शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2011

पाकिस्‍तान ने किया परमाणु से लैस मिसाइल का परीक्षण, जद में आया भारत

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान ने परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल हत्‍फ-7 का आज सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है और यह भारत स्थित अपने निशाने को आसानी से भेद सकती है।

पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्‍वदेश निर्मित इस मल्‍टीट्यूब मिसाइल सिस्‍टम का परीक्षण सफल रहा है। पाकिस्‍तानी सेना के ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी के चेयरमैन खालिद शमीम इस परीक्षण के गवाह बने।

सेना ने कहा है कि हत्‍फ-7 या बाबर मिसाइल रडार की पकड़ में नहीं आते हैं और ये परमाणु के साथ साथ परंपरागत हथियार भी ले जा सकते हैं।

राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें