शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तार



जालोर.भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तार
भ्रूण लिंग परीक्षण : जालोर के दो दलाल व गुजरात का एक डॉक्टर गिरफ्तारभ्रूण लिंग परीक्षण मामले में पीसीपीएनडीटी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के एक डॉक्टर समेत जालोर के दो लोगों को दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एवं राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन बताया कि अवैध भू्रण लिंग परीक्षण की सूचना मिलने पर डिकॉय ऑपरेशन की तैयारी की गई। इसके तहत बाड़मेर से गर्भवती महिला को डिकॉय के लिए तैयार किया गया। एजेंट जालोर जिले के भीनमाल निवासी मदन माली (28 वर्ष) एवं आहोर निवासी भंवरसिंह (40वर्ष) गर्भवती महिला और सहयोगी महिला को लेकर भू्रण लिंग परीक्षण कराने के लिए गुजरात के हिम्मत नगर के लिए रवाना हुए। वे जालौर से बार बार रास्ते बदलते हुए हिम्मत नगर जाने के बजाय खेडब्रह्म के प्रगति हॉस्पिटल में गए। हॉस्पिटल में डॉ गणेश पटेल की ओर से लिंग जांच कर शिशु का लिंग बताया गया और गर्भवती महिला को गर्भपात करवाने के लिए अलग से चार्ज लेने की बात कही। गर्भवती की सहयोगी महिला का इशारा मिलने पर पीसीपीएनडीटी टीम ने तीनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया और उनसे रुपए बरामद किए। मौके पर डॉ गणेश पटेल से 24 हजार रुपए और दलाल मदन माली से छह हजार एवं भंवरसिंह से दस हजार रुपये बरामद किए। तीनों को शुक्रवार शाम को जालोर न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें