शनिवार, 3 दिसंबर 2011

हिंदी कथाकार शिवमूर्ति जैसलमेर देख हुए अभिभूत




हिंदी कथाकार शिवमूर्ति जैसलमेर देख हुए अभिभूत

जैसलमेर हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार शिवमूर्ति अपनी निजी यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर पहुंचकर उन्होंने यहां के ऐतिहासिक महत्व के क्षेत्रों का भ्रमण किया। डॉ. आईदानसिंह भाटी ने बताया कि शिवमूर्ति की कहानियों पर त्रिया चरितर, भरत नाट्यम व कसाईबाड़ नामक फिल्में भी बन चुकी है। वर्तमान में उनके उपन्यास तर्पण पर आधारित फिल्म निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि शिवमूर्ति की कथाएं हिंदी साहित्य की निधि है। जैसलमेर पहुंचने के बाद शिवमूर्ति ने राजस्थानी साहित्कार आईदानसिंह भाटी, ओम भाटिया तथा राघवेन्द्र से मुलाकात की तथा राजस्थानी साहित्य पर विचार विमर्श किया।

त्रिमूर्ति ने द थार हेरिटेज म्यूजियम के संग्रह का अवलोकन किया तथा यहां संकलित प्राचीन वस्तुओं का अवलोकन किया। संग्रहालय के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री ने बताया कि जैसलमेर की सांस्कृतिक यात्रा पर आए शिवमूर्ति जैसलमेर भ्रमण के पश्चात रामदेवरा जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें