रविवार, 23 जनवरी 2011

शराब माफिया के खिलाफ प्रशासन पुलिस व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


शराब माफिया के खिलाफ  प्रशासन पुलिस व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


बाड़मेर
बाड़मेर  प्रशासन पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाड़मेर शहर में कच्ची बस्ती व ग्रामीण इलाकों से शनिवार को 133 लीटर हथकढ़ी शराब बरामद की । उधर चौहटन से छह सौ लीटर वॉश पकड़ी गई। जबकि सिणधरी के निकट भूंका भगतसिंह गांव की सरहद से ट्रक में परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध शराब के नौ सौ कार्टन बरामद किए। पुलिस ने बाड़मेर व चौहटन की कार्रवाई में दो तथा सिणधरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत शनिवार को एसडीएम मीठूसिंह व डीएसपी नाजीम अली के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने राजमार्ग के निकट जोगियों की दड़ी स्थित एक मकान से 113 लीटर हथकढ़ी शराब बरामद की। इस दौरान महाबार निवासी हिंगोलसिंह वहां से भाग छूटा। बरामद हथकढ़ी शराब एक ड्रम व टयूब में छुपाई हुई थी। कार्रवाई में सदर थानाधिकारी रमेश शर्मा भी साथ रहे। पुलिस ने हथकढ़ी शराब रखने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उधर बाड़मेर वृत के आबकारी निरीक्षक गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने मय टीम सिंगड़ी राणीगांव सरहद स्थित झौंपे में दबिश देकर 20 लीटर अवैध शराब जप्त की और 1400 लीटर वॉश नष्ट करने के साथ टीम ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए।
 
शनिवार सुबह चौहटन की पहाडिय़ों में एसडीएम शंकरलाल, थानाधिकारी कैलाशदान व आबकारी सहायक निदेशक प्रवर्तन दईदानसिंह ने हथकढ़ी शराब की एक दर्जन भट्टियां नष्ट की। टीम ने दलपतसिंह के नेतृत्व में दबिश देकर 600 लीटर वॉश बरामद किया। चौहटन में हथकढ़ी शराब बनाने की एक दर्जन भट्टियां मिली।
 
सिणधरी के निकट भूंका भगतसिंह गांव के निकट मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने ट्रक आरजे 19 जीए 7045 को रूकवाने के साथ हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के नौ सौ कार्टन बरामद किए । पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में जालोर निवासी गंगाराम विश्नोई, सोहनलाल विश्नोई एवं जयकिशन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हरियाणा से बाड़मेर के रास्ते अवैध शराब गुजरात ले जाने की जानकारी दी। बरामद शराब की कीमत 25 लाख आंकी गई है


हत्या के दो आरोपियो की जमानत खारिज
बाड़मेर   जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुखपाल बुंदेल ने हत्या के दो आरोपियो की जमानत खारिज करने के आदेश दिए। प्रकरण के अनुसार 6 दिसंबर को श्रीमती गीगी देवी ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके पति मादाराम के साथ आरोपी वीरेंद्रसिंह पुत्र रावतसिंह निवासी खंडप व रामचंद्र पुत्र हरदान निवासी अर्थडी ने मारपीट की। उसके पति की उपचार के दौरान मौत हो गई।  पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। आरोपियों की ओर से अघिवक्ता उमसिंह राठौड़ ने जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया। राज्य सरकार की ओर से लोक अभियोजक मानाराम विश्नोई ने पैरवी की।
 परिवादी की ओर से अघिवक्ता डूंगरसिंह नामा ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि आरोपियो ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जातिगत शब्दों से अपमानित कर उसके साथ गंभीर मारपीट कर उसकी हत्या की है। दोनों पक्षों के अघिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश बुंदेल ने आरोपियो की जमानत खारिज करने के आदेश दिए।



शनिवार, 22 जनवरी 2011

हथकढ़ी शराब बरामद

हथकढ़ी शराब बरामद

बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के दरूड़ा व लूणू गांव की सरहद में स्थित दुरूह धोरों में शुक्रवार देर शाम पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने हथकढ़ी शराब की भियों का भण्डाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि बीट कांस्टेबल की सूचना के आधार पर पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर नाजिम अली खान एवं उपखण्ड अघिकारी बाड़मेर मिठूसिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमें दरूड़ा व लूणू के धोरों में पहुंची, जहां हथकढ़ी शराब की दो भियां मिली।
यहां पर 1200 लीटर वॉश मिली, जिसमें नौसादर व यूरिया मिला हुआ पाया गया। वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया। मौके पर 165 लीटर हथकढ़ी शराब भी मिली जिसे बरामद किया गया। शराब बनाने की भियों के उपकरण जब्त किए गए।
उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया कि वॉश में नौसादर व यूरिया डालने से शराब बनाने लायक सामग्री का क्रियान्वयन जल्दी हो जाता है और वह आसवन के लायक हो जाती है, लेकिन इसका मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह शराब कभी कभार जहरीली भी हो जाती है। इस कार्यवाही में सदर थानाघिकारी रमेशकुमार शर्मा भी साथ रहे।
एक गिरफ्तार, दो फरार
नाजिम अली ने बताया कि शराब की दो भियां लूणू निवासी गिरधरसिंह व खंगारसिंह की है। ये दोनों मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं 165 लीटर हथकढ़ी शराब के साथ छुगसिंह निवासी लूणू को गिरफ्तार किया गया।

बालोतरा उपखण्ड में शुक्रवार को पुलिस व आबकारी विभाग ने कई स्थानों से अवैध शराब बरामद की। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि समदड़ी,कल्याणपुर व मण्डली थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये आम जन से आह्वान किया है कि जहरीली शराब इस क्षेत्र में पहुंचने की आशंका है। इसलिए अवैध शराब का सेवन नहीं करें।
आबकारी दल ने शुक्रवार को शहर में दो स्थानों पर दबिश दी। वृत निरीक्षक रूपसिंह के नेतृत्व में आबकारी दल ने शुक्रवार शाम महेंद्र पुत्र मांगीलाल खटीक निवासी बालोतरा के रहवासीय मकान मे दबिश दी। आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। दल ने यहां से चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंगे्रजी शराब के 15 पव्वे बरामद किए।
समदड़ी रोड पर एक किराए की दुकान में शराब बेचने के आदतन आरोपी जसवंतसिंह पुत्र भैरूसिंह की दुकान पर दल ने दबिश दी। तलाशी के दौरान यहां से शराब बरामद नहीं हुई। इधर,मंडली पुलिस ने वीलो की ढाणी गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद की है। थानाघिकारी रेवंतसिंह भाटी मय जाप्ता ने शुक्रवार को कालूसिंह पुत्र फतेहसिंह के कब्जे से पंजाब निर्मित शराब की चार बोतल व 43 पव्वे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
सिणधरी. पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान शाम सात बजे के बाद उपखण्ड अघिकारी गुड़ामालानी सी.आर.देवासी के निर्देशन में मेगा स्टेट हाइवे पर मांजीसा होटल में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। होटल में जाकर एक दुकान में छिपाई हुई अवैध अंग्रेजी शराब में चार कार्टन बीयर, एक कार्टन पव्वे, एक कार्टन विस्की, एक कार्टन बोतल व पांच पव्वे देशी मदिरा के बरामद कर आरोपी रंगाराम पुत्र चूनाराम निवासी सिणधरी को गिरफ्तार किया। अवैध शराब धरपकड़ अभियान में उप तहसीलदार भागीरथ राम चौधरी एवं थानाघिकारी मूलाराम चौधरी उपस्थित थे। इस धरपकड़ अभियान क क लगते ही हाइवे पर स्थित अन्य होटलों के संचालक भाग छूटे। इधर,सरनू गांव में गुरूवार देररात एक रहवासी ढाणी में दीपसिंह पुत्र भूरसिंह से पुलिस ने चार बोतल अवैध हथकढ़ी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


बालोतरा व सिवाना उपखंड क्षेत्र में भी प्रशासन व पुलिस खास एहतियात

बाड़मेर। जोधपुर व पाली में हुई शराब दु:खांतिका के बाद इन जिलों से सटे बालोतरा व सिवाना उपखंड क्षेत्र में भी प्रशासन व पुलिस खास एहतियात बरत रही है। जिला कलक्टर ने इन दोनों उपखंड क्षेत्रों मे प्रशासन व पुलिस के अघिकारियों को सजगता बरतने के निर्देश देते हुए अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस बात की अघिकारिक रूप से पुष्टि नहीं है, लेकिन बालोतरा व सिवाना क्षेत्र में जहरीली शराब की खेप पहुंचने के अंदेशे से भी इनकार नहीं है।
अरसे से अवैध कारोबार
बालोतरा व सिवाना उपखंड क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नई बात नहीं है। शराब कारोबार से जुड़े माफिया लोगो का क्षेत्र में लंबा चौड़ा नेटवर्क है। चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब की क्षेत्र में काफी खपत हो रही है। स्प्रीट युक्त अंग्रेजी व देशी मदिरा, अवैध हथकढ़ शराब लंबे समय से खुले आम बिक रही है। पंजाब को गुजरात से जोड़ने वाले मेगा स्टेट हाइवे तथा बर-ब्यावर-बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते वर्ष में भारी तादाद में पकड़ी गई अवैध शराब की खेप इस सवाल का जवाब है कि क्षेत्र में अवैध शराब की खपत कितने बड़े पैमाने पर हो रही है।
गठित की टीमें
बालोतरा व सिवाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम व शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस व आबकारी विभाग की विशेष टीमें गठित की गई है। उपखंड अघिकारी सिवाना व बालोतरा ने क्षेत्र के अघिकारियों को खास तौर पर सजग रहने को कहा है। इसके अलावा लोगों को अवैध रूप से बिकने वाली शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी आगाह किया जा रहा है।
अंदेशे से इनकार नहीं
सिवाना उपखंड क्षेत्र के कई गांव जोधपुर व पाली जिले की सीमा से सटे हैं। ऎसे में यहां भी जहरीली शराब की खेप पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। समस्त फील्ड स्टाफ को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सिवाना पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है।
- नरेंद्र कुमार जैन, उपखंड अघिकारी, सिवाना
गश्त बढ़ाई है
बालोतरा उपखंड क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
- ओ.पी.विश्नोई, उपखंड अघिकारी, बालोतरा
तस्करों पर रखी जाएगी नजर
अवैध शराब के बिक्री स्थलो के चिह्निकरण के साथ ही खास तौर से उन लोगो पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, जिनके खिलाफ पहले से शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। पाली, जोधपुर के रास्तों पर नाकाबंदी के साथ ही संबंघित थानों की मदद से धरपकड़ की जाएगी। राजस्थान सरकार से अघिकृत दुकानों से ही शराब खरीदे। कम पैसों के लालच में निजी लोगों से खरीदी जाने वाली शराब मिलावटी हो सकती है, जो मौत का कारण भी बन सकती है। 

शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

अवैध भाराब की रोकथाम को जन भागीदारी पर जोर


अवैध भाराब की रोकथाम को
जन भागीदारी पर जोर
बाडमेर, जनवरी। जिले में अवैध भाराब का प्रचलन रोकने को जन भागीदारी की अति आवयकता है। जहरीली भाराब के दुश्प्रभावों के प्रचार प्रसार से इन पर अंकुा लगाया जा सकता है। यह विचार गुरूवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित संगोश्ठी में उभर कर आए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि जोधपुर में जहरीली भाराब दुखान्तिका से सबक लेकर इस पर अंकुा लगाने को प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि अवैध भाराब की रोकथाम के लिए प्रासन, पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त समन्वय समिति बनाई गई है जो कि धडपकड अभियान चलाएगी। उन्होने बताया कि भाराब की वैद्य दुकानों मे भी स्टॉक का सत्यापन किया जाएगा तथा यह सुनिचत किया जाएगा कि इन दुकानों में कोई चोर दरवाजा नहीं हो।
जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने जोधपुर दुखान्तिका से सावधान रहते हुए इस बात को सुनिचत करने को कहा कि जोधपुर में बडी मात्रा में बनी जहरीली भाराब चोरी चुपके बाडमेर जिले में नहीं आ पाए। उन्होने जन भागीदारी की भी महती आवयकता जताई।
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की पूरी मां है कि भाराब की दुकाने नियत समय के पचात नहीं खुले तथा अवैध भाराब का प्रचलन किसी भी परिस्थिति में नहीं हो। उन्होने जन प्रतिनिधियों से भी सकि्रय सहयोग का आहवान किया।
जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके ने बताया कि आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जन सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होने विवास दिलाया कि सूचना को पूर्ण गोपनीय रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई ने ग्रामीण क्षेत्रों में विोश जागरूकता अभियान चलाने की आवयकता जताई। एडवोकेट धनराज जोाी ने क्षेत्र प्रचार कार्यक्रमों के जरिये जन जागरण अभियान चलाने पर जोर दिया। संगोश्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
0-
अवैद्य भाराब की धडपकड
को शिकायत बाक्स लगेगा
बाडमेर, 20 जनवरी। जिले में अवैद्य भाराब की रोकथाम तथा धडपकड अभियान के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में िकायत बाक्स लगाया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में नरेगा बाक्स के पास मे ही यह बका लगाया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैद्य भाराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना डाल सकता है जिसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
0-






गुरुवार, 20 जनवरी 2011

पीरो की जाल दरगाह का चमत्कार के तीन सौ साल


पीरो की जाल दरगाह का चमत्कार के तीन सौ साल

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले की जालोर जिले की सरहद पर स्थित तीन सौ साल पुरानी बाबा अब्बनशाह की दरगाह जिसे पूरा हिन्दुस्तान पीरों की जाल के नाम से जसनता हैं।इस दरगाह में गत तीन सौ सालों से चमत्कार हो रहे हैं।इस चमत्कार से हजारों लोगों को नयी जिन्दगी मिली।विज्ञान के इस युग में भले ही लोग इसे अंधविश्वास का नाम दें मगर जो लोग चमत्कार से नई जिन्दगी पाऐं हैं।उनकी मानें तो पीरों की जाल आस्था और चमत्कार का अवतार हैं।जॅहा मानसिक रोगी बुरी स्थिति से बाहर निकल आते हैं। 





कहते हें किसी मर्ज का इलाज अस्पताल में होता हें लेकिन कभी सुना हें आपने कि कब्रिस्तान में किसी मर्ज का इलाज होता हें . आपकी सोच और दिमागी दोड़ से कोसो दूर हम आपको रूबरू करवा रहे हें एक ऐसे अस्पताल में जहा अपने दिमाक का संतुलन कहो चुके मरीजो के इलाज के दावे होते हें . लेकिन ये दावे धरती पे एक कब्रिस्तान में उतरते नजर आते हें . बाड़मेर जालोर कि सीमा पर स्थित पिरो की जाल में हें कब्रिस्तान में हें पागलो का अस्पताल .
 
राजस्थान के जालोर जिले में एक
  कब्रिश्तान  में पागलो का अस्पताल है. देश और दुनिया की सोच से परे एक इसी जगह झा होता हे पागलपन का इलाज . न किसी तरह का बिस्तर न कोई डाक्टर और न ही कोई दवाई .  यह हे पिरो की जाल . पिरो की जाल में  राजस्थान ,गुजरात ,महारास्ट,बिहार सहित देश  के की इलाको से अलग अलग मजहब से जुड़े  लोग आते हे . बताते हे कि  जिन  पर पागलपन  या फिर   भूतो का साया हो और जो किसी भी  इलाज से सही नही हुए  है  उन लोगो के घर वाले यहा पर उन्हें  लेकर आते है जिस समय उन को लाया जाता है  उस समय उनकी हालत मरने सरीखी होती हे . लेकिन उन्हें यहा लेन पर बरसों से चले आ रहे इलाज को दोर होता हे शुरू  . उन लोगो को   कब्रिश्तान में जजीरो से बांध दिया जाता हे . बाड़मेर के रहने वाले सरकारी कर्मचारी राजेंद्र खत्री के अनुसार सन 1971 में उसके घर पर किसी ने पलित टूने टोटेक कर दिया थे क्योकि उनके पास जो धन और सम्पति हडपना चाहते  थे इस वजह से उनके रिश्तेदारों  ने उन पर  जादू टोना कर दिया  था जिस वजह से उसकी घरवाली  और बच्चे की मोत  हो गयी थी मुझ पर भी टोटका  किया गया था तो  मुझे  भी इलाज के लिए यहा लाया गया . कई महीनो के इलाज के बाद वह सही हो गया 
राजेंद्र खत्री निवासी बाड़मेर सन 1971 में
 मरे  घर पर किसी ने पलित टूने टोटेक कर दिया थे क्योकि उनके पास जो धन और सम्पति हडपना चाहते  थे इस वजह से उनके रिश्तेदारों  ने उन पर  जादू टोना कर दिया  था जिस वजह से मेरी  घरवाली  और बच्चे की मोत  हो गयी थी मुझ पर भी टोटका  किया गया था तो  मुझे  भी इलाज के लिए यहा लाया गया . कई महीनो के इलाज के बाद वह सही हो गया

 राजेद्र खत्री के अनुसार पागलपन के दोर में  इस कब्रिश्तान में रहकर उसने बाबा की पूजा अर्चना की तो तिन सालो बाद  उसकी जजीरे अपने आप खुल गयी और आज में हर  साल में तीन बार आता हु. वह कहता हे कि मेरा  सही होना एक चमत्कार   ही था 
राजेंद्र खत्री निवासी बाड़मेर पागलपन के दोर में
  इस कब्रिश्तान में रहकर उसने बाबा की पूजा अर्चना की तो तिन सालो बाद  उसकी जजीरे अपने आप खुल गयी और आज में हर  साल में तीन बार आता हु. वह कहता हे कि मेरा  सही होना एक चमत्कार   ही था

 पिरो कि जाल में बरसों से कब्रिस्तान में होता आ रहा हे पागलो का इलाज . इस अनूठे अस्पताल के बारे में वह के खलीफा मोहोमद बक्स खिलिफा बताते हे कि कब्रिश्तान  में पागलो का अस्पताल में इनको इसलिए रखा जाता है की ये  किसी  जायरीन  के साथ मारपीट न करे फिर ये २ या तीन साल में जब ये सही होते है तो अपने आप इनका जजीरो का ताला खुल जाता है फिर हम इनके घर वालो को इतला कर देते है   ये सब बाबा का चमत्कार  होता है  इस कब्रिश्तान  में हर वक्त दर्जनों भर मानसिक रोगियों को  रखा जाता है 
मोहोमद बक्स खिलिफा पीरो की जाल जालोर
  कब्रिश्तान  में पागलो का अस्पताल में इनको इसलिए रखा जाता है की ये  किसी  जायरीन  के साथ मारपीट न करे फिर ये २ या तीन साल में जब ये सही होते है तो अपने आप इनका जजीरो का ताला खुल जाता है फिर हम इनके घर वालो को इतला कर देते है   ये सब बाबा का चमत्कार  होता है  इस कब्रिश्तान  में हर वक्त दर्जनों भर मानसिक रोगियों को  रखा जाता है 


पीरो की जाल दरगाह का चमत्कार के तीन सौ साल


पीरो की जाल दरगाह का चमत्कार के तीन सौ साल






बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले की जालोर जिले की सरहद पर स्थित तीन सौ साल पुरानी बाबा अब्बनशाह की दरगाह जिसे पूरा हिन्दुस्तान पीरों की जाल के नाम से जसनता हैं।इस दरगाह में गत तीन सौ सालों से चमत्कार हो रहे हैं।इस चमत्कार से हजारों लोगों को नयी जिन्दगी मिली।विज्ञान के इस युग में भले ही लोग इसे अंधविश्वास का नाम दें मगर जो लोग चमत्कार से नई जिन्दगी पाऐं हैं।उनकी मानें तो पीरों की जाल आस्था और चमत्कार का अवतार हैं।जॅहा मानसिक रोगी बुरी स्थिति से बाहर निकल आते हैं।

कहते हें किसी मर्ज का इलाज अस्पताल में होता हें लेकिन कभी सुना हें आपने कि कब्रिस्तान में किसी मर्ज का इलाज होता हें . आपकी सोच और दिमागी दोड़ से कोसो दूर हम आपको रूबरू करवा रहे हें एक ऐसे अस्पताल में जहा अपने दिमाक का संतुलन कहो चुके मरीजो के इलाज के दावे होते हें . लेकिन ये दावे धरती पे एक कब्रिस्तान में उतरते नजर आते हें . बाड़मेर जालोर कि सीमा पर स्थित पिरो की जाल में हें कब्रिस्तान में हें पागलो का अस्पताल .

राजस्थान के जालोर जिले में एक कब्रिश्तान में पागलो का अस्पताल है. देश और दुनिया की सोच से परे एक इसी जगह झा होता हे पागलपन का इलाज . न किसी तरह का बिस्तर न कोई डाक्टर और न ही कोई दवाई . यह हे पिरो की जाल . पिरो की जाल में राजस्थान ,गुजरात ,महारास्ट,बिहार सहित देश के की इलाको से अलग अलग मजहब से जुड़े लोग आते हे . बताते हे कि जिन पर पागलपन या फिर भूतो का साया हो और जो किसी भी इलाज से सही नही हुए है उन लोगो के घर वाले यहा पर उन्हें लेकर आते है जिस समय उन को लाया जाता है उस समय उनकी हालत मरने सरीखी होती हे . लेकिन उन्हें यहा लेन पर बरसों से चले आ रहे इलाज को दोर होता हे शुरू . उन लोगो को कब्रिश्तान में जजीरो से बांध दिया जाता हे . बाड़मेर के रहने वाले सरकारी कर्मचारी राजेंद्र खत्री के अनुसार सन 1971 में उसके घर पर किसी ने पलित टूने टोटेक कर दिया थे क्योकि उनके पास जो धन और सम्पति हडपना चाहते थे इस वजह से उनके रिश्तेदारों ने उन पर जादू टोना कर दिया था जिस वजह से उसकी घरवाली और बच्चे की मोत हो गयी थी मुझ पर भी टोटका किया गया था तो मुझे भी इलाज के लिए यहा लाया गया . कई महीनो के इलाज के बाद वह सही हो गया
राजेंद्र खत्री निवासी बाड़मेर सन 1971 में मरे घर पर किसी ने पलित टूने टोटेक कर दिया थे क्योकि उनके पास जो धन और सम्पति हडपना चाहते थे इस वजह से उनके रिश्तेदारों ने उन पर जादू टोना कर दिया था जिस वजह से मेरी घरवाली और बच्चे की मोत हो गयी थी मुझ पर भी टोटका किया गया था तो मुझे भी इलाज के लिए यहा लाया गया . कई महीनो के इलाज के बाद वह सही हो गया

राजेद्र खत्री के अनुसार पागलपन के दोर में इस कब्रिश्तान में रहकर उसने बाबा की पूजा अर्चना की तो तिन सालो बाद उसकी जजीरे अपने आप खुल गयी और आज में हर साल में तीन बार आता हु. वह कहता हे कि मेरा सही होना एक चमत्कार ही था
राजेंद्र खत्री निवासी बाड़मेर पागलपन के दोर में इस कब्रिश्तान में रहकर उसने बाबा की पूजा अर्चना की तो तिन सालो बाद उसकी जजीरे अपने आप खुल गयी और आज में हर साल में तीन बार आता हु. वह कहता हे कि मेरा सही होना एक चमत्कार ही था

पिरो कि जाल में बरसों से कब्रिस्तान में होता आ रहा हे पागलो का इलाज . इस अनूठे अस्पताल के बारे में वह के खलीफा मोहोमद बक्स खिलिफा बताते हे कि कब्रिश्तान में पागलो का अस्पताल में इनको इसलिए रखा जाता है की ये किसी जायरीन के साथ मारपीट न करे फिर ये २ या तीन साल में जब ये सही होते है तो अपने आप इनका जजीरो का ताला खुल जाता है फिर हम इनके घर वालो को इतला कर देते है ये सब बाबा का चमत्कार होता है इस कब्रिश्तान में हर वक्त दर्जनों भर मानसिक रोगियों को रखा जाता है
मोहोमद बक्स खिलिफा पीरो की जाल जालोर कब्रिश्तान में पागलो का अस्पताल में इनको इसलिए रखा जाता है की ये किसी जायरीन के साथ मारपीट न करे फिर ये २ या तीन साल में जब ये सही होते है तो अपने आप इनका जजीरो का ताला खुल जाता है फिर हम इनके घर वालो को इतला कर देते है ये सब बाबा का चमत्कार होता है इस कब्रिश्तान में हर वक्त दर्जनों भर मानसिक रोगियों को रखा जाता है

सोमवार, 17 जनवरी 2011

बीएसएफ ऑपरेशन के सुपरविजन





बीएसएफ ऑपरेशन के सुपरविजन

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान स्थित सरहदी बाखासर के रेगिस्तान और गुजरात के रण-कछ क्षेत्र के लवणीय व दलदली जमीं तक ऑपरेशन सर्द हवा के चलते जवानों की नफरी में इजाफा किया गया है। ऑपरेशन के सुपरविजन को लेकर बीएसएफ के आला अधिकारी भी पोस्ट पर डेरा डाले हुए हैं,जो जवानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। इस इलाके में तारबंदी के रास्ते नशीले पदार्थ व नकली नोट व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी की आशंका के चलते सीमा पर स्नफी डॉग की मदद भी ली जा रही है। बाखासर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव ब्राह्मणों की ढाणी, स्वामी का टीला एवं लालपुर स्थित बीएसएफ की पोस्ट पर ऊंटों पर सवार होकर गश्त करते जवान दूरबीन से सरहद पर नजर गड़ाए हुए हैं। रण-कछ क्षेत्र से सटे बाखासर के सरहदी इलाके में तैनात जवान अब्दुल गफूर का कहना है कि थार की रेतीली व सर्द हवा और रण-कछ की नमी युक्त हवा के थपेड़ों के बीच सरहद की रखवाली करने में मुश्किल नहीं बल्कि हम जवानों को गर्व महसूस हो

रहा है।

मौसम विपरीत हौंसला बुलंद

एक और जहां प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का आदमी ही नजर आ रहा है। वहीं बाड़मेर के बाखासर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की गांव-ढाणियों में बीएसएफ के जवान डयूटी दे रहे हैं। यही नहीं रण-कछ इलाके में समुद्र किनारे से उठती शूल सी हवाओं के बीच जवान सरहद पर पैदल पेट्रोलिंग कर सीमा पर नजर रख रहे हैं। यहां स्थित नमक की झील के आसपास का इलाका दलदली होने से जवानों को पैदल गश्त करने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके बावजूद जवान सुबह से लेकर पूरी रात बारी-बारी से पैदल व वाहनों से गश्त में जुटे हैं।

जीरो लाइन पर खुर्रा चैकिंग

ऑपरेशन सर्द हवा के तहत जीरो लाइन पर शाम गहराने के साथ ही न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पहुंच जाने पर विशेष सतर्कता बरतते हुए जवान ब्राह्मण की ढाणी में तारबंदी स्थित गेट खोलकर जीरो लाइन पर खुर्रा चैकिंग करते हुए पैरों के निशान के आधार पर यह जानने की कोशिश करते हैं कि सीमा के उस पार से कोई आदमी या पशु अनाधिकृत
रूप से प्रवेश तो नहीं कि  

रविवार, 16 जनवरी 2011

जहॉ बच्चे मॉ के नाम से जाने जाते

जहॉ बच्चे मॉ के नाम से जाने जाते हैं
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना क्षैत्र के सांवरड़ा गांव जिले की एक मात्र बदनाम बस्ती हैं।जहॉ सदियों से नगर वधुऐं देह व्यापार में लिप्त हैं।साटिया जाति के लगभग सत्तर परिवार यहा आबाद हैं।पुरुषविहीन इस बस्ती में नगर वधुऐं और उनके बच्चें निवास करते हैं।यहा पैदा हुए बच्चों को कभ्ज्ञी पिता का नाम नहीं मिला जिसके कारण ये बच्चे अपनी माताओं के नाम से ही जाने जाते हैं।यहॉ तक की इन बच्चों के विद्यालयों में भी पिता के नाम के सिन पर माता का नाम दर्ज हैं।बाड़मेर जिले का सांवरडा गांव सदियों से देह व्यापार के धन्धे में लिप्त हे।ंसत्तर परिवारों के इस गांव में 132 नगर वधुऐं हैं वहीं 4045 बच्चे हैं।इस गांव में प्राथमिक स्तर का एक विद्यालय हैं।जिसमें नगर वधुओं के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।इन बच्चों के नाम विद्यालय में दर्ज हैं।इन बच्चों के पिता के नाम के सिन पर माता का नाम दर्ज हैं।विद्यालय के अध्यापक पुखराज जो इसी बस्ती का बेटा हैं ने बताया कि बस्ती की महिलाऐं देह व्यापार कर दो जून की रोटी का इंतजाम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालती हैं।इन परिवारों में शादी का रिवाज नही हैं।जिसके कारण घर पुरुष विहीन हैं।बस्ती के बच्चों को पिता का भान नहीं हैं।बच्चो के लिए उनको जन्म देने वाली मॉ ही मॉबाप का फर्ज अदा करती हैं।देह व्यापार से जुड़ी पेम्पली देवी ने बताया कि बस्ती में परम्परागत रुप से देह व्यापार होता हैं।कुछ नगर वधुऐं पी लिखी हैं।पहले हम बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते थे।कृष्णा संस्था के द्घारा हमें समझाइ्रस कर बच्चो को विद्यालय में भिजवाना आरम्भ किया।समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की चाह के चलते इन नगर वधुओं ने अपना नाम देकर बच्चों को शिक्षित करने का साहस दिखाया।विद्यालय दस्तावेजों में देवा पुत्र छगनी,राजु पुत्र शारदा ,संतोष पुत्री मदनी देवी आदी दर्ज हैं।विद्यालय में इन बच्चो को माकुल सुविधा तो दूर आवश्यक सुविधा तक उपलब्ध नही हैं।इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तके,पोशाके और पाठय सामग्री तक नहीं मिलती।कृष्णा संस्था द्घारा प्रयास कर इन बच्चो के लिए पानी का एक टेंक बनाया गया था।इसके बाद इनकी तरफ प्रशासन या सरकार ने कभी झांका तक नही॥बस्ती की महिलाओं ने विद्यालय की क्रमोनति की कई र्मतबा प्रशासन से मांग की मगर कोई कार्यवाही नही हुई।इस बस्ती के पुखराज,शांति,और मदन प लिख कर सरकारी सेवा तक पहुॅचने में सफल हुए हैं।इन बच्चों को सम्बल की आवश्यक्ता हैं।प लिख कर बच्चे समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं।   

गुरुवार, 13 जनवरी 2011

शिविरों के माध्यम से छात्रों को सशक्त करनें की अनूठी पहल

जिला कलेक्टर गिरिराज सिंह कुशवाह
शिविरों के माध्यम से छात्रों को सशक्त करनें की अनूठी पहल


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के जिला कलेक्टर गिरिराज सिंह कुशवाह नें विशय अध्यापक विहीन विद्यालयों के छात्रों के लियें आवासीय भौक्षणिक शिविरों का आयोजन करा छात्रों को साक्त करनें की अनूठी पहल कर छात्रों कों बेहतरीन अवसर प्रदान किया।कुशवाह नें जन सहयोग से जैसलमेर जिला मुख्यालय और पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर दस दिवसीय आवासीय शिविरों का आयोजन करा ना केवल विशय अध्यापकों की सेवाऐं उपलब्ध कराई अपितु छात्रों को नैतिकता और योगा शिक्षा का भी पाइ पा जीवन में आगे बने का अवसर प्रदान किया।जिला कलेक्टर गिरिराज सिंह नें बताया कि जैसलमेर के विभिन्न गांवों में भ्रमण के दौरान विधालयों में विशय अध्यापकों की कमी प्रमुखता से सामने आई।दूरस्थ गांवों में दसवीं कक्षा के छात्रों कें सामनें गणित और विन जैसे विशयाके पद विधायों में रिक्त होनें कें कारण पाठयक्रम पूरा करनें की प्रमुख समस्या थीं।छात्रों की अस समस्या के समाधान के लिऐं जिले के शिक्षाविदों कों बुला कार्ययोजना बनानें का कहा ।जिस पर जैसलमेर तथा पोकरण में दों भौक्षणिक उन्नयन्न आवासीय शिविरों कें आयोजन को अंतिम रूप दिया। पाकिस्तसन सीमा सें लगे सरहदी गांवों सहित 24 विद्यालयों को चिन्हित किया जिसमें विशय अध्यापकों के पद रिक्त थे।इन विद्यालयों सें दसवी कक्षा कें 387 छात्र छात्राओं का चयन कर जैसलमेर शिविर में 113 तथा पोकरण शिविर में 175 छात्रों का चयन कर बुलाया गया।एनर्जी कम्पनी एनरकोन कें आर्थिक सहयोग सें इन शिविरों का संचालन किया गया।िविरों में दूरस्थ गांवों सें पहली बार छात्राऐं भी शिविरों पहूॅच शिक्षा ग्रहण कीं।जैसलमेर शिविर प्रभारी सुरो चन्द्र पालीवाल नें बताया कि आवासीय िविरों का मूल विषय गणित तथा विन विशयों का कोर्स छात्रों कों पूरा कराया जाऐ ताकि प्एने की ललक वाले छात्रों कों इसका लाभ परीक्षाओं में मिल सके।िविर संयोजक प्रका व्यास नें बताया कि छात्रों को स्ओनरी ,भोजन,आवास सुविधा निुल्क उपलब्ध कराइ्र गइ्रंर्।शिविरों में प्रात पॉच बजें योग िक्षा के साथ दिन चर्या आरम्भ होती ,जो रात दस बजें तक अनवरत चलती।इस दौरान छात्रो को नाता,भोजन,चाय ,दूध,,बस्किट की सूविधा उपलब्ध कराई गई थी।दस दिवसीय शिविर में छात्रों में जबरदस्त बदलाव आया।छात्रों का कोर्स पूरा करनें कें साथ शिविरों में रह का नीति तथा योग शिक्षा की भी ज्ञान अर्जित किया।शिविर में आई छात्रा इतिया मेगवाल नें बताया कि वह गरीब परिवार सें हैं।पढने की ललक के कारण अपनें गांव से पॉच किलोमीटर दूर विद्यालय में पने जाती,मगर स्कूल में विशय अध्यापकों के पद रिक्त होनें कें कारण प्ढाई नही होती ंकोर्स भी नहीं हुआ।शिविर में आकर मेरा कोर्स भी पूरा हुआ और कई नई इबारतें सीखी।शिविर सें सभी छात्रों को फायदा मिला। बहरहाल जिला कलेक्टर के अनुसार इन शिविरों परीक्षाऐंली गई।जिन परीक्षाथीरयों कें साठ फीसदी सें अधिक अंक आऐंगें उनके लिऐं परीक्षाओं सें पहले एक और शिविर लगा कर इन्हें लाभान्वित किया जाऐंगा।राजसथान भर में यह अनूठी पहल हैं।

शनिवार, 8 जनवरी 2011

chandan bhati: दिन में डीएम, रात को ‘ऑपरेशन 8 पीएम

chandan bhati: दिन में डीएम, रात को ‘ऑपरेशन 8 पीएम

collector barmer gaurav goyal....दिन में डीएम, रात को ‘ऑपरेशन 8 पीएम








दिन में डीएम, रात को ‘ऑपरेशन 8 पीएम


दिन में डीएम, रात को ‘ऑपरेशन 8 पीएम
 बाड़मेरजिला कलेक्टर के नेत्तृत्व में प्रशासन की टीम ने देर रात एक बार फिर विभिन्न जगहों पर संचालित हो रहे अवैध शराब की ठिकानों पर दबिश देकर हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित शराब व बीयर बरामद की। अलग-अलग टीमों ने नेहरू नगर, सिणधरी चौराहे के पास विभिन्न दुकानों व ढाबों पर शराब बरामद की।

शराब माफियों का अड्डा बने शहर में जगह-जगह तस्करों से जाल बिछा रखा है
 देर रात कलेक्टर गौरव गोयल ने आला अधिकारियों के साथ विभिन्न दुकानों व ढाबों पर शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा। नेहरू नगर स्थित जय अंबे व भवानी प्रोविजन स्टोर में दबिश देने पर मकान के अंदर बने पानी के टांके में हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित शराब मिली। पुलिस ने यहां से सात से ज्यादा कार्टन बरामद किए। प्रशासन की अचानक कार्रवाई से दुकान संचालक एक बारगी भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। जिन ढाबों में बैठे लोग शराब पी रहे थे वे इधर-उधर भाग छूटे। इसके बाद कलेक्टर टीम के साथ सिणधरी चौराहे से सदर पुलिस थाने की तरफ निकले। जहां विभिन्न ढ़ाबों पर अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए गए। वहां कुछ युवक शराब के जाम छलका रहे थे। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एडीएम रामनिवास मीणा, एसडीएम सी.आर.देवासी, आबकारी पुलिस के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।
फिर खुली पुलिस की पोल
अब तक शराब की दुकानों पर दबिश देकर पकड़ी गई शराब को इससे पहले पुलिस पकडऩे में कामयाब नहीं हुई। गुरूवार को किराणा व जनरल स्टोर पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री ने पुलिस प्रशासन की पोल खोल दी। नेहरू नगर में लंबे अर्से से हरियाणा व चंडीगढ़ की शराब की बिक्री की जानकारी के बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया लेकिन शिकायतों के बाद हुई रैकी को अंजाम देने खुद कलेक्टर के पहुंचते ही सब पोल खुल गई।
 
पहले रैकी, फिर कार्रवाई

रात्रि को कलेक्टर ने पहले अलग-अलग टीमों को भेजकर रैकी करवाई। इस दौरान विभिन्न दुकानों व ढ़ाबों से शराब खरीदी। इस बीच आबकारी दल के सदस्यों को कलेक्टर आवास पर रखा गया। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।



मंगलवार, 4 जनवरी 2011

कलेक्टर की अगुवाई में दो स्थानों पर दबिश, दुकानों से शराब बरामद,

कलेक्टर की अगुवाई में दो स्थानों पर दबिश, दुकानों से शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर

रात्रि आठ बजे के बाद सरकारी प्रतिबंध के बावजूद पुलिस व आबकारी विभाग की नाक के नीचे खुलेआम शराब माफियों की ओर से बेरोक-टोक शराब बिक्री के मामले को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को देर रात नेहरू नगर व बीएनसी चौराहे स्थित एक होटल में दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। अचानक हुई कार्रवाई से एक बारगी तो यहां हड़कंप मच गया। इन दुकानों से शराब खरीदने आए ग्राहक भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। नेहरू नगर स्थित शराब की दुकान से एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह बीएनसी होटल में अवैध रूप से शराब बेचे जाने पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए वहां से शराब बरामद की।
राज्य सरकार ने भले ही रात आठ बजे के बाद देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन शहर में रात्रि आठ बजे के बाद शराब की खुले आम बिक्री का सिलसिला लंबे अर्से से जारी है। यह सबकुछ पुलिस व आबकारी विभाग के सामने चल रहा है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद जब पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो कलेक्टर गोयल ने शराब माफियों पर नकेल कसने को अलग-अलग टीमें गठित की। टीम के सदस्यों को पहले विभिन्न दुकानों पर भेजा गया,जहां दुकानों से उन्होंने शराब खरीदी। इसके बाद कलेक्टर गौरव गोयल, गुड़ामालानी एसडीएम सी.आर. देवासी, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम.एल. नेहरा, नायब तहसीलदार बाड़मेर जगदीश आचार्य,
पहली बार जिला कलेक्टर के नेत्तृत्व में प्रशासन की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर शराब माफियों का पटाक्षेप कर दिया। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई रही। जब कलेक्टर व आला अधिकारियों की उपस्थिति में कार्रवाई शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। इस दौरान मोहल्ले के लोग व सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोग एकत्रित हो गए। यहां करीब आधे घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई। 
शहर में वैध के साथ अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार लंबे अर्से से जारी है। इसे अंजाम देने के पीछे कई गिरोह सक्रिय है। हर गली-नुक्कड़ पर शराब की दुकान के पास अवैध शराब की बिक्री खुलेआम चल रही है। शराबमाफिया की ओर से पंजाब, हरियाणा राज्यों की शराब रातों-रात सप्लाई की जा रही है। पूर्व में पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी मात्रा में कई बार शराब बरामद की गई।

सोमवार, 3 जनवरी 2011

करोड़पति बीपीएल!

करोड़पति बीपीएल! 

 बाड़मेर। अनुसूचित जाति के एक बीपीएल के खाते में एक ही दिन में करीब डेढ़ करोड़ रूपए जमा होने और इस राशि से कई लोगों को भुगतान व व्यवसायिक भूखण्ड की खरीद किए जाने का मामला सामने आया है।
चौहटन के देवपुरा गांव निवासी भगाराम पुत्र चिमाराम मेघवाल का वर्ष 2002 बीपीएल में चयन हुआ। भगाराम की पत्नी के पास गुजारे लायक राशि नहीं होने से वृद्धावस्था पेंशन के 500 रूपए मासिक दिए जा रहे हंै। इसी भगाराम के नाम से वर्ष 2005 में बाड़मेर शहर के निकट दो बीघा जमीन क्रय की गई। लाखों में हुए इस सौदे के बावजूद वह बीपीएल सूची में ही रहा। इतना ही नहीं बाद में इस गरीब ने नगर पालिका में 18 लाख 25 हजार नगद जमा करवा कर इस दो बीघा जमीन का व्यावसायिक में भू उपयोग परिवर्तन करवाया और एक लाख दस हजार रूपए देकर जमीन का पंजीयन कराया।
इसके बाद वर्ष 2010 में बीपीएल भगाराम ने एक करोड़ 43 लाख रूपए में इस व्यावसायिक जमीन का बेचान जोधपुर के एक बिल्डर को किया और यह राशि 23 दिसंबर को उसके खाते में जमा हुई। भगाराम ने इस राशि में से कई लोगों को राशि का भुगतान किया और अब भी उसके खाते में 17 लाख 30 हजार रूपए शेष है।
बीपीएल के इस्तेमाल का आरोप
मैने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है। यह गंभीर मामला है। इस बीपीएल परिवार के नाम का इस्तेमाल किया गया है। प्रभावशाली लोग बाड़मेर में ऎसा कर रहे हंै। इस मामले के पीछे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री का दामाद है। इसलिए मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और दलितों का इस्तेमाल रूकना चाहिए।
-उदाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान, शिव

वे गुलाब भेंट करते है राजस्थान भारत का गुलाब

जैसलमेर । वे भारत में जहां-जहां घूमते हंै, वहां की संस्कृति के रंग में रंग जाते हैं। वे भले ही दूसरे देश की माटी में जन्मे हो, लेकिन हिन्दुस्तान की भूमि से उन्हें अपार लगाव है। अपनी संस्कृति और परम्पराओं से भटके हुए लोगों को राह दिखाना उनके जीवन का हिस्सा है तो परोपकार व समाज सेवा से जुडे कार्यो से जुडे लोगो की मदद करना उनकी ख्वाहिश। ये हैं जर्मन के दम्पती मिस्टर हूडी हर्ट्ज और मिसेज आयरस। इजरायल मे जन्मे जर्मन निवासी हूडी और उनकी पत्नी को भारत इतना प्यारा लगा कि उन्होने देशवासियो से दिल का रिश्ता बनाने के लिए हिन्दी भाषा भी सीख ली।
विशेषकर राजस्थान उनका पसंदीदा इलाका है और उनकी नजर मे राजस्थान भारत का गुलाब है। इस काराण जो भी उन्हे राजस्थान मे अपना अजीज लगता है, उसे वे गुलाब भेंट करते है। जैसलमेर मे आकर ये दम्पती यहीं के रंग मे रंग गए है। उनका कहना है वे बार-बार भारत इसलिए आते हैं कि यहां की संस्कृति और परम्पराओं से प्यार है।
...लेकिन दिल है हिंदुस्तानी
इस दम्पती को राजस्थान की संस्कृति व परम्पराएं इतनी भाईं कि उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बना लिया है। अब तक चार बार राजस्थान आ चुका यह दम्पती दूसरी बार जैसलमेर आया है। उनका कहना है कि जब 33 वष्ाü पहले वे यहां आए थे तो उन्हे केवल धोरे नजर आते थे, जैसे वे अलीबाबा की कहानी वाले शहर आ गए हो, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है और पूरा नजारा अलग ही नजर आ रहा है। नहीं बदली है तो बस यहां की महान परंपराएं और लोगो का विनम्र स्वभाव। यह मरूप्रदेश की कला, संस्कृति व धरोहर लोगो को सांस्कृतिक गौरव को अपनाने की सीख देते हैं। यहां की विविध संस्कृति में भी एकता नजर आती है। पेशे से डॉक्टर जैसलमेर मे आंखो के मरीजो के लिए कुछ करना चाहती है। करीब 33 वर्ष पहले जैसलमेर मे आए हूडी को रेलवे स्टेशन के पास एक धर्मशाला मे रूकना पडा था। उस दौरान उसकी भेंट स्थानीय युवक ओमप्रकाश सैन से हुई थी, जिसने उसे जैसलमेर के बारे मे जानकारी दी थी। संयोग से इस दम्पती ने 33 वर्ष बाद इसी शहर मे ओमप्रकाश से ही भेट की और उसे लाल गुलाब भेंट किया। उसके बाद जो भी उन्हे शहर मे अजीज लगता है, उसे वे लाल गुलाब भेंट करते हैं, लाल गुलाब प्यार का।

राजस्थानी साफा अब विश्व में नई पहचान लेने जा रहा है

राजस्थानी साफा अब विश्व में नई पहचान लेने जा रहा है।

जोधपुर के एमडी रंगरेज ने इसे ‘सिरमौर’ बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा साफा बनाने का दावा किया है। यह पचरंगी साफा बगैर जोड़ वाले 450 मीटर लंबे कपड़े से बना है। रंगरेज अब इस साफे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे। बचपन से ही साफे व शेरवानी के अपने पुश्तैनी काम से जुड़े रंगरेज देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियों के यहां आयोजित समारोह में साफे बांध चुके हैं। इनमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी भी शामिल है। 

स्पेशल ऑर्डर से आया कपड़ा: रंगरेज ने इस साफे के लिए बिना जोड़ का कपड़ा बनाने का जिम्मा एक स्थानीय फैक्ट्री को सौंपा था जिसने स्पेशल ऑर्डर देकर मुम्बई से 450 मीटर का सफेद कपड़े का थान मंगवाया। इस थान को जोधपुर में पांच रंगों में रंगने के बाद सात दिन तक इसे कलफ लगाई गई। रंगरेज ने इसे अपनी दुकान हमजोली साफा एंड शेरवानी में सजा रखा है। 

मेजरसिंह के नाम दर्ज है 400 मीटर की पगड़ी: गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में फिलहाल ‘टरबन’ श्रेणी का रिकॉर्ड पंजाब के मेजरसिंह के नाम है। उसने गत एक दिसंबर को ही 400 मीटर कपड़े से बनी पगड़ी पहन कर यह रिकॉर्ड बनाया था। रंगरेज के प्रयास से अगर गिनीज बुक में राजस्थानी साफे को स्थान मिला तो यह प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। 

सवा सात सौ मीटर का साफा: हस्तशिल्प उत्सव में स्थित केन्द्रीय पंडाल में लगाए गए राजस्थानी साफों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। ऋषभ साफा नामक इस स्टॉल में एक साफा ऐसा भी है जिसकी कुल लंबाई 729 मीटर है तथा बांधने के बाद इसका व्यास ढाई फीट से भी ज्यादा हो जाता है। स्टॉल संचालक सरदारमल पटवा के अनुसार नौ मीटर के 81 पीसेज को मिला कर बनाए गए इस साफे को टाई एंड डाई से तैयार करने में एक सप्ताह से अधिक का समय लगा।

रविवार, 26 दिसंबर 2010

लोक व सुफी गायकी का पर्याय हैं फकीरा खान







लोक व सुफी गायकी का पर्याय हैं फकीरा खान

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान की धोरा धरती की कोख से ऐसी प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं, जिन्होंने ‘थार की थळी’ का नाम सात समंदर पार रोशन कर लोक गायिकी को नए शिखर प्रदान किए हैं। इसी कड़ी में एक अहम नाम है-फकीरा खान। लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का मिश्रण कर उसे नई उंचाईयां देने वाले लोक गायक फकीरा खान ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना एक मुकाम बनाया है।

राजस्‍थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के छोटे से गांव विशाला में सन 1974 को मांगणियार बसर खान के घर में फकीरा खान का जन्‍म हुआ था। उनके पिता बसर खान शादी-विवाह के अवसर पर गा-बजाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। बसर खान अपने पुत्र को उच्च शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरी में भेजना चाहते थे ताकि परिवार को मुफलिसी से छुटकारा मिले, मगर कुदरत को कुछ और मंजूर था।

आठवीं कक्षा उर्तीण करने तक फकीरा अपने पिता के सानिध्य में थोड़ी-बहुत लोक गायकी सीख गए थे। जल्दी ही फकीरा ने उस्ताद सादिक खान के सानिध्य में लोक गायकी में अपनी खास पहचान बना ली। उस्ताद सादिक खान की असामयिक मृत्यु के बाद फकीरा ने लोक गायकी के नये अवतार अनवर खान बहिया के साथ अपनी जुगलबन्दी बनाई। उसके बाद लोक गीत-संगीत की इस नायाब जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्‍होंने लोक संगीत की कला को सात समंदर पार ख्याति दिलाई। फकीरा-अनवर की जोड़ी ने परम्परागत लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का ऐसा मिश्रण किया कि देश-विदेश के संगीत प्रेमी उनके फन के दीवाने हो गए। फकीरा की लाजवाब प्रतिभा को बॉलीवुड़ ने पूरा सम्मान दिया।

फकीरा ने ‘मि. रोमियों’, ‘नायक’, ‘लगान’, ‘लम्हे’ आदि कई फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। फकीरा खान ने अब तक उस्ताद जाकिर हुसैन, भूपेन हजारिका, पं. विश्वमोहन भट्ट, कैलाश खैर, ए.आर. रहमान, आदि ख्यातिनाम गायकों के साथ जुगलबंदियां देकर अमिट छाप छोडी। फकीरा ने 35 साल की अल्प आयु में 40 से अधिक देशों में हजारों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोक गीत-संगीत को नई उंचाइयां प्रदान की। फकीरा के फन का ही कमाल था कि उन्‍होंने फ्रांस के मशहूर थियेटर जिंगारो में 490 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राजस्थान की लोक कला की अमिट छाप छोड़ी।

फकीरा ने अब तक पेरिस, र्जमनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इजरायल, यू.एस.ए बेल्जियम, हांगकांग, स्पेन, पाकिस्तान सहित 40 से अधिक देशों में अपने फन का प्रदर्शन किया। मगर, फकीरा राष्‍ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1992, 93, 94, 2001, 2003 तथा 2004 में नई दिल्‍ली के परेड ग्राउंड में दी गई अपनी प्रस्तुतियों को सबसे यादगार मानते हैं।

फकीरा खान ने राष्‍ट्रीय स्तर के कई समारोहों में शिरकत कर लोक संगीत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने समस्त आकाशवाणी केन्द्रों, दूरदर्शन केन्द्रों, डिश चैनलों पर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं।

फकीरा खान ने सितम्बर 2009 में जॉर्डन के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘द सुफी फेस्टिवल’ में अपनी लोक गायिकी से धूम मचा दी। उनके द्वारा गाये राजस्थान के पारम्परिक लोक गातों के साथ सुफियाना अन्दाज को बेहद पसंद किया गया।

फकीरा लोक गीत-संगीत की मद्धम पड़ती लौ को जिलाने के लिए मांगणियार जाति के बच्चों को पारम्परिक जांगड़ा शैली के लोक गीतों, भजनों, लोक वाणी और सुफियाना शैली का प्रशिक्षण देकर नई पौध तैयार कर रहे हैं। फकीरा ने हाल में ही ‘वर्ल्‍ड म्यूजिक फैस्टिवल’, शिकागो द्वारा आयोजित 32 देशों के 57 ख्यातिनाम कलाकारों के साथ लोक संगीत की प्रस्तुतियां दे कर परचम लहराया। फकीरा खान को ‘दलित साहित्य अकादमी’ द्वारा सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर कई मर्तबा समानित हो चुके फकीरा खान के अनुसार, लोक संगीत खून में होता है, घर में जब बच्चा जन्म लेता है और रोता है, तो उसके मुंह से स्वर निकलते हैं।

उनके अनुसार, लोक गीत संगीत की जांगड़ा, डोढ के दौरान लोक-कलाकारों के साज बाढ में बह गए थे। फकीरा खान ने खास प्रयास कर लगभग दो हजार लोक कलाकारों को सरकार से निःशुल्क साज दिलाए।

dr.seema tanwar,jaisalmer...congratulation

rudp jaipur ownered dr seema tanwar ,a ceeo,rudp jaisalmer,,,,,,,,,,,,,,congratulation.........