शनिवार, 3 दिसंबर 2011

सॉई के जयक़रो से गुंजी चौहटन नगरी





सॉई के जयक़रो से गुंजी चौहटन नगरी

प्राण प्रतिष्ठा आज

चौहटन 03 दिसम्बर। सॉई बाबा मन्दिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के्े दौरान शनिवार ज़्ो शोभाया़़त्रा निकाली गई और रविवार ज़्ो प्रातः साई बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पड़ित गोपालदास की देखरेख में और जगदीशपुरी महाराज की निश्रा में सम्पन्न होगी। ाोभायात्रा में बाड़मेर से आये साई ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुतिया भी दी। प्रतिष्ठा के़्े बारे में बताते हुए गोविन्द सोनी ने बताया की शोभायात्रा जगदीशपुरी महाराज के्े मठ से प्रारम्भ होती हुई सॉई दरबार पहुंची जहा वैद्धिक मंत्रो।के्े उच्चार के्े साथ सॉई की प्रतिमा का मन्दिर में प्रवेश हुआ। इसे पहले शोभायात्रा को जगदीशपुरी महाराज ने धर्मध्वजा दिखा कर रवाना ज़ि्या। सोनी ने बताया की शौभायात्रा में ऊट और धोडो पर बैठे युवा धर्मध्वजा फैराह रहे तो सॉई के्े पेैदल चलने की झांकी ने लोगो का मनमौहा और लोगो ने पैर छुकर आर्शीवाद पाने के्े लिये भक्तो की भीड़ लगी रही लोगो ने नक़्द राशी भी उन के्े चरणो में रखी। शोभायात्रा में स्वर्णिम आभा लिये रथ पर सॉई बाबा की प्रतिमा और उसज़्े पिछे मंगल क़्लश लिये महिलाएं और बालिकाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वही ोल की थाप पर युवा नाचते हुए बाबा के जय जयकर बोलते हुए आगे ब रहे थे। इसी क्ऱ््रम में ब्रम्हा विष्णु और महेश, साई बाबा का लोगो ज़्ो भोजन बनाकर खिलाना, बाबा का अपने भक्तो ज़्ो प्रवचन देना सहित ज़ी झांक़ि्यों ने चोहटन वासियों का मन मोह लिया। सोनी ने बताया की शनिवार की रात्री को भजन संध्या ज़ आयोजन क़ि्या गया जिसमें बाबा के्े भजनो ज़ी प्रतुतियां दी जिससे लोग देर रात जमे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें