मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर 21 अक्टूबर को 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर
21 अक्टूबर को 34 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

 






बाड़मेर, 17 अक्टूबर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरों में आमजन की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाएगा। शिविरांे में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का निदान करेंगे। जो समस्या मौके पर समाधान योग्य है, उसका समाधान मौके पर ही किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शिविरांे में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन पत्र भी भरवाये जाएंगे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र शिविरांे में उपलब्ध होने चाहिए। जिला कलक्टर ने बताया कि 21 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर मगरा एवं जालीपा, सेड़वा की गंगासरा एवं गौड़ा, बालोतरा की सराणा एवं कनाना, गुड़ामालानी की मंगले की बेरी एवं छोटू, सिणधरी की जूना मीठा खेड़ा एवं भाटा,सिवाना की थापन एवं मूठली, चैहटन की गोलियार एवं सणाउ, शिव मंे गूंगा एवं हड़वा, धोरीमन्ना मंे दूधू एवं खुमे की बेरी, गडरारोड़ मंे जैसिंधर स्टेशन एवं जैसिंधर गांव, धनाउ मंे ईटादा एवं मीठे का तला, बायतू मंे कोलू एवं पनावड़ा, पाटोदी मंे खन्नौडा एवं सांगरानाडी, कल्याणपुर मंे ग्वालनाडा एवं गोदावास, गिड़ा मंे गिड़ा एवं हीरा की ढाणी, रामसर मंे भाचभर एवं तामलियार, समदड़ी मंे समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन मंे शिविरांे का आयोजन होगा।
शिविर में ये विभाग रहेंगेः मौजूद शिविर में पंचायती राज, चिकित्सा, महिला बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, रसद, पेयजल, विधुत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अनुसूचित जाति जनकल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें