शनिवार, 3 दिसंबर 2011

चीन ने चुराया था सीबीआई का डाटा

नई दिल्‍ली. विकीलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांज ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया कि चीन के हैकरों ने भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई के साइबर नेटवर्क में घुसपैठ की थी। नई दिल्‍ली में चल रहे 'एचटी लीडरशिप समिट' में असांजे ने कहा कि कुछ वर्षों पहले चीनी हैकरों ने सीबीआई के डाटा नेटवर्क में सेंध लगाई और कई अहम जानकारियां चुरा लीं। उन्‍होंने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत भी हैं कि चीन की खुफिया एजेंसियां सीबीआई के ईमेल से सूचनाएं हासिल कर रही थीं। ।

असांज ने पश्चिम के देशों से भारत को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ये देश भारत के ईमेल संदेश और मोबाइल फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट (बीच में ही पकड़ लेना) करते हैं। उन्‍होंने भारत से सुरक्षित संचार तंत्र विकसित करने का अनुरोध किया। असांज ने कहा कि बड़ी कंपनियां आर्थिक तंत्र की खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का गलत इस्‍तेमाल कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि गैरकानूनी ताकझांक पर पर्दा डालने के लिए इस्‍लामिक आतंकवाद का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

असांज ने कहा कि विदेशी बैंकों में जिन भारतीयों के खाते हैं उसकी जानकारी अगले साल दी जाएगी। विकीलीक्‍स संस्‍थापक ने अपने भाषण में भारतीय लोकतंत्र की भी तारीफ की। ‘सूचना का अधिकार (आरटीआई) की तारीफ करते हुए असांज ने कहा कि इससे भारतीय मूल्‍यों का पता चलता है।

'ड्राइविंग करने दिया, तो शादी से पहले सेक्स करने लगेंगी'

रियाद।। क्या ड्राइविंग का सेक्स से कोई संबंध हो सकता है? सऊदी अरब में पेश की गई एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच संबंध है। सऊदी अरब में उच्च स्तरीय परामर्श समूह को सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत मिल गई तो उनके पास शादी से पहले सेक्स करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा। वहां के एक कार्यकर्ता ने यह बात बताई है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह के कंजरवेटिव रवैये से सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला पर सिर्फ पुरुषों को गाड़ी चलाने के कानून को बनाए रखने का दबाव बढ़ेगा। कार्यकर्ता वलीद अबु अलखैर ने शनिवार को कहा कि जाने माने विद्वान कमाल सुभी की ओर से पुरुषों से भरी शूरा काउंसिल को सौंपी गई इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिलाओं को गाड़ी चलाने दिया गया तो महिलाएं शादी से पहले ही सेक्स करने लगेंगी। इससे देश में कुंवारी बहुओं की प्रथा को खतरा पैदा हो जाएगा।

मुक्तिधाम से बच्चों के शव गायब

मुक्तिधाम से बच्चों के शव गायब

कोटा। शहर के रंगबाड़ी क्षेत्र स्थित सुभाष नगर मुक्तिधाम परिसर में दफनाए गए बच्चों की कई कब्रें खुदी मिलने तथा शवों के लापता होने का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। मौके पर करीब डेढ़ दर्जन कब्रें खुदी हुई मिली है। हालांकि कब्रें काफी समय पहले से ही खुदी थीं लेकिन अब तक लोग इसे जानवरों की हरकत मान रहे थे।

मामला तब गंभीर हो गया जब दो दिन पहले जब एक परिवार अपनी नवजात की कब्र पर क्रियाकर्म करने आया तो कब्र खुदी मिली और शव गायब था। वहां टोटके के सामान आदि पडे थे। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना शनिवार को मीडियाकर्मियों को दी। सूचना पाकर महावीरनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

मामला बढ़ता देख सांसद इज्यराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जनभावनाओं से जुड़े इस मामले में शीघ्र कार्रवाई को कहा। ज्ञातव्य है कि इससे पहले किशोरपुरा व केशवपुरा मुक्तिधाम से भी शव गायब हुए हैं।

दो किन्नरों की हत्या में किन्नर समेत पांच गिरफ्तार



उत्तर पश्चिम जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में दो किन्नरों की हत्या के आरोप में किन्नर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आशा (26), दलीप (27), बबलू (25), वकार चौधरी (46) और इकबाल खान (23) के रूप में हुई है। इन लोगों ने लाखों की नकदी व आभूषणों की लूट के लिए दिया था संगीन वारदात को अंजाम। पुलिस ने इनके पास से एक रिवाल्वर व छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मीनू चौधरी ने बताया कि 29 अक्टूबर 09 को हिमाचल प्रदेश के सोलन के किन्नर रतनी की मुंहबोली बेटी प्रिया महंत (किन्नर) ने थाना सदर में मामला दर्ज कराया था कि उसके दो गॉड फादर देशराज महंत व उनकी पत्नी किन्नर रतनी उर्फ रजिया की हत्या कर दी गई। घर से नकदी व आभूषण गायब थे। सोलन पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा नहीं पाई। लेकिन गत 1 दिसंबर को जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते के एसीपी आस मोहम्मद, इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने एक सूचना के आधार पर पीतमपुरा सब रजिस्ट्रार कार्यालय के निकट किन्नर आशा, दलीप, बबलू, वकार चौधरी और इकबाल खान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आशा ने बताया कि वह तीन-चार साल पूर्व दिल्ली के गोकुलपुरी में दलीप के साथ पत्नी के रूप में रहती थी। इस समय वह बबलू के साथ रह रही थी, लेकिन उसके संबंध दलीप से भी थे। आशा अक्सर सोलन निवासी देशराज और रतनी के घर जाती रहती थी। इस दौरान पता चला कि रतनी व देशराज के पास नकदी के साथ-साथ बहुत आभूषण है। उसने दलीप, बबलू, वकार चौधरी और इकबाल खान के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक 28 अक्टूबर 09 को सभी आरोपी सोनल जाकर एक होटल में रुके। वहां से देशराज महंत के घर पहुंचे। वकार के पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी। उसके बल पर आरोपियों ने देशराज व रतनी को रस्सी से बांध दिया। उनके मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद दो लाख रुपये नकद व करीब चार लाख के आभूषण लूट लिए। चूंकि देशराज व रतनी दोनों आशा को पहचानते थे, इसलिए कहीं राज खुल न जाए, वकार और इकबाल ने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी दिल्ली लौट आए

इस स्कूल में दी जाएगी बेहतर सेक्स करने की शिक्षा



समाज में आज भी सेक्‍स पर बातें करना टैबू है। इसलिए लोग कई जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ रह जाते हैं। लेकिन अब नजरिया बदलने की जरूरत है।
वियना की रहने वाली यीवा मारिया थाम्‍पसन ने सेक्‍स स्‍कूल खोलकर लोगों का नजरिया बदलना चाहती हैं। यीवा-मारिया थाम्पसन ने दुनिया का पहला अंतरराष्ट्रीय सेक्स स्कूल खोला है, जहां लोगों को बेहतर सेक्स करने की शिक्षा दी जाएगी।
वियाना में खोले गए इस ऑस्ट्रियन इंटरनेशनल स्कूल में मात्र एक लाख तेरह हजार रूपए में बेहतरीन सेक्स करने की शिक्षा दी जाएगी, ताकि आपका सेक्‍स लाइफ स्‍पाइसी बन सके।
स्कूल की प्रिंसिपल यीवा का कहना है कि इस स्‍कूल में 16 साल के अधिक उम्र के लोग इस स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। यह दुनिया का पहला व्यवहारिक सेक्स स्कूल है, जहां सब कुछ प्रेक्टिकल होगा।

इस स्‍कूल में सेक्स की बेहतर तकनीक, पार्टनर पटाने के तरीके और उसे संतुष्ट करने के तरीके सिखाए जाएंगे।

सॉई के जयक़रो से गुंजी चौहटन नगरी





सॉई के जयक़रो से गुंजी चौहटन नगरी

प्राण प्रतिष्ठा आज

चौहटन 03 दिसम्बर। सॉई बाबा मन्दिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के्े दौरान शनिवार ज़्ो शोभाया़़त्रा निकाली गई और रविवार ज़्ो प्रातः साई बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पड़ित गोपालदास की देखरेख में और जगदीशपुरी महाराज की निश्रा में सम्पन्न होगी। ाोभायात्रा में बाड़मेर से आये साई ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुतिया भी दी। प्रतिष्ठा के़्े बारे में बताते हुए गोविन्द सोनी ने बताया की शोभायात्रा जगदीशपुरी महाराज के्े मठ से प्रारम्भ होती हुई सॉई दरबार पहुंची जहा वैद्धिक मंत्रो।के्े उच्चार के्े साथ सॉई की प्रतिमा का मन्दिर में प्रवेश हुआ। इसे पहले शोभायात्रा को जगदीशपुरी महाराज ने धर्मध्वजा दिखा कर रवाना ज़ि्या। सोनी ने बताया की शौभायात्रा में ऊट और धोडो पर बैठे युवा धर्मध्वजा फैराह रहे तो सॉई के्े पेैदल चलने की झांकी ने लोगो का मनमौहा और लोगो ने पैर छुकर आर्शीवाद पाने के्े लिये भक्तो की भीड़ लगी रही लोगो ने नक़्द राशी भी उन के्े चरणो में रखी। शोभायात्रा में स्वर्णिम आभा लिये रथ पर सॉई बाबा की प्रतिमा और उसज़्े पिछे मंगल क़्लश लिये महिलाएं और बालिकाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वही ोल की थाप पर युवा नाचते हुए बाबा के जय जयकर बोलते हुए आगे ब रहे थे। इसी क्ऱ््रम में ब्रम्हा विष्णु और महेश, साई बाबा का लोगो ज़्ो भोजन बनाकर खिलाना, बाबा का अपने भक्तो ज़्ो प्रवचन देना सहित ज़ी झांक़ि्यों ने चोहटन वासियों का मन मोह लिया। सोनी ने बताया की शनिवार की रात्री को भजन संध्या ज़ आयोजन क़ि्या गया जिसमें बाबा के्े भजनो ज़ी प्रतुतियां दी जिससे लोग देर रात जमे रहे।

PARLIAMENT DELEGATION WITNESSES THE MIGHT OF INDIAN ARMY











PARLIAMENT DELEGATION WITNESSES THE MIGHT OF INDIAN ARMY
03 DECEMBER 2011
A delegation of Parliamentarians of India, visited Rajasthan and witnessed the Southern Army along with South western air command(SWAC) in action as part of one of the largest exercise of Indian Army; EXERCISE SUDARSHAN SHAKTI, coinciding with the SWAC Exercise MAHAGUJRAJ.
The MPs on arrival from Delhi were taken to the exercise location where the Southern Army Commander, Lt Gen AK Singh, provided them an overview of the Southern Theatre. The Strike Corps Commander Lt Gen Sanjeev Langer, apprised the MPs about the various aspects of the exercise. The MPs were than given a tour of the Command and Control set-up of the Sudarshan Chakra Corps, besides a glimpse of the hi-tech equipment on display.
The MPs witnessed manoeuvres by the troops and tanks of Southern Army across a formidable obstacle in conjunction with the air effort. The MPs also gained first-hand experience by visiting the operational tactical level units to understand the nuances of their operational level activities and interact with troops.

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गोलीबारी, हंगामा

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गोलीबारी, हंगामा


राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विरोधी गुट के युवक ने चलाई गोली
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शनिवार को विरोधी गुट के युवक द्वारा गोली चलाने से वहां अफरातफरी मच गई। हंगामे और अफरातफरी के बीच वहां मौजूद विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम छोड़कर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर को वीरांगनाओं के सम्मान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे कि छात्रनेता नरेश मीणा के समर्थक अभिषेक मीणा ने फायरिंग करके कार्यक्रम में आफरातफरी मचा दी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के समर्थकों व उनके विरोधी नेता नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फायरिंग देसी कट्टे से हुई है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह था। वीरांगनाओं द्वारा उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए, इसी दौरान दोपहर ढाई बजे अभिषेक मीणा ने हवाई फायर किया। हालांकि किसी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची लेकिन इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।जिसके बाद कार्यक्रम में बतौर अतिथि आए कई वरिष्ठ पत्रकार व कुलपति बी एल शर्मा उठकर चले गए।


फायरिंग होते ही अध्यक्ष प्रभा चौधरी समर्थकों ने अभिषेक सहित नरेश मीणा के समर्थकों को पकड़ लिया व दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला शांत करवाया। पुलिस ने अभिषेक मीणा को गिरफ्तार कर लिया है व अपने साथ थाने ले गई।


इधर, इस मामले पर नरेश मीणा का कहना है कि आदिवासी छात्रों के लिए प्रभा चौधरी कुछ नहीं कर रही है। इन्हीं छात्रों ने उसे वोट देकर जिताया था, आज का घटनाक्रम तो केवल एक शुरुआत है, उन्हें देखना होगा आगे क्या होगा। इस हंगामे पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी का कहना है कि उद्घाटन कार्यक्रम व वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में इस तरह की हरकत समाज कंटक ही कर सकते हैं। यह इनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है।

‘भासा नै मानता दिरावणी पड़सी’


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरस  समिति बाड़मेर

भासा नै मानता दिरावणी पड़सी
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति केतथा राजस्थानी मोटियार परिषद् बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को महेश इंजीनियरिंग कोल्लेज लंगेरा में म्हारी जबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत युवा साथियों ने सेकड़ो की तादाद में राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूची में शमिलकर मान्यता दिलाने का निवेदन किया हें कोलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  प्रोफ्फेसर डॉ सगत सिंह चौहान  ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने से ही करोड़ों राजस्थानियों का मान बढ़ सकता है। राजस्थानी भाषा किसी भी मामले में कम नही हैं। और न ही राजस्थानी बोलने वाले कम हैं। भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा।उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा एक संस्कृति हें जिसकी पहचान हम खोते जा रहे हें  । समिति के उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित  ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलना वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। इसे मान्यता देनी पड़ेगी। मायड़ भाषा ही संस्कार देती है।उन्होंने युवा साथियों से आह्वान किया की पोस्टकार्ड के साथ साथ ई मेल के जरिये भी राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग रखे .समिति के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिलने से युवा वर्ग का हक़ मारे जा रहे हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के पुरजोर प्रयास हो रह हें बाड़मेर में भी अलख जगी हें मोतियारो में राजस्थानी को मान्यता दिलाने की हुलास हें .इस हुलास को देखते हुए लगता हें की अब दिल्ली दूर नहीं राजस्थानी ने मान्यता देनी ही पड़ेगी इस अवसर पर डॉ हरपाल सिंह राव ने कहा की बिना मात्र भाषा के संस्कृति का नाश हो रहा हें युवाओं के अधिकार बाहरी प्रान्तों से लोग आकर छें रहे हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं से पाठ्यक्रम में लागू करनी चाहिए इस अवसर पर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा की राजस्थानी के बिना हम गूंगे हे हमें अब सवेधानिक मान्यता चाहिए ,इस अवसर पर कोलेज प्रबंधक प्रदीप राठी  ने कहा की राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर युवा साथी सराहनीय प्रयास कर रहे हें इस अभियान से आम जन जुड़ रहा हें ,उन्होंने कहा की हम आपके साथ हें .कार्यक्रम को महा सचिव  प्रकाश जोशी .मोटियार परिषद्स के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा भवानी सिंह कानोड़ ने भी संबोधित किया

ममता के आगे झुकी सरकार, ठंडे बस्ते में एफडीआई?



कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और केंद्र में यूपीए सरकार की मुख्य सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनके दवाब के आगे केंद्र सरकार झुक गई है और अब एफडीआई बिल ठंडे बस्ते में चला जाएगा।


ममता बनर्जी की मां की तबियत का हाल जानने के लिए आए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने यह दावा किया है कि वित्त मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जब तक सरकार के घटक दलों से सहमति नहीं बनेगी तब तक बिल को लागू नहीं किया जाएगा।


ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'ये तय हुआ है कि जब तक सहयोगी दलों से आम राय नहीं बन जाती तब तक फैसला टाला हुआ माना जाएगा। मैंने प्रणब मुखर्जी से पूछा कि आप फिर से इस मद्दे को नहीं उठाएंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं, यही हमारे लिए अच्छा है।'

अंतिम चरण में पहुंचा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र.... अनदेखी तस्वीरें

अंतिम चरण में पहुंचा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र










राजस्थान में चल रहा सेना का अब तक का सबसे बडा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र अंतिम चक्र में पहुंच गया है1
सेना के प्रवक्ता के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी हवाई कमान के इस संयुक्त अभ्यास में प्रशिक्षित सैन्य क्षमता के साथ लडाकू हेलीकाप्टरों . टैंकों और लम्बी दूरी की तोपों अन्य युद्वक उपरकरणों की कार्य कुशलता को परखा गया1
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभ्यास में एकीकृत युद्व क्षेत्र और हवाई थल की संयुक्त रणनीति की बारीकियों पर नजर रखी गई1
इस अभ्यास से एकीकृत नेटवर्क द्वारा बनाई गयी संयुक्त योजनाएं और संयुक्त क्रिायान्वयन से सेना को महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा1
पांच दिसंबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी के आगमन के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है1

अर्जुन टैंक के एडवांस वर्जन का ट्रायल अगले माह

.सेना के स्वदेशी बैटल टैंक अर्जुन के एडवांस वर्जन का तीसरा ट्रायल पोकरण फायरिंग रेंज में अगले माह होगा। पिछले ट्रायल में रही खामियों को दूर कर टैंक की हथियार प्रणाली की मारक क्षमता व मजबूती को परखा जाएगा।
नए वर्जन में मिसाइल फायरिंग व खोजी लेजर तंत्र को मजबूत करने के साथ ही इसे मिसाइल व राकेट लांचर के हमले से सुरक्षित किया गया है। इसके साथ ही विस्फोटकों से बचाने के लिए प्रतिक्रियाशील कवच लगाया गया है।

सेना को एडवांस वर्जन वाले 124 बैटल टैंक की अगले साल सप्लाई होने वाली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विशेषज्ञ इस साल दो ट्रायल के बाद अब अर्जुन टैंक का तीसरा परीक्षण करने वाले हैं। इसमें बैटल टैंक की गन से मिसाइल दागने की मारक क्षमता को परखा जाएगा।

इस ट्रायल में जो खामियां नजर आएंगी, उनको दूर करने के बाद डीआरडीओ आगामी जून में अर्जुन टैंक का यूजर ट्रायल करेगी। उसके बाद इस एडवांस वर्जन टैंक को सेना में शामिल किया जाएगा।


मिसाइल व राकेट के हमले से सुरक्षित रहेंगे टैंक

डीआरडीओ ने अर्जुन टैंक के एडवांस वर्जन में हथियार तंत्र को मजबूत किया है। अब तक अर्जुन टैंक से मिसाइल व रॉकेट दागे जा सकते थे, लेकिन अब उसकी मारक क्षमता बढ़ा दी गई।

इसके अलावा दुश्मन की मिसाइल व राकेट लांचर के हमले से बचाव के बंदोबस्त कर टैंक को अति आधुनिक बनाया गया है। इसमें जर्मन निर्मित 58 टन वजनी इंजन लगाया गया है। फायरिंग रेंज में ट्रायल के दौरान सेना के विशेषज्ञों के सुझाव पर डीआरडीओ इसमें आवश्यक बदलाव करेगा।

सेना में 124 अर्जुन टैंक

अर्जुन टैंक को दो साल पूर्व सेना में शामिल किया गया था। अब तक 124 अर्जुन टैंक शामिल किए जा चुके हैं। डेजर्ट एरिया में इस टैंक की दो रेजिमेंट में मौजूद है। सेना ने अर्जुन के एडवांस वर्जन के 124 टैंक खरीदने का आर्डर दिया है। चेन्नई के एवदी स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री में इसका निर्माण किया गया है।

भंवरी सेक्‍स सीडी कांड: मदेरणा 9 तक रिमांड पर



जोधपुर. भंवरी अपहरण के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक परसराम विश्नोई को नौ दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।


सीबीआई ने शुक्रवार को तीन आरोपियों शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव का आरोप पत्र दाखिल करने के बाद शाम को मदेरणा और परसराम को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार सुबह से शनिवार को मेडिकल जांच कराने और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच बीएसएफ का डॉक्टर बुला कर मदेरणा के स्वास्थ्य की जांच कराई गई और रिमांड फार्म मंगवा कर भरा गया। दोपहर बाद ठीक 3 बजे सीबीआई अधिकारी मदेरणा और परसराम को हाथ पकड़ कर नीचे लाए और पुलिस की बस में बैठा कर कोर्ट रवाना हो गए।

कठघरे पहुंचा भंवरी सेक्‍स सीडी कांड का सूत्रधार



जोधपुर. भंवरी अपहरण के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक परसराम विश्नोई को सीबीआई ने शनिवार दोपहर 3.15 बजे कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट खचाखच भरा हुआ था और दोनों को भारी पुलिस लवाजमे के साथ कोर्ट ले जाया गया। दोनों को पुलिस की बस में बैठाया गया। इससे पहले सर्किट हाउस में सीबीआई ने कागजी कार्रवाई की रिमांड फार्म भरा। माना जा रहा है कि इन दोनों को 7 दिन तक रिमांड पर ले सकते हैं।
सीबीआई ने शुक्रवार को तीन आरोपियों शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव का आरोप पत्र दाखिल करने के बाद शाम को मदेरणा और परसराम को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार सुबह से शनिवार को मेडिकल जांच कराने और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच बीएसएफ का डॉक्टर बुला कर मदेरणा के स्वास्थ्य की जांच कराई गई और रिमांड फार्म मंगवा कर भरा गया। बताया जाता है कि उसमें 7 दिन का रिमांड भरा गया है। इसके बाद ठीक 3 बजे सीबीआई अधिकारी मदेरणा और परसराम को हाथ पकड़ कर नीचे लाए और पुलिस की बस में बैठा कर कोर्ट रवाना हो गए।


कठघरे में जाने से पहले मदेरणा हुए 'बीमार'
भंवरी अपहरण के मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की सर्किट हाउस में तबीयत बिगड़ गई। सीबीआई ने उनकी जांच के लिए बीएसएफ के एक डॉक्टर को बुलाया। शनिवार दोपहर को मदेरणा ने घबराहट और धड़कन बढऩे की शिकायत की। उनकी तबियत बिगड़ती देख सीबीआई ने बीएसएफ से एक फिजिशियन डॉक्टर को बुलवाया। उल्लेखनीय है कि 11 व 12 नवंबर को मदेरणा से पूछताछ हुई थी, फिर 12 नवंबर की रात वे सीने में दर्द की शिकायत लेकर एमडीएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे। वहां वे 7 दिन तक भर्ती रहे थे।

मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के भाई परसराम को शुक्रवार रात सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्‍हें सर्किट हाउस में रखा गया। शनिवार सुबह दिव्या मदेरणा अपने पिता से मिलने सर्किट हाउस आईं। पिता को हल्का नाश्ता करवा कर कुछ दवाएं दी और निकल गई। उधर मलखान का बेटा महेंद्र भी अपने चाचा परसराम का टिफिन लेकर सर्किट हाउस आया।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने शुक्रवार को हत्या की मकसद से अपहरण के आरोपियों शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी थी। चार्जशीट में मदेरणा व सहीराम के नाम भी शामिल है। शाम होने तक सीबीआई ने महिपाल मदेरणा और परसराम विश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया था।

सौदा 50 लाख का, भंवरी को मिले सिर्फ ढाई लाख
आरोप-पत्र के अनुसार भंवरी सीडी बनाकर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को दो साल से ब्लैकमेल कर रही थी। एक साल से उसकी डिमांड बढ़ गई थी। वह जल संसाधन विभाग के काम में भी हस्तक्षेप करने लगी थी। आरोप है कि जुलाई में जब सीडी चर्चा में आई तो मदेरणा ने सहीराम और अन्य से इस मामले को निपटाने को कहा। सहीराम ने 4 से 8 अगस्त के बीच सोहनलाल व शहाबुद्दीन से मिलकर सीडी का सौदा 50 लाख रु. में करने की योजना बनाई। भंवरी सहीराम व सोहनलाल पर विश्वास नहीं करती थी, इसलिए शहाबुद्दीन को मदेरणा का अमीर दोस्त राजू भाई बना कर साथ लिया गया था। अगस्त में भंवरी को ढाई लाख रुपए की पहली किस्त दी गई। शेष रकम सितंबर के पहले हफ्ते में देना तय हुआ। बकाया भुगतान के लिए एक सितंबर को भंवरी को बिलाड़ा बुलाया गया और पूरी वारदात को अंजाम दे दिया गया।

बलदेव ने किया सरकारी गवाह बनने से इनकार
भंवरी अपहरण के तीसरे आरोपी बलदेव उर्फ कुंभाराम चौधरी ने शनिवार दोपहर सीबीआई कोर्ट में सरकारी गवाह बनने से इनकार कर दिया है। आज कोर्ट में शुक्रवार को पेश हुई चार्जशीट पर सुनवाई चल रही है।

सोहनलाल विश्नोई, शहाबुद्दीन और बलदेव सीबीआई कोर्ट में पेश
सीबीआई ने तीनों आरोपियों सोहनलाल विश्नोई, शहाबुद्दीन और बलदेव उर्फ कुंभाराम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में बलदेव की ओर से जेल से एक अर्जी आई हुई थी जिसमें उसके सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई गई थी। जब कोर्ट ने बलदेव से इस संबंध में पूछा तो उसने साफ इनकार कर दिया।
बलदेव ने आज ही अपना वकील किया था इसलिए कोर्ट में पूछा गया कि यह अर्जी कहां से आई है तो बताया गया कि जेल से मिली है। सीबीआई ने तीनों आरोपियों से संबंधित सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश कर दिए। अब सुनवाई दोपहर दो बजे होगी तब तक तीनों आरोपियों को कोर्ट परिसर में बनी हवालात में रखा गया है।

राजस्थानी पोसाळ: पाठ-6,राजस्थानी भाषा री त्यागत बोल्यां

राजस्थानी पोसाळ: पाठ-6,राजस्थानी भाषा री त्यागत बोल्यां: पाठ-6,राजस्थानी भाषा री त्यागत बोल्यां बोल्यां है मिणियां,माळा राजस्थानी [] -ओम पुरोहित 'क...

अगर आप जीमेल और फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसे पढ़ लें



जी हां अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं या ब्लैकबेरी और एप्पल के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है दुनिया भर में बड़े-बड़े देशों की पोल खोलकर रख देने वाले जूलियन असांजे ने इन बड़ी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि यह कंपनिया अपने ग्राहकों की जानकारी को खुल्लेआम बेच रही हैं जूनियन असांजे ने कहां कि मास सर्विलांस अरबो रुपए का बिजनेस बन गया है जिसमें यह कंपनियां किसी देश की गुप्तचर एजेंसी के लिए काम करती हैं और इन सूचनाओं के बदले इन्हें अरबो डॉलर मिलते हैं।
असांजे ने कहां कि कई कंपनियां मोबाइल के लिए अपने उपकरण बेचने के पीछे अपने जासूसी के उपकरण बेच देती है जिससे उपभोक्ता की सारी जानकारी इन कंपनियों तक पहुंचती रहती है जिसे यह आगे बेच देती हैं। उन्होंने कहा कि नोकिया सीमेंस की एक सब्सिडरी कंपनी ट्रोवीकर का इस्तेमाल बहरीन नागरिकों की जासूसी के लिए किया जाता था जिसके बाद इसपर काफी बवाल हुआ था नोकिया सीमेंस ने इस कंपनी को 2009 में बेच दिया था।

आपको बता दें कि जासूसी की इस लिस्ट में विकीलीक्स ने सिर्फ ब्लैकबेरी और आईफोन और फेसबुक पर यह आरोप लगाया है बल्कि उन्होंने जो लिस्ट जारी की है उसमें 160 कंपनियों के नाम है विकीलीक्स ने 287 पेज के अपने डाक्यूमेंट में इन कंपनियों का जिक्र किया है।

लेफ्ट‍िनेंट जनरल अवधेश प्रकाश बर्खास्‍त

लेफ्ट‍िनेंट जनरल अवधेश प्रकाश बर्खास्‍त

गुवाहाटी. सुकना जमीन घोटाले में लेफ्ट‍िनेंट जनरल अवधेश प्रकाश को बर्खास्‍त कर दिया गया है। गुवाहाटी में उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल चल रहा था, जिसमें उन्‍हें दोषी करार दिया गया है। प्रकाश पर लगे चार में से तीन आरोप सही पाए गए। इस मामले में दोषी पाए गए वह दूसरे लेफ्ट‍िनेंट जनरल हैं।
इस साल जनवरी में ले. जन. पी के रथ का इसी मामले में कोर्ट मार्शल किया गया था। पिछले साल इस दोनों अधिकारियों सहित तीन को कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी में आरोपी ठहराया गया था। इनमें मेजर जनरल पी के सेन भी शामिल हैं।
यह मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सेना की 33वीं कोर मुख्‍यालय से सटी 70 एकड़ जमीन का है जिसे शैक्षणिक संस्‍थान बनाने के लिए एक रियल इस्‍टेट डेवलपर को ट्रांसफर कर दिया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल रथ को बिल्डर दीपक अग्रवाल को एनओसी देने, एमओयू पर दस्‍तखत करने और हाईकमान को अंधेरे में रखने का दोषी ठहराया गया था।

20 की उम्र में- 8 साल तक जिस्मफरोशी, गैंगरेप का दर्द और बनी ब्लू फिल्म!

फरीदाबाद.एक 12 साल की बच्ची को शादी का झांसा देकर पहले तो एक युवक अपने साथ भगा लाया। फिर उससे आठ साल तक वेश्यावृत्ति कराता रहा। चार साथियों ने भी उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़ित ने राष्ट्रीय महिला आयोग में गुहार लगाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।




यूपी के बदायूं जिले के गांव राजपुरा निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने एनआईटी थाने में दी शिकायत में कहा कि जब वह 12 साल की थी वर्ष 2003 में अपने परिवार के साथ भीकम कॉलोनी बल्लभगढ़ में किराए पर रहती थी। सेक्टर-21डी निवासी विजय उर्फ लंबू से उसके पिता की दोस्ती हो गई और विजय उसके पिता को शराब पिलाने लगा। वर्ष 2004 में विजय उसको शादी का झांसा देकर बल्लभगढ़ एक गोदाम में ले गया।





सात दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद उसे घर छोड़ दिया। आरोप है कि दो महीने बाद विजय उर्फ लम्बू उसे बल्लभगढ़ एक कमरे में ले गया जहां बड़ौली निवासी राकेश ने उनके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद विजय व उसके दोस्तों मनोज,धर्मेंद्र तथा राकेश ने उसके साथ रेप किया।





आरोप है कि विजय ने अपने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो भी खींचे। फिर वह मां -बाप के साथ राजपुर चली गई। तीन महीने बाद वह दिल्ली में रहने लगी, इसी बीच विजय ने उसे तलाश लिया और अपने साथ फरीदाबाद ले गया। आरोप है कि फिर विजय उससे वेश्यावृत्ति कराने लगा। हर छह माह में वह मकान बदलता रहता था।





युवती ने विजय के चंगुल से मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की थी। युवती ने बताया कि दो महीने पहले विजय उससे इंद्रा इनक्लेव सेक्टर-21डी में किराए पर मकान लेकर वेश्यावृति कराने लगा। 23 नवंबर को वह परेशान होकर अपने परिवार के साथ दिल्ली के गोबिंद पुरी चली गई लेकिन विजय उसे धमकी देता रहता था।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विजय को गिरफ्तार कर लिया है।


50 लाख में सेक्स सीडी की डील, भंवरी को मिले सिर्फ ढाई लाख!

जोधपुर.आरोप-पत्र के अनुसार भंवरी सीडी बनाकर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को दो साल से ब्लैकमेल कर रही थी। एक साल से उसकी डिमांड बढ़ गई थी। वह जल संसाधन विभाग के काम में भी हस्तक्षेप करने लगी थी।





आरोप है कि जुलाई में जब सीडी चर्चा में आई तो मदेरणा ने सहीराम और अन्य से इस मामले को निपटाने को कहा। सहीराम ने 4 से 8 अगस्त के बीच सोहनलाल व शहाबुद्दीन से मिलकर सीडी का सौदा 50 लाख रु. में करने की योजना बनाई।



भंवरी सहीराम व सोहनलाल पर विश्वास नहीं करती थी, इसलिए शहाबुद्दीन को मदेरणा का अमीर दोस्त राजू भाई बना कर साथ लिया गया था। अगस्त में भंवरी को ढाई लाख रुपए की पहली किस्त दी गई। शेष रकम सितंबर के पहले हफ्ते में देना तय हुआ। बकाया भुगतान के लिए एक सितंबर को भंवरी को बिलाड़ा बुलाया गया और पूरी वारदात को अंजाम दे दिया गया।



अविश्वास की सीडी :



सोहनलाल, भंवरी का धर्मभाई था। सहीराम से भी वह मदेरणा के यहां मिलता था। बातें सब भरोसे की करते थे, पर सही मायने में किसी को किसी पर भरोसा नहीं था।



भंवरी को इन दोनों पर विश्वास नहीं था इसलिए साजिश के तहत शहाबुद्दीन को मदेरणा का अमीर दोस्त मुंबई निवासी राजू भाई बता कर मिलवाया गया था। ‘राजू भाई’ ने भंवरी को सीडी के बदले पैसे देने का विश्वास दिलाया था। इन तीनों को भी भंवरी पर विश्वास नहीं था इसलिए शहाबुद्दीन ने अपनी बोलेरो में वीडियो प्लेयर लगवाया था, ताकि सीडी चैक कर सके।



1 सितंबर, 8 घंटे और अपहरण का रूट



दोपहर 3:44 बजे : बिलाड़ा



4:01 बजे : बिलाड़ा गांव



शाम 5:24 बजे : अटपड़ा सोजत



5:37 बजे : देवली कलान



6:52 बजे : बीरावास



रात 8:22 बजे : भावी



8:45 बजे : विष्णु की ढाणी



8:4९ बजे : बैनण



9:20 बजे : रामड़ावास



9:24 बजे : खेड़ी सालवा



9:55 बजे : बुचेटी



10:13 बजे : मेलावास



10:43 बजे : नेवरा रोड



11:09 बजे : मथानिया



11:18 बजे : जुड़



11:31 बजे : मथानिया



12:11 बजे : मंडोर जोधपुर



109 गवाहों की सूची



आरोप पत्र में सीबीआई ने 109 गवाहों की सूची लगाई है। इनमें भंवरी का पति अमरचंद, गोपसिंह बरना, अभिषेक चौपड़ा, रेहाना, रोशन बानो, मदेरणा के निजी सचिव राणाराम विश्नोई, जोधपुर में एसबीबीजे में मैनेजर राजीव रंजन, पीडब्ल्यूडी आबूरोड के एक्सईएन बीएल बैरवा, एईएन आरएल बंसल, जोधपुर सर्किट हाउस का स्टाफ, कस्टम इंस्पेक्टर शिवचंद्र मिश्रा व सुरेश कुमार मेहता, सीएफएसएल और एफएसएल के वैज्ञानिक, ग्रामीण एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक, बिलाड़ा एसएचओ भंवरलाल सीरवी, पीपाड़ एसएचओ इंद्रसिंह, फलौदी एसएचओ ओमप्रकाश उज्जवल और सीबीआई एसपी राकेश राठी के साथ सभी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।



119 दस्तावेज लगाए



आरोप पत्र में सीबीआई ने 119 दस्तावेज लगाए हैं। इनमें गुमशुदगी, एफआईआर, इस्तगासा, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, भंवरी का सर्विस रिकॉर्ड, उसकी निजी फाइल, गाड़ियों की आरसी, एग्रीमेंट के स्टांप, सिम कार्ड के कागजात, फर्जी सिम खरीदने की एफआईआर, बोलेरो से बरामद बाल, आबूरोड से बरामद चेन-लॉकेट व रोशनबानो के घर से टी-शर्ट बरामदगी आदि के दस्तावेज शामिल हैं।



हर साल 1 लाख के जेवर खरीदती थी भंवरी



17 हजार रु. महीने की नौकरी करने वाली भंवरी हर साल करीब एक लाख रु. के जेवर खरीदती थी। सात साल से ऐसा चल रहा था। भंवरी बड़े लोगों से दोस्ती करती थी। मनचाही जगह पोस्टिंग करवा लेती थी।



मदेरणा शुक्रवार को ही बने नियम समिति के सदस्य



पूर्व मंत्री मदेरणा को शुक्रवार को विधानसभा की नियम समिति का सदस्य बनाया गया। वे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही निलंबित हैं, लेकिन पार्टी विधायक दल के सदस्य बने हुए हैं। इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल कहते हैं जब मदेरणा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित हैं तो विधायक दल से उनकी सदस्यता भी स्वत: ही समाप्त हो जाती है।



सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही सचेतक का पद संभाला है। वैसे भी वे इस समय अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं और मदेरणा के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।



विधानसभा के कार्यवाहक सचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता का कहना है कि मदेरणा को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने के संबंध में विधानसभा सचिवालय को शुक्रवार शाम तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। यह सूचना विधायक दल की तरफ से आती है। इसलिए इस समय वे तकनीकी रूप से अभी कांग्रेस विधायक दल के ही सदस्य हैं।

पति-पत्नी और ‘वो’ के बीच यह द्वंद युद्ध देख रुक गया हर कदम!

अम्बाला सिटी.शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन स्थित वूमन सेल में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। जैसे ही वहां मौजूद चेतना ने अपने पति बलजिंद्र सिंह के साथ उसकी दूसरी बीवी मनप्रीत कौर को देखा तो वह फूट-फूट कर रोने लगी।

इससे पहले कि वूमन सेल की कर्मी हस्तक्षेप करती, दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए और एक-दूसरे पर थप्पड़-मुक्कों की बौछार कर दी। मामला बिगड़ता देख बलदेव नगर थाने से पुलिस बुलाई जो दोनों पक्षों को अपने साथ ले गई।

चेतना के अनुसार, उसका अपने पति बलजिंद्र सिंह के साथ दहेज उत्पीड़न का केस कोर्ट में विचाराधीन है। बलजिंद्र ने उसे तलाक दिए बगैर कुछ माह पहले सोंटा गांव की मनप्रीत से शादी कर ली। चूंकि मनप्रीत नाबालिग है और उसके माता-पिता ने सबकुछ जानते हुए भी यह शादी कराई, इसलिए उसने करीब तीन महीने पहले इसकी शिकायत महिला सेल में की थी।



शुक्रवार को इसी शिकायत के सिलसिले में पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था। शुक्रवार को जब बलजिंद्र अपनी दूसरी बीवी मनप्रीत के साथ सेल पहुंचा तो उसके साथ मनप्रीत के पिता हुकुम चंद व मां सरोज बाला भी थी।
चेतना के अनुसार, जब उसने पुलिस से बिना तलाक दिए दूसरी शादी और नाबालिग से विवाह रचाने के आरोप में बलजिंद्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की तो मनप्रीत कौर के माता-पिता हाथापाई करने लगे। उसी बीच बलजिंद्र मनप्रीत कौर के साथ पुलिस लाइन से खिसक गया। जब उसने पीछा करना चाहा तो मनप्रीत के माता-पिता ने उसका रास्ता रोक लिया। बात बढ़ती देखकर महिला सेल की कर्मचारियों ने बलदेव नगर थाने में फोन कर पुलिसकर्मी बुलवा लिए जो दोनों पक्षों को अपने साथ ले गए।
पुलिस ने सिटी सिविल अस्पताल में दोनों पक्षों का मेडिकल कराया तो पता चला कि हमले में चेतना को गुम चोटें आई जबकि मनप्रीत के पिता हुकुम चंद के सिर पर चोट लगी है। बलदेव नगर पुलिस जांच कर रही है।


लोगों के बीच अफरातफरी : जिस समय महिला सेल में दोनों पक्ष आपस में उलझ रहे थे, उस समय वहां कुछ अन्य लोग भी अपने केस की सुनवाई के लिए आए हुए थे। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई देखकर उनमें से कुछ महिला सेल से भाग गए तो कुछ अंदर दुबक गए। महिलाएं भी बाहर निकल गईं।


कई बार बताया पर मदद नहीं कर रही पुलिस

चेतना ने कहा कि अभी तक उसका और बलजिंद्र का तलाक नहीं हुआ। दहेज का केस भी कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद बलजिंद्र ने एक नाबालिग लड़की से दूसरी शादी कर ली। वह ये बात पुलिस को कई बार बता चुकी है लेकिन पुलिस कार्यवाही करने के बजाय जांच की बात कहती है। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज बात इतनी आगे नहीं बढ़ती। पुलिस ने दहेज के मामले में भी उसकी मदद नहीं की।

बिना तलाक दूसरी शादी पर सात साल की सजा


एडवोकेट सुनील आनंद और शैलेंद्र शैली ने बताया कि कोई भी शख्स एक शादी के बाद तब तक दूसरी शादी नहीं कर सकता जब तक कोर्ट से उसका तलाक नहीं हो जाता। चाहे उनके बीच में दहेज उत्पीड़न का केस चल रहा हो या फिर उनका तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन हो।

अगर कोई शख्स तलाक लिए बगैर दूसर शादी कर लेता है तो उस पर आईपीसी की धारा 494 (शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी करना।) के तहत केस दर्ज होता है। अगर कोर्ट में यह अपराध साबित हो जाता है तो संबंधित शख्स को सात साल तक की सजा हो सकती है। कोर्ट उस पर जुर्माना भी करती है। जुर्माने की रकम कितनी होगी, ये कोर्ट पर निर्भर करता है।

चेतना ने अपने पति के खिलाफ दूसरी शादी करने की लगभग तीन महीने पहले शिकायत सौंपी थी, जिस पर पुलिस जांच में जुटी है कि बलविंद्र की दूसरी पत्नी नाबालिग है या नहीं। जांच के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था लेकिन यहां ये आपस में उलझ पड़े। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
 रमेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर, महिला सेल।

कोई सगी मां अपने बेटे के साथ कैसे ये कर सकती है?

जम्मू सिदड़ा चौकी अंतर्गत ऐथम निवासी एक युवक ने अपनी मां पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसे खिलाने का प्रयास किया गया था लेकिन गलती से उसे दो बकरियों ने खा लिया जिससे दोनों बकरियों की मौत हो गई। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने जब मामले का पता लगाने के लिए महिला को पूछना चाहा तो वह घर से फरार हो चुकी थी।



जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र मुंशी सिंह निवासी ऐथम तथा उसकी मां शांति देवी में लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इस विवाद में कई बार मां-बेटे में झगड़ा भी हो चुका है। इसलिए कुलदीप अपनी मां से अलग अपने परिजनों के साथ दूसरी जगह पर रहता है। वीरवार को कुलदीप खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान उसे घर से खाना आया। लेकिन कुलदीप खाना खाने से पहले कुलदीप किसी काम से वहां से चला गया। जब वापस आया तो उसने देखा कि उसकी दोनों बकरियां मृत पड़ी थीं। उनके पास खाना भी पड़ा हुआ था। उसने जब आगे पीछे पूछा तो पता चला कि जब वह बाहर गया था तो उस दौरान उसकी मां उसके खेत में आई थी। खेत के पास ही जानवरों को रखने के लिए जगह बनाई हुई थी। खाना भी वहीं पर रखा था जहां बकरियां थीं।



यह सुनकर उसे समझ आ गया कि उसकी मां ने खाने में जहर मिला दिया था। कुलदीप तुरंत पुलिस चौकी गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो खाना तथा बर्तन गायब था लेकिन बकरियों के शव वहीं थे। कुलदीप के आरोपों के आधार पर पुलिस जब उसकी मां से पूछताछ करने उसके घर गई तो वह घर में नहीं मिली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों बकरियों का पोस्टमार्टम भी करवाया ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। चौकी प्रभारी सिदडा प्रहलाद सिंह का कहना है कि पुलिस के पास शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है।

जालौर ..सिरोही-आबूरोड ...न्यूज़ इनबॉक्स .....क्राइम डायरी



वितरिका में डूबने से मासूम की मौत

चितलवाना नर्मदा नहर की काछेला वितरिका में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। समाजसेवी रमेशकुमार जाणी ने बताया कि रतनपुरा के निकट से गुजर रही काछेला वितरिका के किनारे ढाई साल का एक बच्चा खेल रहा था। इस दौरान वह वितरिका में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रतनपुरा ढाणी निवासी गोविंद कुमार पुत्र जयकिशन पंवार काछेला वितरिका के किनारे खेल रहा था और बच्चे के माता पिता पास ही स्थित खेत में कार्य कर रहे थे। खेलते-खेलते बच्चा अचानक वितरिका में गिर गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह मासूम आधा किमी तक पानी में बह गया। बाद में राह चलते ग्रामीण ने उसे देख बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को सूचित कर सांचौर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

भीनमाल पारिवारिक कलह के चलते एक तीस वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार देलवाड़ा निवासी अंतरी (30) पत्नी जबरा राम हीरागर ने गुरूवार शाम करीब पांच बजे उसके रहवासी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान मृतका का पति घर पर नहीं था। देवर मोबताराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

रानीवाड़ा आदरवाड़ा निवासी एक विवाहिता ने दहेज को लेकर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया है। आदरवाड़ा निवासी गोमती पुत्री सोमाराम मेघवाल ने अपने पति प्रतापाराम मेघवाल बाबूराम, रेखा, दिनेश, रंगु और लक्ष्मण सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के विरुद्ध न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिसके बाद इसके आधार पर थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया।

दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज

शिवगंज न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने एक विवाहिता के परिवाद पर उसके पति सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से जबरन बेदखल करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम केसरपुरा की गांधीनगर निवासी बीना देवी ने न्यायालय में इस आशय का परिवाद दायर करवाया कि उसके पति महेश कुमार कलावंत, कांति ओम प्रकाश, नत्था पत्नी दलाराम, दानाराम पुत्र वीराराम, सपना पुत्री ओम प्रकाश कलावंत निवासी सिरोही दहेज की मांग को लेकर उसे आए दिन प्रताडि़त करते थे। परिवाद में बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


सरूपगंज में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

सरूपगंज उड़वारिया स्थित खारा नाड़ी गोचर भूमि पर शुक्रवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। थाना प्रभारी देवीदान बारहठ के अनुसार उड़वारिया निवासी कमलेश कुमार पुत्र रमेश लाल हीरागर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उड़वारिया के पास खारा नाड़ी गोचर भूमि में एक युवक की आठ-दस दिन पुरानी लाश पड़ी है।ग्रामीण शंकर लाल तथा अचला राम कलबी ने बताया कि जानवरों ने शव के कमर का ऊपरी हिस्सा नोंच दिया था। शव के पास काले रंग के प्लास्टिक के जूते, धारीदार शॉल रखी थी। युवक चौकोर डिजाइन की शर्ट व काला पैंट पहने हुए था। अंतिम संस्कार तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई।





हिंदी कथाकार शिवमूर्ति जैसलमेर देख हुए अभिभूत




हिंदी कथाकार शिवमूर्ति जैसलमेर देख हुए अभिभूत

जैसलमेर हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार शिवमूर्ति अपनी निजी यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर पहुंचकर उन्होंने यहां के ऐतिहासिक महत्व के क्षेत्रों का भ्रमण किया। डॉ. आईदानसिंह भाटी ने बताया कि शिवमूर्ति की कहानियों पर त्रिया चरितर, भरत नाट्यम व कसाईबाड़ नामक फिल्में भी बन चुकी है। वर्तमान में उनके उपन्यास तर्पण पर आधारित फिल्म निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि शिवमूर्ति की कथाएं हिंदी साहित्य की निधि है। जैसलमेर पहुंचने के बाद शिवमूर्ति ने राजस्थानी साहित्कार आईदानसिंह भाटी, ओम भाटिया तथा राघवेन्द्र से मुलाकात की तथा राजस्थानी साहित्य पर विचार विमर्श किया।

त्रिमूर्ति ने द थार हेरिटेज म्यूजियम के संग्रह का अवलोकन किया तथा यहां संकलित प्राचीन वस्तुओं का अवलोकन किया। संग्रहालय के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री ने बताया कि जैसलमेर की सांस्कृतिक यात्रा पर आए शिवमूर्ति जैसलमेर भ्रमण के पश्चात रामदेवरा जाएंगे।

जेेईएन व एईएन को पानी चोरों ने बंदी बनाया


जेेईएन व एईएन को पानी चोरों ने बंदी बनाया


गत दो दिनों में दो बार हुई ऐसी वारदातों को लेकर नहरी इंजीनियरों में दहशत का माहौल

जैसलमेर  दो जेईएन व एक एईएन को बंदी बनाकर पानी चोरी करने के मामले को लेकर नहरी कर्मचारियों व अधिकारियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। इन वारदातों को देखते हुए राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार 30 नवंबर की रात्रि में जेजेडब्ल्यू की टेल के पास कनिष्ठ अभियंता भाकरसिंह को तथा 1 दिसम्बर को सहायक अभियंता केसी गौड़ व कनिष्ठ अभियंता रूपसिंह को भू माफियाओं व अवैध काश्तकारों ने बंदी बनाकर पानी की चोरी की।

इस मामले को लेकर संभाग अध्यक्ष हापूदास वैष्णव ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर नहरी पानी रेगुलेशन के लिए लगाए गए इंजीनियर्स व कर्मचारियों की सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऐसे हालात हैं कि नहरी पानी की चोरी के साथ साथ इंजीनियर्स व कर्मचारियों को अपनी जान बचना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इंजीनियर्स व कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों व प्रशासन से सुरक्षा की गुहार करने पर भी उचित सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। वैष्णव ने ज्ञापन में बताया कि पानी रेगुलेशन के समय विशेष पुलिस दल द्वारा चाक चौबंद गश्त राउंड दी क्लॉक लगाई जाना सुनिश्चित किया जाए व पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। आगे के रेगुलेशन के समय इंजीनियर्स व स्टाफ की टीम को तभी भेजा जाए जब उनकी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जाए अन्यथा भूमाफियों के दखल के कारण इंजीनियर्स की सुचारू रेगुलेशन की जिम्मेवारी नहीं होगी।

अवैध काश्तकारों का दबदबा : जानकारी के अनुसार जिले में नहर के पानी से पिछले 17-18 वर्षों से खेती हो रही है, काश्तकार वैध एवं अवैध दोनों तरह से खेती करते आए हैं। इन अवैध काश्तकारों का गिरोह है, इनके द्वारा पानी की चोरी साइफन लगाकर, मोगे बड़े करके, हैड के गेट जोर जबरदस्ती खोलकर व इंजीनियर्स और कर्मचारियों को डरा धमका कर बंदी बनाकर की जा रही है। नहर विभाग के सूत्रों के अनुसार नहरी क्षेत्र में अवैध काश्तकारों का दबदबा है। ये काश्तकार उपनिवेशन भूमि पर अवैध रूप से खेती करके चांदी कूट रहे हैं वहीं ऐसे कई मुरबें जिनके मालिक बाहर रहते हैं, उन मुरबों पर भी अवैध रूप से खेती करते आ रहे हैं। ऐसी भूमि पर रेगुलेशन नहीं होने के कारण ये अवैध काश्तकार जोर जबरदस्ती से पानी मुरबों तक ले जाते हैं।

कई किसान रह जाते हैं वंचित : प्रभावशाली किसानों द्वारा जोर जबरदस्ती से पानी लेने, साइफन लगाकर पानी चोरी करने व मोगे बड़े कर पानी लेने की वजह से नहरी क्षेत्र के कई किसान सिंचाई के पानी से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इन किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। एक तो नहर में पहले से पानी की कमी रहती है ऊपर से इनकी बारियां कट जाती है।

नहर टूटने का भी भय :नहरी अभियंताओं के अनुसार प्रभावशाली किसान पानी चोरी करने के साथ साथ कई बार हेड के गेट भी खोल देते हैं। ऐसे में उन्हें जानकारी नहीं होती है कि किस माइनर की क्षमता कितनी है, जिससे माइनर व नहर टूटने का भी भय बना रहता है। ऐसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है और नहरी क्षेत्र में बाढ़ के हालात भी पैदा हो सकते हैं।

अग्रिम जमानत याचिका खारिज

अग्रिम जमानत याचिका खारिज 

बाड़मेर ग्राम पंचायत कवास की सरपंच राजकुमारी व उसके पति रमेश गोलिया की अग्रिम जमानत याचिका अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा ने गुरुवार को खारिज कर दी। जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद भी सरपंच व सरपंच पति की गिरफ्तारी नहीं करने पर एडवोकेट सुनिल बीएल रामावत ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। एडवोकेट रामावत ने बताया कि कवास सरपंच राजकुमारी व सरपंच पति रमेश गोलिया ने वर्ष 2010 में बिना पौधरोपण व खेल मैदान बनाए सरकारी राशि हड़प ली थी। सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई कार्यकर्ता महेंद्रसिंह पुत्र कुंभाराम चौधरी निवासी कवास ने जानकारी लेकर कवास थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले के सबूत होने के बावजूद इस मामले में पुलिस ने एफआर पेश कर दी। इस पर न्यायालय की शरण ली तो न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेकर आरोपियों को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियुक्त गण आज भी पंचायत का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं। इधर मुल्जिमान ने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाड़मेर के समक्ष अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र पेश करवाया। परिवादी के वकील सुनिल बीएल रामावत व भवानीसिंह चौधरी ने तर्क प्रस्तुत किए, जिस पर न्यायाधीश ने 1दिसंबर2011 को अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके उपरांत पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि इन लोगों से पुलिस की मिलीभगत है।