पर्यटकों से माउंट गुलजार
दीपावली के बाद लाभ पंचमी तक व्यवसायियों के अवकाश से माउंट आबू में उमड़े पर्यटक
फेस्टिवल सीजन से बुक हुए होटल, पर्यटन में उछाल से व्यवसायियों के खिले चेहरे
हिल स्टेशन की फिजां में घुली ठंडक से गर्म लबादों में ढके रहे पर्यटक
माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में दीपावली के बाद बंपर सीजन की शुरूआत के साथ ही शुक्रवार को पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रतिवर्ष दीपावली से पूर्णिमा तक चलने वाले फेस्टिवल सीजन में गुजरात सहित अन्य राज्यों से लाखों की तादाद में यहां पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए माउंट आबू में व्यापारियों एवं होटल संचालकों ने अपने प्रतिष्ठानों एवं होटलों को आकर्षक रोशनियों से सजाया है। शुक्रवार को हिल स्टेशन के नक्की झील, हनीमून प्वाइंट, ओम शांति भवन, अर्बुदा देवी मंदिर, अचलगढ़ मंदिर, पीस पार्क, गुरु शिखर, देलवाड़ा शंकर मठ, सनसेट प्वाइंट, टोड रॉक, अनादरा प्वाइंट आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की रेलमपेल रही। नक्की झील के गार्डन में नगरपालिका की ओर से लगाए गए फव्वारों एवं उस पर लगी रोशनियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे।
माकूल रही यातायात व्यवस्था
माउंट आबू में दीपावली सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है। व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी राजेश बाफना व सरोज बैरवा के नेतृत्व में गश्त जारी है तथा पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें