शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

जिला कलेक्टर ने किया बिजली संयंत्रों का निरीक्षण


सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा 




जिला कलेक्टर ने किया बिजली संयंत्रों का निरीक्षण 




बाडमेर, 29 अक्टूबर।जिले में संचालित बिजली संयंत्रों का भानिवार को जिलाकलेक्टर डा. वीणाप्रधान ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने संयत्रों की सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृतसमीक्षा की तथाआवयक इंतजाम के निर्दोदिए। 
जिलाकलेक्टर डा. प्रधान भानिवार को सर्वप्रथम भादरो स्थित राजवेस्ट के बिजली संयत्र पहुंची।उन्होंने वहा पर संयत्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारीली।उन्होने सयंत्र के अलगअलग हिस्सों के बारे में पूछताछ की तथावहामौके पर जाकर भी देखा।जिलाकलेक्टर ने संयंत्र के सभीभागों के सुरक्षाप्रबंधों की जानकारीलीतथा माकूल सुरक्षा इंतजामों की हिदायत दी।उन्होनेराजवेस्ट के महाप्र्रबधक कमलकांत से प्लांट से की अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।जिलाकलेक्टर ने सयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मान्यता प्राप्त सुरक्षा एजेन्सियों की ही सेवा लेने के निर्दो दिए।उन्होने सयंत्र में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए माकूल प्रबंध के निर्दो दिए ताकि दुर्धटनाओं की आांकानहींरहे।साथ ही कम्पनी को श्रम कल्याण एवं सामाजिक सरोकारों में भी बेहतर कार्य करने को कहा।जिला कलेक्टर ने कम्पनी  के चरित्र सत्यापन के भी  । 
डा. प्रधान इसके पचात साउथ वेस्ट माइनिग की कोयला खानोंमें गई तथा वहा भ्रमण  कर खनन गतिविधियों की जानकारीली तथा सुरक्षा प्रबंधों को परखा।उन्होने खनन के पर्यावरणीय पहलूओं का बारीकी से अध्ययन किया।जिलाकलेक्टर को पूर्व पुलिस महानिरीक्षक तथाराजवेस्ट के सुरक्षाप्रमुख यू.एस. कृश्णिया ने सुरक्षाव्यवस्थाओं की जानकारीदी। 
जिला कलेक्टर डा. प्रधान ने इसी दिन गिरल स्थित राजस्थान राज्य विधुतउत्पादन निगम के बिजली सयंत्र का भी निरीक्षण किया।उन्होने गिरल की प्रथम तथा दूसरी इकाई सेविधुत उत्पादन की जानकारी ली तथा दोनों इकाइयों से पूरी  क्षमता से विधुत उत्पादन के निर्दो दिए।साथ ही उन्होने उत्पादन     में आरही तकनीकी समस्याओं की जानकारी लीतथा उनके स्थायी समाधान के निर्दो दिए।उन्होने यहा  पर तीसरी   की कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली।गिरल परियोजना के प्रबंध निदोक जे.सी. देतवाल ने जिला कलेक्टर  को संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिला कलेक्टर ने संयंत्र के अलग अलग हिस्सों के बारेमेंपूछताछ की तथा मौके पर जाकर देखा।जिला कलेक्टर ने सयंत्र के सभी भागों के सुरक्षाप्रबंधों की जानकारी ली तथा माकूल सुरक्षा इंतजामों  की हिदायत दी।उन्होने  संयंत्र मेंश्रमिकों की सुरक्षा के लिए माकूल प्रबंध के निर्दोदिए ताकि दुर्धटनाओं की आांकानहींरहे। 
जिला कलेक्टर ने यहां से निकलने के पचात थूम्बली के किसानोंसे मिल करउनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका उचित निराकरण का आवासन दिया।उन्होने धरनास्थल पर पहुंच किसानों की जनसुनवाई की।इससेपूर्वजिलाकलेक्टर ने भाुक्रवारकोनागाणाजाकरकेयर्न एनर्जी के मंगला प्रोसेसिग टर्मिनल का अवलोकन किया तथा तेल उत्पादन एवं परिवहन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली एवं सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की तथाआवयक इंतजाम के निर्दोदिए। 

भंवरी प्रकरण: सीबीआई ने की शहाबुद्दीन के वकील से पूछताछ



जोधपुर। भंवरी अपहरण के मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन के संपर्कों की छानबीन करने के लिए सीबीआई ने शनिवार को उसके वकील और रिश्तेदार को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह रिश्तेदार वकील का सहयोगी भी है। शुक्रवार को उससे पूछताछ की थी, मगर शनिवार को इन दोनों को दुबारा बुलाया गया है।


शहाबुद्दीन ने पचास दिन फरार रहने के बाद अचानक कोर्ट में समर्पण किया था। उस वक्त सीबीआई उसका गिरफ्तारी वारंट लेने की कोशिश कर रही थी। शहाबुद्दीन अभी सीबीआई के रिमांड पर चल रहा है, उससे दिल्ली मुख्यालय में गहन पूछताछ की गई है। शहाबुद्दीन ने सोहनलाल के साथ मिल कर 1 सितंबर को भंवरी का अपहरण किया था इसलिए वह पूरी कहानी जानता है, मगर सीबीआई को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। अब ब्यूरो को अहम सुराग मिलने के बाद शहाबुद्दीन के संपर्क में रहे लोगों की छानबीन की जा रही है।


शहाबुद्दीन ने अपने रिश्तेदार सलीम और वकील फिरोज के मार्फत समर्पण किया था। इसलिए सीबीआई इन दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई का संदेह है कि इन दोनों के पास शहाबुद्दीन की फरारी और प्रकरण की अहम जानकारियां हो सकती है। ब्यूरो टीम ने शनिवार सुबह 10 बजे दोनों को सर्किट हाउस बुलाया था, अब दोपहर 2 बजे फिर से तलब किया है।

"अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न"

मुम्बई। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र "सामना" में अपने संपादकीय में कहा, "वह भारत के असली रत्न हैं, जिन्होंने देश को बहुत ख्याति दिलाई। वह भारत रत्न के वास्तविक हकदार हैं।"
बाल ठाकरे ने कहा है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के अंतिम शहंशाह हैं। बहुत से देशों में लोग यह नहीं जानते कि भारत का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कौन है लेकिन वे बच्चन को जानते हैं। उन्होंने बिग बी की तारिफ करते हुए कहा कि कुछ समय पहले भारत रत्न से सम्मानित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी इस सम्मान के लिए अमिताभ के नाम का सुझाव दिया था।

बाल ठाकरे ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमिताभ भारत रत्न के उतने ही हकदार हैं जितने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लेकिन बच्चन व गांधी परिवार के तनावपूर्ण रिश्तों के चलते सरकार और कांग्रेस अमिताभ की अनदेखी कर रही है।

फैशन के दौर में लुप्त होती बैलगाडिय़ां



फैशन के दौर में लुप्त होती बैलगाडिय़ां


क्षेत्र में बैलगाडिय़ों की संख्या लगातार घट रही है। आधुनिक संसाधनों के साथ फैशन का दौर बढऩे से बैलगाडिय़ों के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पहले शहर सहित गांवों में सामान आदान-प्रदान करने के लिए अधिकांश बैलगाडिय़ों का उपयोग ही होता था, लेकिन वर्तमान में सामान की जल्दी डिलवरी लेने की होड़ में इनकी मांग कम हो जाने से धीरे-धीरे ये लुप्त होती जा रही है। करीब दो दशक पूर्व यहां धानमंडी व मालियोवास में बैलगाडिय़ों की सुबह से देर शाम तक रेलम-पेल लगी रहती थी, लेकिन अब एक-दो बैलगाड़ी ही नजर आती है।


सफर के लिए थी उपयोगी

एक जमाना था कि जिस व्यक्ति के पास ऊंट, घोड़े व बैल थे एवं इनके माध्यम से संचालित गाडिय़ां रहती थी। उस व्यक्ति को धनाढ्य ही नहीं बल्कि गांव, मोहल्ले में उसका काफी सम्मान किया जाता है, लेकिन फैशन के साथ आधुनिक वाहनों की चलन बढ़ते ही इसकी मांग घट गई। पहले इसका उपयोग सिर्फ सामान लाने में नहीं बल्कि सवारियों के लिए भी होता था। गांवों, ढाणियों में ग्रामीणों के आने-जाने के लिए बैलगाडिय़ों का ही उपयोग होता था।

आधुनिकता की मार : बैलगाडिय़ों के साथ ही ऊंट गाडिय़ों व तांगों पर भी फैशन की मार पड़ी है। इसकी वजह है अधिकांश लोग न तो इन्हें सामान के लिए किराए पर ले जाते हैं और नहीं इसमें सवारी करना पसंद करते हैं। पशु गाडिय़ों के संचालकों की माने तो पहले इस क्षेत्र में विभिन्न सामग्रियों का आदान-प्रदान बैलगाडिय़ों के माध्यम से ही किया जाता था, लेकिन इस समय आधुनिक वाहनों की चलन बढऩे से व्यापारियों व नागरिकों ने बैलगाडिय़ों में सामान लाना ही कम कर दिया साथ ही ऑटो रिक्शाओं की चलन होते ही अधिकांश व्यक्तियों ने अपनी बैलगाडिय़ां बेच दी है।

खर्च ज्यादा, आवक कम

बैलगाड़ी के मालिक ताराराम मेघवाल ने बताया कि पहले सिर्फ शिवगंज क्षेत्र में पचास से अधिक बैलगाडिय़ां थी, जो बाजार में सामान लाने ले जाने के उपयोग में आती थी, लेकिन पिछले 9-10 साल में तो इसकी संख्या और घट गई है। अब सिर्फ दर्जनभर बैलगाडिय़ां ही रही है। मेघवाल ने बताया कि दो बैलों के पालन-पोषण के लिए प्रतिदिन 25-30 रुपए ही व्यय होते थे, लेकिन इससे एक बैल का पेट भी नहीं भर पाता है। घास की कीमत बढऩे से दिनभर जो किराया राशि प्राप्त होती है, उसके हिसाब से नफे में भी कमी हुई है।

पहले आवश्यकता थी, अब शौक

आधुनिकता के इस दौर में बैलगाडिय़ों का उपयोग ब्याह-शादियों या फिर किसी मेले में ही उपयोग किया जाता था, जबकि पहले अधिकांश बारातें इन बैलगाडिय़ों के माध्यम से ही दुल्हन के घर पहुंचती थी। इसके लिए बैलों व गाडिय़ों को विभिन्न रंगों एवं अन्य सामग्री से सजाया जाता था, लेकिन अब तो सभी बारातें वाहनों में ही जाती है। सिर्फ कुछ धनाढ्य एवं शौकिया व्यक्ति ही इन बैलगाडिय़ों में बारात को ले जाते है। इसके लिए भी उन्हें बैलगाडिय़ों को ढूंढने के लिए आस पास के दर्जनों गांवों में चक्कर लगाने पड़ते है,ं तब कहीं बैलगाडिय़ां बारात के लिए मिल पाती है।

गैंगरेप कर महिला को चौथी मंजिल से फेंका

मुंबई. मायानगरी मुंबई का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। 30 साल की एक महिला के साथ किसी ने गैंग रेप कर उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला का शव शुक्रवार को सीताराम नगर, नल्‍लासोपारा (वेस्‍ट) में एक निर्माणाधीन इमारत से मिला। शव सरिया के बीच फंसा हुआ था। महिला के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। पोस्‍टमॉर्टम से बलात्‍कार की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि महिला को चौथी मंजिल से फेंका गया था। महिला नल्‍लासोपारा के शिरडी नगर में रहती थी। पुलिस का कहना है कि यह गैंग रेप के बाद हत्‍या का मामला लगता है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में जरूर लिया गया है।


पुलिस ने बताया कि महिला का कपड़ा और कुछ सामान उसी निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से मिला है, जिसके नीचे उसका शव मिला।
महिला बोरीवली में गहनों की एक दुकान में नौकरी करती थी। उसका पति ड्राइवर का काम करता है।

घटना बुधवार या गुरुवार की बताई जाती है। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर महिला मदद के लिए चिल्‍लाई भी होगी तो दीवाली के पटाखों के शोर के चलते उसकी आवाज दब गई होगी, क्‍योंकि उन्‍हें कोई आवाज नहीं सुनाई दी थी।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ......फलौदी-बिलाड़ा-पीपाड़ ...आज की तजा खबरे

युद्ध अभ्यास पर आये सेना के जवान ने की खुदकुशी

पश्चिम सरहद से सीमावर्ती क्षेत्रो में सदी के सबसे युद्ध अभ्यास के लिए थर की थाली में पंहुची भारतीय सेना के एक जवान ने आताम्हात्य कर ली .आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ .सीमा सूत्रों के अनुसार लोहावट के समीपवर्ती कोलू पाबूजी सरहद पर अभ्यास के लिए पहुंची थल सेना की बटालियन के एक जवान ने गुरुवार रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लोहावट पुलिस ने बताया कि इन दिनों सेना की 413 इंजीनियरिंग बटालियन क्षेत्र में अभ्यास के लिए आई हुई है। इसी में शामिल तलवाड़ा पंजाब के रामपुर निवासी राहुल शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा ने गुरुवार देर रात अपने कैंप में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कैप्टन दीपक ठाकुर की सूचना पर लोहावट पुलिस ने शव का स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। उसके खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


सड़क हादसे में युवती सहित दो की मौत
फलौदी दो सड़क हादसों में एक युवती व युवक की मौत हो गई। सीआई ओमप्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि दीपावली के दिन आरसीपी कॉलोनी निवासी दुर्गेश सिंह अपने छोटे भाई ओमसिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बाजार की ओर जा रहा था। अम्बेडकर सर्किल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर पहुंचने से पूर्व ही मथानिया के पास दुर्गेश सिंह की मौत हो गई। इसी प्रकार बिठड़ी निवासी लाले खां पुत्र मुबारक खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री घर से बस में बैठने के लिए रवाना हुई थी। मुख्य सड़क मार्ग पर तेजी से आ रही जीप ने उसे टक्कर मारी। घायल अवस्था में उसे सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

ट्रेन से गिरे वायुसेनाकर्मी की मौत

पीपाड़ शहर निकटवर्ती उम्मेद व खारिया खंगार रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह 9:30 बजे दादर-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी से गिरने से एक एयरफोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों व एयरफोर्स अधिकारियों को सूचित किया। थानाधिकारी इंद्रसिंह राठौड़ के अनुसार मृतक मनीष कुमार पुत्र मनोजकुमार सिंह निवासी तारी बाजार जिला सिवान बिहार वर्तमान में जोधपुर एयरफोर्स में मैकेनिक फिटर के रूप में कार्यरत है। मृतक गुरुवार सुबह दादर-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी में यात्रा कर रहा था।

पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

लूणी (आंचलिक)लूणी पुलिस ने दीपावली के दिन दो लोगों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व मैगजीन बरामद की है। लूणी पुलिस ने बताया कि दीपावली के दिन सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसआई सोम करण चारण के साथ कांस्टेबल रामलाल, कानाराम, जोगराज सिंह व शैतानाराम की टीम ने सतलाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार दो युवक सतलाना की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए युवकों में धतरवालों की ढाणी गुढ़ा विश्नोइयान निवासी गणपत राम पुत्र भारत राम विश्नोई और सारणों की ढाणी निवासी मदनलाल पुत्र खुमाराम विश्नोई की पुलिस ने तलाशी ली। इनमें गणपत राम के पास एक विदेशी पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बरामद पिस्टल केवल सेना को सप्लाई की जाती है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।

जय जय राज स्थान .चार हाथ घूँघट के....तस्वीरों में देखें

















कितरो कितरो रे करां म्हें बखाण, कण कण सूं गूंजे,जय जय राज स्थान ... धर कुंचा भई धर मंजलां धर कुंचा भई धर मंजलां धर मंजलां भई धर मंजलां कोटा बूंदी भलो भरतपुर अलवर अर अजमेर पुष्कर तीरथ बड़ो की जिणरी महिमा चारूं मेर दे अजमेर शरीफ औलिया नित सत ...

चार हाथ घूँघट के, पीछे, कैसा है तेरा संसार. जो तुमने इसमें छुपकर, लाखों जीवन दिए गुज़ार.. वो नभ का सुथरा नीलापन, मैला सा लगता होगा. वो धवल चन्द्रमा भी शायद, धुंधला सा दिखता होगा. जब भीना सा घूंघट कोई, मर्यादा का .

पर्यटकों से माउंट गुलजार


पर्यटकों से माउंट गुलजार

दीपावली के बाद लाभ पंचमी तक व्यवसायियों के अवकाश से माउंट आबू में उमड़े पर्यटक

फेस्टिवल सीजन से बुक हुए होटल, पर्यटन में उछाल से व्यवसायियों के खिले चेहरे
हिल स्टेशन की फिजां में घुली ठंडक से गर्म लबादों में ढके रहे पर्यटक


माउंट आबू   हिल स्टेशन माउंट आबू में दीपावली के बाद बंपर सीजन की शुरूआत के साथ ही शुक्रवार को पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रतिवर्ष दीपावली से पूर्णिमा तक चलने वाले फेस्टिवल सीजन में गुजरात सहित अन्य राज्यों से लाखों की तादाद में यहां पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए माउंट आबू में व्यापारियों एवं होटल संचालकों ने अपने प्रतिष्ठानों एवं होटलों को आकर्षक रोशनियों से सजाया है। शुक्रवार को हिल स्टेशन के नक्की झील, हनीमून प्वाइंट, ओम शांति भवन, अर्बुदा देवी मंदिर, अचलगढ़ मंदिर, पीस पार्क, गुरु शिखर, देलवाड़ा शंकर मठ, सनसेट प्वाइंट, टोड रॉक, अनादरा प्वाइंट आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की रेलमपेल रही। नक्की झील के गार्डन में नगरपालिका की ओर से लगाए गए फव्वारों एवं उस पर लगी रोशनियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे।

माकूल रही यातायात व्यवस्था

माउंट आबू में दीपावली सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है। व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी राजेश बाफना व सरोज बैरवा के नेतृत्व में गश्त जारी है तथा पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया है। 

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ..अपराध संवाददाता ...शनिवार. २९ अक्टूबर, २०११


अपराध संवाददाता 

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सायला  सायला पंचायत समिति क्षेत्र के केशवना-कतरोसन के बीच शुक्रवार दोपहर कार-मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक समेत एक अन्य की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर जालोर की तरफ से आ रही कार व मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक जेता राम (30) पुत्र पका भील निवासी उम्मेदाबाद व सवार चंपालाल (15) पुत्र दूदाराम मेघवाल निवासी उम्मेदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उम्मेदाबाद चौकी प्रभारी सुरता राम ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक केशवना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे।

इस दौरान जालोर की ओर से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक और सवार की मौत हो गई। मृतक के चाचा शंकरा राम की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया, जबकि शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।

बाबूलाल हत्याकांड में पुलिस को मिला अहम सुराग

सांचौर बहुचर्चित बाबूलाल हत्याकांड मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। जिसके तहत अनुसंधान में प्रथम दृष्टया जयकिशन विश्नोई निवासी कोटड़ा के इस मामले में लिप्त होने के सबूत मिले हैं। मृतक के पास मिले हस्तलिखित पत्र की लिखावट पुलिस के लिए आरोपियों की पहचान में मुख्य आधार रहा है।

गत 17 सितंबर को बाबूलाल की हत्या कर शव नहर में डाल देने के बाद आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस जांच टीम को शुक्रवार को जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर जयकिशन जांगू निवासी कोटड़ा के शामिल होने के प्रमाण हाथ लगे हैं। जिसको लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। वहीं पूर्व में रानीवाड़ा पुलिस के मुखबिर रहे बाबूलाल विश्नोई की शराब तस्करों से रंजिश होने की वजह से 17 सितंबर को मुखबिरी करने पर हत्या कर शव को नहर में डाल दिया था। शेष त्न पेज १४

इसको लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने के समक्ष शव को रख हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इस मामले को लेकर भास्कर में 23 सितम्बर को ‘बाबूलाल की मौत का मामला न पूछताछ न गिरफ्तार’ 21 अक्टूबर को ‘...और यहां नहीं खुला हत्याकांड का राज’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने मामले को तत्परता से लिया।

जांच रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

मामले के अनुसंधान में प्रथम दृष्टया जयकिशन जांगू वगैरा के हत्या में शामिल होने के सबूत मिले हैं, एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा। - गोपसिंह देवड़ा, जांच अधिकारी व थाना प्रभारी, सांचौर

कार-बाइक भिड़ंत में चालक की मौत

जालोर .शहर के मोहनजी प्याऊ और भागली प्याऊ के बीच शुक्रवार शाम को मोटरसाइकिल-कार दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। एएसआई कुइया राम ने बताया कि दुर्घटना में खेजड़ला निवासी अकबर शाह (40) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था।

मामूली बात को लेकर दिनदहाड़े चाकूबाजी

भीनमाल  आपसी कहासुनी को लेकर शुक्रवार को चार युवकों ने एक युवक पर चाकू व क्लिप से हमला कर घायल कर दिया। मुख्य बाजार में अचानक चाकूबाजी की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस के अनुसार भीनमाल निवासी परबत सिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार सवेरे करीब 11 बजे वह नेहरू मार्केट स्थित उसकी दुकान पर बैठा था। इस दौरान भीनमाल निवासी भावा राम व राजू राम पुत्र चमनाराम और बंशीलाल व कमलेश पुत्र मेघाराम बंजारा ने उस पर चाकू व लोहे की क्लिप से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। घटना की सूचना पर एएसआई नरसिंह राजपुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश दवे नेता और पार्षद सुरमसिंह सोलंकी ने मौका स्थल पहुंचकर दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले का शांत किया। दीपावली की रात्रि साइड नहीं देने पर दोनों गुटों में मामूली कहासुनी हुई थी।


बंदूक से फायर कर युवक को किया घायल

सांचौर  निकटवर्ती सांकड गांव से खेलकर लौट रहे एक युवक पर आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर बंदूक से फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सांचौर के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरता की ढाणी निवासी श्रवण कुमार पुत्र मोहनलाल शुक्रवार शाम को सांकड़ गांव में खेलने गया हुआ था। शाम को गांव से खेलकर लौटते समय बीच रास्ते में गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उसे रोककर मारपीट की।

इसके बाद बंदूक से उसकी जांघ पर फायर कर दिया। जिससे श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घायलावस्था में सांचौर के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया। श्रवण कुमार का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।



बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ...crime news २९ अक्टूबर, २०११



विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज


बाड़मेर/बायतु   गिड़ा थाना अंतर्गत बाटाड़ू गांव में गुरुवार को दहेज के लिए विवाहिता की टांके में डालकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ। गिड़ा थानाधिकारी ने बताया कि पुराना गांव बायतु निवासी हेमराज पुत्र रणछोड़ मल सोनी ने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्री लीला की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व बाटाड़ू निवासी डूंगरमल पुत्र घेवरचंद सोनी के साथ हुई थी। लीला को शादी के बाद से ही उसके पति के साथ ससुर घेवरचंद, सास कमला देवी, दादी सास धापू व जेठ ओमप्रकाश दहेज के लिए प्रताडि़त करते रहते थे। गुरुवार को इन लोगों ने लीला की घर में बने टांके में डालकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


विवाहिता की मौत के मामले में पति गिरफ्तार

बाड़मेर रामसर थाना अंतर्गत केरोसीन उलेड़कर विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया। आंटा गांव में गत दिनों विवाहिता ने केरोसिन उलेड़कर आत्महत्या का प्रयास किया था। गंभीर झुलसी अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता पदमा के पिता ने उसे दहेज के लिए उसके पति व सास द्वारा प्रताडि़त करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसकी जांच कर रहे एससी-एसटी सेल डीएसपी हनुमानराम विश्नोई ने मृतका के पति विजयराज पुत्र पोकरराम रावणा राजपूत निवासी आंटा को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


हादसों में दो युवकों समेत तीन की मौत

सिणधरी। सिणधरी थानान्तर्गत सरनू गांव के पास गुरूवार देर रात दो मोटरसाइकिल की भिड़न्त से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक भैराराम (22) पुत्र लालाराम निवासी टाकूबेरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रावतसर जाते वक्त सामने से आ रही मोटरसाइकिल की भिड़न्त से भेराराम गिर गया तथा गंभीर चोटें आने से घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा हुकमाराम की रिपोर्ट पर मोटरसाइकिल सवार अमराराम पुत्र मुकनाराम निवासी राइकों की ढाणी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

बायतु. जिप्सम हॉल्ट के पास दो ट्रेन से गिरने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई। नागाणा पुलिस के मुताबिक मोहनलाल पुत्र आम्बाराम जाति मेघवाल निवासी ढूंढा संभवत: मंगलवार देर रात्रि किसी ट्रेन से गिर गया था। इसकी खबर बुधवार को लगी। बुधवार सवेरे गंैगमैनों ने पटरी के किनारे शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सौंपा।

सेड़वा. सेड़वा थाना क्षेत्र के ओगाला फांटा पर शुक्रवार ग्यारह बजे एक ट्रबो ट्रक व जीप की भिडंत मे एक जने की मौत हो गई। सेड़वा थानाधिकारी रामसिंह पूनिया ने बताया कि बेडिया गांव से एक परिवार के सदस्य जीप में सवार होकर मीठड़ा गांव से एक परिवार के सदस्य जीप में सवार होकर मीठड़ा गांव जा रहे थे।

औगाला फांटा पर ट्रबों ट्रक व जीप की भिड़न्त हो गई। जीप में सवार भारमलराम पुत्र पेमाराम के सिर में गंभीर चोट लगने पर घायलावस्था में इलाज के लिए सांचौर ले जा रहे थे। बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। बाकी सवारियों के मामूली चोटे आई। ट्रेबो ट्रक व जीप

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2011

गंभीर ने नताशा संग लिए सात फेरे

गंभीर ने नताशा संग लिए सात फेरे

गुडगांव। टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर शुक्रवार को गुडगांव के एक व्यवसायी परिवार की नताशा जैन के साथ विवाह बंधन में बंध गए।

गंभीर की नताशा के साथ सगाई इस साल के शुरू में हो गई थी और शुक्रवार को उन्होंने नताशा के संग सात फेरे ले लिए। भारत के स्टार क्रिकेटर की शादी में गंभीर के परिवार के नजदीकी लोगों को आमंत्रित किया गया था।

बालीवुड के बादशाह शाहरूख खान भी इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे। गंभीर शाहरूख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं। गंभीर और नताशा ने मीडिया से तो कोई बात नहीं की लेकिन फोटोग्राफरों को तस्वीरें खींचने का पूरा मौका दिया।

जेल की दीवार फांद कर 3 कैदी फरार

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर (भदोही) जिले में ज्ञानपुर स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल से शुक्रवार सुबह तीन कैदी दीवार फांद कर फरार हो गए। राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानपुर स्थित रविदास नगर डिस्ट्रिक्ट जेल से 3 बजे राजू उर्फ गोडे, नन्हे मुसहर और अमावस नाम के तीन विचाराधीन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोतवाली ज्ञानपुर पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने डिस्ट्रिक्ट जेल के जेलर सहित पांच कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। घटना और उसके बाद की गई कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए जेल उप महानिरीक्षक वी. के. जैन ने बताया कि जेलर पी. वी. अस्थाना को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा लापरवाही के लिए चार जेल कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

कश्मीर में गरमाया धर्म परिवर्तन का मसला

श्रीनगर ।। आतंकवाद और अलगाववाद से जूझते राज्य जम्मू कश्मीर में अचानक धर्म परिवर्तन का मसला गरमा गया है। प्रदेश के मुफ्ती आजम मुफ्ती बशीरुद्दीन ने क्रिस्चन प्रीस्ट सी एम खन्ना को तलब किया है। उनसे कहा गया है कि खुद कोर्ट में पेश होकर धर्म परिवर्तन से जुड़ी शिकायतों पर अपना पक्ष सामने रखें। हालांकि प्रीस्ट खन्ना के मुताबिक मसला धर्म परिवर्तन का नहीं बल्कि स्कूल में एडमिशन का है और उन्हें जान बूझ कर इस फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश हो रही है।

मुफ्ती आजम ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा, हमारी शरीअत कोर्ट ने क्रिस्चन प्रीस्ट खन्ना को शुक्रवार 11 बजे हाजिर होने को कहा था। वह हाजिर नहीं हुए। अब उन्हें नया समन देकर 12 नवंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 1960 की शुरुआत से ही शरीअत कोर्ट है। मुफ्ती बशीरुद्दीन इसके जज हैं और उनके खिलाफ अपील सुनने का अधिकार सिविल कोर्ट को है। मुफ्ती बशीर के मुताबिक चूंकि जम्मू कश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य है इसलिए यहां कोर्ट को राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त है। हालांकि शरीअत कोर्ट के पास अपने फैसलों को बाध्यकारी बनाने के लिए पुलिस जैसी कोई एजेंसी नहीं है।

मुफ्ती बशीर कहते हैं,'मुझे शिकायतें मिली हैं कि प्रीस्ट खन्ना मुस्लिम युवक-युवतियों को ईसाई धर्म में दीक्षित कराने की मुहिम में शामिल हैं। इस्लामिक कानून के मुताबिक यह गलत है। इसलिए हमने उन्हें समन भेजा है कि वह कोर्ट के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखें।

बाड़मेर में ए एन एम के साथ बलात्कार और अश्लील सीडी बनाने का मामला


बाड़मेर में ए एन एम के साथ बलात्कार और


 अश्लील सीडी बनाने का मामला 

बाड़मेर में निजी चिकित्सालय संचालक पर सनसनीखेज मामला दर्ज़ हुआ हैं इस महिला नर्स ने संचालक प्रकाश दर्जी पर जबरन बलात्कार , अश्लील सी डी बनाने और उसको सार्वजनिक करके कई अन्य लोगो के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया हैं ! मामला बाड़मेर के जीवन ज्योत हॉस्पिटल का हैं ! वही मामला दर्ज़ होने के बाद आरोपी होस्पिटल संचालक भाग गया हैं ! 


राजस्थान में इन दिनों ए एन एम से सम्बंधित मामले ज्यादा प्रकाश में आ रहे हैं ! बाड़मेर के एक निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत हॉस्पिटल में कार्यरत ए एन एम ने होस्पिटल के संचालक प्रकाश दर्जी पर बलात्कार , यौन शोषण , मोबाइल से अश्लील क्लिप बनाने और उसको ब्लेकमेल करके कई अन्य लोगो के साथ हमबिस्तर करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज़ करवाया हैं ! इस महिला ने पुलिस को सार्वजनिक हो चुकी मोबाइल क्लिप बतौर सबूत प्रदान की हैं  वही पुलिस थाने में मामला दर्ज़ होने के बाद आरोपी प्रकाश दर्जी गायब हैं  ! 
    पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी लूण सिंह के अनुसार महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 376 के तहत बलात्कार और अन्य धाराओं में महिला अशिष्ट रूपेण अधिनियम , सुचना एवं प्रोद्योगिकी एक्ट के तहत आईटी एक्ट का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं  ! 

आखिर किसने लेडी गागा को भारत आने पर मजबूर कर दिया



इंटरनेशनल पॉप आइकॉन लेडी गागा शुक्रवार को दिल्‍ली पहुंची। दिल्‍ली पहुंचते ही उन्‍होंने अपने भारतीय फैंस को नमस्‍ते कहा।

यूं तो वह यहां फर्मूला एफ 1 में परफॉर्म करने आई हैं लेकिन कुछ और कार्यक्रम में हिस्‍सा ले सकती हैं।

भारत आते ही लेडी गागा ने कहा कि फाइनली मेरा भारत आने का सपना पूरा हो गया।

प्रेस कॉफ्रेंस में जब लोगों ने उनसे उनके सेंस ऑफ स्‍टाइल के बारे में पूछा तो लेडी गागा ने कहा कि उनका फैशन एक्‍सपेरिमेंटल होता है। वह स्‍टाइल के मामलों में किसी को फॉलो नहीं करती बल्कि अपना स्‍टाइल खुद बनाती हैं।

यही फर्मूला वह अपने गानों में भी अपनाती हैं। उनके गाने भी एक्‍सपेरिमेंटल होते हैं।

उन्‍होंने कहा कि वह ओशो की फॉलोवर हैं। शायद इसलिए भारत की धरती उन्‍हें खिंचती हैं।

लोगों ने जब उनसे पूछा को संडे को स्‍टेज पर परफॉमेंस के दौरान वह क्‍या पहनेंगी तो लेडी गागा ने कहा कि यह टॉप सीक्रेट है। इसे अभी मैं राज ही रखना पसंद करूंगी।

25 वर्षीय गागा होटल ताज में ठहरी हुई हैं। इस होटल में उनके सुख सुविधाओं का पूरा ख्‍याल रखा गया है। वह दिल्‍ली में 4 दिनों तक रहेंगी।

तालिबान की 'हैवानियत' विरोध किया तो सिर कलम कर दिया !

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक तालिबान विरोधी कबायली का सिर कलम कर दिया गया।समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक बाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को सिर कटा शव बरामद किया गया।

संघ प्रशासित कबाइली क्षेत्र (एफएटीए) के अक्काखेल में एक कबायली लश्कर से हुई झड़प में बुधवार को दो आतंकवादी मारे गए थे।अधिकारियों ने कहा कि तालिबानी विरोधी कार्यकर्ताओं का इस तरह सिर कलम किया जाना बुधवार को हुई झड़प का परिणाम हो सकता है।

 
 

पाकिस्‍तान ने किया परमाणु से लैस मिसाइल का परीक्षण, जद में आया भारत

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान ने परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल हत्‍फ-7 का आज सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है और यह भारत स्थित अपने निशाने को आसानी से भेद सकती है।

पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्‍वदेश निर्मित इस मल्‍टीट्यूब मिसाइल सिस्‍टम का परीक्षण सफल रहा है। पाकिस्‍तानी सेना के ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी के चेयरमैन खालिद शमीम इस परीक्षण के गवाह बने।

सेना ने कहा है कि हत्‍फ-7 या बाबर मिसाइल रडार की पकड़ में नहीं आते हैं और ये परमाणु के साथ साथ परंपरागत हथियार भी ले जा सकते हैं।

राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

जयपुर के किले और महलों को देख अभिभूत हुए भूटान नरेश


जयपुर। भूटान नरेश जिम्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपनी पत्नी जेटसन पेमा वांगचुक के साथ दो दिवसीय भ्रमण के लिए गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे। गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे विशेष रेल से नवविवाहित शाही दंपती गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक और मेयर ज्योति खंडेलवाल ने शाही दंपती का स्वागत किया। शाही दंपती रेलवे स्टेशन से सीधे होटल रामबाग पैलेस पहुंचे। शुक्रवार को शाही दंपती अपने तय समय सुबह 9 बजे से आधे घंटे देरी से सिटी पैलेस के दीवान ए खास गेट पर पहुंचे। यहां पर शाही दंपती का पूर्व राजकुमारी दिया, कुंवर नरेंद्र सिंह और पदमनाभ सिंह ने स्वागत किया।
इसके बाद दंपती ने सिटी पैलेस में वस्त्रागार, शस्त्रागार, सूरज निवास, चंद्र महल का भ्रमण किया। झरोखे से गोविंददेवजी के दर्शन किए। सिटी पैलेस भ्रमण के दौरान भूटान नरेश जयपुर राजपरिवार के शस्त्र देख अभिभूत हो गए। यहां पर उन्होंने एक मिनट का मौन रख महाराजा भवानी सिंह को श्रृंद्धाजलि दी।
इसके पश्चात शाही दंपती जंतर मंतर पहुंचे, जिन्हें वल्र्ड हेरिटेज गाइड यूनियन के अध्यक्ष बृजमोहन खत्री ने लघु सम्राट यंत्र (धूप घड़ी), ध्रुव दर्शक पट्टिका और उत्तरी गोलार्ध और दक्षिण गोलार्ध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुराने समय में यंत्रों का अभाव होने पर समय की गणना और रात को ध्रुव तारा देखने के लिए इन यंत्रों को काम लिया जाता था। इससे भूटान दंपती बड़े प्रभावित हुए।

जंतर मंतर के बाद शाही दंपती आमेर महल पहुंचे। यहां उन्होंने शीश महल और शिलामाता के दर्शन किए। शीश महल का लाइव डेमो दिया गया, जिसमें उन्हें बताया गया कि सर्दियों में महाराजा रात्रि विश्राम शीश महल में करते थे, क्योंकि यह कांच का बना हुआ है। इससे यह जल्दी गर्म हो जाता है। इससे सर्दी नहीं लगती। शाही दंपती के लिए हाथी सवारी की व्यवस्था भी की गई, लेकिन दंपती ने सवारी करने से मना कर दिया।

शाही दपंती के साथ कुल 23 लोग इस यात्रा में शामिल हैं। इसमें उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और रिश्तेदार शामिल थे। इसके बाद भूटान नरेश विशेष रेल से दोपहर 2 बजे जोधपुर के लिए रवाना हो गए

एसीबी ने पोकरण तहसीलदार को लाखों के साथ पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पोकरण के तहसीलदार बंशीधर सिंह को 1.80 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। तहसीलदार यह राशि लेकर पोकरण से झुंझुनूं जा रहा था, मगर बीकानेर में तलाशी लेकर यह राशि जब्त कर ली है। ब्यूरो टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है।



ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश थे कि दीपावली के बाद घर जा रहे अफसरों पर नजर रखी जाए। इस पर उन्होंने रेंज की सभी चौकियों को अलर्ट कर रखा था। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि पोकरण तहसीलदार बंशीधर सिंह काफी रुपया लेकर एक निजी बोलेरो से जयपुर अथवा झुंझुनूं जा रहा है।



डीआईजी ने बंशीधर सिंह को पकडऩे के लिए पोकरण से बीकानेर, जोधपुर व नागौर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कराई। करीब तीन बजे यह बोलेरो बीकानेर के दीनदयाल सर्किल पर पकड़ी गई। ब्यूरो के एएसपी रवि गौड़ ने बोलेरो में सवार तहसीलदार का बैग चैक किया तो उसमें 1.80 लाख रुपए बरामद हो गए। इन रुपयों के बारे में तहसीलदार के पास कोई जवाब नहीं था। ब्यूरो की पूछताछ और कार्रवाई अभी जारी है।

युवक की हत्या कर कचरे के ढरे में फेंका शव

युवक की हत्या कर कचरे के ढरे में फेंका शव
जयपुर। गुरूवार सुबह गलता इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश मिली। दरअसल युवक को इतनी बेदर्दी से मारा गया था कि देखने वाले भी दहल गए। युवक की पहचान न हो पाए इसके लिए हत्यारों ने उसका चेहरा बिगाड़ने के साथ गुप्तांग और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें की थी। पुलिस ने लाश बरामद कर ली है। उसका कहना है कि मौका ए वारदात का निरीक्षण करने के बाद ऎसा आभास होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है ताकि शिनाख्त में भी दिक्कत पेश आए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह दस बजे सुबह थाने को यह सूचना मिली कि इलाके में एक लाश पड़ी है। मौके पर पहंुची पुलिस ने देखा कि हत्यारों ने उसकी लाश कचरे के ढेर में फेंक दी थी। गलता गेट थानाधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार लाश कचरा डिपो दिल्ली रोड के पास से बरामद की गई है। मरने वाले के सिर और गुप्तांग पर चोट के गहरे निशान हैं। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और उसके बाद लाश को गलता गेट इलाके में फेंका गया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।