रविवार, 16 अक्टूबर 2016

शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुलेेसरा गांव में रहने वाली मुनि ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका पति पिछले कई सालों से उस पर जुल्म ढा रहा है। उसने बताया कि उसका पति उसके शरीर पर जलती माचिस की तीलियां दागता है। हैवान पति की यह करतूत जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

शराब के नशे में पति करता था ऐसी करतूत, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान महिला द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि हैवान पति शराब के नशे में अपनी पत्नी के शरीर को माचिस की तीलियों से दागकर काफी सालों से अपनी पत्नी पर कहर बरपा रहा था। अंत में पति की हैवानियत से परेशान पत्नी ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोपी पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें