शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

जिला कलेक्टर ने किया बिजली संयंत्रों का निरीक्षण


सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा 




जिला कलेक्टर ने किया बिजली संयंत्रों का निरीक्षण 




बाडमेर, 29 अक्टूबर।जिले में संचालित बिजली संयंत्रों का भानिवार को जिलाकलेक्टर डा. वीणाप्रधान ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने संयत्रों की सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृतसमीक्षा की तथाआवयक इंतजाम के निर्दोदिए। 
जिलाकलेक्टर डा. प्रधान भानिवार को सर्वप्रथम भादरो स्थित राजवेस्ट के बिजली संयत्र पहुंची।उन्होंने वहा पर संयत्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारीली।उन्होने सयंत्र के अलगअलग हिस्सों के बारे में पूछताछ की तथावहामौके पर जाकर भी देखा।जिलाकलेक्टर ने संयंत्र के सभीभागों के सुरक्षाप्रबंधों की जानकारीलीतथा माकूल सुरक्षा इंतजामों की हिदायत दी।उन्होनेराजवेस्ट के महाप्र्रबधक कमलकांत से प्लांट से की अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।जिलाकलेक्टर ने सयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मान्यता प्राप्त सुरक्षा एजेन्सियों की ही सेवा लेने के निर्दो दिए।उन्होने सयंत्र में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए माकूल प्रबंध के निर्दो दिए ताकि दुर्धटनाओं की आांकानहींरहे।साथ ही कम्पनी को श्रम कल्याण एवं सामाजिक सरोकारों में भी बेहतर कार्य करने को कहा।जिला कलेक्टर ने कम्पनी  के चरित्र सत्यापन के भी  । 
डा. प्रधान इसके पचात साउथ वेस्ट माइनिग की कोयला खानोंमें गई तथा वहा भ्रमण  कर खनन गतिविधियों की जानकारीली तथा सुरक्षा प्रबंधों को परखा।उन्होने खनन के पर्यावरणीय पहलूओं का बारीकी से अध्ययन किया।जिलाकलेक्टर को पूर्व पुलिस महानिरीक्षक तथाराजवेस्ट के सुरक्षाप्रमुख यू.एस. कृश्णिया ने सुरक्षाव्यवस्थाओं की जानकारीदी। 
जिला कलेक्टर डा. प्रधान ने इसी दिन गिरल स्थित राजस्थान राज्य विधुतउत्पादन निगम के बिजली सयंत्र का भी निरीक्षण किया।उन्होने गिरल की प्रथम तथा दूसरी इकाई सेविधुत उत्पादन की जानकारी ली तथा दोनों इकाइयों से पूरी  क्षमता से विधुत उत्पादन के निर्दो दिए।साथ ही उन्होने उत्पादन     में आरही तकनीकी समस्याओं की जानकारी लीतथा उनके स्थायी समाधान के निर्दो दिए।उन्होने यहा  पर तीसरी   की कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली।गिरल परियोजना के प्रबंध निदोक जे.सी. देतवाल ने जिला कलेक्टर  को संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिला कलेक्टर ने संयंत्र के अलग अलग हिस्सों के बारेमेंपूछताछ की तथा मौके पर जाकर देखा।जिला कलेक्टर ने सयंत्र के सभी भागों के सुरक्षाप्रबंधों की जानकारी ली तथा माकूल सुरक्षा इंतजामों  की हिदायत दी।उन्होने  संयंत्र मेंश्रमिकों की सुरक्षा के लिए माकूल प्रबंध के निर्दोदिए ताकि दुर्धटनाओं की आांकानहींरहे। 
जिला कलेक्टर ने यहां से निकलने के पचात थूम्बली के किसानोंसे मिल करउनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका उचित निराकरण का आवासन दिया।उन्होने धरनास्थल पर पहुंच किसानों की जनसुनवाई की।इससेपूर्वजिलाकलेक्टर ने भाुक्रवारकोनागाणाजाकरकेयर्न एनर्जी के मंगला प्रोसेसिग टर्मिनल का अवलोकन किया तथा तेल उत्पादन एवं परिवहन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली एवं सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की तथाआवयक इंतजाम के निर्दोदिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें