शनिवार, 3 दिसंबर 2011

अंतिम चरण में पहुंचा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र.... अनदेखी तस्वीरें

अंतिम चरण में पहुंचा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र










राजस्थान में चल रहा सेना का अब तक का सबसे बडा युद्वाभ्यास सुदर्शन चक्र अंतिम चक्र में पहुंच गया है1
सेना के प्रवक्ता के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी हवाई कमान के इस संयुक्त अभ्यास में प्रशिक्षित सैन्य क्षमता के साथ लडाकू हेलीकाप्टरों . टैंकों और लम्बी दूरी की तोपों अन्य युद्वक उपरकरणों की कार्य कुशलता को परखा गया1
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभ्यास में एकीकृत युद्व क्षेत्र और हवाई थल की संयुक्त रणनीति की बारीकियों पर नजर रखी गई1
इस अभ्यास से एकीकृत नेटवर्क द्वारा बनाई गयी संयुक्त योजनाएं और संयुक्त क्रिायान्वयन से सेना को महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा1
पांच दिसंबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी के आगमन के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें