सोमवार, 3 जनवरी 2011

राजस्थानी साफा अब विश्व में नई पहचान लेने जा रहा है

राजस्थानी साफा अब विश्व में नई पहचान लेने जा रहा है।

जोधपुर के एमडी रंगरेज ने इसे ‘सिरमौर’ बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा साफा बनाने का दावा किया है। यह पचरंगी साफा बगैर जोड़ वाले 450 मीटर लंबे कपड़े से बना है। रंगरेज अब इस साफे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे। बचपन से ही साफे व शेरवानी के अपने पुश्तैनी काम से जुड़े रंगरेज देश-विदेश की कई जानी मानी हस्तियों के यहां आयोजित समारोह में साफे बांध चुके हैं। इनमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी भी शामिल है। 

स्पेशल ऑर्डर से आया कपड़ा: रंगरेज ने इस साफे के लिए बिना जोड़ का कपड़ा बनाने का जिम्मा एक स्थानीय फैक्ट्री को सौंपा था जिसने स्पेशल ऑर्डर देकर मुम्बई से 450 मीटर का सफेद कपड़े का थान मंगवाया। इस थान को जोधपुर में पांच रंगों में रंगने के बाद सात दिन तक इसे कलफ लगाई गई। रंगरेज ने इसे अपनी दुकान हमजोली साफा एंड शेरवानी में सजा रखा है। 

मेजरसिंह के नाम दर्ज है 400 मीटर की पगड़ी: गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में फिलहाल ‘टरबन’ श्रेणी का रिकॉर्ड पंजाब के मेजरसिंह के नाम है। उसने गत एक दिसंबर को ही 400 मीटर कपड़े से बनी पगड़ी पहन कर यह रिकॉर्ड बनाया था। रंगरेज के प्रयास से अगर गिनीज बुक में राजस्थानी साफे को स्थान मिला तो यह प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। 

सवा सात सौ मीटर का साफा: हस्तशिल्प उत्सव में स्थित केन्द्रीय पंडाल में लगाए गए राजस्थानी साफों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। ऋषभ साफा नामक इस स्टॉल में एक साफा ऐसा भी है जिसकी कुल लंबाई 729 मीटर है तथा बांधने के बाद इसका व्यास ढाई फीट से भी ज्यादा हो जाता है। स्टॉल संचालक सरदारमल पटवा के अनुसार नौ मीटर के 81 पीसेज को मिला कर बनाए गए इस साफे को टाई एंड डाई से तैयार करने में एक सप्ताह से अधिक का समय लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें