रविवार, 16 अक्टूबर 2016

लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड

 लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड
 लड़की का चेहरा एडिट कर बनाया पोर्न VIDEO, फिर किया घटिया डिमांड

वाराणसी. एक युवती ने पड़ोस के युवक पर उसके फोटो को एडिट कर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने रास्‍ते में आते-जाते समय चोरी-छुपे से उसकी फोटो और वीडियो बना ली। बाद में ओरिजिनल वीडियो से उसका चेहरा लेकर पोर्न वीडियो और फोटो में एडिट कर धमकी देने लगा। यही नहीं, शनिवार को जबरदस्‍ती अश्‍लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी का प्रयास किया। फिर धमकी देते हुए कहा, 'तुम्‍हारी शादी हो रही है। इससे पहले तुम मेरे साथ केवल एक रात गुजार लो।' आगे पढ़िए फिर क्‍या हुआ...

-घटना वारणसी के नई बस्‍ती की है।
-यहां की युवती पिंकी (काल्‍पिनक नाम) ने पड़ोस के ही युवक अमित जयसवाल पर पोर्न वीडियो में चेहरे को एडिट कर धमकी देने का आरोप लगाया है।
-पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, अमित ने रास्ते में आते-जाते समय चोरी-छुपे उसकी फोटो और वीडियो बना ली थी।
-बाद में ओरिजिनल वीडियो से उसका चेहरा लेकर पोर्न वीडियो और फोटो में एडिट कर धमकी देने लगा।
-शनिवार सुबह अमित ने जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी का प्रयास किया।
-इतना सुनते ही पिंकी ने शोर मचाया तो मोहल्ले की महिलाओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
क्‍या कहते हैं पुलिस अधिकारी
-एसआई एसके शुक्ला के अनुसार, पीड़िता के भाभी ने तहरीर दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
-परिजनों ने बताया कि सुबह पिंकी सामान लेने के लिए घर से निकली थी।
-अमित ने उसे बीच रास्‍ते में ही रोकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगा।
-इससे पहले भी कई बार वो पिंकी को परेशान कर चुका है, जबकि अगले महीने उसकी शादी है।
-यही नहीं, आरोपी ने धमकी दिया था कि अगर बात नहीं मानोगी तो वह उसका वीडियो वाट्सएप और यू-ट्यूब पर अपलोड कर देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें