शनिवार, 3 दिसंबर 2011

‘भासा नै मानता दिरावणी पड़सी’


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरस  समिति बाड़मेर

भासा नै मानता दिरावणी पड़सी
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति केतथा राजस्थानी मोटियार परिषद् बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को महेश इंजीनियरिंग कोल्लेज लंगेरा में म्हारी जबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत युवा साथियों ने सेकड़ो की तादाद में राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूची में शमिलकर मान्यता दिलाने का निवेदन किया हें कोलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  प्रोफ्फेसर डॉ सगत सिंह चौहान  ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने से ही करोड़ों राजस्थानियों का मान बढ़ सकता है। राजस्थानी भाषा किसी भी मामले में कम नही हैं। और न ही राजस्थानी बोलने वाले कम हैं। भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा।उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा एक संस्कृति हें जिसकी पहचान हम खोते जा रहे हें  । समिति के उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित  ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलना वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। इसे मान्यता देनी पड़ेगी। मायड़ भाषा ही संस्कार देती है।उन्होंने युवा साथियों से आह्वान किया की पोस्टकार्ड के साथ साथ ई मेल के जरिये भी राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग रखे .समिति के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिलने से युवा वर्ग का हक़ मारे जा रहे हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के पुरजोर प्रयास हो रह हें बाड़मेर में भी अलख जगी हें मोतियारो में राजस्थानी को मान्यता दिलाने की हुलास हें .इस हुलास को देखते हुए लगता हें की अब दिल्ली दूर नहीं राजस्थानी ने मान्यता देनी ही पड़ेगी इस अवसर पर डॉ हरपाल सिंह राव ने कहा की बिना मात्र भाषा के संस्कृति का नाश हो रहा हें युवाओं के अधिकार बाहरी प्रान्तों से लोग आकर छें रहे हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं से पाठ्यक्रम में लागू करनी चाहिए इस अवसर पर मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा की राजस्थानी के बिना हम गूंगे हे हमें अब सवेधानिक मान्यता चाहिए ,इस अवसर पर कोलेज प्रबंधक प्रदीप राठी  ने कहा की राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर युवा साथी सराहनीय प्रयास कर रहे हें इस अभियान से आम जन जुड़ रहा हें ,उन्होंने कहा की हम आपके साथ हें .कार्यक्रम को महा सचिव  प्रकाश जोशी .मोटियार परिषद्स के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा भवानी सिंह कानोड़ ने भी संबोधित किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें