वितरिका में डूबने से मासूम की मौत चितलवाना नर्मदा नहर की काछेला वितरिका में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। समाजसेवी रमेशकुमार जाणी ने बताया कि रतनपुरा के निकट से गुजर रही काछेला वितरिका के किनारे ढाई साल का एक बच्चा खेल रहा था। इस दौरान वह वितरिका में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रतनपुरा ढाणी निवासी गोविंद कुमार पुत्र जयकिशन पंवार काछेला वितरिका के किनारे खेल रहा था और बच्चे के माता पिता पास ही स्थित खेत में कार्य कर रहे थे। खेलते-खेलते बच्चा अचानक वितरिका में गिर गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह मासूम आधा किमी तक पानी में बह गया। बाद में राह चलते ग्रामीण ने उसे देख बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को सूचित कर सांचौर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या भीनमाल पारिवारिक कलह के चलते एक तीस वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार देलवाड़ा निवासी अंतरी (30) पत्नी जबरा राम हीरागर ने गुरूवार शाम करीब पांच बजे उसके रहवासी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान मृतका का पति घर पर नहीं था। देवर मोबताराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज रानीवाड़ा आदरवाड़ा निवासी एक विवाहिता ने दहेज को लेकर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया है। आदरवाड़ा निवासी गोमती पुत्री सोमाराम मेघवाल ने अपने पति प्रतापाराम मेघवाल बाबूराम, रेखा, दिनेश, रंगु और लक्ष्मण सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के विरुद्ध न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिसके बाद इसके आधार पर थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया। दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज शिवगंज न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने एक विवाहिता के परिवाद पर उसके पति सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से जबरन बेदखल करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम केसरपुरा की गांधीनगर निवासी बीना देवी ने न्यायालय में इस आशय का परिवाद दायर करवाया कि उसके पति महेश कुमार कलावंत, कांति ओम प्रकाश, नत्था पत्नी दलाराम, दानाराम पुत्र वीराराम, सपना पुत्री ओम प्रकाश कलावंत निवासी सिरोही दहेज की मांग को लेकर उसे आए दिन प्रताडि़त करते थे। परिवाद में बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। सरूपगंज में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव सरूपगंज उड़वारिया स्थित खारा नाड़ी गोचर भूमि पर शुक्रवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। थाना प्रभारी देवीदान बारहठ के अनुसार उड़वारिया निवासी कमलेश कुमार पुत्र रमेश लाल हीरागर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उड़वारिया के पास खारा नाड़ी गोचर भूमि में एक युवक की आठ-दस दिन पुरानी लाश पड़ी है।ग्रामीण शंकर लाल तथा अचला राम कलबी ने बताया कि जानवरों ने शव के कमर का ऊपरी हिस्सा नोंच दिया था। शव के पास काले रंग के प्लास्टिक के जूते, धारीदार शॉल रखी थी। युवक चौकोर डिजाइन की शर्ट व काला पैंट पहने हुए था। अंतिम संस्कार तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। |
शनिवार, 3 दिसंबर 2011
जालौर ..सिरोही-आबूरोड ...न्यूज़ इनबॉक्स .....क्राइम डायरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें