रविवार, 26 जून 2016

अजमेर,भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार - श्री राम विलास पासवान



अजमेर,भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार - श्री राम विलास पासवान
अजमेर, 25 जून। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्राी श्री रामविलास पासवान ने किशनगढ़ में आयोजित व्यापार एवं उद्योग विकास संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार हुआ है। देश में लगभग एक करोड़ 62 लाख अवैध राशन कार्डाें को हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार कार्य कर रही है जिसमें नेता, नीति तथा नियत अच्छी है। केन्द्र सरकार ने किसान और आम नागरिक को ध्यान में रखकर अनगिनत योजनाएं बनाई है। इसी का नतीजा है कि अमीरी के आकाश तथा गरीबी के पाताल के बीच में दूरियां घटी है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में सरकार ने केवल विकास की बात की है। भीमराव अम्बेडकर से जुड़े स्थलों को सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक बनाया है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की अद्भूत कार्य क्षमता के कारण भारत का सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कोयला तथा स्पेक्ट्रम की निलामी से विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि प्राप्त हुई है। केन्द्र सरकार के मद मंे से राज्यों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में दालों की महंगाई से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा मे दालें आयतित की गई, 8 लाख टन दालों का बफर स्टाॅक बनाया गया। साथ ही राज्य सरकारों को कम कीमत पर दालंे मुहैया करवाई गई। दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को हर प्रकार से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा आपातकाल पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

केन्द्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्राी श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दो वर्षों में विकास को गति देने लिए अवसरंचना सुढृढ़ की गई। विश्व स्तर पर मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था ने वृद्धि दर्ज की है। चीन का सकल घरेलू उत्पादन घटा है। इसी अवधि में भारत का सकल घरेलू उत्पादन मानक स्तर पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति की कमी के कारण युवा हुनर से दूर हो गये थे। कौशल विकास के माध्यम से रोजगार पैदा करने के लिए अलग मंत्रालय की स्थापना की गई है। श्री गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जनता की राय से कानून बनाने की भी आवश्यकता बताई।

राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति योग को सम्पूर्ण विश्व में अपनाया है। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में प्रभारी मंत्राी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलात मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत,, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगुजर, पूर्व मंत्राी श्री रामकिशोर मीना, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, अलवर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री देवी सिंह, उद्यमिता विकास केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल तथा किशनगढ़ की व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

शनिवार, 25 जून 2016

प्रतापगढ़/अरनोद।बावड़ी में गैस रिसाव से दो की मौत, बचाने गए पांच की हालत बिगड़ी



प्रतापगढ़/अरनोद।बावड़ी में गैस रिसाव से दो की मौत, बचाने गए पांच की हालत बिगड़ी



जिले के अरनोद कस्बे में शनिवार शाम को एक बावड़ी की सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की गैस रिसाव से मौत हो गई। दोनों को बचाने उतरे पांच अन्य लोगों की भी गैस के कारण हालत बिगड़ गई। इनमें से दो को गम्भीर हालत में उदयपुर रैफर किया गया है। जबकि तीन का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।






अरनोद कस्बे में गौरेश्वर महादेव की पुरानी बावड़ी की सफाई के लिए मंदिर समिति की ओर से दो मजदूर लगाए गए थे। जहां पर अरनोद निवासी वाल्मिकी समाज के भैरुलाल (35) पुत्र गंगाराम, दयाराम (53) पुत्र मोहनलाल को लगाया गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों बावड़ी में उतरे। इस दौरान दयाराम ने जैसे ही मलबे में पैर डाले तो अंदर से गैस निकली और वह अचेत हो गया। इस दौरान भैरुलाल भी गैस से अचेत हो गया।






बाहर कार्य कर रहे दिलीप पुत्र शंभूलाल रेदास निवासी अरनोद व रुघनाथ पुत्र कमलेश गायरी निवासी मोहेड़ा दोनों को बचाने अंदर उतरे। दोनों का भी जी घबराने लगा। इस पर रामपाल पुत्र कैलाश, अनिल पुत्र दयाराम, प्रकाश पुत्र शम्भुलाल रेदास भी अंदर उतरे। अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। अचेत हुए चारों को अरनोद चिकित्सालय लाया गया।यहां से चारों को प्रतापगढ़ के लिए रैफर कर दिया। प्रतापगढ़ चिकित्सालय पहुंचने पर भैरू लाल व दयाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिलीप व रुघनाथ को गम्भीर हालत में उदयपुर रैफर किया गया। सूचना पर पीएमओ डॉ. राधेश्याम कच्छावा, पुलिस उप अधीक्षक जगदीशनारायण मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. बैरवा जिला चिकित्सालय पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

बडोड़ागांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा


बडोड़ागांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा

जैसलमेर। मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत विधायक छोटूसिंह
भाटी द्वारा चयनित ग्राम बडोड़ागांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने
के लिए कार्य योजना बनाने हेतु शनिवार को बडोड़ागांव के अटल सेवा केन््र
के बैठक हॉल में ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों की
समन्वय बैठक प्रभारी संजय वासु उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता व
विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। विधायक भाटी ने
कहा कि बडोड़ागांव की ऐतिहासिकता व परम्पराओं को देखते हुए इसका चयन आदर्श
ग्राम के रूप में किया गया। इसलिए यहां के निवासियों पर विशेष जिम्मेवारी
है कि वे अपने कार्य व्यवहार व सोच से कुछ अलग हटकर कार्य करें व गांव को
मिसाल बनाएं। विधायक ने कहा कि बडोड़ागांव के चहुंमुखी विकास के लिए सभी
विभाग मिलकर कार्य करेंगे और विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी। जिसमें
गांव के सर्वांगीण विकास का खाका होगा। प्रभारी संजय वासु ने कहा कि
आदर्श ग्राम में चयन होना गांव के लिए विकास के द्वार खुलने का अवसर है।
इसलिए सभी ग्रामवासी मिलकर प्रभावी ग्राम विकास योजना तैयार करें ताकि
आगे आने वाले कई वर्षों तक गांव के विकास की आवश्यकता पूरी हो सके। विकास
अधिकारी लादूराम विश्नोई ने कहा कि बेसलाइन सर्वे के आधार पर गांव के
विकास की प्राथमिकताएं तय की जाएगी, इसलिए सर्वे को सही व गंभीरता से
किया जाए। बैठक का प्रारंभ करते हुए आनन्द जगानी सहायक लेखाधिकारी ने
योजना के विभिन्न पक्षों की जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श ग्राम की
परिकल्पना में बुनियादी ढांचागत विकास, सामाजिक सुरक्षा व सम्मान, आधुनिक
संचार साधनों की उपलब्धता, महिला शिक्षा, स्वच्छता, पोषण, यातायात
सम्पर्क, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण आदि कई बिन्दुओं का समावेश है।
बैठक में जलदाय विभाग, कृषि, वन, रसद, भू संरक्षण विभाग सहित कई विभागों
ने अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की। पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि के उपस्थित
नहीं होने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने को कहा।
सरपंच प्रेमाराम द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं के माध्यम से विकास के
प्रस्ताव देने को कहा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के मौजिज लोग
व युवा उपस्थित थे।

बाड़मेर। दिहाड़ी मजदूर का बेटा एम्स में पढ़कर बनेगा डॉक्टर

बाड़मेर। दिहाड़ी मजदूर का बेटा एम्स में पढ़कर बनेगा डॉक्टर

बाड़मेर। गरीबी के बीच मेहनत और कामयाबी की एक कहानी बाड़मेर में सामने आई है। यहां एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा डॉक्टर बनने जा रहा है। पाबुलाल की एक कच्ची झोपड़ी है। पिता दिहाड़ी के मजदूर हैं, खेतों में काम करते हैं। पाबुलाल गांव की चौपाल में बैठकर लालटेन के सहारे पढ़ता रहा। उसने गांव से ही दसवीं पास की और उसकी लगन ने उसे एम्स तक पहुंचा दिया।



दूसरी बार की कोशिश से मिली सफलतापाबुलाल ने बताया कि 'पहले साल में मैंने बहुत मेहनत की लेकिन परीक्षा के लास्ट टाइम में मेरे पैर में तकलीफ होने के कारण घर पर आना पड़ा। पढ़ाई रेगुलर नहीं हो पाई, फिर भी एआईपीएमटी में मेरी रैंक 13950 थी। फिर भी पापा ने मेहनत करके मुझे दोबारा भर्ती करवाया फिर दूसरे साल पूरी मेहनत की मैंने।'

हिंदी मीडियम के बादजूद मिली कामयाबीयह बाड़मेर के एक छोटे से गांव चोखला की कहानी है। पिता ने बेटे के लिए पैसे जोड़े। दसवीं पास करने के बाद उसे कोचिंग के लिए कोटा भेजा। अपनी दूसरी कोशिश में पाबुलाल ने ओबीसी कैटेगरी में 116वां स्थान प्राप्त किया। अब वह दूसरों के लिए मिसाल है। पाबुलाल कहते हैं कि 'पहले लोग कहते थे कि एम्स (AIIMS) में हिंदी मीडियम से लड़के नहीं जा पाते ... बहुत मुश्किल होता है हिंदी मीडियम से सिलेक्शन। पहले एक-दो लड़के गए हैं हिंदी मीडियम से तो मैंने सोचा मैं भी जा सकता हूं। फिर मैंने पूरी मेहनत की।'

बाड़मेर : दिहाड़ी मजदूर का बेटा एम्स में पढ़कर बनेगा डॉक्टर, अथक मेहनत से मिली कामयाबी


पिता ने पाई-पाई जोड़कर पढ़ायापाबुलाल के पिता मोटाराम ने कहा "मैंने कहा कि इतना खर्चा तो मैं नहीं कर सकता फिर भी मैंने कैसे न कैसे दो साल के पैसे जुटाए। थोड़ी बहुत खेती-मजदूरी लकड़ी का काम भी करता हूं।" मोटाराम ने लगभग 5 लाख रुपये खर्च कर दिए पाबुलाल की पढ़ाई पर। यह उनकी जिंदगी भर की कमाई है।

पढ़ाई के साथ पिता को मदद भी कीपढ़ाई के बीच पाबुलाल खेतों में जाकर पिता की मदद भी करता रहा। उसकी कामयाबी बताती है कि मेहनत ने उसे कामयाब बनाया है, बेशुमार सुविधाओं ने नहीं। दिल में लगन हो और कुछ करने की इच्छाशक्ति हो तो क्या नहीं हो सकता। बाड़मेर के चोखला गांव में एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने वह कर दिखाया कि वह एक छोटे झोपड़े में रहकर, मेहनत करके AIIMS का एग्जाम पास करके डॉक्टर बनने जा रहा है। उनके पिता ने जो सपना देखा था वह अब पूरा होगा।

बाड़मेर। बीए-बीएससी में मारामारी, बीकॉम में सीटें खाली

बाड़मेर। बीए-बीएससी में मारामारी, बीकॉम में सीटें खाली


बाड़मेर। जिला मुख्यालय के स्नातकोत्तर महाविद्यालय और एमबीसी कन्या महाविद्यालय में प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दूसरी व तीसरी सूची जारी होगी।




इसका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रवेश की प्रथम सूची को देखने के लिए शुक्रवार को कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही।

ऐसे चलेगी प्रवेश प्रक्रियाप्रमाण-पत्रों की जांच : 29 जून तक
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 30 जून
प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन : 1 जुलाई

शिक्षण कार्य प्रारंभ : 1 जुलाई
द्वितीय अंतरिम प्रवेश सूची का प्रकाशन : 2 जुलाई
मूल प्रमाण-पत्रों की जांच : 7 जुलाई तक
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 8 जुलाई
तृतीय अंतरिम प्रवेश सूची एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन : 11 जुलाई
मूल प्रमाण-पत्रों की जांच : 14 जुलाई तक
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई
द्वितीय प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन : 16 जुलाई
मूल प्रमाण-पत्रों की जांच एवं शुल्क जमाने की अंतिम तिथि : 19 जुलाई
संकाय/विषय परिवर्तन : अंतिम प्रवेश सूची से 15 दिवस में

ये है स्थिति पीजी कॉलेज

बी.ए. प्रथम वर्ष

सीट : 720

आवेदन : 2191

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 72.60 91.14 305

एससी 64.70 71 107

एसटी 40.80 1.62 71

ओबीसी 69.40 85.00 141

एसबीसी 47.00 7.66 6

---

बीकॉम प्रथम वर्ष

सीट : 160

आवेदन : 104

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 53.80 28 68

एससी 42.20 2.20 4

ओबीसी 44.20 4.29 6

---

बीएससी बायोलॉजी

सीट : 140

आवेदन : 558

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 72.20 84 60

एससी 69.4 62.66 21

एसटी 54.20 16.00 4

ओबीसी 73.60 75 27

एसबीसी 61.20 34.66 2

---

बीएससी मैथ्स

सीट : 70

आवेदन : 356

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 82 90.85 30

एससी 73.20 73.50 11

एसटी 48 1.92 2

ओबीसी 77.20 84 14

एसबीसी 66 28 1

------------------

एमबीसी कन्या महाविद्यालय

बीए प्रथम वर्ष

सीट : 240

आवेदन : 486

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 69.60 85.05 103

एससी 56.80 40 36

एसटी 59.40 55.33 1

ओबीसी 64.80 72.66 47

एसबीसी 50.40 16 3

---

बीकॉम प्रथम वर्ष

सीट : 80

आवेदन : 70

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 61 38.53 35

ओबीसी 48.20 11.50 04

एससी 55.80 34.66 1

---

बीएससी बायोलॉजी

सीट : 50

आवेदन : 192

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 79 87.33 21

ओबीसी 75.60 80 10

एससी : 67.00 54.60 - 7

एसटी 60.60 31 5

---

बीएससी मैथ्स

सीट : 20

आवेदन : 49

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 80.20 89.60 9

ओबीसी 73 73.50 4

एससी 61 32.66 3

बाड़मेर हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी मिसाल हिन्दू भी रोजे रखते हैं



बाड़मेर हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी मिसाल हिन्दू भी रोजे रखते हैं
बाड़मेर

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर और जैसलमेर के कई गांवों में हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी मिसाल देखने को मिलती हैं। यहां कई गांवों में हिन्दू भी अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ रमजान के दौरान रोजे रखते हैं। यहां यह परंपरा दशकों से चली आ रही है और हिन्दू परिवारों के लोग पांच रोजे रख कर भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं।कोई कोई पुरे रोजे भी रखते हैं ,




विभाजन के बाद इन सीमावर्ती गांवों में सिंध और पाकिस्तान से आए हिन्दू और मुस्लिम परिवारों में आज भी वहीं संबंध हैं और रिश्ते हैं जो विभाजन से पहले थे। उनके पहनावे, बोलचाल, खान-पान लगभग एक जैसे हैं।




इन गांवों के रहवासियों का कहना है कि रमजान में यदि हिन्दू रोजे रखते हैं तो हिन्दू त्योहारों पर मुस्लिम भी पूरी भागीदारी निभाते हैं और आपस में कोई दूरियां नहीं हैं। यहां रहने वाले हिन्दुओं में विशेषकर मेघवाल समुदाय में सिंध के पीर पिथोड़ा के प्रति गहरी श्रद्धा है।ये समुदाय पाक विभाजन के साथ भारत में रह गए थे ,







बाड़मेर के गोहड़ का तला गांव के गुमनाराम मेघवाल का कहना है कि हमारी पीर पिथौड़ा में गहरी श्रद्धा है और जो भी उनमें श्रद्धा रखता है, वह रोजे जरूर रखता है।







इसी गांव में एक दरगाह भी है जहां दोनों समुदायों के लोग पूरी श्रद्धा के साथ जाते हैं और परंपराएं निभाते हैं और ये इतनी समान हैं कि फर्क करना मुश्किल हो जाता है।
















-

जयपुर,स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रथम वर्षगांठ मुख्यमंत्री ने की स्मार्ट जयपुर के लिए सौगातों की बरसात



जयपुर,स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रथम वर्षगांठ

मुख्यमंत्री ने की स्मार्ट जयपुर के लिए सौगातों की बरसात





जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को बिड़ला सभागार में आयोजित समारोह में जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई सौगातें दी। श्रीमती राजे ने रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट लगाने, बस शैल्टर्स में पब्लिक इन्फोरमेशन सिस्टम एवं रामनिवास बाग में नवीनीकृत सावन भादो उद्यान का उद्घाटन किया। उन्होंने गुलाबी नगर की 14 बावड़ियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया। श्रीमती राजे ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रदेश से चयनित शहरों पर ढाई हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के लिए चयनित शहरों में हैरिटेज, पर्यटन, स्मार्ट नगरीय ढांचे एवं सुरक्षित सड़क ढांचे का विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जयपुर प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू किए गए स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से देश का अव्वल शहर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हम स्वच्छ भारत मिशन में भी देश में सबसे आगे हैं। प्रदेश में बीकानेर पहला खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) जिला बन चुका है। इस तरह प्रदेश के 7 जिले ओडीएफ बनने की कतार में हैं।

हैरिटेज स्वरूप बनाए रखते हुए करें विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में विकास कार्यो में यह ध्यान रखा जाए कि हैरिटेज स्वरूप को बनाए रखते हुए जयपुर को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि परकोटे में इमारतों के बाहरी स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं करें। पर्यटक हमारी पिंकसिटी की पुरानी खूबसूरती को देखने आते हैं न कि कांच की इमारतों को।

परकोटा वासियों से अपील, छतों पर सोलर प्लांट लगाएं

श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकारी इमारतों के छत पर रूफ टाॅप साॅलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। झालाना संस्थानिक क्षेत्र और जेएलएन मार्ग पर स्थित सभी सरकारी इमारतों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने चारदीवारी क्षेत्र के निवासियों का आह्वान किया कि वे अपने घरों की छत पर रूफ टाॅप साॅलर प्लांट लगाएं ताकि परकोटा क्षेत्र को बेतरतीब फैले बिजली के तारों के जाल से मुक्त कराया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में जगह- जगह बिजली और केबल के तार नहीं दिखेंगे तो इसकी खूबसूरती और निखरेगी। साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से बिजली पर खर्च में भी कमी आएगी।

शहर को साफ रखना हम सबका फर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबको मिलकर निभानी होगी। शहर में सड़कों पर या पार्कों पर जहां भी पाॅलिथीन उड़ती दिखें तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उन्हें उठाकर कचरा पात्र में डालें। उन्होंने कहा कि जब मैं स्वयं सड़क पर कचरा देखकर अपनी कार रूकवाकर उसे साफ करवाती हूं तो आप भी इसी भावना से कार्य करते हुए अपना दायित्व निभाएं।

श्रीमती राजे ने कहा कि शहर की काॅलोनियों में बने छोटे पार्कों की सार-संभाल के लिए विकास समितियों को आगे आना चाहिए। रामनिवास बाग में सावन-भादों पार्क के अलावा करीब 10 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को समझना चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर टिकट राजस्व वसूली के लिए नहीं बल्कि वहां साफ-सफाई एवं सुविधाओं के विकास के लिए लगाया जाता है।

सड़कों पर नहीं छोड़ें पालतू पशु

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान गोपालकों से अपील की कि वे अपनी पालतू गायें एवं अन्य पशु खुले में सड़क पर नहीं छोड़ें। इससे गन्दगी तो फैलती ही है साथ ही यातायात भी बाधित होता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम यह सुनिश्चित करे कि आवारा पशु सड़कों पर नहीं घूमें और सड़कों पर पशु छोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने इसके लिए बड़ा जुर्माना लगाने का भी सुझाव दिया।

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा

श्रीमती राजे ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले कुंठाग्रस्त लोगों के साथ सख्ती से पेश आएं। उन्होंने कहा कि पुलिस और न्यायिक अधिकारी इस तरह के मामलों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था बनाने के बारे में सोचें ताकि ऐसे अपराधों के दोषियों को जल्द सजा मिल सके।

अम्बेडकर सर्किल के पास गाड़ी रूकवाकर कचरा हटवाया

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री निवास आते समय अम्बेडकर सर्किल के पास सड़क पर कचरा देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई और सुरक्षाकर्मियों को अविलम्ब कचरा हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पास ही स्थित जीवन बीमा निगम की इमारत के सुरक्षाकर्मी को निर्देश देकर भवन के प्रवेश द्वार पर बिखरा कचरा हटवाया।

स्मार्ट राजस्थान की दिशा में काम

स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के मामले में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। पानी की उपयोगिता व संरक्षण के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का असर दिखने लगा है। अब सरकार स्मार्ट राजस्थान की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

महापौर श्री निर्मल नाहटा ने कहा कि जयपुर की कला-संस्कृति और हेरिटेज पूरी दुनिया को आकर्षित करती है। हमारा लक्ष्य यहां की प्राचीन धरोहरों को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए शहर को स्मार्ट बनाना है।

इससे पूर्व जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. सरवन कुमार ने जयपुर स्मार्ट सिटी के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के अंत में जयपुर नगर निगम के आयुक्त श्री हेमन्त कुमार गेरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, सांसद श्री रामचरण बोहरा, श्री रामकुमार वर्मा, विधायक श्री कैलाश वर्मा, श्री सुरेंद्र पारीक, श्री मोहनलाल गुप्ता, उप महापौर श्री मनोज भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास विभाग श्री अशोक जैन, पार्षदगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।




इस तरह बनेगा जयपुर स्मार्ट शहर

प्रमुख घोषणाएं- श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जयपुर शहर के लिए इन परियोजनाओं की घोषणा की।

ऽ लांगरियावास में 180 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी आधार पर कचरे से बिजली बनाने का प्लांट।

ऽ 46.23 करोड़ रुपये की लागत से 100 नई सिटी बसों की खरीद।

ऽ बगराना में जेसीटीएसएल का एकीकृत वर्कशाॅप कम बस डिपो। इस डिपो पर 16.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

स्मार्ट सिटी क्षेत्र के लिए ये प्रस्ताव भी

ऽ सस्टेनेबल मोबिलिटी कोरिडोर- पैदल और साइकिल यात्रियों, दिव्यांगों एवं मोटर वाहन चालकों के लिए 132 करोड़ रुपये की लागत से सस्टेनेबल मोबिलिटी कोरिडोर।

ऽ हैरिटेज एवं पर्यटन- जलेबी चैक, टाउन हाॅल एवं पुराने पुलिस मुख्यालय जैसी हैरिटेज इमारतों का बेहतर रख-रखाव कर इनका उचित उपयोग किया जाएगा।

ऽ स्मार्ट नगरीय ढांचा- 433 करोड रुपये की अनुमानित लागत से ये काम किए जाएंगे।

- सरकारी इमारतों, स्मारकों एवं पार्कों में वेस्ट वाटर का पुनर्चक्ररण एवं वर्षा जल संरक्षण।

- स्मार्ट मीटर के माध्यम से प्रभावी जल प्रबन्धन।

- आॅटोमेटेड आॅन लाइन रेसिडुअल क्लोरिन मोनिटरिंग सिस्टम विकसित किया जायेगा।

- ठोस कचरे का स्मार्ट कलेक्शन।

- नागरिकों की सुरक्षा के लिए वीडियो क्राइम मोनिटरिंग, इन्सीडेंट अलर्ट एप, हैल्प लाइन, पैनिक बटन।

- जीआईएस आधारित प्रोपर्टी इन्वेटरी तथा सम्पŸिा कर की आॅनलाइन भुगतान व्यवस्था।

- हवा की गुणवŸाा एवं मौसम की मोनिटरिंग के लिए एप।

- यातायात नियमों के उल्लंघन, ठोस कचरे के निस्तारण जैसी समस्याओं के लिए मोबाइल एप।

पूरे शहर के लिए ये प्रस्ताव

ऽ यातायात के एक से अधिक साधनों का उपयोग करने के लिए स्मार्ट मोबिलिटी के तहत ओपन स्टैण्डर्डस बेस्ड फेयर कार्ड एवं टिकटिंग प्रणाली

ऽ जयपुर मल्टी मोडल पब्लिक ट्रांजिट सेंट्रल आॅपरेशन्स एण्ड मैनेजमेंट सेंटर

ऽ पब्लिक इनफाॅरमेशन एवं यात्रा प्लानिंग

ऽ स्मार्ट ठोस कचरा प्रबन्धन

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने आज रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाक़ात की

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने आज रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाक़ात की

दिल्ली शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने आज रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाक़ात की।।रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ मुनाब जोधपुर डेमो ट्रैन मालानी के नए कोच लगाने व् बाड़मेर देहली सुपर फ़ास्ट ट्रैन व् साउथ भारत के लिये नई ट्रैन शुरू करनी की मांग राखी मंत्री जी तत्काल शुरू करने का भरोसा दिया

व्हॉट्सएप को बंद करने के लिए SC में मुकदमा, बुधवार होगी सुनवार्इ, जानें पूरा मामला

व्हॉट्सएप को बंद करने के लिए SC में मुकदमा, बुधवार होगी सुनवार्इ, जानें पूरा मामला
व्हॉट्सएप को बंद करने के लिए SC में मुकदमा, बुधवार होगी सुनवार्इ, जानें पूरा मामला

क्या आपका चहेता व्हॉट्सएप बंद हो जाएगा? भविष्य में क्या होने वाला है इसकी कोर्इ परिकल्पना नहीं कर सकता है लेकिन यह सच है कि व्हॉट्सएप मैसेज का सीक्रेट रहना ही उसके लिए मुसीबत बन चुका है। बात यहां तक पहुंच चुकी है कि अब देश का सर्वोच्च कोर्ट अगले बुधवार उसका भाग्य तय करने जा रहा है। यह सर्वविदित है कि एंड टू एंड एंक्रिप्शन लागू होने के बाद से व्हॉट्सएप पर आने वाला कोर्इ भी मैसेज इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता है।




वैसे देखा जाए तो यूजर के लिए यह एक अच्छी बात है क्योंकि इससे उनका मैसेज की सीक्रेसी कायम रहती है। मगर फर्ज कीजिए कि यह अगर कोर्इ आतंकी मैसेज है तो मामला गंभीर हो सकता है। व्हॉट्सएप को पहले भी इस बारे में सरकारी चेतावनी जारी हो चुकी है। सुरक्षा एंजेसियां चाहती हैं कि वे प्रत्येक व्हॉट्सएप मैसेज को जब चाहे जहां चाहे खंगाल सकें क्योंकि उनको डर है कि इसे यूज करके आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं।




हालांकि यह भी सच है कि तकनीकी तौर पर एेसा करना संभव नहीं है तो फिर व्हाट्सएप को बंद करना ही एकमात्र रास्ता नजर आता है। हाल ही में हरियाणा के एक आरटीआर्इ कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में व्हॉट्सएप के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। उनका तर्क है कि व्हॉट्सएप ने अप्रेल से अपने हर मैसेज को 256 बिट एंक्रिप्शन कोड दे दिया है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता है।




यादव ने अपने पिटिशन में लिखा है कि अगर व्हॉट्सएप ये डाटा सरकार को दे भी देता है तब भी इसे डिकोड नहीं किया जा सकता है क्योंकि एेसा करने के लिए एजेंसियों के पास डिक्रिप्शन-की मौजूद नहीं है। आतंककारी इसकी मदद लेकर आपस में चैट कर से देश को नुकसान पहुंचाने की योजना बना सकते हैं और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं पड़ेगी। इसलिए देश को होने वाले संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए भारत में व्हाॅट्सएप को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाना चाहिए।




अपने पिटिशन में यादव ने इस बात का जिक्र किया है कि व्हॉट्सएप मैसेज को डिक्रिप्ट करना असंभव है क्योंकि इसके लिए की-काॅम्बिनेशन की संख्या इस पेज की एक पूरी लाइन से भी बड़ी होगी। यह संख्या इतनी बड़ी है कि इसे डिक्रिप्ट करने में ही हजारों साल लग जाएंगे इसलिए एेसा करना असंभव है।




यहां तक कि एक सुपर कंप्यूटर भी यह काम नहीं कर सकेगा। यादव आगे कहते हैं व्हॉट्सएप के अलावा हाइक, वायबर, सिक्योर चैट आैर इन जैसे अन्य एप भी अपने मैसेज में हार्इ एंक्रिप्शन तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।




इसलिए ये एप भी देश के लिए खतरा हैं। 27 वर्षीय यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुकदमा दायर करने से पहले उन्होंने टेलिकाॅम रेगुलेटरी आॅथोरिटी आॅफ इंडिया (ट्रार्इ) और दूरसंचार व आर्इटी मंत्रालय को इस बाबत पत्र लिखा था लेकिन उन्हें कोर्इ जवाब नहींं मिला। सुप्रीम कोर्ट अब बुधवार 29 जून को इस मामले की सुनवार्इ करेगा।

झालावाड़ प्रधान मुख्यवन संरक्षक एवं जिला कलटक्टर ने खेल संकुल में वृक्षारोपण किया



झालावाड़ प्रधान मुख्यवन संरक्षक एवं जिला कलटक्टर ने खेल संकुल में वृक्षारोपण किया
झालावाड़ 25 जून। राजस्थान के प्रधान मुख्यवन संरक्षक एस. एस. चौधरी तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मिल कर राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल परिसर में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक रायसिंह मौजावत, ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय संस्था की ब्रह्माकुमारी मीना, ब्रह्मकुमार ओमप्रकाश नामा, हरिमाहन भाटी, रमेश भाई तथा सुरेश भाई सहित संस्था की अनेक कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण में भाग लिया।

प्रधान मुख्यवन संरक्षक एस. एस. चौधरी ने जिले में मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के तहत वन विभाग द्वारा किये गये कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने हरनावदा मंे फोर वाटर कंसेप्ट के कार्यों को भी देखा।

चितलवाना (जालोर) पिता पुत्र की दर्दनाक मौत



चितलवाना (जालोर) पिता पुत्र की दर्दनाक मौत



चितलवाना (जालोर). राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर रणोदर की सरहद में शनिवार दोपहर एक जीप (लग्जरी) असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में उसमें सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। अन्य सवार छह घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

थाना प्रभारी वगतसिंह ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि जैसलमेर में नहर में पटवारी पद पर कार्यरत सादलिया लोसल (सीकर) निवासी दातारसिंह (40) पुत्र रिशपालसिंह व केशवनगर (डीडवाना) निवासी डॉ. पृथ्वीसिंह पुत्र जयवन्तसिंह का परिवार माउंटआबू घूमने के लिए जा रहे थे। रणोदर की सरहद में गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से जीप पलटी खा गई। इससे उसमें सवार दातारसिंह व उसके पुत्र शंभुसिंह(10) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हुए घायल

इस दुर्घटना में दातारसिंह की पत्नी संतोषकंवर, पुत्री मूमल, खुशबू व डॉ. पृथ्वीसिंह पुत्र जयवन्तसिंह व उसकी पत्नी नूतनकंवर, उसका पुत्र आदित्य घायल हो गया। पुलिस ने सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

दातारसिंह पटवारी व पृथ्वीसिंह चिकित्सक

जैसलमेर में नहर विभाग में दातारसिंह पटवारी पद पर कार्यरत हैं। वहीं पृथ्वीसिंह सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों के परिवार के साथ ही जैसलमेर से माउंटआबू घुमने के लिए जा रहे थे। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
जैसलमेर सेन्टर फोर रोड सेफ्टी जयपुर व सरदार पटेल दान्डिक एवं सुरक्षा विश्वविधालय जोधपुर तथा जिला पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

आज दिनंाक 25.06.2016 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक सेन्टर फोर रोड सेफ्टी जयपुर व सरदार पटेल दान्डिक एवं सुरक्षा विश्वविधालय जोधपुर तथा जिला पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा के तहत हेलमेट एडवोकेसी विषय पर सडक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद जैसलमेर में डाॅ राजीव पचार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला में सेन्टर काॅरडीनेटर प्रेरणासिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला पुलिस के कई अधिकारी, यातायात पुलिस विभिन्न एनजीओ, एनसीसी, आॅटो मोबाईल डिलर्स तथा समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

सेन्टर काॅरडीनेटर प्रेरणासिंह द्वारा सडक सुरक्षा के नियमों व हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में व्याख्यान दिया। जिसमें प्रतिवर्ष दिन प्रतिदिन सडक दूर्घटनाओं से होने वाली मौतों की बढती संख्या को चिन्ता जनक बताते हुए सडक सुरक्षा के नियमों की सख्ती से पालना, शीट बैल्ट व हेलमेट लगाने के प्रति जन जागरूकता एवं जनचेतना हेतु विडियों/आॅडियों प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत कर उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण व जानकारी दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्घाटन सम्बोधन में जैसलमेर जिले में सडक दुर्घटना को प्रभावी रोकथाम हेतु किये जा प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा जिला पुलिस द्वारा इस संबंध में किये जा रहे प्रयासों/कार्यवाही का उल्लेख किया।

बाडमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणांे की समस्याएं



बाडमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणांे की समस्याएं
बाडमेर, 25 जून। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को ग्रामीणांे ने पेयजल संकट,आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने, ग्रेवल सड़क बनवाने, शौचालयांे का भुगतान नहीं मिलने समेत कई समस्याएं सुनाई। कुछ ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर शर्मा को अपनी परिवेदनाआंे संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे की समस्याआंे के यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे संबंधित शिकायतांे के मामले मंे सरपंच को संबंधित केन्द्र खुलने एवं पोषाहार वितरित होने की स्थिति मंे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति भेजने को कहा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल को प्रकरण की जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीणांे को पेयजल संकट का स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण करवाने के उपरांत भी भुगतान नहीं मिलने के प्रकरण मंे मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से मिलकर उनकी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें के बारे मंे भी जानकारी ली।

बाडमेर,लाइफ प्रोजेक्ट स्वरोजगार की दिशा मंे अनूठी पहलःशर्मा



बाडमेर,लाइफ प्रोजेक्ट स्वरोजगार की दिशा मंे अनूठी पहलःशर्मा
बाडमेर, 25 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक वित्तीय वर्ष मंे 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। लाइफ प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देकर स्थाई स्वरोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल की गई है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे स्टेट बैंक आफ बीकानेर आरसेटी की ओर से सिलाई प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण के उपरांत इसको स्थाई रोजगार के रूप मंे अपनाएं। उन्हांेने प्रशिक्षण लेने वाली महिलाआंे को दो-तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर बच्चांे के साथ कुर्ता-पजामा जैसे कपड़ांे की सिलाई सिखाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने महिलाआंे से अब तक दिए गए प्रशिक्षण के बारे मंे महिलाआंे से जानकारी दी। महिलाआंे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, नाबार्ड के महाप्रबंधक माणकचंद रेगर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी को मशीनांे पर कपड़ांे की सिलाई करके बताई। प्रशिक्षणार्थी कई महिलाआंे ने बताया कि अब तक वे तेज गर्मी मंे मजदूरी करने जाती थी। अब सिलाई संबंधित प्रशिक्षण लेने के कारण अपने परिवार के साथ पड़ौसियांे के कपड़ांे की भी सिलाई कर रही है। इससे उनको प्रति माह 5 से 7 हजार रूपए की आय भी होने लगी है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की जानकारी देते हुए महिलाआंे से अपने घरांे मंे आवश्यक रूप से शौचालय निर्माण करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि महिलाएं शौचालय निर्माण मंे प्रेरणा का कार्य कर सकती है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे को उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न ट्रेडस मंे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण लेने के साथ इसको स्थाई रोजगार के रूप मंे अपनाएं। अगर इसमंे किसी तरह की दिक्कत हो तो जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रक्रिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। एसबीबीजे आरसेटी के महाप्रबंधक जयप्रकाश सिंहल ने आरसेटी की ओर से आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सरपंच श्रीमती स्वरूपकंवर, किशनसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाआंे को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

बाडमेर संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा



बाडमेर संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा
बाडमेर, 25 जून। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरण संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे मंे निस्तारण मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को 6 माह से लंबित प्रकरणांे को आगामी सात दिन की अवधि मंे निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान विभागवार प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र प्रकरण निस्तारित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित प्रकरणांे को निस्तारित करने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए है। उसकी पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने एडोप्टर्स की ओर से निस्तारित किए गए प्रकरणांे का सत्यापन भी करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, जोधपुर डिस्काम, रसद विभाग को लंबित प्रकरणांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। वहीं खान विभाग से संबंधित प्रकरणांे का आगामी दो दिन मंे निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाडमेर,आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आज


बाडमेर,आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आज
बाडमेर, 25 जून। आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रविवार 26 जून को प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेस आयोजित होगी। वीडियो कांफ्रेसिंग मंे शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिले मंे समेकित बाल विकास कार्यक्रमांे की सफलता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर 3 से 6 वर्ष की आयु के शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान 30 जून तक तथा 1 जुलाई को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के साथ पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इसके लिए रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग मंे समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त पंचायत समितियांे के ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे, बाल विकास परियोजना अधिकारियांे के साथ दानदाताआंे, क्लब एवं विभिन्न कंपनियांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे को नजदीकी अटल सेवा केन्द्र के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा कीता में ग्रामीणों से हुए रुबरु, सुनी परिवेदनाएं



जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा कीता में ग्रामीणों से हुए रुबरु, सुनी परिवेदनाएं

खुूब जमीं कीता में रात्रि चैपाल, 15 दिवस में लगेगा अतिरिक्त विघुत ट्रांसफार्मर


जैसलमेर, 25 जून। ग्राम पंचायत कीता के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ग्रामीणों से रुबरु हुए एवं उनकी परिवेदनाएं सुनी तथा संबधित अधिकारियों को उनका नियमों में निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार रात्रि चैपालों एव ंजन सुनवाई को गंभीरता से ले रही है इसी का परिणाम है कि चैपाल के मंच में सभी जिलाधिकारी ग्रामीणों के समक्ष उपस्थित है एवं उनकी समस्याएं सुन रहें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण जागरुक होकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनके समाधान की कार्यवाही की जा सकें।

सभी का भामाषाह पंजीयन करावे

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे को भामाषाह पंजीयन शत प्रतिषत कराने के साथ ही सहकारी बैंक में अपने खाते खुलवाने की बात कही ताकि उनके खाते में योजनाओं की राषि जमा हो सके। उन्होने बालिका षिक्षा पर बढावे देने की चर्चा करते हुए अफसोस जताया कि कीता में कक्षा 9 से 12 तक बालिका अध्ययनारत नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान् किया कि वे अपनी बालिकाओं को उच्च कक्षा में पढाने के लिए अवष्य भेंजे। उन्होंने विद्यालय में महिला षिक्षक लगाने का भी विष्वास दिलाया। उन्होने विद्यालय में महिला षिक्षक लगाने का भी विष्वास दिलाया।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी लादुराम विष्नोई, आरएएस प्रषिक्षु रवीन्द्र कुमार, संरपंच कीता तनेराव सिंह के साथ विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

योजना का उढावे लाभ

रात्रि चैपाल में जिला अधिकारियों नें अपने विभाग के संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि अधिकारियों ने जो योजनाएं बताई है उनका वे पूरा लाभ उठावें।

परिवेदनाओं का होगा निस्तारण

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जो परिवेदनाए उन्होंने प्रस्तुत की उनकों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबधित विभाग को प्रेषित की जाएगी एवं जब तक समधान नहीं होगा तब तक उसकी माॅनेटरिंग की जायेगी। चौपाल में संरपंच तनेराव सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता आम्बसिंह राजपुरोहित ने कीता में वोल्टोज की कमी एवं विद्युत भार बढानें के लिए अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि 15 दिवस में अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगा दिया जायेगा।

टैकरों से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी उपलब्ध करावें

रात्रि चैपाल में पीथोडाई के ग्रामीणों ने पीथोडाई में पानी आपूर्ति कराने, उमरदीन का पाडा में पानी कनेक्षन कराने, शोभसिंह की ढाणी में पानी की समस्या से अवगत किया। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को इन गांवों में पानी आपूर्ति सुचारु कराने के साथ की ढाणियों में टैकंरों से पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

ढाणियां होगी विद्युतीकरण

चैपाल में रामसिंह की ढाणी, हिम्मताराम,दीनाराम,वीराराम,खरताराम की ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में इन ढाणियों को विद्युतीकरण करवा दिया जायेगा।

शौचायल निर्माण का होगा भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष कीता के आम्बसिंह राजपुरोहित एवं अन्य लोगांे ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत निर्मित किये गये शौचालयों का भुगतान कराने की बात कही। इस संबंध में उन्होंने विकास अधिकारी को सोमवार को इन शौचालयों का सत्यापन कर भुगतान कराने के निर्देष दिये।

ये थे अधिकारी

चैपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ एन.आर. नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्यात नारवाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी कलवानी, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमति स्नेहलता चौहान,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा,अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे, विद्युत, श्रमकल्याण अधिकारी भवाीनी प्रताप चारण, कौषल विकास के मनुविजय, सहायक निदेषक उद्योग विनोद सिंह ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अंत में समाजसेवी आम्बसिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों का ग्रामीणों की समस्याए सुनने के लिए आभार जताया।

---000---

फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार को।
जैसलमेर 25 जून। समाज के कमजोर वर्ग के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन फतेहगढ में रविवार, 26 जून को हो रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के अध्यक्ष श्री नरसिंह दास व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून रविवार को फतेहगढ स्थित उपखंड कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे आयोजित शिविर मे ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, जयपुर फुट या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाए हैं उन्हें लाभान्वित किया जाएगा तथा ऐसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पेंशन, उपचार तथा अन्य देय लाभ नहीं मिल पाए हैं उनको लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है तथा देखभाल व संरक्षण वाले बालकों को लाभान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य लाभ से वंचित रहने वाले लोगों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

शिविर में विधवा महिलाएं जिन्हें विधवा पेंशन नहीं मिली है, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्तियों के साथ आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलीकोसिस, एस्बेसटोसिलस, टीबी आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित हैं, गाड़िया लोहारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना, अनाथ बच्चों को परिवार उपलब्ध कराने हेतु पालनहार योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों की विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले लाभों तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर का आमजन से अनुरोध है कि वे विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पात्र व्यक्ति संबंधित विभागों में तुरंत आवेदन पेश करें। संबंधित विभागों द्वारा पात्र आवेदकों को योजना का लाभ शिविर में प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर मंे श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा वहीं उन्हे श्रम कल्याण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

---000---



वरदान साबित हो रहा है राजस्व राजस्व लोक अदालत अभियान

वर्षों पुराने राजस्व मामलों के निस्तारण से कई लोगों को मिली राहत, 2032 नामांकरण खोले गये,

339 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित किये गये


जैसलमेर 25 जून। राज्य सरकार द्वारा दूसरी बार बकाया राजस्व प्रकरणों एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में 9 मई से प्रारम्भ किये गये ’’राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार’’ कार्यक्रम 2016 के अन्तर्गत 20 जून तक आयोजित हुए षिविर जिलेवासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध हुए। इन राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से जहां कई लोगों को वर्षों बाद खातेदारी भूमि का हक मिला वहीं शुद्धिकरण के माध्यम से कई काष्तकारों के नाम सही करके उन्हे हमेषा-हमेषा के लिए असली भूमि का मालिक बनाया गया।

2032 नामांतकरण खोले गए

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि तहसील जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ एवं भणियाणा में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन किया जाकर आस-पड़ोस की पंचायतों के भी इन षिविरों में राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके काष्तकारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई। लोक अदालत अभियान षिविरों के अन्तर्गत धारा-135 के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा कुल 2032 नामांतरकरण खोलकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई इन नामांतकरण खोलने से लोगों के राजस्व रिकार्ड में इनके नाम दर्ज हुए है। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 841, पोकरण में 362, भणियाणा में 526 तथा तहसील फतेहगढ़ में 303 नामांतकरण खोलकर लोगों के नाम राजस्व रिकार्ड में अमल-दरामद किये गये।

खाता विभाजन के 339 मामलों तथा खाता दुरुस्ती के 166 मामलों का निस्तारण

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इन षिविरों के माध्यम से जिन लोगों के राजस्व रिकार्ड में खाते सही रूप से दर्ज नहीं थे उन खातों की षिविरों में मौके पर ही राजस्व अधिकारियों द्वारा खाता दूरस्ती करके उनके खाते सही नाम से दर्ज कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इसके अन्तर्गत जिले में 166 खाता दुरस्तीकरण प्रकरण मौके पर ही सही करके उनको दूरस्त किया गया। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 51, तहसील पोकरण में 23,भणियाणा में 50 तथा तहसील फतेहगढ में 42 खाता दुरस्ती के मामलों का निस्तारण किया जाकर सम्बन्धित व्यक्ति को राहत दी गई।

उन्होंने बताया कि षिविरों के अन्तर्गत वर्षाें से लम्बित खाता विभाजन के मामलों का भी निस्तारण किया जाकर अनकों किसानों को इसका लाभ दिया गया। शामलाती संयुक्त खाता होने से व्यक्तिगत रूप से किसान उनकी भूमि होते हुए भी उस भूमि पर केसीसी का पूरा लाभ नहीं उठा पाते थे। षिविरों में जिले में 339 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित करके उनके अलग-अलग किये जाकर उनके हिस्से की असली भूमिका मालिकाना हक प्रदान किया गया एवं राजस्व रिकार्ड में भी उनके नाम से खातेदारी भूमि दर्ज की गई। इसमें तहसील जैसलमेर में 116, तहसील पोकरण मंे 42,भणियाणा में 99 एवं तहसील फतेहगढ में 82 खाता विभाजन के प्रकरणों को निस्तारित करके खातेदारों को बहुत बडी राहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपलब्ध कराई गई। इन षिविरांे का ही परिणाम रहा है कि जहां इन खातेदारों को तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालय पर खाता विभाजन करने के लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ते थे एवं उनका समय भी लगता था लेकिन इन षिविरों के परिणाम स्वरूप मौके पर ही खातेदारों की सहमति से बिना पैसे खर्च किये खातों का विभाजन हुआ है।

92 लोगों को मिले खातेदारी अधिकार

उन्होंने बताया कि लोक अदालत षिविरों में वर्षों से गैर खातेदार को खातेदारी अधिकारी प्रदान करके उनको भी बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई। खातेदारी अधिकार मिलने से अब उन्हे आसानी से कृषि के विकास के लिए ऋण भी मिलेगा वहीं केसीसी का लाभ भी मिलेगा। पूर्व में गैर खातेदारी होने से वे इन सुविधाओं से महरूम थे। जिले में आयोजित हुए इन षिविरों के दौरान कुल 92 गैर खातेदारों को खातेदारी का अधिकार प्रदान करके उनको असली भूमि का मालिक बनाया गया। इसमें तहसील जैसलमेर 88 तथा तहसील पोकरण में व में भणियाणा में 2-2 गैर खातेदार को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया।

1992 राजस्व नकलें प्रदान की गई

जिला कलक्टर ने बताया कि षिविरों के अन्तर्गत कुल 1992 राजस्व नकलें लोगों को मौके पर ही प्रदान की गई इसका भी किसानों को लाभ मिला है। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 869, तहसील पोकरण मंें 270,भणियाणा में 453 एवं तहसील फतेहगढ़ में 400 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार धारा-251 के अन्तर्गत 6 मामले निस्तारित किये गये वहीं कुल 1892 अन्य प्रकरण निस्तारित किये गये जिसमें तहसील जैसलमेर में 1355,तहसील पोकरण में 13,भणियाणा में 267 एवं तहसील फतेहगढ़ में 257 अन्य प्रकरण निस्तारित किये गये।

इस प्रकार इन राजस्व लोक अदालत षिविरों में कुल 6529 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें तहसील जैसलमेर 3335, तहसील पोकरण में 713,भणियाणा में 1395 एवं तहसील फतेहगढ़ में 1086 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

उपखंड अधिकारियों द्वारा 155 खातों की दुरस्ती

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा भी धारा-136 में खाता दुरस्ती के प्रकरणों का निस्तारण करके सम्बन्धित खातेदार को बहुत बड़ी राहत दी गई। वहीं खाता विभाजन, खातेदारी अधिकार आदि के मामले भी निस्तारित किये गये। इसमें उपखण्ड अधिकारियों द्वारा जिले में धारा-136 के अन्तर्गत 155 खाता दूरस्ती के मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर द्वारा 38, उपखण्ड अधिकारी पोकरण द्वारा 30, फतेहगढ द्वरा 43 तथा भणियाणा द्वारा 44 खाता दुरस्ती के मामले निपटाये गये।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 53 के अन्तर्गत 9 खाता विभाजन के मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उपखण्ड पोकरण/भणियाणा में 4 व फतेहगढ़ में 5 खाता विभाजन के मामले निपटाये गये। इसी प्रकार खातेदारी घोषणा में धारा-88 के तहत् 35 लोगों को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। जिसमें उपखण्ड फतेहगढ़ 32 व पोकरण/भणियाणा में 3 खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। षिविरों में धारा-188 के तहत् 29 प्रकरण निस्तारित किये गये वहीं 6 नामान्तकरण अपील के मामलों को निपटाए गया। इनके द्वारा 102 पुराने एवं 150 नये प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जिले में अब तक आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों व किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी एवं लाभदायी सिद्ध हुए है।

----000----

पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन प्रक्रिया आॅन लाईन
जैसलमेर: 25 जून । हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत अनाथ, विधवा माता की संतान, निःषक्त योग्यजन, परित्यक्ता, नाता जाने वाली माता की संतान, एच.आई.वी. पीडित माता/पिता की संतान, कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान, तलाक सुदा, सजायाफ्ता माता/पिता की संतान, आदि को लाभान्वित किया जा रहा है। समस्त पालनहारों को (पुरानें एवं नये) नवीन आवेदन प्रक्रिया अन्तर्गत पालनहार स्वयं का व लाभान्वित बच्चों का भामाषाह एवं आधार तथा बच्चों के शैक्षिणक सत्र 2016-17 में विद्यालय में अध्ययनरत् होने का प्रमाण-पत्र आदि की प्रतिलिपि ैश्रडै पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से अपलोड करवानी होगी। आगामी माह का भुगतान उक्त प्रक्रिया पूर्ण करनें पर ही पालनहार को भुगतान किया जाना संभव हो सकेगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले पालनहारों को आगामी भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

समस्त आवेदन पत्र ैश्रडै पोर्टल पर ही स्वीकार किये जायेंगें अन्य माध्यमों;ेेकह पोर्टल/आॅफलाईन) से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। नवीन प्रक्रिया अन्तर्गत पालनहार आवेदनकर्ता को स्वयं ई-मित्र पर उपस्थित होकर बायोमैट्रिक मषीन के द्वारा ैश्रडै पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

----000----

प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थी समय पर मूल दस्तावेज जमा करावें
जैसलमेर: 25 जून । स्थानीय एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एससी, बी.काॅम, बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेष के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को यदि विद्यालयो से मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी. प्राप्त नहीं हुई हो तो वे इस आषय का शपथ पत्र दें कि वे 15 दिवस में महाविद्यालय में मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी.जमा करवा देगें अन्यथा उनका प्रवेष प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा। महाविद्यालय के कार्यवहक प्राचार्य के.आर.गर्ग ने बताया कि इस लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अपने मूल दस्तावेज महाविद्यालय में कार्य दिवस के दौरान दिनांक 26.06.2016 से 29.06.2016 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक जाॅच करवा सकते है तथा जाॅच के पश्चात् ही वे अपना निर्धारित प्रवेष शुल्क ई -मित्र पर दिनांक 30.06.2016 तक जमा करवा सकेगे ।




----000----










बाड़मेर पुलिस पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन



बाड़मेर पुलिस  पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन 
पुलिस लाइन बाड़मेर में दिनांक 16.06.16 से 25 06.16 श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न थानों व पुलिस लाइन से 40 कांस्टेबलों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को आधुनिक हथियार एलएमजी एस एल आर एके 47 कार्बाइन पिस्टल इंसास आदि हथियारों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाकर हथियारो को खोलने जोड़ने का अभ्यास करवा कर फायरिंग करवाई गई ।

दिनांक 25.06.16 को प्रशिक्षण के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जवानों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का टेस्ट लिया। टेस्ट के दौरान प्रत्येक पुलिस जवान की व्यक्तिगत परीक्षा ली गई तथा जवानों का हथियार खोलने व जोड़ने का बारिकी से निरिक्षण किया जाकर हथियारों के बारे में प्रश्नोंउत्तर पूछे गए ।

पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख द्वारा प्रतिभागियों को अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर अपना मनपसंद हथियार खोलने व जोड़ने के संबंध में प्रेरित करने पर कई प्रशिक्षणार्थी ने आंखों पर पट्टी बांधकर आधुनिक हथियार एसएलआर कार्बाइन पिस्टल खोलने व जोड़ने का प्रदर्शन किया गया। कानिस्टेबल श्री कृष्ण नंबर 423 द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर नियमानुसार निर्धारित तरीके से नियत समय के भीतर पिस्टल हथियार खोलने जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। प्रशिक्षण में जिन प्रतिभागियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया उन्हें पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा सम्मानित किया गया ताकि पुलिस जवानों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके।

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू


जिले के परतापुर कस्बे में दो गुटों के बीच उपजे विवाद ने फिर शनिवार दोपहर को भी तूल पकड़ लिया। यहां एक पक्ष के तकरबीन 400 से 500 लोगों ने कस्बे के डूंगरी मोहल्ले में पथराव किया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की।इससे वहां मौजूद भीड़ तितरबितर हो गई। कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। साथ धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, कस्बे से गुजरने वाले हाईवे पर आवागमन सुचारु कर दिया गया है।

कोटा। पुरानी रंजिश को लेकर पार्षद पति पर फायरिंग



कोटा। पुरानी रंजिश को लेकर पार्षद पति पर फायरिंग

कोटा। शहर के विज्ञान नगर इलाके में आज पार्षद ममता कंवर के पति पर बाइक सवार बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए। हालांकि गनीमत रही कि पार्षद पति गजेन्द्र हमले में बाल—बाल बच गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने एक के बाद एक दो फायर किए। वारदात को अन्जाम देने के बाद दोनों हमलावर वहां से भाग निकले।


वहीं दूसरी ओर, शहर में फायरिंग की खबर के बारे में जानकारी मिलते ही महापौर महेश विजय व दूसरे पार्षद भी थाने पहुंचे और दिनदहाड़े हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।


पार्षद पति के मुताबिक हमलावर उनकी पहचान के बताए जा रहे हैं, जिनसे कुछ दिनों पूर्व तालाब में हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।