शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

"अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न"

मुम्बई। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र "सामना" में अपने संपादकीय में कहा, "वह भारत के असली रत्न हैं, जिन्होंने देश को बहुत ख्याति दिलाई। वह भारत रत्न के वास्तविक हकदार हैं।"
बाल ठाकरे ने कहा है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के अंतिम शहंशाह हैं। बहुत से देशों में लोग यह नहीं जानते कि भारत का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कौन है लेकिन वे बच्चन को जानते हैं। उन्होंने बिग बी की तारिफ करते हुए कहा कि कुछ समय पहले भारत रत्न से सम्मानित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी इस सम्मान के लिए अमिताभ के नाम का सुझाव दिया था।

बाल ठाकरे ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमिताभ भारत रत्न के उतने ही हकदार हैं जितने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लेकिन बच्चन व गांधी परिवार के तनावपूर्ण रिश्तों के चलते सरकार और कांग्रेस अमिताभ की अनदेखी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें