शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2011

एसीबी ने पोकरण तहसीलदार को लाखों के साथ पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पोकरण के तहसीलदार बंशीधर सिंह को 1.80 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। तहसीलदार यह राशि लेकर पोकरण से झुंझुनूं जा रहा था, मगर बीकानेर में तलाशी लेकर यह राशि जब्त कर ली है। ब्यूरो टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है।



ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश थे कि दीपावली के बाद घर जा रहे अफसरों पर नजर रखी जाए। इस पर उन्होंने रेंज की सभी चौकियों को अलर्ट कर रखा था। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि पोकरण तहसीलदार बंशीधर सिंह काफी रुपया लेकर एक निजी बोलेरो से जयपुर अथवा झुंझुनूं जा रहा है।



डीआईजी ने बंशीधर सिंह को पकडऩे के लिए पोकरण से बीकानेर, जोधपुर व नागौर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कराई। करीब तीन बजे यह बोलेरो बीकानेर के दीनदयाल सर्किल पर पकड़ी गई। ब्यूरो के एएसपी रवि गौड़ ने बोलेरो में सवार तहसीलदार का बैग चैक किया तो उसमें 1.80 लाख रुपए बरामद हो गए। इन रुपयों के बारे में तहसीलदार के पास कोई जवाब नहीं था। ब्यूरो की पूछताछ और कार्रवाई अभी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें