मुक्तिधाम से बच्चों के शव गायब
कोटा। शहर के रंगबाड़ी क्षेत्र स्थित सुभाष नगर मुक्तिधाम परिसर में दफनाए गए बच्चों की कई कब्रें खुदी मिलने तथा शवों के लापता होने का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। मौके पर करीब डेढ़ दर्जन कब्रें खुदी हुई मिली है। हालांकि कब्रें काफी समय पहले से ही खुदी थीं लेकिन अब तक लोग इसे जानवरों की हरकत मान रहे थे।
मामला तब गंभीर हो गया जब दो दिन पहले जब एक परिवार अपनी नवजात की कब्र पर क्रियाकर्म करने आया तो कब्र खुदी मिली और शव गायब था। वहां टोटके के सामान आदि पडे थे। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना शनिवार को मीडियाकर्मियों को दी। सूचना पाकर महावीरनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
मामला बढ़ता देख सांसद इज्यराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जनभावनाओं से जुड़े इस मामले में शीघ्र कार्रवाई को कहा। ज्ञातव्य है कि इससे पहले किशोरपुरा व केशवपुरा मुक्तिधाम से भी शव गायब हुए हैं।
कोटा। शहर के रंगबाड़ी क्षेत्र स्थित सुभाष नगर मुक्तिधाम परिसर में दफनाए गए बच्चों की कई कब्रें खुदी मिलने तथा शवों के लापता होने का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। मौके पर करीब डेढ़ दर्जन कब्रें खुदी हुई मिली है। हालांकि कब्रें काफी समय पहले से ही खुदी थीं लेकिन अब तक लोग इसे जानवरों की हरकत मान रहे थे।
मामला तब गंभीर हो गया जब दो दिन पहले जब एक परिवार अपनी नवजात की कब्र पर क्रियाकर्म करने आया तो कब्र खुदी मिली और शव गायब था। वहां टोटके के सामान आदि पडे थे। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना शनिवार को मीडियाकर्मियों को दी। सूचना पाकर महावीरनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
मामला बढ़ता देख सांसद इज्यराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जनभावनाओं से जुड़े इस मामले में शीघ्र कार्रवाई को कहा। ज्ञातव्य है कि इससे पहले किशोरपुरा व केशवपुरा मुक्तिधाम से भी शव गायब हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें