पटना में चमके बाड़मेर के सितारे, जीते दो पदक
राजस्थान में दो पदक वो भी बाड़मेर से
बाड़मेर 16.10.2016
पटना में 13 से 16 अक्टुबर तक आयोजित हुई राष्ट्रीय ओपन सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर ने दो कास्य पदक जीतेे। राजस्थान जूडो टीम के कोच खेमाराम चैधरी एवं मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में विषेषकर बाड़मेर के खिलाड़ियों का प्रदर्षन उत्कृष्ठ रहा। जिसमें बाड़मेर के लिए छात्रा वर्ग से जमना ने आन्ध्रप्रदेष, गोवा, गुजरात, पजांब को हराकर कास्य पदक जीता, वहीं छात्र वर्ग में लक्ष्मणंिसह ने उतराखंण्ड, गोवा व गुजरात को हराकर राजस्थान व बाड़मेर को कास्य पदक दिलाया। इस राष्ट्र स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में राजस्थान को इस प्रतियोगिता में दो कास्य पदक प्राप्त हुए, ये खिलाड़ी बाड़मेर के सुथारों का तला, जोगेष्वर कुआ, गरल से है। बाड़मेर के इस 10 सदस्यी दल में सभी खिलाड़ियों को बहुत ही शानदार प्रदर्षन रहा, लगभग प्रत्येक खिलाड़ि ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेष करते हुए पदक के लिए मुकाबला किया। बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि खिलाड़ियों के बाड़मेर पहुंचने पर उनका सम्मान किया जायेगा। पदक जीतने पर सरहदी जिले बाड़मेर से लेकर पूरे राजस्थान में खुषी की लहर फैल गई। खिलाड़ियों के परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें