा डिजीटिलीकृत
 
 
अजमेर,  17 अक्टूबर। नगर निगम के वार्ड संख्या 23 के बालकपुरा के निवासियों ने राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जनसुनवाई में सोमवार को पेयजल की समस्या से अवगत कराया। अध्यक्ष जसबीर सिंह ने आयोग सदस्या लिलियन ग्रेस, नसीराबाद विधायक रामनारायण तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में इसके निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किए। श्री गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बालकपुरा क्षेत्रा में टेंकर द्वारा तुरन्त पेयजल सप्लाई करने के लिए कहा। बालकपुरा क्षेत्रा के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नए सिरे से स्वीकृति प्राप्त की जाकर आज से ही टेंकर द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 
श्री सिंह ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव 5 जनवरी 2017 के अवसर पर विशेष कार्य करवाया जाएगा। इसके अन्तर्गत दशम गुरू के नांदेड प्रवास के समय तीर्थराज पुष्कर तथा दादूपीठ नरैना में रूकना हुआ था। नरैना में पीठाधीश के साथ धर्म एवं आध्यात्म पर विशेष वार्तालाप हुए थे। इन दो महापुरूषों के मिलन की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए नरैना में गुरूगोविंद सिंह पैनोरमा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा लगभग 1.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। पैनोरमा निर्माण के लिए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का सहयोग लिया जाएगा। पैनोरमा में गुरू गोविंद सिंह की जीवनी, राजस्थान में प्रवास, साहित्य तथा तत्कालीन कला को स्थान दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि टोंक में अरबी पार्सियन शोध संस्थान में सूफी संतों का लगभग एक हजार वर्षों का साहित्य उपलब्ध है। इस साहित्य को विस्मृत होने से बचाने तथा आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा हमारी धरोहर योजना के अन्तर्गत डिजीटलीकरण किया जाएगा। साथ ही अरबी पार्सियन शोध संस्थान के जिर्णोंद्धार के लिए भी राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग वचनबद्ध है। 
उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी कार्यप्रणाली में अल्पसंख्यकों के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने को शामिल किया है। अल्पसंख्यकों की अधिकतर समस्याएं स्थानीय स्तर की होती है। सोमवार को जनसुनवाई के दौरान 21 प्रकरण प्राप्त किए गए। जिनमें से 15 प्रकरण स्थानीय स्तर पर निस्तारित करने के लिए जिला कलक्टर के माध्यम से विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देशों के साथ सौंपे गए। 3 प्रकरण राज्य सरकार से संबंधित होने के कारण उन्हें राज्य सरकार के पास समाधान के लिए भेजा जाएगा। जनसुनवाई में 2 प्रकरण रेलवे से संबंधित प्राप्त हुए जिनके लिए रेलवे के अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप कर निस्तारित किए गए। इसी प्रकार एक प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित था। इसके लिए पुलिस को निष्पक्ष जांच कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए। नसीराबाद में कब्रिस्तान के लिए रास्ता देने के कहा गया।  पीसांगन में कब्रिस्तान के रास्ते पर पुलिया तथा टिन शैड का निर्माण जिला परिषद द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार जयपुर रोड स्थित डोम्स कंपाउंड में सिवरेज लाइन अमृत योजना के अन्तर्गत डाली जाएगी। शहर को स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं में  पोललेस किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि नसीराबाद क्षेत्रा में छावनी बोर्ड के द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जानी चाहिए। नसीराबाद की नागरिक बस्तियों को छावनी क्षेत्रा से डीनोटिफाईड करवाने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के स्तर पर बातचीत की जाएगी। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उनका जागरूक तथा शिक्षित होना आवश्यक है। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ सामान्य परम्परागत शिक्षा भी ग्रहण की जानी चाहिए। सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विकास के लिए छात्रावृतियां प्रदान की जा रही है। इसका लाभ समस्त पात्रा व्यक्तियों को लेना चाहिए। 
श्री सिंह ने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं में अल्पसंख्यकों को बढ़चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। देश के विकास में अल्पसंख्यकों का योगदान है। समेकित विकास में ही अल्पसंख्यकों का वास्तविक विकास होगा। सरकार की यह भावना है कि अल्पसंख्यक विकास की दौड़ में साथ चले। सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यकों तक पहुंचाना तथा अभियानों में समाज का सहयोग लेना साथ-साथ चलने वाली प्रक्रियाएं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान जनक दर्जा प्रदान किया जाना आवश्यक है। अल्पसंख्यक महिलाओं का जीवन यापन समाज की भावना के अनुसार बेहतर स्थिति में होना चाहिए। वैवाहिक जीवन को गरिमामय बनाया जाना आवश्यक है। 
उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के विकास के लिए  प्रधानमंत्राी के 15 सूत्राीय कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान अल्पसख्यंक वर्ग को महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, भाषायी शिक्षण, मदरसों का आधुनिकीकरण, छात्रावृति, मौलाना आजाद फाउंडेशन, स्वरोजगार, आवास तथा साम्प्रदायिक सदभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सचिव आशीष कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उमर दराज खान सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
श्री सिंह ने सर्किट हाउस में मीडियकर्मियों के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस की। सर्किट हाउस में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत से मुलाकात के पश्चात नागौर के लिए रवाना हुए। 

जिला परिषद की साधारण सभा 26 अक्टूबर को 
अजमेर,  17 अक्टूबर। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में बुधवार 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। इसमें पंचायतराज के अन्तर्गत कार्यरत विभागों तथा योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान
 



झालावाड़ 17 अक्टूबर। अब आमजन को अपनी शिकायत लेकर जिला कलक्टर कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आमजन अपनी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से भी सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्जा करा सकता है। इसके व्हाट्सएप नम्बर 0988732044 है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर प्रारंभ हुए सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की सम्पर्क समाधान शाखा में गत अगस्त माह से कार्यरत है तथा उक्त नम्बर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है। इस पर आमजन की भी अच्छी प्रतिक्रिया रही है और जिला कार्यालय में भी आमजन द्वारा दी जाने वाली शिकायतों में कमी आई है। इसके संचालन से अब तक कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा शेष समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जायेगा।
यह व्हाट्सएप पोर्टल आमजन के लिए अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के क्रम में अपनी अच्छी भूमिका निभा रहा है। आमजन अपनी शिकायत उपरोक्त नम्बर पर दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 17 अक्टूबर। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालरापाटन द्वारा एक चुनाव याचिका में 20 अगस्त 2016 को दिये गये निर्णय द्वारा पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच श्रीमती पांचीबाई का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।
निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सेमलीहाट सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया है।
---00---
डग में मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 17 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सोमवार को पंचायत समिति डग में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 400 आशार्थियों ने भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र में 29 आशार्थियों का रोजगार के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया जबकि रोजगार प्रशिक्षण के लिए 126 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में जी4एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड, श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप धानोदी झालावाड़ ने इलेक्ट्रिशियन एवं मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क ने सेफ्टी ऑफिसर व सीनेटरी ऑफिसर पदों के लिए पेस एजुकेशन सेन्टर, झालरापाटन द्वारा होटल सर्विसेज के लिये नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड जयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया।
इस शिविर में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड,़ बी. आर. नाहटा स्मृति संस्थान खानपुर, अग्रवाल सेल्स कार्पोरेशन खानपुर ने रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन किया।
सेन्ट वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र झालावाड़ के परामर्श दाता प्रभारी विजय माहेश्वरी ने वित्तयी योजनाओं की जानकारी व परामर्श दिया। उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, अल्प संख्यक विभाग द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
---00---

सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पुलिस सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरूद्व कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री तुलछाराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा गडरारोड़ चैराहा के पास मुलजिम जाकीरखां पुत्र सफीखां मिरासी व हुकमसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपुत निवासी बाड़मेर शहर को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 2440 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 409 दिनांक 16.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर :- श्री मांगीलाल हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मोतीनगर मोहल्ले मे मुलजिम अजमल पुत्र मंगलाराम लोहार निवासी मोतीनगर को सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ व दूसरे का हानि होने बाबत् जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 430 रूपये जुआ राषि बरामद कर प्रकरण संख्या 233 दिनांक 16.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

वर्ष 2014 से आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतराः- मुकदमा नम्बर 554 दिनांक 12.12.2014 धारा 14/57, 19/57, 54ए आबकारी अधिनियम में वांछित अपराधी भरतकुमार पुत्र सेंधाभाई सतवारा निवासी डबाड़ थाना खेरालु जिला मेहसाणा गुजरात जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस थाना बालोतरा से एक विषेष टीम गठित कर गुजरात भेजी गई जिनके द्वारा भरसक प्रयत्न कर मुलजिम की मौजुदगी का पता कर दिनांक 16.10.16 को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरण मे 2 मुलजिम पहले से ही गिरफतार किये जा चुके है प्रकरण धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत अन्वेषणाधिन है।

सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करते धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत 6 लोग गिरफतार
पुलिस थाना बालोतरा:- दिनांक 16.10.16 को कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक ंस्थान पर आम लोगो को बाधा डालकर शांति भंग करने के आरोप मे कुल 6 लोगो क्रमषः गौतम पुत्र ढलाराम भील नि. मेवानगर, आम्बाराम पुत्र ढलाराम भील नि. मेवानगर, अयुबखां पुत्र वली मोहम्मद मोयला मुसलमान, भटाराम पुत्र सवाराम भील उम्र 28 वर्ष, श्रीराम पुत्र गजाराम गुरू उम्र 30 वर्ष, जोगाराम पुत्र भोमाराम गुरू उम्र 35 वर्ष निवासीयान कितपाला, थाना बालोतरा को धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया जाकर सम्बधित अदालत मे पेष किये गये।


यहां 50 से 200 में बिकता है जिस्म, बाप-भाई लगाते हैं बेटियों की कीमत!

 यहां 50 से 200 में बिकता है जिस्म, बाप-भाई लगाते हैं बेटियों की कीमत!
इतना ही नहीं समुदाय के पुरुष ही महिलाओं को जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालते 
है। ताकि उसकी कमाई से परिवार के अन्य लोगों का भरण- पोषण हो सके या यूं 
कहे कि जिस्मफरोशी के धंधे से ही इस समुदाय के लोगों का जीवन निर्वहन होता 
है।
वैसे तो जिस्मफरोशी का व्यापार सदियों पुराना है। जो सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के अधिकतर देशों में फैला है। इसके बावजूद आज भी इस व्यापार को समाज में घृणित निगाह से ही देखा जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम व कुछ अन्य इलाकों में एक समुदाय के लोग इस व्यापार को गलत नहीं मानते हैं। बल्कि इन लोगों की मुख्य आय का साधन ही जिस्मफरोशी है। जिसमें ये अपने ही परिवार की महिलाओं को लिप्त करते हैं। बाछड़ा समुदाय के अधिकतर लोग मंदसौर-नीमच में बस्तियों के रूप में रहते हैं। इसके अलावा रतलाम के भी कुछ हिस्सों में भी इस समुदाय के लोगों का निवास है।
ये लोग पिछले कई वर्षों से इस व्यापार में लिप्त हैं और देह व्यापार को परंपरा मानते हैं।
इतना ही नहीं समुदाय के पुरुष ही महिलाओं को जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालते है। ताकि उसकी कमाई से परिवार के अन्य लोगों का भरण- पोषण हो सके या यूं कहे कि जिस्मफरोशी के धंधे से ही इस समुदाय के लोगों का जीवन निर्वहन होता है।









वैसे तो जिस्मफरोशी का व्यापार सदियों पुराना है। जो सिर्फ भारत में नहीं 
बल्कि दुनिया के अधिकतर देशों में फैला है। इसके बावजूद आज भी इस व्यापार 
को समाज में घृणित निगाह से ही देखा जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच, 
मंदसौर, रतलाम व कुछ अन्य इलाकों में एक समुदाय के लोग इस व्यापार को गलत 
नहीं मानते हैं। बल्कि  इन लोगों की मुख्य आय का साधन ही जिस्मफरोशी है। 
जिसमें ये अपने ही परिवार की महिलाओं को लिप्त करते हैं।

बाड़मेर. अब ठूंस-ठूंस कर भरा तो सीज होगी बालवाहिनी

बाड़मेर. अब ठूंस-ठूंस कर भरा तो सीज होगी बालवाहिनी


अब ठूंस-ठूंस कर भरा तो सीज होगी बालवाहिनी 

बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाना व नियमों के अनुसार बाल वाहिनी का संचालन नहीं होने पर अब चालान काटकर वाहन को सीज कर दिया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। सोमवार से बाल वाहिनियों के नियमों का पालन नहीं करने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। जिला परिवहन अधिकारी डी डी मेघाणी ने बताया कि स्कूली छात्रों को लाने व ले जाने में प्रयुक्त होने वाले वाहन में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व में जिला पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों की बैठक लेकर 15 दिवस का समय दिया। इसके बाद शनिवार को यातायात चौकी में बाल वाहिनी संचालकों व ऑटो चालकों की बैठक का आयोजन किया गया तथा समझाइश की गई कि नियमों के अनुसार ही बाल वाहिनियों का संचालन करें।

नियमों को तोडऩे पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक को यातायात प्रभारी आनंद कुमार, परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, उप निरीक्षक विनित चौहान ने सम्बोधित किया। इस मौके पर नरेन्द्र कुमार दवे, फिरोज खां, मालाराम, रावतसिंह, हनीफ खां, माणक सिंह, रामेश्वरलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

क्षमता से ज्यादा बिठाता है तो सूचना दें : डीटीओ

जिला परिवहन अधिकरी ने अपील की है कि कोई ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बिठाता है तो इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष में दें।

नियमानुसार चलेगी बाल वाहिनियां : ऑटो रिक्शा यूनियन

ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार दवे ने बताया कि 40 प्रतिशत चालकों ने वर्दी सिलवा दी है। तथा नेम प्लेट लगवा दी है। वाहनों की दाहिनी तरफ जालियां लगवा दी है। नियमों के अनुसार अधिकांश कार्य हो चुका है। शेष कार्य दीपावली के अवकाश तक पूर्ण हो जाएगा।

रविवार, 16 अक्तूबर 2016

गोवर्धन. भरतपुर. बोलेरो और बस में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे


गोवर्धन. भरतपुर. बोलेरो और बस में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे
 



मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो में रविवार की अल सुबह सामने से बस ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बोलेरो घसीटती गई चली गई और फिर से सड़क के नीचे गिरते उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे में बोलेरो सवार चार यात्रियों की मौत हो गई। बोलेरो में सवार यात्रिायों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना गोवर्धन के समीप मथुरा अलवर मार्ग की है।

मुरैना से रात में करीब एक दर्जन लोग बोलेरो से गोवर्धन परिक्रमा देने आ रहे थे। मथुरा से आते समय अलवर मार्ग पर गोवर्धन पहुंचते उससे चार किमी. पहले एकता गोशाला पुलिया के निकट सामने आती बस ने तेज रफ्तार से बस टक्कर मार दी।

हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री अंदर फंस गए। घटना रात तीन बजे की होने से मदद समय से नहीं मिल पाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे बोलेरो में फंसे लोगों को निकाला और मथुरा अस्पताल भिजवाया, जहां महिला सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।


हादसे में पुष्पराय पाराशर, पुरुषोत्तम, सीमा, जितेन्द्र शर्मा निवासी थाने के सामने सबलगढ़ जिला मुरैना व ब्रजेश उर्फ लाला निवासी राजा का हॉल थाना सबलगढ़ की मौत हो गई है। जबकि मोहित शर्मा, बसंती बाई, सेामेन्द्र, महादेवी बाई, हेमा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पटना में चमके बाड़मेर के सितारे, जीते दो पदक राजस्थान में दो पदक वो भी बाड़मेर से



पटना में चमके बाड़मेर के सितारे, जीते दो पदक
राजस्थान में दो पदक वो भी बाड़मेर से

 




बाड़मेर 16.10.2016
पटना में 13 से 16 अक्टुबर तक आयोजित हुई राष्ट्रीय ओपन सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर ने दो कास्य पदक जीतेे। राजस्थान जूडो टीम के कोच खेमाराम चैधरी एवं मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में विषेषकर बाड़मेर के खिलाड़ियों का प्रदर्षन उत्कृष्ठ रहा। जिसमें बाड़मेर के लिए छात्रा वर्ग से जमना ने आन्ध्रप्रदेष, गोवा, गुजरात, पजांब को हराकर कास्य पदक जीता, वहीं छात्र वर्ग में लक्ष्मणंिसह ने उतराखंण्ड, गोवा व गुजरात को हराकर राजस्थान व बाड़मेर को कास्य पदक दिलाया। इस राष्ट्र स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में राजस्थान को इस प्रतियोगिता में दो कास्य पदक प्राप्त हुए, ये खिलाड़ी बाड़मेर के सुथारों का तला, जोगेष्वर कुआ, गरल से है। बाड़मेर के इस 10 सदस्यी दल में सभी खिलाड़ियों को बहुत ही शानदार प्रदर्षन रहा, लगभग प्रत्येक खिलाड़ि ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेष करते हुए पदक के लिए मुकाबला किया। बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि खिलाड़ियों के बाड़मेर पहुंचने पर उनका सम्मान किया जायेगा। पदक जीतने पर सरहदी जिले बाड़मेर से लेकर पूरे राजस्थान में खुषी की लहर फैल गई। खिलाड़ियों के परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा किया।

जिला चूरू सालासर मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न, अपराधिक गतिविधियों पर रहा अकुंष


जिला चूरू सालासर मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न, अपराधिक गतिविधियों पर रहा अकुंष

हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी आसोज मास शरदपुर्णिमा पर सालासर बालाजी महाराज का मेला दिनांक 13.10.2016 सेदिनांक 16.10.2016 तक शान्तिपुर्वकसम्पन्नकरवायागया।जिसमे 10 लाख श्रधासेसराबोरभक्तो ने बालाजीमहाराज के दर्षनकिये।जिसमेपुलिस व प्रषासन ने व अन्य विभागो ने अपनीअपनीजिम्मेदारियोका बखुबीनिर्वहनकिया।जिसमेगतवर्ष के मेलासेडीजेबजानेपरप्रतिबन्ध लगायागया।जिसकेप्रतिबन्ध करनेसेसड़कदुर्घटना नही हुई।जिसकदम की दर्षनार्थीयो व सालासरकस्वा व गाॅवो के लोगो ने पुलिसविभागकीभुरीभुरीप्रसंषा की तथामैलामेइसबारदोबिन्दुओपरज्यादा घ्यानदियागया।जिसमे एक पोलिथीन की थैलियोपरपुर्णतरहप्रतिबन्ध करवायागयाजिससेज्यादागन्दगी नही फैली व साफसफाईरहीइसकदम की दर्षनार्थीयो व सालासरकस्वा के लोगो ने पुलिस व प्रसाषन की भुरीभुरीप्रसंषा की तथादुसरापरिवहनविभागसेसमन्वय करकरीब एक दर्षनबसोपरकार्यवाही की गई।जिससेकोईदुर्धटना घटित नही हुई।डीजेबजानेमेप्रतिबन्ध व पोलिथीन की थैलियो व ओवरलोडिगवाहनो की कार्यवाहीकोआमजन व दर्षनाथीयो ने सराहाहैजोप्रतिबन्ध प्रथमबारहुआहै।पिछलेमेलाकीबदौलतपुलिसविभाग द्वारामैला शान्तिपुर्वकसम्पन्नकरवानेमेश्रीमानपुलिस अधीक्षकमहोदय जिलाचुरू ने ज्यादापुलिसजाप्तालगायागया।जिसमेश्री योगेन्द्रफोजदारअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ के नेतृत्वमे , चार उप पुलिस अधीक्षक, 7 निरिक्षक, 15 उपनिरिक्षक ,36 सहायकउपनिरिक्षक, 55 एचसी व 569 कानिस्टेबलोकाजाप्तालगायागयाजिसमेजिलाचुरू, बीकानेर, हनुमानगढ व श्रीगंगानगरजिलोकाजाप्तालगायागया।जिसमेसालासरसेसीकरमार्गपरश्रीरामेष्वरलालउनिथानाधिकारीसाण्डवा व रतनगढ व सुजानगढमार्गपरश्रीविक्रान्त शर्माथानाधिकारीराजलदेषर के द्वारागसतकीगईतथाहाईर्वमौबाईलसुजानगढ द्वारासालासरसेमालासीतक व हाईवेमौबाईलरतनगढ द्वारामालासरसेमालासीतकगस्त की जिससेकोईसड़कदुर्धटना व छेड़छाड़ व चैनस्नेचिग की कोईवारदात नही हुई।सालासरकस्वामेश्रीबलराजसिंहमानथानाधिकारीसालासर व श्रीकमलकुमारउनिजिलाचुरू द्वाराबाहरसेआनेवालेचैनस्नेचरो व छेड़छाड़ करनेवालोअपराधिकतत्वोपरपुर्ण रूप सेनिगरानी रखीगईतथासादावर्दीमेपुलिसकाजाप्तातैनातकियागया।जिससेसालासरमेलादौरानकिसीप्रकारकीकोईचैनस्नेचिग, पर्शचोरी ,छेड़छाड़ आदि घटनाओपरअंकुषरहा।इसकदम की दर्षनार्थीयो व सालासरकस्वा के लोगो ने पुलिस व प्रसाषन की भुरीभुरीप्रसंषा की गई।जिससेपुलिसविभाग के प्रतिजनताकाविष्वाससुर्दढहुआहै।श्रीनारायण दानवृताधिकारीरतनगढ, श्रीहनुमानसिंहवृताधिकारीसुजानगढश्रीबृजमोहनअसवालवृताधिकारी एससी/एसटीसैलचुरू व श्रीराजेन्द्रप्रसादवृताधिकारीसरदारषहर द्वारामेलामेअपनीअपनीजिम्मेदारियोकापुर्णनिर्वहनकरवायाजिससेमेलामे शान्तिव्यवस्थाबनीरही।इसप्रकार की व्यवस्थाका यह प्रथममेलारहा।मैला के दोरान शन्तिरही।

जैसलमेर पंचायत षिविरों के सफल आयोजन एवं बेहतर ढंग से प्रभावी माॅनेटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जैसलमेर  पंचायत षिविरों के सफल आयोजन एवं बेहतर ढंग से

प्रभावी माॅनेटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर ,16 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार हाल ही में 14 अक्टूबर से जिले में प्रारंभ हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी ’’ पंचायत षिविरों ’’में आमजन के लिए राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यो को बेहतरीन ढंग से सुसम्पन्न करवाए जो के संबंध में निर्णय लिया गया है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में आयोजित होने वाले इन पंचायत षिविरों के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो के त्वरित निष्पादन एवं सत्त प्रभावी माॅनेटरिंग किए जाने के लिए जिले की चारों तहसील क्षे़त्र के लिए उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी और तहसीलदारों को सह प्रभारी लगाया गया है।

आदेषानुसार जैसलमेर तहसील के लिए जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पोकरण तहसील क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को प्रभारी अधिकारी व पोकरण तहसीलदार सह प्रभारी अधिकारी रहेगें। इसी क्रम में फतेहगढ़ तहसील के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार फतेहगढ़ सह प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह से भणियांणा तहसील के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियांणा को प्रभारी अधिकारी और तहसीलदार भणियांणा को सह प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने समस्त उपखण्ड अधिकारी को निर्देषित किया गया है कि वे पंचायतीराज विभाग द्वारा जिले में आयोजित किए जाने वाले पंचायत षिविरों में पटवारियान , भू-अभिलेख निरीक्षक ,तहसीलदार व नायब तहसीलदार इत्यादि को इन कार्यो का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निष्पादन आवष्यक रुप से किया जाना सुनिष्चित करेगें तथा जिले में प्रकरणों के निस्तारण/तैयार प्रस्तावों के संकलित दैनिक संख्यात्मक सूचना निर्धारित प्रपत्रों में पंचायत षिविरों के नोडल अधिकारी तथा तहसीलवार पाक्षिक सूचना संकलित कर जिला कार्यालय द्वारा गठित सूचना सम्प्रेषण सेल भू-अभिलेख अनुभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर में आवष्यक रुप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें।

---000---

श्रमिकों के कल्याणार्थ गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स

समिति की बैठक बुधवार 19 अक्टूबर को


जैसलमेर ,16 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में श्रमिकों के कल्याणार्थ एवं उन्हें अधिकाधिक श्रम कल्याण की विविध जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि से गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक आगामी 19 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित होगी।

प्रभारी अधिकारी विकास-अनुभाग ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि इस बैठक संबंधित समस्त सदस्यों व पदाधिकारीगण से आग्रह किया गया हैं कि वे अपडेट सूचनाओं सहित नियत की गयी बैठक तिथि को यथा समय आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

---000--

पानी - बिजली एवं मौसमी बीमायिों की रोकथाम के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को

जैसलमेर ,16 अक्टूबर। जिले में पेयजल ,विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक रखी गई है। सभी संबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि इस बैठक में नियत समय पर पूर्ण प्रगति के साथ अपडेट सूचनाओं सहित आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

बाडमेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की सराहनीय पहल

बाडमेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की सराहनीय पहल
 



बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर रविवार को सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की सराहनीय पहल देखने को मिली। आमतौर पर जिला स्तरीय अधिकारी सफाई अभियान की शुरूआत के बाद लगातार उपस्थित नहीं रहते। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा रविवार को सफाई अभियान के दौरान उपस्थित रहने के साथ सक्रिय भूमिका भी निभाई।
जिला कलक्टर शर्मा प्रातः 8 बजे से लगातार 10.30 बजे तक सफाई अभियान मंे जुटे रहे। उन्हांेने झाडू लेकर कलेक्ट्रेट परिसर एवं पार्क मंे सफाई की। इस दौरान बिना किसी औपचारिकता के जिला कलक्टर लगातार पोलीथिन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के कचरे को एकत्रित करते रहे। जब वे कलेक्ट्रेट स्थित वाटिका पहुंचे तो एकबारगी लगा, शायद बेहद मुश्किल काम है। कई साल से जमा कचरा, थोड़े ही हट पाएगा। लेकिन जिला कलक्टर शर्मा शुरूआत के बाद लगातार सफाई करने मंे जुटे रहे। जिला कलक्टर को सफाई करते देख अन्य कार्मिक भी वाटिका मंे पहुंचे। कचरे को ढेर को एकत्रित करने के साथ जलाया गया और ट्रेक्टर से भरकर बाहर डाला गया। यह पहला मौका था जब कई अधिकारियांे को कलेक्ट्रेट परिसर मंे एक साथ सफाई अभियान मंे शिरकत करने एवं कई कार्यालयांे का परिसर भी देखने को मिला, क्यांेकि आमतौर अधिकतर कार्मिक अपने कार्यालय मंे आने-जाने तक ही सिमित रहते है। सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को प्रोत्साहित भी किया। उन्हांेने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर की पूरी सफाई होने के बाद ही घर जाना है।

बाडमेर, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएंः शर्मा जिला कलक्टर ने आमजन को दिलाई सौगंध,करेंगे स्वच्छता की पालना।

बाडमेर, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएंः शर्मा
जिला कलक्टर ने आमजन को दिलाई सौगंध,करेंगे स्वच्छता की पालना।

 


बाडमेर, 16 अक्टूबर। बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नगर परिषद बाड़मेर, धारा संस्थान,महिला मण्डल बाड़मेर आगोर,कृष्णा संस्थान और लक्ष्मी नगर मोहला विकास समिति के तत्वाधान में लक्ष्मी नगर में विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आच्छो बाढ़ाणो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा,यु आई टी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ,राजवेस्ट के विनोद विट्ठल ,किशोर न्याय बोर्ड की नवनीत पचौरी,पार्षद अमर सिंह भाटी,बलवंत सिंह भाटी,पूर्व उप सभापति चैन सिंह भाटी ,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,और ग्रुप फॉर पीपुल्स के महेश पनपालिया की उपस्थिति मंे गणेश और माँ सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्वलन के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि आच्छो बाढ़ाणो के तहत शहरी लोगांे की आदतों में स्वच्छता को शुमार करने का बेहतरीन प्रयास हैं। आप लोग अंतर आत्मा से इस अभियान से जुड़े और लक्ष्मी नगर को बाड़मेर शहर की एक आदर्श स्वच्छ कॉलोनी के रूप में माडल बनाये। उन्होंने राजवेस्ट की आवासीय कॉलोनी में स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि बाड़मेर की जनता,बच्चों ,महिलाओ को इस कॉलोनी भ्रमण कर इसे अपने जीवन में उतरने का प्रयास करे। यूआईटी चैयरमैन डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा की स्वच्छता अभियान सार्थक पहल हैं। महिलाए इसमें अहम भागीदारी निभा सकती हैं। महिलाआंे और बालिकाओं को आगे आकर संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी गली से देश तक साफ सुथरा हो यह हमारा दायित्व हैं। विनोद विठल ने कहा कि स्वच्छ गृह की शुरुआत साबरमती आश्रम में 1933 में हुई थी जब कस्तूरबा गांधी ने आश्रम में आये विदेशियो के दल का पाखाना साफ करने से इंकार कर दिया। गांधी जी ने यही से स्वच्छता की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राजवेस्ट की आवासीय कॉलोनी स्वच्छता की मिशाल हैं। एक मॉडल के रूप में इसे प्रेरणा ले सकते हैं। नवनीत पचौरी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का अहम भूमिका हैं। महिलाए इसकी पालना पुरे परिवार से कराये। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि स्वच्छ अभियान जन भागीदारी के बिना संभव नही। आम आदमी को स्वच्छता को अपनाना हांेगा। उन्होंने नगर परिषद द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सुन्दर तरीके से रखा। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की व्यवस्था के लिए भामाशाहो को आगे आने का आह्वान किया। महेश पनपालिया ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियो से बचने का प्रयास करते हैं ऐसा नही होना चाहिए। हमंे स्वच्छता को मन से अपनाना होगा।।
दस हजार दीप स्वच्छता के नाम जगमगाएंगेः कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर की जनता को स्वच्छता से जोड़ने के उद्देश्य से दस हजार दीप स्वच्छता के नाम जलाये जायेंगे। आदर्श स्टेडियम में दस हजार दीपदान आम जन की भागीदारी से होगा।
दो हजार लोग सामूहिक श्रमदान करेंगेः स्वच्छता अभियान के तहत बाड़मेर शहर में दो हजार लोग सामूहिक श्रमदान के लिए जुटेंगे। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि आम जन,जन प्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी,पुलिस,स्काउट ,छात्र छात्राए,वेंडर्स,स्वयं सेवी संस्थाए सहित दो हजार से अधिक लोग श्रमदान करेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम मंे मौजीज लोग रहे उपस्थितः जागरूकता कार्यक्रम मंे महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ,आदिल भाई,राजाराम सर्राफ ,जीयाराम बाना,दलपत सिंह,पार्षद बादल सिंह,रत्न सिंह राठौड़,स्वरूप सिंह बिदा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी,जय माली,जसवाल सिंह डाभी,राजेन्द्र कुमार माली,कानाराम माली,सहित मौजिज लोग उपस्थित थे।
स्वच्छता लोक गीतों की प्रस्तुतिः लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता आधारित लोक गीतों के माध्यम से सन्देश दिया। इनके गीतों से प्रभावित डॉ प्रियंका चौधरी ने इन्हें नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। डॉ बंसीधर तातेड द्वारा लिखित और रजनीकांत शर्मा द्वारा तैयार किये स्वच्छता गीत की सभी ने तारीफ की।।
स्वच्छता की पालना सौगंध दिलाई जिला कलेक्टर नेः जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने लक्ष्मी नगर वासियो को स्वच्छता की पालना के लिए सौगंध दिलाई। उन्हें मोहलेवासियो ने विश्वास दिलाया कि आपने सौगंध दिला कर हमे आजीवन पालना के लिए कटिबद्ध कर दिया। धर्म की पालना हमारा दायित्व हैं।

बाडमेर,अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने बदली कलेक्ट्रेट की सूरत

बाडमेर,अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने बदली कलेक्ट्रेट की सूरत
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई मंे अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे सफाई अभियान मंे

 


बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर तीन घंटे मंे कलेक्ट्रेट की सूरत बदल गई। विभिन्न सरकारी कार्यालयांे एवं पाक मंे बिखरे कचरे को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई मंे अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने साफ किया। सैकड़ांे कार्मिकांे ने पहली मर्तबा कलेक्ट्रेट का हुलिया बदल डाला।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई मंे रविवार को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर मंे सफाई अभियान हुआ। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तहसीलदार सुरेश राव, नायब तहसीलदार नानगाराम,जिला कलक्टर के निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियांे ने लगातार तीन घंटे तक सफाई अभियान मंे शिरकत की। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा स्वयं हाथांे मंे झाडू लेकर सफाई अभियान की शुरूआत से लेकर समस्त कचरा ट्रेक्टर मंे डलवाने तक जुटे रहे। रविवार को उनकी प्राथमिकता अधीनस्थ कार्मिकांे को निर्देश देने के बजाय स्वयं की इस अभियान मंे भागीदारी की अधिक रही। जिला कलक्टर शर्मा को सफाई करते देख अन्य कार्मिक भी कलेक्ट्रेट की सूरत बदलने मंे जुटे रहे। कार्मिकांे ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, जिला परिषद, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील परिसर, अदालत परिसर तथा विभिन्न अर्जीनवीस के कार्यालयांे के समीप बिखरे कचरे को एकत्रित किया। जिला कलक्टर शर्मा की अगुवाई मंे चले इस सफाई अभियान की बदौलत लंबे समय से बदहाल कलेक्ट्रेट पार्क की स्थिति सुधर गई।
शुरू होगा सरस पार्लर/कैंटीनः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट मंे पार्क मंे लंबे समय से बंद पड़े सरस पार्लर को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही लेखा विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि आगामी दो दिनांे मंे इसके लिए निविदा आमंत्रित की जाए। जिला कलक्टर ने इस भवन के आसपास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने, टूटी जालियांे को लगवाने तथा खुले नाले पर फेरो कवर लगवाने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे से आने वाले ग्रामीणांे के लिए यह स्थान दिन के समय उनके विश्राम स्थल के रूप मंे खासा मददगार हो सकता है।
सुलभ शौचालय प्रारंभ करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट मंे सुलभ शौचालय भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसको निःशुल्क इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम किया ऐसा काम

 दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम किया ऐसा काम
 दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम किया ऐसा काम

कानपुर: उत्तर प्रदेश के सलेमपुर देवरिया की समाजवादी पार्टी की महिला विधायक गजाला लारी के भाई शरीक अराफात अपनी महिला मित्र के साथ मॉल में टहल रहे थे इसी बीच उनकी पत्नी शौफिया अहमद अपनी मां के साथ पहुंच गई। पति को दूसरी महिला के साथ देख कर पत्नी आपा खो बैठी। पहले तो उसने पति को खरी खोटी सुनाई फिर सरेआम थप्पड़ मार दिया। पति पत्नी के बीच मारपीट का ये वाक्या माल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

कानपुर के कोहना थाने में सौफिया अहमद ने अपने पति शरीक अराफात के खिलाफ धारा 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी का कहना है उसको पहले से ही शक था कि उसके पति का संबंध किसी दूसरी महिला से हैं। इसके कारण वो आए दिन उससे मारपीट और अभद्रता करता है। जिसकी शिकायत थाने में वो पहले भी कर चुकी है। इसीलिए वो पति का घर छोड़कर मां के घर चली आई थी। इस घटना को पुलिस ने दर्ज तो कर लिया है लेकिन विधायक बहन के रसूख के चलते पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शौफिया की शादी 2015 में शरीक के साथ हुई थी। इन दोनों के बीच तीन माह का बेटा भी है।

वंही इस पूरे प्रकरण पर एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि महिला की तरफ से अपने पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज करवाई गयी है। साथ ही महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें और भी कई लोगों को आरोपित किया गया है। सभी चीजों की समीक्षा की जा रही है। जांच के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी।

शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुलेेसरा गांव में रहने वाली मुनि ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका पति पिछले कई सालों से उस पर जुल्म ढा रहा है। उसने बताया कि उसका पति उसके शरीर पर जलती माचिस की तीलियां दागता है। हैवान पति की यह करतूत जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान महिला द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि हैवान पति शराब के नशे में अपनी पत्नी के शरीर को माचिस की तीलियों से दागकर काफी सालों से अपनी पत्नी पर कहर बरपा रहा था। अंत में पति की हैवानियत से परेशान पत्नी ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोपी पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पत्नी ने धाेखेबाज पति काे सिखाया सबक, जमकर की धुनाई!

पत्नी ने धाेखेबाज पति काे सिखाया सबक, जमकर की धुनाई!

 शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
नई दिल्लीः बेगलुरु में एक पत्नी द्धारा अपने पति की पिटाई करने का चौंकाने मामला सामने अाया है। जानकारी के मुताबिक, बेगलुरु के चिमचानाहल्ली जिले के देवनहल्ली गांव के रहने वाले नवीन की 2 साल पहले पेद्दनहल्ली की रहने वाली मंजुला से शादी हुई थी। दो महीने पहले गर्भवती मंजुला अपने माता पिता के घर डिलीवरी के लिए गई, जहां उसने एक बच्चे काे जन्म दिया।

वहीं, उसके पीछे से पति नवीन का प्रियंका नाम की एक महिला से अफेयर हाे गया और दाेनाें ने इस बुधवार शादी रचा ली। शादी के बाद प्रियंका नवीन के साथ उसी के घर पर रहने लगी। जब इस बात की भनक नवीन की पहली पत्नी मंजुला काे लगी, ताे उसने अपने रिश्तेदाराें के सात मिलकर पति के घर पर धावा बाेल दिया। उसने पति नवीन व प्रियंका की जमकर पिटाई की। इस घटना की वीडियाे साेशल मीडिया पर काफी वायरल हाे रहा है।

लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड

 लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड
 लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड

वाराणसी. एक युवती ने पड़ोस के युवक पर उसके फोटो को एडिट कर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने रास्‍ते में आते-जाते समय चोरी-छुपे से उसकी फोटो और वीडियो बना ली। बाद में ओरिजिनल वीडियो से उसका चेहरा लेकर पोर्न वीडियो और फोटो में एडिट कर धमकी देने लगा। यही नहीं, शनिवार को जबरदस्‍ती अश्‍लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी का प्रयास किया। फिर धमकी देते हुए कहा, 'तुम्‍हारी शादी हो रही है। इससे पहले तुम मेरे साथ केवल एक रात गुजार लो।' आगे पढ़िए फिर क्‍या हुआ...

-घटना वारणसी के नई बस्‍ती की है।
-यहां की युवती पिंकी (काल्‍पिनक नाम) ने पड़ोस के ही युवक अमित जयसवाल पर पोर्न वीडियो में चेहरे को एडिट कर धमकी देने का आरोप लगाया है।
-पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, अमित ने रास्ते में आते-जाते समय चोरी-छुपे उसकी फोटो और वीडियो बना ली थी।
-बाद में ओरिजिनल वीडियो से उसका चेहरा लेकर पोर्न वीडियो और फोटो में एडिट कर धमकी देने लगा।
-शनिवार सुबह अमित ने जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी का प्रयास किया।
-इतना सुनते ही पिंकी ने शोर मचाया तो मोहल्ले की महिलाओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
क्‍या कहते हैं पुलिस अधिकारी
-एसआई एसके शुक्ला के अनुसार, पीड़िता के भाभी ने तहरीर दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-परिजनों ने बताया कि सुबह पिंकी सामान लेने के लिए घर से निकली थी।
-अमित ने उसे बीच रास्‍ते में ही रोकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगा।
-इससे पहले भी कई बार वो पिंकी को परेशान कर चुका है, जबकि अगले महीने उसकी शादी है।
-यही नहीं, आरोपी ने धमकी दिया था कि अगर बात नहीं मानोगी तो वह उसका वीडियो वाट्सएप और यू-ट्यूब पर अपलोड कर देगा।

रायपुर.दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, फंसने पर लड़कियों को बताया भतीजी

 रायपुर.दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, फंसने पर लड़कियों को बताया भतीजी
 दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, फंसने पर लड़कियों को बताया भतीजी

रायपुर.एक बैंक का मैनेजर घर पर ही दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ाया गया। सेक्स रैकेट से जुड़ी महिला दलाल काॅलगर्ल को मैनेजर के घर तक छोड़कर गई थी। पुलिस के दबिश देने पर मैनेजर उन कॉलगर्ल को भतीजी बताता रहा, लेकिन सही नाम तक नहीं बता पाया। वहीं युवतियां कहती रहीं कि उनकी दीदी ने भाई का घर बताकर ठहरने कहा था। कमरे से मिला आपत्तिजनक सामान...

- मैनेजर शुक्रवार रात जनकपुर वार्ड में अपने किराए के मकान में दो काॅलगर्ल के साथ पकड़ाया। - जनकपुर वार्ड के लोग पिछले कई दिनों से सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया की कांकेर ब्रांच के बैंक मैनेजर शिवचरण श्रीवास्तव उर्फ अमल के घर में चल रही हरकतों से परेशान थे।
- 14 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे सफेद कार में पहुंची दो युवतियां घर में दाखिल हुईं। इसके साथ ही वार्डवासी भी सक्रिय हो गए।
- कुछ देर बाद वार्ड में काफी लोग जमा हो गए। सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को दी गई।
कमरे में मिले 18 हजार रुपए
- तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घर और युवतियों के सामान की जांच की। जांच के दौरान कमरे से कंडोम बरामद किया गया। इसके अलावा 18 हजार रुपए भी मिले।
- युवतियों के कब्जे से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
घर से बाहर निकलने बनाता रहा बहाने
- मकान के बाहर लगी भीड़ के चलते मैनेजर बाहर न निकलने बहाने बनाता रहा। वह कहता रहा भीड़ के हटने पर निकलेगा।
- युवतियां भी फोटो खींचे जाने के डर से नहीं निकल रही थी। उन्हें स्कार्फ बांधकर जीप में बैठाया गया। इसके बाद मैनेजर को निकाला गया।
युवतियां बोली- दीदी ने कहा भाई का घर
- गिरफ्तार युवतियों का कहना है कि उन्हें उनकी दीदी प्रीती कांकेर लेकर आई थी। वे एक इवेंट के लिए काम कर रही है, जिसके सिलसिले में वे कांकेर पहुंचे थे।
- दीदी कांकेर में बैंक मैनेजर के घर लेेकर आई और उसे अपना भाई बताते हुए यहीं रुकने कहा था। इसके चलते रुके थे और इस दौरान पुलिस पहुंच गई।
पुलिस को देखे उड़े होश
- सूचना मिलते ही रात करीब 10 बजे पुलिस ने बैंक मैनेजर के घर में दबिश दी। दरवाजा खटखटाने पर बैंक मैनेजर ने ही दरवाजा खोला। पुलिस को सामने देख उसके होश उड़ गए।
- पुलिस बेडरूम में पहुंची, तो दोनों युवतियां मौजूद थीं। युवतियों और मैनेजर को अलग कर पूछताछ की गई।
- मैनेजर उन्हें जबलपुर में रहने वाली भतीजियां बताता रहा, लेकिन नाम पूछने पर नहीं बता पाया।वहीं युवतियोंं ने अपना नाम व पता दोनों अलग बताया।
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
टीआई आरपी सिंग ने बताया कि बैंक मैनेजर के साथ दो लड़कियांं संदिग्ध हालत में घर से पकड़ी गई है। माना जा रहा है कि लड़किया सेक्स रैकेट से जुड़ी हैं। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

पुलिसवाले ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी के घर पहुंचा तो हुआ ये हाल

 पुलिसवाले ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी के घर पहुंचा तो हुआ ये हाल

 पुलिसवाले ने की थी दो शादियां, दूसरी पत्नी के घर पहुंचा तो हुआ ये हाल

सुल्तानगंज/भागलपुर.बिहार के बेलहर (बांका) के अमगढ़वा में बिहार पुलिस के जवान 29 साल के अविनाश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार रात करीब 12.30 बजे बजे की है। भागलपुर के पैन (अकबरनगर थाना) गांव का रहने वाला अविनाश पटना स्थित गांधी मैदान थाना में ड्यूटी करता था और पूजा में शामिल होने के लिए घर आया था। अमगढ़वा में अविनाश का ससुराल था। जानकारी के मुताबिक अविनाश ने दो शादियां की थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पूजा में आया था ससुराल...

- सास बेबी देवी ने पूजा में शिरकत करने के लिए दामाद को अमगढ़वा बुलाया था।
- घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर के डीएसपी पीयूष कांत, थानाध्यक्ष दुर्गेश राम ने मौके पर जाकर जांच की।
- इस मामले में सास बेबी देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।

पहली पत्नी की हो चुकी है मौत
- जवान के छोटे भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि अविनाश नवमी पूजा को छुट्टी पर घर आया था। उसकी दो शादी हुई थी।
- पहली शादी 2009 में बेलहर स्थित अमगढ़वा गांव निवासी सुबोध शर्मा की बेटी रीना के साथ हुई थी। प्रसव के दौरान पहली पत्नी की मृत्यु हो गई।
- इसके बाद उसने 2014 में मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया पीपड़ा गांव में दूसरी शादी की।
- उसे पहली पत्नी से एक चार साल का बेटा अमन और दूसरी पत्नी से नौ माह की बेटी अनुष्का है।
- पहली पत्नी की मौत के बाद भी उसे पहले ससुराल वाले काफी तवज्जो देते थे। गुरुवार को अविनाश को सास ने नाती को साथ लेकर अमगढ़वा आने को कहा।
- उसे बताया गया कि घर में पूजा दी जा रही है। अविनाश दिन में ही अमगढ़वा चला गया। उसी रात ससुराल में किसी ने पिछले दरवाजे से घुसकर उसे गोली मार दी।
ससुराल में बरामदे में सोया था अविनाश

- पुलिस को दिए बयान में बेबी देवी ने बताया कि रात में वह अपने नाती अमन के साथ सोई हुई थी। दामाद अकेले बरामदे पर सोए थे। अचानक बरामदे से रात में जोरदार आवाज आई।
- सास बाहर आई तो देखा कि दामाद के पेट से खून निकल रहा है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए।
- आनन-फानन में परिजन जख्मी दामाद को इलाज के लिए बेलहर पीएचसी ले गए, जहां से जवान को भागलपुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के दौरान ही अविनाश की मौत हो गई।

शनिवार, 15 अक्तूबर 2016

ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझेः शर्मा -ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिषन मंे भागीदारी निभाने का आहवान

ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझेः शर्मा
-ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिषन मंे भागीदारी निभाने का आहवान

 



बाडमेर, 15 अक्टूबर। ग्रामीण स्वच्छता के महत्व को समझें, गांव स्वच्छ रहेगा तभी सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग भी सुनिश्चित करना होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को उमरलाई मंे रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि समय बदल गया है अब हमें भी बदलने की जरूरत है इसलिए अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्हांेने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे कचरा सड़क पर बिखरने के बजाय किसी खास स्थान पर डालें। उन्हांेने कहा कि रात्रि चौपाल मंे अधिकतर प्रकरणांे का निस्तारण कर संबंधित पक्ष को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। कई प्रकरण ऐसे भी आते हैं, जिनका निराकरण मौके पर नहीं हो सकता उन्हें वे अपने एवं उच्च स्तर पर निस्तारण करवाकर आमजन को राहत दिलाएंगे।
उन्हांेने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने ग्रामीणांे को जागरूक होकर इन शिविरांे मंे अधिकाधिक समस्याआंे का समाधान करवाने एवं विकास योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। जिला कलक्टर ने आमजन की बिजली-पानी और चिकित्सा संबंधी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतांे का निराकरण अपने स्तर पर करें, ताकि जनता को बेवजह परेशानी ना उठानी पड़े। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई मंे उपस्थित अधिकारियांे को निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति को अधिकारी स्वयं देखें और उनका प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्हांेने रात्रि चौपाल मंे आमजन से संबंधित समस्याओं की जन सुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भांडियावास मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

बाड़मेर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 34 स्वास्थ्य टीमों ने 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच



 बाड़मेर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर  34 स्वास्थ्य टीमों ने 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। प्रदेश में सभी पंचायत मुख्यालयों 14 अक्टूबर से
आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों में चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग की 34 टीमों ने 1000 से अधिक मरीजों को चिकित्सा की जांच
कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद गंभीर
मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थान में जांच तथा आगामी उपचार के लिये रैफर
भी किया। शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग की टीम के
सराहनीय प्रयासों को सफल बताते हुये गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का
आव्हान किया।

शिविरों में 400 सौ वॉकर व स्टीक होगी वितरित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि
जनकल्याण पंचायत शिविर में आने वाले सभी लोगों की सभी प्रकार की जांच के
लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एएनएम, लैब
टैक्नीशिन, ब्लॉक आशा सुपरवाईजर की टीम भेजी जा रही है। शिविर में आने
वाले लोगों को निःशुल्क दवा व जांच भी की जाती है। उन्होंने बताया कि
वरिष्ठ नागरिक व जरूरंतमंद लोगों को चिकित्सक की सलाह पर 400 से अधिक
स्टीक व वॉकर तथा कैलीपर का वितरण किया जायेगा। शुक्रवार को हुये शिविरों
में 70 जरूरतमंद को जनप्रनिधियों से स्टीक व कैलीपर वितरित करवाये गयें।
उन्होंने बताया कि शिविर में इस तरह का प्रयोग प्रदेश में बाड़मेर जिले
में ही किया जा रहा हैं।
योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाई
सीएमएचओ ने बताया कि शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, क्षय
रोग, मुख्यमंत्री बालिका संभल योजना तथा प्रदेश में शुरू की गई एकीकृत
एम्बुलेंस सेवा जीवनवाहिनी के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। भामाशाह
बीमा योजना के लाभार्थियों को सरकारी के साथ निजी अस्पताल में भी निशुल्क
उपचार के बारे में बताया गया। जिले के चिन्हित निजी अस्पताल तथा जयपुर,
जोधपुर व उदयपुर के बड़े निजी अस्पताल जो बीएसबीवाई में चयनित उनके बारे
में भी बताया गया हैं। जीवनवाहिनी एम्बुलेंस के जरिये अब 104 व 108 दोनों
नम्बरों पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाने के बारे में बताया गया।

जनप्रतिनिधियों पहुंचे जनकल्याण शिविरों में
जनकल्याण शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर आमजन को राज्य सरकार
की योजनाओं से अवगत करवा कर लाभान्वित करने का आव्हान किया है। सिवाना
विधायक श्री हम्मीर सिंह भायल ने कुसीप के शिविर में जरूरतमंद को स्टीक
बांटी तथा यूआईटी चैयरमेन डॉ. प्रियंका चौधरी ने आगोर के शिविर में वॉकर
बांटे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिणधरी, धनवा तथा सिवाना
के शिविरों में पहुंच कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों का
निरीक्षण किया। शिविर में सीएमएचओ ने सभी टीमों को आने वाले मरीजों को
चिकित्सा सलाह के साथ जांच समय कर चिकित्सा लाभ पहुंचाने के निर्देश
दिये।

चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में


 चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  कस्बा सरदारषहर मे सेवानिवृत अध्यापक श्री जीतसिह के घर हुई डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया जिस पर मुकदमा नं 407 दिनांक 29.9.16 धारा 394,395,397,450,323,325 भादस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना सरदारषहर मे पंजीबद्व हुआ। दौरान नाकाबंदी चार आरोपी उसी रोज पकडे गये शेष आरोपीगण की तलाष हेतु जिला पुलिस अधीक्षक चुरू   राहुल बारहट के निर्देषानुसार व श्री केसर सिह शेखावत अति. पुलिस अधीक्षक चुरू मार्गदर्षन व वृताधिकारी राजेन्द्र ढिढारिया के सुपरविजन मे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष गोदारा,श्री बलवंत सिह उ.नि, श्री अजीत सिह हैड कानि,श्री सीताराम कानि की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार तलाष व प्रयास जारी थे। इसी क्रम मे पिछले दो दिन से टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ व सीकर में मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज जो उ.प्र. का रहने वाला है, की लगातार तलाष जारी थी। आज दिनांक 15.10.16 को वक्त 11.00 एएम पर डकैती के मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज उर्फ जगवीर जाटव पुत्र नथोली राम जाति जाटव निवासी मझोला पुलिस थाना हाथरस जंक्षन जिला हाथरस उ.प्र. को गोपनीय सूचना के आधार पर काफी अथक प्रयास के बाद लक्ष्मणगढ जिला सीकर से बापर्दा राउंडअप किया गया। आरोपी पूर्व मे गणगौरी बाजार जयपुर में रामा देवी की हत्या मे कोतवाली जयपुर के अभियोग मे आजीवन कारावास भुगत चुका है । अपराधी अजय उर्फ महाराज जो शातिर व डकैती का मुख्य आरोपी है जिससे पूछताछ जारी है।

जिला चूरू 2200 ली0 तेल मय पीकअप जप्त

जिला चूरू 2200 ली0 तेल मय पीकअप जप्त
 



दिनांक 14.10.2016 के वक्त 01.30 पीएमपरश्रीरामहैड कानि0 107 इन्चार्ज हाईवे मोबाईल राजगढ ने दौराने गश्त वा नाकाबन्दी पर स्थान संाखु तिराहा पर से एक पीक-अप गाडीनम्बर एचआर 61 सी 3067 जिसमें 10 ड्रमोंमें 2200 लीटरभराहुआ व चालक श्रीराजैषकुमारपुत्र कन्हैयालाल जाति कुम्हार उम्र 37 साल निवासी वार्ड न0 12 सिवानी जिला भिवानी हरियाणा को थाना वा पीकअप मय तैलभरेड्रमोंकोसुरक्षार्थथानापरिसरपर खडी की वा चालकको निगरानी में बैठा याजाकर अग्रीम कार्यवाही हेतू एसडीओसाहब चूरू कोसूचितकरनेपरआजदिनांक 15.10.16 कोवक्त 06.15 पीएम पर श्रीलियाकतअली जिला रषदअधिकारी चूरू ने उक्त पीकअप मय तैल 2200 लीटर को जब्त कर कागजात तैयार कर रिपोर्ट पेष करने पर एफआईआरनम्बर 419/16 धारा 3/7 ई.सी एक्ट मेंदर्जकरतफतीषश्रीगोपीराम उनि0 के द्वाराजारीहै।

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016

पत्नी को गैर मर्द की बांहों में देख पति ने लगा ली फांसी, यह हुआ था उस रात

 पत्नी को गैर मर्द की बांहों में देख पति ने लगा ली फांसी, यह हुआ था उस रात

 पत्नी को गैर मर्द की बांहों में देख पति ने लगा ली फांसी, यह हुआ था उस रात


नवादा.पत्नी की बेवफाई के कारण बिहार के नवादा जिले के एक युवक ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक ससुराल गया था। रात में पति-पत्नी एक ही कमरे में सोए थे। युवक की रात को नींद खुली तो उसने देखा पत्नी कमरे में नहीं है। टूटे मकान में प्रेमी के साथ थी पत्नी...

राजो के ससुर गुरु मांझी के पड़ोसी ने कहा कि रविवार की रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। शोर सुन हमलोग भी पहुंच गए थे। राजो ने अपनी पत्नी को पास के ही एक टूटे मकान में उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। अपनी पत्नी को गैर की बांहों में देखने के बाद राजो काफी गुस्से में था।
पेड़ से लटकती मिली लाश
पड़ोसी के मुताबिक, राजो ने पत्नी के अवैध संबंध का विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगी। इसके बाद राजो रात में ही ससुराल से निकल गया। सोमवार सुबह गांव के बाहर पेड़ से उसकी लाश लटकती मिली। ग्रामीणों ने देखा तो शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
राजो के भाई ने कहा- आत्महत्या नहीं, हत्या का है केस
वहीं, राजो के घर के लोग इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। राजो के भाई कपिल मांझी ने कहा कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी और उसके प्रेमी ने कर दी है। भाई की पत्नी के मोबाइल डिटेल्स से इसकी जानकारी मिल सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। सिरदला के थानाध्यक्ष रूपनारायण राम ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या हुई है या फिर आत्महत्या।

बेटी ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर ली थी पति की जान


 बेटी ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर ली थी पति की जान
 बेटी ने मां के लिए मांगी फांसी की सजा, प्रेमी के साथ मिलकर ली थी पति की जान

पटना/भागलपुर. बिहार के भागलपुर में लोअर कोर्ट ने एक महिला को उम्रकैद की सुजा सुनाई है।लेकिन, कोर्ट के इस फैसले से महिला के बच्चों में खुशी नहीं है। वे अपनी मां के लिए उम्रकैद नहीं फांसी की सजा चाहते हैं। तभी तो लोअर कोर्ट के फैसले को भाई-बहन मिलकर हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे। जानें क्यों मां को दिलाना चाहते हैं फांसी की सजा...

- दरअसल, बेबी नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी।
- पिता के मर्डर में मां का ही हाथ होने से नीतीश और नीलू अपनी मां से नफरत करने लगे।
- वे अपनी मां बेबी और उसके प्रेमी मणिकांत यादव को फांसी की सजा दिलाना चाहते हैं।
- उनका कहना है कि मां ने ही हमलोगों के ऊपर से पिता का साया उठवा दिया।
- कोर्ट ने जिस दिन बेबी को दोषी करार दिया था। उस वक्त भी भाई-बहनों ने जज से फांसी की मांग की थी।
- बता दें कि 15 फरवरी 2012 को रामानंद की हत्या करके उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया गया था।
- इस वारदात को रामानंद की पत्नी बेबी ने अपने प्रेमी मणिकांत यादव के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
सूट पहनकर गई थी मर्डर करने
- नीलू ने बताया कि पिता की हत्या करने के लिए मां मेरा सूट पहनकर गई थी।
- वो गेट में बाहर से ताला लगाकर शाम को ही चली गई थी। रात करीब 10 बजे मां आयी तो उसे सूट पर खून के छींटे थे।
- खून के बारे में पूछा तो डांटते हुए बोली - चुप रहो वरना जान ले लूंगी।
खून से सने कपड़े पोंछ रही थी मां
- कोर्ट में नीलू ने बताया था कि 15 फरवरी 2012 की रात उसने मां को खुद का व मणिकांत का खून लगा कपड़ा धोते देखा था।
- नीलू ने जब खून का कारण पूछा तो मां ने उसे डांटकर भगा दिया था।
- वहीं, जब मां के प्रेमी से मणिकांत से उसने पूछा तो गाड़ी चलाने के दौरान चोट लगने की बात कही थी।
- बता दें कि मणिकांत स्कूल की गाड़ी चलाता था। वहीं, दोषी महिला का बेटा नीतीश ने कहा कि वो जिस स्कूल में पढ़ता था उसकी बस मणिकांत ही चलाता था।
- स्कूल आने-जाने के दौरान ही मेरी में मां की उससे पहचान हुई थी। स्कूल ने मां को नौकरी से निकाला था नीतीश ने बताया कि उसकी मां स्कूल में पानी पिलाती थी।
- पिता भी स्कूल में काम करते थे। मां का मणिकांत से गंदा संबंध था। जिससे मां को नौकरी से निकाला गया था।

जज ने कहा, मानवीय रिश्तों को शर्मसार करती है यह घटना
- लोअर कोर्ट की जज सुषमा त्रिपाठी ने जब सजा सुनाई तो मृतक की बेटी नीलू, बेटा नीतीश भी मौजूद थे।
- सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि, पत्नी द्वारा पति की हत्या कर लाश को कुएं में फेंकने की घटना मानवीय रिश्तों को शर्मसार करती है।
- इन घटनाओं से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में दोनों को कम सजा देना सही नहीं है।
- इसलिए, दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी जाती है।
- साथ ही दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जूर्माना भी लगाया जाता है। जूर्माने की राशि दोनों बच्चों को दी जाएगी।

देवर की दीवानी को महंगी पड़ी रासलीला, ऐसे हुआ लव स्टोरी का द END

देवर की दीवानी को महंगी पड़ी रासलीला, ऐसे हुआ लव स्टोरी का द END

।पति के अनुपस्थिति में देवर संग इश्क फरमाने वाली महिला को उसके देवर ने ही मार दिया। इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। देवर ने महिला को किसी तीसरे के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पहले खूब बहस हुई उसके बाद तीसरा शख्स भाग गया, वहीं गुस्से में देवर ने पहले धारदार हथियार से भाभी को मार डाला, उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ऐसा नहीं मान रही है और इस मामले के हर बिंदु की जांच कर रही है।

हत्या के समय दूसरे कमरे में मृतका की 15 वर्षीय बेटी प्रीती भी मौजूद थी। दोनों मृतकों के शरीर पर दर्जनों जख्म मिले हैं। पुलिस ऐसा मान रही है कि दोनों के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति भी था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी जितेन्द्र सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या के तौर तरीके की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अवैद्य प्रेम संबंध में देवर भाभी की हत्या से पूरा गांव सकते में है।

क्या है मामला

मृतका गया देवी की शादी जमुई जिले के अमारी गांव के सुरेन यादव के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही सुरेन झरिया (झारखंड) में रह कर फल बेचने का काम करने लगा था। उसका घर आना-जाना लगा रहता था। सुरेन की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी गया देवी और छोटे भाई रामवृक्ष यादव के बीच अवैद्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया। रामवृक्ष पहले से शादीशुदा था। भाभी के प्यार में वह इस कदर पागल हुआ कि अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया। पत्नी को भगाने के बाद घर में उसकी भाभी और 15 साल की भतीजी रहती थी।


देवर भाभी के बीच ‘तीसरा’ बना हत्या का कारण

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक देवर भाभी के बीच प्रेम संबंध में गांव के ही शिवशंकर यादव उर्फ मिस्टर की एंट्री हो गई। मृतका गया देवी ने उससे भी नाजायज संबंध बना लिए। यह सब चोरी चुपके चलता रहा। रामवृक्ष यादव के अनुपस्थिति में मिस्टर यादव, गया देवी के घर आने जाने लगा था।
ग्रामीणों के अनुसार रविवार की देर रात मिस्टर यादव, गया देवी के घर पर ही ठहरा हुआ था। उसी दौरान देवर रामवृक्ष घर पर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच मौका पाते ही मिस्टर यादव भाग निकला।
आपत्तिजनक हाल में देखने के बाद से ही दोनों में बहस और नोंकझोंक शुरू हो गए। गुस्से में देवर ने धारदार हथियार से भाभी पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार के गर्दन पर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। भाभी की मौत के बाद देवर रामवृक्ष ने भी खुद को धारदार हथियार से काट कर आत्महत्या कर ली।
क्या कहते हैं एसपी

प्रथमदृष्टया में देवर ने भाभी की हत्या करने के बाद आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन दोनों मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं जो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। पुलिस हर बिन्दुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
जितेन्द्र सिंह राणा, एसपी, जमुई

दोस्तों की मौजूदगी में कार में अपनी दुल्हन से किया रेप, फिर कर दिया मर्डर

 दोस्तों की मौजूदगी में कार में अपनी दुल्हन से किया रेप, फिर कर दिया मर्डर
दोस्तों की मौजूदगी में कार में अपनी दुल्हन से किया रेप, फिर कर दिया मर्डर
भोपाल/रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक अक्टूबर को हुए कॉलेज स्टूडेंट के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोप है कि उसके पति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसका मर्डर किया था। पोस्टमार्टम में मृतका के साथ rape की पुष्टि भी हुई थी। उनकी शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी। लड़की के घर में गौना (विदाई) की तैयारी चल रही थी। IG आशुतोष राय और SP संजय कुमार ने इस जघन्य हत्याकांड का शुक्रवार को पर्दाफाश किया। एक-दूसरे को देते थे ताना...

पति कम पढ़ा लिखा, तो देती थी ताना...
-एक अक्टूबर को बिछिया थाने के डिहिया गांव के समीप सिलपुरा नहर में प्रियंका मिश्रा पुत्री वंशपति निवासी पहाड़िया की लाश मिली थी।
-प्रियंका शनिवार की सुबह 10 बजे अपनी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी। स्कूटी रायपुर कर्चुलियान में खड़ी मिली थी।
-प्रियंका(19) रीवा के जेएनसिटी कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। प्रियंका रीवा से करीब 15 किमी दूर स्थित रायपुर कर्चुलियान गांव में रहती थी।
--बिछिया थाना प्रभारी अशोक तिवारी के मुताबिक, प्रियंका का मर्डर उसके पति अनिल मिश्रा(निवासी अनंतपुर कुबेर तालाब) ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर किया था। इससे पहले उसके साथ रेप किया गया था।
-प्रियंका की शादी 4 महीने पहले हुई थी। इसी 10 अक्टूबर को उसका गंवना होना था।
-आरोपी को शक था कि प्रियंका का अफेयर अपने भतीजे(बहन के भाई) के साथ था।
-अनिल कम पढ़ा-लिखा है, इसलिए प्रियंका उसे ताना मारती थी। इसे लेकर शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी।
-आरोपी लंबे समय से इस हत्या के षड्यंत्र को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ था।
-IG आशुतोष राय और SP संजय कुमार ने ASP सुनील तिवारी के नेतृत्व में नोवस्ता चौकी प्रभारी विजय सिंह, साइबर सेल प्रभारी अखिलेश सिंह और उड़नदस्ता टीम को इस मामले की जांच-पड़ताल सौंपी थी।
हाथ की नस काट दी थी...
प्रियंका की हत्या रेप के बाद कार में गला दबाकर कर दी गई थी। बाद में आरोपियों ने उसके हाथ की नस भी काट दी थी और सारे कपड़े फाड़ डाले थे। पुलिस के उसी दिन रात में अर्धनग्न हालत में प्रियंका का शव मिला था।
-प्रियंका की पहचान अगले दिन हो सकी थी। मृतका की मां और भाभी ने बताया था कि अनिल ने घटना वाले दिन सुबह करीब 9.30 बजे फोन करके उसे रीवा में मंदिर चलने के लिए बुलाया था, तब से वह लापता थी।
-उसी दिन रात करीब 10.30 बजे परिजनों ने रायपुर कर्चुलियान थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के मुताबिक, अनिल शादी के बाद से ही प्रियंका को परेशान कर रहा था।
-पुलिस की जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ था कि घटनास्थल पर एक सफेद रंग की एक्सयूवी कार देखी गई थी।
मंदिर के दर्शन करने के लिए बुलाया था...
-पुलिस के मुताबिक, प्रियंका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मर्डर करने की बात सामने आई थी। मारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया था।
-प्रियंका की शादी अप्रैल में अनिल पुत्र राजेश्वर मिश्रा(23) निवासी अनंतपुर के साथ हुई थी।
-शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। घटनावाले दिन प्रियंका को कॉलेज जाने के लिए दबाव बनाया गया था, ताकि हत्या को अंजाम दिया जा सके।
-अनिल ने प्रियंका को मंदिर में दर्शन कराने ले जाने के बहाने अपने रिश्तेदार रिंकू उर्फ भूपेंद्र मिश्रा की गाड़ी एक्सयूबी 500 में बैठा लिया था।
-रास्ते में ही प्रियंका का गला दबा दिया गया। वहीं दाहिनी हाथ की नस काट दी, ताकि पुलिस को लगे कि यह सुसाइड है।
-अनिल के साथ गाड़ी में उसके दो दोस्त अमित पांडेय और आमिर खान भी थे।
पति ने ही दिलाई थी स्कूटी...
-अनिल कई दिनों से प्रियंका के मर्डर का षड्यंत्र करते आ रहा था। पहले प्रियंका ऑटो में बैठकर गांव से कॉलेज आती थी। इसलिए उसे मौका नहीं मिल रहा था। अनिल ने प्रियंका को स्कूटी दिला दी, ताकि वह अकेली कॉलेज आए। लेकिन प्रियंका अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर कॉलेज आने लगी। घटना वाले दिन अनिल ने उसे अकेले आने को कहा था।

दावाः रात में आकर लिपटी नागिन, शर्ट पर KISS के निशान, डस चुकी 20 बार

दावाः रात में आकर लिपटी नागिन, शर्ट पर KISS के निशान, डस चुकी 20 बार दावाः रात में आकर लिपटी नागिन, शर्ट पर KISS के निशान, डस चुकी 20 बार
ललितपुर.यूपी के ललितपुर जिले में एक युवक को नागिन द्वारा परेशान किए जाने की अनोखी घटना सामने आई है। पिछले 5 साल में नागिन युवक को कई बार डस चुकी है। इसके बाद भी युवक को अब तक कुछ नहीं हुआ। युवक के मुताबिक, इस बार नागिन सोते समय उससे लिपट गई। उस समय वो कमरे में अकेला सो रहा था। वह हड़बडाकर वहां से भागा। उसने देखा कि उसकी शर्ट पर किस करने जैसे होठों के निशान बने हैं। नागिन कहती है, पति है वो पूर्वजन्‍म का...

- युवक के मुताबिक, नागिन उससे कहती है कि वह उसके पुनर्जन्म का पति है। उसकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई थी। वह उसे ले जाने आई है।
- मड़ावरा थाना क्षेत्र में नागिन द्वारा युवक को परेशान किए जाने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
- यहांं के रहने वाले धनीराम ने बताया कि उनके 26 साल के बेटे कोमल को 2010-11 से एक नागिन ने परेशान करना शुरू कर दिया है।
- ऐसा तब शुरू हुआ जब 2010 में कोमल की शादी कर दी गई। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।
- नागिन कहती है कि कोमल उसके पूर्वजन्‍म का पति है।
अब तक 20 बार डस चुकी है नागिन
- कोमल के मुताबिक, उसे नागिन अब तक करीब 20 बार डस चुकी है। इतने बार डसे जाने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ।
- अक्सर सोते समय ऐसा होता है। वह सुबह उठता है तो शरीर पर उसे डसने के निशान मिलते हैं।
- कई बार जागते समय भी उसे नागिन ने डसा है। खेत जाते समय नागिन ने हमला भी किया।
- परिजन हर बार उसे तांत्रिकों के पास ले गए, लेकिन कुछ बात न‍हीं बनी।

बालोतरा. : कार व जीप की भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल



बालोतरा. : कार व जीप की भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल


मेगा हाइवे पर असाड़ा गांव की सरहद में शुक्रवार दोपहर कार व जीप की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई, वहीं 4 जने घायल हो गए। गंभीर घायल एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घटना के बाद रिडकोर पेट्रोलिंग वाहन व निजी वाहन से घायलों को बालोतरा लाया गया। मृतक व घायल गुजरात से जसोल माता राणी भटियाणी दर्शनार्थजा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया।




जानकारी के अनुसार मेगा हाइवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 बजे पादरू फांटे से एक किलोमीटर टापरा की ओर एक जीप व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे पारपड़ा (पालनपुर, बनासकांठा) निवासी अरविंद भाई (57) पुत्र डायालाल ब्राह्माण, जयदत्त (50) पुत्र चंदुलाल ब्राह्माण निवासी डीसा (गुजरात), भरत भाई (30) पुत्र कुंवर भाई ब्राह्माण निवासी डीसा, प्रेरणा जोशी पुत्री अरविंद भाईव मधु घायल हो गए। घटना की सूचना पर रिडकोर पेट्रोलिंग वाहन चालक सुरेश वैष्णव व एक अन्य निजी वाहन चालक ने घायलों को राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अरविंद भाईको मृत घोषित किया। अन्य घायलों का उपचार किया गया।




गंभीर घायल जयदत्त को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक जगदीश सियाग ने मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर जब्त किया। वहीं एएसआईदलीपसिंह मीणा ने राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र चाणक्य ने कार चालक के खिलाफतेज गति व लापरवाही से कार चला कर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया। कार में सवार किसी को भी कोईचोट नहीं आने पर मौके से फरार हो गए। पुलिस कार के पंजीयन नंबर के आधार कार चालक की तलाश कर रही है।

दीपावली पर उदयपुर सहित 11 जिलों में चलेगा एड्स जांच अभियान



उदयपुर. दीपावली पर उदयपुर सहित 11 जिलों में चलेगा एड्स जांच अभियान

दीपावली पर उदयपुर सहित 11 जिलों में चलेगा एड्स जांच अभियान दशहरा के बाद दीपावलीपर ग्रामीण समूहों के घर लौटने की प्रक्रिया को देखते हुए नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने उदयपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों में अभियान के माध्यम से अलर्ट लागू कर दिया है। संस्था ने उदयपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ एवं प्रतापगढ़ को एचआईवी के लिहाज से संवेदनशील बताते हुए रोग जांच एवं इसके बारे में जागरूकता लाने पर जोर दिया है।

इस अवधि में प्रवासियों की अधिकता को देखते हुए यह कार्ययोजना तैयार की गई है। राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देश पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई उदयपुर की ओर से 17 से 26 अक्टूबर के बीच 10 ब्लॉक के 20 गांवों में शिविर लगाकर अभियान को सार्थकता दी जाएगी। गौरतलब है कि उदयपुर में एचआईवी संक्रमण की दर जिले की मासिक रिपोर्ट के अनुसार 1.38 प्रतिशत है। बीते वर्ष इन्हीं शिविरों के माध्यम से 17 एचआईवी संक्रमित चिह्नित किए गए थे।
 

यहां लगेंगे शिविर

संस्था के सहयोग से ईंटाली, ढूंढिय़ा, अड़ीन्दा, पदमेला, कलिभींत, लकुका लेवा, पहाड़ा, सरेरा, बडग़ांव, सराड़ा, जावद, पीपलबांरा, जामुन, पड़ावली, अदुजी का वास, पई, छोटी उंदरी, लोयरा एवं अम्बेरी में शिविरों का आयोजन होगा। अधिकाधिक लोगों को शिविर से जोडऩे के लिए मीरा संस्थान, मानव सेवा संस्थान एवं कला जत्थाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी होगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों और आशा समूहों को भी शिविर के प्रति सजगता निभाने को कहा गया है। सीएमएचओ की ओर से 4 चिकित्सकों की टीम को कार्य विशेष के लिए नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राघवेंद्र राय रहेंगे। राज्य नोडल अधिकारी आरके सोनी को नियुक्त किया गया है।


पर्यटक एवं गरीबी जिम्मेदार

संस्था का मानना है कि एचआईवी रोगियों की संख्या अधिक होने की वजह पर्यटकों का दबाव एवं गरीबी हैं। आदिवासी इलाकों में कृषि की पैदावार कम होना, रोजगार के लिए पलायन, शिक्षा का अभाव एचआईवी के स्थानीय स्तर पर बढ़ते ग्राफ की वजह है। जिले को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और हाई-वे पर रोगियों की संख्या चिंताजनक है।

भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तार



जालोर.भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तार
भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तारभ्रूण लिंग परीक्षण मामले में पीसीपीएनडीटी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के एक डॉक्टर समेत जालोर के दो लोगों को दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एवं राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन बताया कि अवैध भू्रण लिंग परीक्षण की सूचना मिलने पर डिकॉय ऑपरेशन की तैयारी की गई। इसके तहत बाड़मेर से गर्भवती महिला को डिकॉय के लिए तैयार किया गया। एजेंट जालोर जिले के भीनमाल निवासी मदन माली (28 वर्ष) एवं आहोर निवासी भंवरसिंह (40वर्ष) गर्भवती महिला और सहयोगी महिला को लेकर भू्रण लिंग परीक्षण कराने के लिए गुजरात के हिम्मत नगर के लिए रवाना हुए। वे जालौर से बार बार रास्ते बदलते हुए हिम्मत नगर जाने के बजाय खेडब्रह्म के प्रगति हॉस्पिटल में गए। हॉस्पिटल में डॉ गणेश पटेल की ओर से लिंग जांच कर शिशु का लिंग बताया गया और गर्भवती महिला को गर्भपात करवाने के लिए अलग से चार्ज लेने की बात कही। गर्भवती की सहयोगी महिला का इशारा मिलने पर पीसीपीएनडीटी टीम ने तीनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया और उनसे रुपए बरामद किए। मौके पर डॉ गणेश पटेल से 24 हजार रुपए और दलाल मदन माली से छह हजार एवं भंवरसिंह से दस हजार रुपये बरामद किए। तीनों को शुक्रवार शाम को जालोर न्यायालय में पेश किया गया।