शनिवार, 3 दिसंबर 2011

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गोलीबारी, हंगामा

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गोलीबारी, हंगामा


राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विरोधी गुट के युवक ने चलाई गोली
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शनिवार को विरोधी गुट के युवक द्वारा गोली चलाने से वहां अफरातफरी मच गई। हंगामे और अफरातफरी के बीच वहां मौजूद विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम छोड़कर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर को वीरांगनाओं के सम्मान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे कि छात्रनेता नरेश मीणा के समर्थक अभिषेक मीणा ने फायरिंग करके कार्यक्रम में आफरातफरी मचा दी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के समर्थकों व उनके विरोधी नेता नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फायरिंग देसी कट्टे से हुई है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह था। वीरांगनाओं द्वारा उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए, इसी दौरान दोपहर ढाई बजे अभिषेक मीणा ने हवाई फायर किया। हालांकि किसी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची लेकिन इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।जिसके बाद कार्यक्रम में बतौर अतिथि आए कई वरिष्ठ पत्रकार व कुलपति बी एल शर्मा उठकर चले गए।


फायरिंग होते ही अध्यक्ष प्रभा चौधरी समर्थकों ने अभिषेक सहित नरेश मीणा के समर्थकों को पकड़ लिया व दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला शांत करवाया। पुलिस ने अभिषेक मीणा को गिरफ्तार कर लिया है व अपने साथ थाने ले गई।


इधर, इस मामले पर नरेश मीणा का कहना है कि आदिवासी छात्रों के लिए प्रभा चौधरी कुछ नहीं कर रही है। इन्हीं छात्रों ने उसे वोट देकर जिताया था, आज का घटनाक्रम तो केवल एक शुरुआत है, उन्हें देखना होगा आगे क्या होगा। इस हंगामे पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी का कहना है कि उद्घाटन कार्यक्रम व वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में इस तरह की हरकत समाज कंटक ही कर सकते हैं। यह इनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें